कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन


ChhapraToday News
सुपरस्टार रजनीकांत को जल्द ही फिल्म जगत के सबसे बड़े पुरस्कार यानी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। प्रकाश जावेड़कर ने ट्वीट कर लिखा-‘मुझे इस बात की घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के महान कलाकारों में से एक रजनीकांत जी को दिया जा रहा है। ऐक्टर, प्रड्यूसर और स्क्रीनराइटर के तौर पर उनका योगदान आइकॉनिक है।’
इसके साथ ही प्रकाश जावेड़कर ने एक और ट्वीट के जरिये जूरी मेंबर्स में शामिल आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्वजीत चटर्जी जैसे प्रतिष्ठित लोगों का धन्यवाद दिया। इन 5 सदस्यों ने एकमत से रजनीकांत के नाम की सिफारिश की थी।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-”कई पीढ़ियों तक लोकप्रिय रहे, एक ऐसे शख्स जो कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं और लोकप्रिय हैं… वो शख्स रजनीकांत आपके लिए। यह बेहद खुशी की बात है कि ‘थलाइवा’ को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।’
रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने से उनके फैंस में खुशी की लहर है। रजनीकांत के तमाम चाहनेवाले उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं। रजनीकांत ने 975 में के बालाचंदर की फिल्म अपूर्व रगंगाल से अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आये और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता। रजनीकांत को दक्षिण सिनेमा में ‘थलाइवा’ यानी भगवान का दर्जा दिया जाता है और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।
फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद् की भूमिका में होंगे। मंगलवार को फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसे खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।
The journey of making one of the most special films for me begins today. #RamSetu shooting begins! Playing an archaeologist in the film. Would love to hear your thoughts on the look? It always matters to me🙏🏻 @Asli_Jacqueline@Nushrratt@Abundantia_Ent@LycaProductions pic.twitter.com/beI6p0hO0I
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 30, 2021
अक्षय कुमार ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक के बनने का सफर आज से शुरू हो रहा है। रामसेतु की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक पुरातत्वविद् (आर्कियोलॉजिस्ट) की भूमिका निभा रहा हूं। लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करुंगा? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है। ‘
अक्षय कुमार लंबे बालों के साथ क्लीन शेव लुक में दिख रहे हैं। इसके साथ ही आंखों पर गोल चश्मा और गले में स्कार्फ बंधा हुआ है, जो अक्षय के लुक को और भी शानदार बना रहा है। फैंस अक्षय के इस नए लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
फिल्म ‘रामसेतु’ में अक्षय का किरदार कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित है। फिल्म में जैकलीन और नुसरत का किरदार भी आत्मनिर्भर महिला का होगा, लेकिन फिल्म में उनका रोल क्या होगा, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार हैं। फिल्म ‘रामसेतु’ अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी। यह पहला मौका है, जब एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बतौर निर्माता किसी फिल्म से जुड़ा है। अमेजन ने इस फिल्म के साथ भारत में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। फिल्म ‘रामसेतु’ पहले थियेटर में रिलीज होगी। इसके बाद फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जायेगा। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
नई दिल्ली: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay) नामक धारावाहिक से टीवी की दुनियां में कदम रखा था. इस दौरान श्वेता तिवारी ने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी देखें. अदाकारा की दूसरी शादी भी असफल साबित हुई है.
इस बीच श्वेता तिवारी की तस्वीरों ने फैन्स के बीच तहलका मचा रखा है. एक्ट्रेस भले ही 40 साल की हैं, पर उनकी खूबसूरती से उम्र मात खा जाती है. श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
श्वेता तिवारी का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं. इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रही है. पिछले दिनों एक्ट्रेस ने रेड आउटफिट में अपनी तस्वीरों को शेयर किया था, जो फैंस का काफी पसंद आई थी.
हाल ही में किए गए फोटोशूट में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख उनके फैन्स दीवाने हो रहे हैं. फोटोशूट में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी खूबसूरत गाउन में अलग-अलग पोज देती दिखाई दी.
इससे पहले श्वेता तिवारी ने जो तस्वीरें शेयर की थी, उसमें वो एक कप के साथ नजर आ रही थी. ब्लैक कलर के टाई एण्ड डाई प्रिंट के साथ श्वेता को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे, और मजेदार कमेंट भी कर रहे थे.
श्वेता तिवारी की तस्वीरों पर उनके एक फैन्स ने लिखा, मैम शायद आप चाय पी रही हैं, तो कभी हमें भी टी पार्टी के लिए इनवाइट करिए. एक फैन ने लिखा है प्रेरणा आप बिलकुल नहीं बदली. एक फीमेल फैन ने लिखा है आप कमबैक कब रही हैं मैम. वी रियली मिस यू.
बता दें कि श्वेता तिवारी एकता कपूर के टेलीविजन शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई देने के बाद एक घरेलू नाम बन गईं. श्वेता ने जाने क्या बात है, साजन रे झूत मत बोलो और परवरिश कुछ भी होता है जैसे कुछ अन्य टीवी शो में भी अभिनय किया है. श्वेता को आखिरी बार सोनी टीवी के मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था.
सपना चौधरी अपने डांस की वजह से लाखों दिलों की धड़कन बन गई हैं. हरियाणवी डांसर जब भी स्टेज पर होती हैं या उनका कोई डांस वीडियो रिलीज होता है तो फैंस उन्हें देखते ही रह जाते है. सपना का हर गाना सुपरहिट होता है और उसपर लाखों लाइक्स और कमेंट्स होते है. इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वीडियो में वो ‘लूटेरा’ पर जबरदस्त डांस करती दिख रही है. इस वीडियो को 102,775,515 व्यूज मिल चुके हैं. आप भी देखिए सपना चौधरी का ये जबरदस्त डांस वीडियो
Chhapra: द्वितीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का दो दिवसीय ऑनलाइन आयोजन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया. दो दिनों में 6 देशों की कुल 17 चुनिंदा फिल्में दिखाईं गईं जो कि अलग अलग भाषा में थीं.
समारोह की शुरुआत में ओपनिंग फ़िल्म रही महाराष्ट्र के सुमित पाटिल द्वारा निर्देशित “लाल” और क्लोजिंग फिल्म रही हिमाचल प्रदेश की डॉ देव कन्या ठाकुर द्वारा निर्देशित फिल्म “दन”.
समारोह के उद्घाटनकर्ता रहे समारोह के ब्रांड एम्बेसडर , मशहूर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र जिन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और सबका स्वागत अभिनंदन किया.
इस दौरान मुम्बई से फिल्मकार धीरज मिश्र, हिमाचल से डॉ देव कन्या ठाकुर, पटना से लेखक डॉ विमलेंदु सिंह, कश्मीर से फिल्मकार गुल रियाज़, शिमला से पुष्प राज ठाकुर, कोलकाता से शुभांकर मजूमदार और अंकित बागची, मुम्बई से फिल्मकार सन्दीप कुमार आदि जुड़े.
फेस्टविल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि हमारी कोशिश थी कि इस बार ऑनलाइन संस्करण अच्छे से हो जाये और ये बहुत अच्छा रहा. आगे हम सब उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही कोरोना से निपटने के बाद हम फिर से एक अच्छे माहौल में सिनेमा के माध्यम से मिलें और इस सांस्कृतिक यात्रा को बनाये रखें.
दो दिवसीय समारोह को डिजिटल माध्यम से 6000 से ज़्यादा लोगों ने एक साथ देखा और इस आयोजन को सफल बनाया. तकनीकी सहयोग में आई टी डायरेक्टर सुशांत सिंह का सहयोग अतुलनीय रहा. सारण की धरती से एक और यादगार सांस्कृतिक यात्रा का इतिहास जुड़ गया.
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार में से एक खेसारी लाल यादव को लोग खूब पसंद करते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं और दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते हैं. खेसारी लाल यादव का हर भोजपुरी सॉन्ग मिलियन में व्यूज लेकर आता है. खेसारी लाल यादव का फिर भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में उनका फनी अंदाज नजर आ रहा है.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)