देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट को मेकर्स ने पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
यह फिल्म इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसे कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस बयान में लिखा है कि-थलाइवी ट्रेलर के लिए हम अपने दर्शकों के ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के लिए बेहद शुक्रगुज़ार हैं. एक टीम के रूप में हमने इस फिल्म को बनाने में बहुत त्याग किया है और कलाकारों के साथ प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण लेकिन उल्लेखनीय यात्रा में हमारा समर्थन किया.  चूंकि फिल्म कई भाषाओं में बनाई गई है, हम उसी दिन सभी भाषाओं में रिलीज करना चाहेंगे. लेकिन कोविड -19 मामलों में हो रही भारी वृद्धि और फिर बाद की सावधानियों और लॉकडाउन के बावजूद भले ही फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार हो. लेकिन सरकार के नियमों का समर्थन करते हुए हमने ‘थलाइवी’ की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.  हम रिलीज़ की तारीख टाल रहे हैं, हमें विश्वास है कि हम आप सभी से भी उतना ही प्यार प्राप्त करेंगे. सुरक्षित रहें. हम आप सभी के समर्थन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
पिछले साल की तरह इस साल भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कोरोना का प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है. राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की हिंदी वर्जन की रिलीज डेट पहले ही मेकर्स ने पोस्टपोन कर दी थी. उसके बाद फिल्म ‘बंटी और बबली 2 ‘ और चेहरे की रिलीज डेट को भी मेकर्स ने कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए पोस्टपोन कर दिया था. वहीं अब फिल्म ‘थलाइवी’ की भी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है.
फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, भाग्यश्री जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. इस फिल्म में जयललिता के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जाएगा. फिल्म का नाम तमिल में ‘थलाइवी’ और हिंदी में ‘जया’ रखा गया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह और विष्णु वर्धान हैं, जबकि फिल्म के निर्देशिक ए. एल विजय हैं.
हिन्दुस्थान समाचार

 

0Shares

इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अब तक कई सितारों की कोरोना संक्रमित होने की खबर आ चुकी है और यह आकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।
सिद्धांत चतुर्वेदी, मनोज बाजपेयी, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, गोविंदा, भूमि पेडनेकर के बाद अब अभिनेता विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इसकी पुष्टि खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
अपनी पोस्ट में विक्की ने लिखा-‘हर तरह की सतर्कता और सावधानी बरतने के बावजूद दुर्भाग्यवश मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गया हूं। सभी जरूरी नियमों का पालन करते हुए मैं होम क्वारंटीन हो गया हूं। डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां ले रहा हूं। जो लोग भी मेरे संपर्क में आये है वे कृपया अपना टेस्ट करवा ले। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें!’
विक्की के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना संक्रमित होने से पहले अभिनेता निर्देशक शशांक खेतान की  फिल्म ‘मिस्टर लेले’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों स्टार्स कोरोना संक्रमित हुए हैं।
हि.स.

 

0Shares

मुंबई: हिंदी सिने जगत की मशहूर अभिनेत्री शशिकला का रविवार दोपहर 12 बजे कोलाबा में निधन हो गया। सत्तर के दशक में अपनी खूबसूरत अदाओं से दर्शकों के दिलों में तहलका मचाने वालीं शशिकला (शशिकला जावलकर)  का जन्म सोलापुर के मराठी परिवार में 4 अगस्त, 1932 को हुआ था। उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया। फिलहाल वह लंबे समय से सिनेमा की दुनिया से दूर थीं।
शशिकला की जिंदगी काफी-उतार चढ़ाव भरी रही। उन्होंने नायिका के साथ खलनायिका की भूमिका में अपनी अलग छाप छोड़ी। कहा तो यहां तक जाता है कि उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले लोगों के घरों में नौकरानी का काम किया।  काफी संघर्ष के बाद उन्हें सिल्वर स्क्रीन में हाथ आजमाने का मौका मिला।
उनकी पहली फिल्म जीनत (1945) है। इसे नूरजहां के पति शौकत रिजवी ने बनाया था। इसमें उन्हें 25 रुपये मेहनताना मिला था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कामयाबी की बुलंदी के दौरान उन्होंने अभिनेता केएल सहगल के रिश्तेदार ओम प्रकाश सहगल से शादी की। दोनों का कुछ वक्त अच्छा गुजरा। इस दौरान शशिकला ने दो बेटियों को  जन्म दिया। कुछ समय बाद पति-पत्नी की मंजिलें अलग हो गईं।
शशिकला ने  ‘तीन बत्ती चार रास्ता’, ‘हमजोली’, ‘सरगम’, ‘चोरी चोरी’, ‘नीलकमल’ और  ‘अनुपमा’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। वह चर्चित धारावाहिक  ‘सोन परी’ में फ्रूटी की दादी की भूमिका  में भी नजर  आ चुकी हैं। इसके अलावा टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में भी नजर आई थीं।  2007 में उन्हें  पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें वी शांताराम पुरस्कार में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिल चुका है।
उन्हें ‘डाकू’, ‘रास्ता’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए भी याद किया जाता है। वह  प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और सलमान खान की ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी कुछ अन्य फिल्मों में आई मिलन की बेला, गुमरा, सुजाता और आरती शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
0Shares

मुंबई: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अक्षय कुमार ने खुद ट्विट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। 
अक्षय कुमार ने रविवार को ट्विट करते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। आज सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए वह खुद अपने घर में ही एकांतवास में रहकर इलाज करवा रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने संपर्क में आने वालों से तत्काल कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार

 

0Shares

टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री एवं इन दिनों स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोना संक्रमित हो गई है।
इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये बड़े ही मजेदार अंदाज में फैंस को दी है। रूपा गांगुली ने इस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा- ‘मां कोरोना देवी तू है कि नहीं। ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ। छोड़ो, ये ना पूछो। ये उस तरह का पॉजिटिव है जो मैं कभी नहीं चाहती थी।’ रुपाली गांगुली ने आगे लिखा-‘सभी लोग अपना ध्यान रखिए और सुरक्षित रहिए। मेरे परिवार और अनुपमा के परिवार पर हमेशा प्यार बरसाते रहिए। सभी सावधानियां रखने के बाद भी पता नहीं कहां से कैसे हो गया? मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं अपने परिवार के सदस्यों और बाकी परिचितों से दूर हूँ। पूरे परिवार ने टेस्ट करवा लिया है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सभी को अपनी दुआओं में याद रखिएगा। शो की यूनिट का भी टेस्ट किया जा रहा है।’
रुपाली गांगुली के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके और ‘अनुपमा’ के सभी सदस्यों की भी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। गौरतलब हैं हाल ही में इस धारावहिक के एक मुख्य किरदार पारस कलनावत (समर) भी कोरोना की चपेट में आये थे।
हिन्दुस्थान समाचार
0Shares

सुपरस्टार रजनीकांत को जल्द ही फिल्म जगत के सबसे बड़े पुरस्कार यानी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। प्रकाश जावेड़कर ने ट्वीट कर लिखा-‘मुझे इस बात की घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के महान कलाकारों में से एक रजनीकांत जी को दिया जा रहा है। ऐक्‍टर, प्रड्यूसर और स्‍क्रीनराइटर के तौर पर उनका योगदान आइकॉनिक है।’

इसके साथ ही प्रकाश जावेड़कर ने एक और ट्वीट के जरिये जूरी मेंबर्स में शामिल आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्‍वजीत चटर्जी जैसे प्रतिष्‍ठित लोगों का धन्‍यवाद दिया। इन 5 सदस्‍यों ने एकमत से रजनीकांत के नाम की सिफारिश की थी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-”कई पीढ़ियों तक लोकप्रिय रहे, एक ऐसे शख्स जो कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं और लोकप्रिय हैं… वो शख्स रजनीकांत आपके लिए। यह बेहद खुशी की बात है कि ‘थलाइवा’ को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।’

रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने से उनके फैंस में खुशी की लहर है। रजनीकांत के तमाम चाहनेवाले उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं। रजनीकांत ने 975 में के बालाचंदर की फिल्‍म अपूर्व रगंगाल से अपना फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आये और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता। रजनीकांत को दक्षिण सिनेमा में ‘थलाइवा’ यानी भगवान का दर्जा दिया जाता है और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।

फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद् की भूमिका में होंगे। मंगलवार को फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसे खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

अक्षय कुमार ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक के बनने का सफर आज से शुरू हो रहा है। रामसेतु की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक पुरातत्वविद् (आर्कियोलॉजिस्ट) की भूमिका निभा रहा हूं। लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करुंगा? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है। ‘
अक्षय कुमार लंबे बालों के साथ क्लीन शेव लुक में दिख रहे हैं। इसके साथ ही आंखों पर गोल चश्मा और गले में स्कार्फ बंधा हुआ है, जो अक्षय के लुक को और भी शानदार बना रहा है। फैंस अक्षय के इस नए लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

फिल्म ‘रामसेतु’ में अक्षय का किरदार कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित है। फिल्म में जैकलीन और नुसरत का किरदार भी आत्मनिर्भर महिला का होगा, लेकिन फिल्म में उनका रोल क्या होगा, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार हैं। फिल्म ‘रामसेतु’ अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी। यह पहला मौका है, जब एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बतौर निर्माता किसी फिल्म से जुड़ा है। अमेजन ने इस फिल्म के साथ भारत में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। फिल्म ‘रामसेतु’ पहले थियेटर में रिलीज होगी। इसके बाद फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जायेगा। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

इन दिनों मालदीव में वेकेशंस इंजॉय कर रही बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम  पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हुए दीया ने लिखा-‘हिंद महासागर और अतुल्य लोग…!’
इन तस्वीरों में दीया बिकिनी और श्रग पहने बीच पर सैर करती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दीया मिर्जा का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है। फैंस दीया की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। गौरतलब है दिया मिर्जा ने पिछले महीने ही बिजनेसमैन वैभव रखी से शादी की हैं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी । फैंस के बीच दीया और वैभव की शादी काफी चर्चा में रहीं। दोनों की यह  दूसरी शादी है और खास बात यह है कि दीया और वैभव की शादी एक महिला पंडित ने करवाई थी, जिसकी वजह से यह शादी काफी चर्चा में रहीं।
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने रहना है तेरे दिल में, तुमको ना भूल पाएंगे, तुमसा नहीं देखा, परिणिता, दस, लगे रहो मुन्ना भाई, कैश आदि फिल्मों में  अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। दीया मिर्जा अभिनय के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनके फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार

 

0Shares

नई दिल्ली: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay) नामक धारावाहिक से टीवी की दुनियां में कदम रखा था. इस दौरान श्वेता तिवारी ने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी देखें. अदाकारा की दूसरी शादी भी असफल साबित हुई है.

Shweta Tiwari
फोटो साभार- @shwetatiwari Instagram

इस बीच श्वेता तिवारी की तस्वीरों ने फैन्स के बीच तहलका मचा रखा है. एक्ट्रेस भले ही 40 साल की हैं, पर उनकी खूबसूरती से उम्र मात खा जाती है. श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

फोटो साभार- @shwetatiwari Instagram

श्वेता तिवारी का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं. इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रही है. पिछले दिनों एक्ट्रेस ने रेड आउटफिट में अपनी तस्वीरों को शेयर किया था, जो फैंस का काफी पसंद आई थी.

फोटो साभार- @shwetatiwari Instagram

हाल ही में किए गए फोटोशूट में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख उनके फैन्स दीवाने हो रहे हैं. फोटोशूट में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी खूबसूरत गाउन में अलग-अलग पोज देती दिखाई दी.

फोटो साभार- @shwetatiwari Instagram

इससे पहले श्वेता तिवारी ने जो तस्वीरें शेयर की थी, उसमें वो एक कप के साथ नजर आ रही थी. ब्लैक कलर के टाई एण्ड डाई प्रिंट के साथ श्वेता को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे, और मजेदार कमेंट भी कर रहे थे.

फोटो साभार- @shwetatiwari Instagram

श्वेता तिवारी की तस्वीरों पर उनके एक फैन्स ने लिखा, मैम शायद आप चाय पी रही हैं, तो कभी हमें भी टी पार्टी के लिए इनवाइट करिए. एक फैन ने लिखा है प्रेरणा आप बिलकुल नहीं बदली. एक फीमेल फैन ने लिखा है आप कमबैक कब रही हैं मैम. वी रियली मिस यू.

फोटो साभार- @shwetatiwari Instagram

बता दें कि श्वेता तिवारी एकता कपूर के टेलीविजन शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई देने के बाद एक घरेलू नाम बन गईं. श्वेता ने जाने क्या बात है, साजन रे झूत मत बोलो और परवरिश कुछ भी होता है जैसे कुछ अन्य टीवी शो में भी अभिनय किया है. श्वेता को आखिरी बार सोनी टीवी के मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था.

0Shares

सपना चौधरी अपने डांस की वजह से लाखों दिलों की धड़कन बन गई हैं. हरियाणवी डांसर जब भी स्‍टेज पर होती हैं या उनका कोई डांस वीडियो रिलीज होता है तो फैंस उन्हें देखते ही रह जाते है. सपना का हर गाना सुपरहिट होता है और उसपर लाखों लाइक्स और कमेंट्स होते है. इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वीडियो में वो ‘लूटेरा’ पर जबरदस्त डांस करती दिख रही है. इस वीडियो को 102,775,515 व्‍यूज मिल चुके हैं. आप भी देखिए सपना चौधरी का ये जबरदस्त डांस वीडियो

 

0Shares

Chhapra: द्वितीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का दो दिवसीय ऑनलाइन आयोजन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया. दो दिनों में 6 देशों की कुल 17 चुनिंदा फिल्में दिखाईं गईं जो कि अलग अलग भाषा में थीं.

समारोह की शुरुआत में ओपनिंग फ़िल्म रही महाराष्ट्र के सुमित पाटिल द्वारा निर्देशित “लाल” और क्लोजिंग फिल्म रही हिमाचल प्रदेश की डॉ देव कन्या ठाकुर द्वारा निर्देशित फिल्म “दन”.

समारोह के उद्घाटनकर्ता रहे समारोह के ब्रांड एम्बेसडर , मशहूर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र जिन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और सबका स्वागत अभिनंदन किया.

इस दौरान मुम्बई से फिल्मकार धीरज मिश्र, हिमाचल से डॉ देव कन्या ठाकुर, पटना से लेखक डॉ विमलेंदु सिंह, कश्मीर से फिल्मकार गुल रियाज़, शिमला से पुष्प राज ठाकुर, कोलकाता से शुभांकर मजूमदार और अंकित बागची, मुम्बई से फिल्मकार सन्दीप कुमार आदि जुड़े.

फेस्टविल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि हमारी कोशिश थी कि इस बार ऑनलाइन संस्करण अच्छे से हो जाये और ये बहुत अच्छा रहा. आगे हम सब उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही कोरोना से निपटने के बाद हम फिर से एक अच्छे माहौल में सिनेमा के माध्यम से मिलें और इस सांस्कृतिक यात्रा को बनाये रखें.

दो दिवसीय समारोह को डिजिटल माध्यम से 6000 से ज़्यादा लोगों ने एक साथ देखा और इस आयोजन को सफल बनाया. तकनीकी सहयोग में आई टी डायरेक्टर सुशांत सिंह का सहयोग अतुलनीय रहा. सारण की धरती से एक और यादगार सांस्कृतिक यात्रा का इतिहास जुड़ गया.

0Shares

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार में से एक खेसारी लाल यादव को लोग खूब पसंद करते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं और दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते हैं. खेसारी लाल यादव का हर भोजपुरी सॉन्ग मिलियन में व्यूज लेकर आता है. खेसारी लाल यादव का फिर भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में उनका फनी अंदाज नजर आ रहा है.

0Shares