नई दिल्ली: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay) नामक धारावाहिक से टीवी की दुनियां में कदम रखा था. इस दौरान श्वेता तिवारी ने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी देखें. अदाकारा की दूसरी शादी भी असफल साबित हुई है.


इस बीच श्वेता तिवारी की तस्वीरों ने फैन्स के बीच तहलका मचा रखा है. एक्ट्रेस भले ही 40 साल की हैं, पर उनकी खूबसूरती से उम्र मात खा जाती है. श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

श्वेता तिवारी का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं. इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रही है. पिछले दिनों एक्ट्रेस ने रेड आउटफिट में अपनी तस्वीरों को शेयर किया था, जो फैंस का काफी पसंद आई थी.

हाल ही में किए गए फोटोशूट में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख उनके फैन्स दीवाने हो रहे हैं. फोटोशूट में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी खूबसूरत गाउन में अलग-अलग पोज देती दिखाई दी.

इससे पहले श्वेता तिवारी ने जो तस्वीरें शेयर की थी, उसमें वो एक कप के साथ नजर आ रही थी. ब्लैक कलर के टाई एण्ड डाई प्रिंट के साथ श्वेता को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे, और मजेदार कमेंट भी कर रहे थे.

श्वेता तिवारी की तस्वीरों पर उनके एक फैन्स ने लिखा, मैम शायद आप चाय पी रही हैं, तो कभी हमें भी टी पार्टी के लिए इनवाइट करिए. एक फैन ने लिखा है प्रेरणा आप बिलकुल नहीं बदली. एक फीमेल फैन ने लिखा है आप कमबैक कब रही हैं मैम. वी रियली मिस यू.

बता दें कि श्वेता तिवारी एकता कपूर के टेलीविजन शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई देने के बाद एक घरेलू नाम बन गईं. श्वेता ने जाने क्या बात है, साजन रे झूत मत बोलो और परवरिश कुछ भी होता है जैसे कुछ अन्य टीवी शो में भी अभिनय किया है. श्वेता को आखिरी बार सोनी टीवी के मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था.