सनी देओल , दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धन्वन्तरी की अपकमिंग फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का ट्रेलर सोमवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर है। सनी देओल ने फिल्म के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा किया है

फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसे आर्टिस्ट की कहानी दिखाई गई है जो खतरनाक सीरियल किलर बन जाता है। यह सीरियल किलर सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स को टारगेट करता है। इसके मारने का स्टाइल भी एकदम हटकर है। यह सीरियल किलर पुरानी फिल्मों के जरिए अपने टारगेट को ढूंढता है और फिर उसी स्टाइल से उस मारता है। मारने के बाद यह सीरियल किलर बॉडी पर अपना हुक मार्क ‘स्टार’ छोड़ देता है। यानी यह सीरियल किलर फिल्मों को मिलने वाली रेटिंग के आधार पर अपना शिकार खोजता है और फिर उसे खत्म कर देता है।

फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इस फिल्म को गौरी शिंदे, होप फिल्ममेकर्स और पेन स्टूडियोज संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की पटकथा आर बाली ने लिखी है और इसका निर्देशन भी आर बाल्की ही कर रहे हैं। यह फिल्म दिवंगत अभिनेता-निर्देशक गुरुदत्त को समर्पित है। यह फिल्म इसी महीने 23 सितंबर को रिलीज होगी।

0Shares

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हालांकि फिल्म के टाइटल को लेकर पहले खूब संशय की स्थिति थी। पहले इस फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रखा गया था, फिर खबर आई कि फिल्म का नाम ‘भाईजान’ है। लेकिन अब सलमान खान ने शॉर्ट टीजर जारी कर बता दिया है कि फिल्म का नाम फाइनल हो गया है और इसका टाइटल होगा ‘किसी का भाई किसी की जान।’ इसके साथ ही फिल्म से सलमान खान की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसमें वे खुले लंबे बालों में, आंखों पर चश्मा लगाए और सिग्नेचर ब्रेसलेट पहने हुए मोटरसाइकल पर नजर आ रहे हैं ।

गौरतलब है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वहीं फिल्म में शहनाज भी अहम भूमिका में होगी। इन सब के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल, शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे । भाईजान एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। फिल्म के इसी साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।

0Shares

कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा में है । फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

हाल ही में इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर , श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी की एंट्री हुई थी। वहीं अब इस फिल्म में एक और बॉलीवुड स्टार मिलिंद सोमन की एंट्री हुई है और फिल्म में वह सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे। मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म से मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म राजनीतिक ड्रामा पर आधारित होगी। फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण , श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी और महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर के किरदार में नजर आयेंगी।

‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

0Shares

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार में दो वर्षो बाद शुक्रवार को महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला के आयोजन को लेकर अब तैयारियां अंतिम चरण में है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर डटरा से लेकर चहपुरा तक सड़क के दोनो ओर महावीर के झंडे लहरा रहे है. ग्रामीण रोड पर भी लोगों द्वारा इस बार झंडा लगाया गया है. जो आने जाने वाले लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर मुख्य मंदिर इसुआपुर के साथ साथ पुरसौली, आतानगर, अचितपूर, सहवा, मुड़वा, सढ़वारा में तैयारिया जोरों पर है. उधर मुख्य बाजार में इन गांव के स्टेज भी बन चुके है साथ ही उसे सजाने की तैयारिया भी अंतिम चरण में है.

मेला के अवसर पर मुख्य बाजार क्षेत्र में झूले भी लगे है जहां बच्चें आकर अपने मनपसंद झूले के आनंद ले सकेगे.

इस अवसर पर जलेबी और सौंदर्य की दुकानें भी सजने लगी है. दो वर्षो बाद लगने वाले इस मेले को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. हर तरफ जय श्री राम के झंडे लगे हुए है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में स्थित हनुमान मंदिर पर रामचरित मानस का पाठ प्रारंभ है.जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रत्येक वर्ष भादो मास में महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया जाता है. विगत दो वर्षो से कोरोना के कारण यह मेला नही लग पाया था. मेले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं गांव द्वारा ऑर्केस्ट्रा का स्टेज बनता है जिसपर पूरी रात नृत्य संगीत का प्रोग्राम होता है. इसके पूर्व संध्या समय में सभी गांव से महावीरी झंडा मुख्य बाजार पहुंचता है.

हाथी, घोड़ा और डीजे के गाजे बाजे के साथ आखाड़ा और खिलाड़ी अपने करतब को दिखाते हुए पहुंचते है. लोगों द्वारा भी उनके करतब को देखने के बाद पूरी रात मेले का आनंद लिया जाता है. मेले को देखने के लिए आसपास के प्रखंडों के साथ साथ जिला मुख्यालय से भी हजारों लोग इस मेले का आनंद उठाने के लिए आते है.

0Shares

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रह चुकीं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट अब हमारे बीच नहीं हैं। बीती रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर उनका आखिरी वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोनाली ने अपने निधन से कुछ घंटो पहले ही पोस्ट किया था।

वीडियो में सोनाली शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्हें देखकर कहीं से भी यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि निधन से पहले उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी किसी तरह की परेशानी थीं। वीडियो में सोनाली फोगाट रॉयल अंदाज में शानदार लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्राउन पैंट पहने हुई है। साथ ही गुलाबी दुपट्टे से उन्होंने सिर पर साफा बांधा हुआ है। वीडियो में वह वॉक करती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंट में गाना चल रहा है, ‘रुख से जरा नकाब उठा दो मेरे हुजूर, जलवा फिर एक बार दिखा दो मेरे हुजूर…’।

सोनाली के इस वीडियो के जरिये फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

0Shares

नवाजुद्दीन सिद्द्की की आगामी फिल्म ‘हड्डी’ से उनका फर्स्ट लुक मेकर्स ने मंगलवार को जारी कर दिया है। फिल्म का यह फर्स्ट लुक एक मोशन पोस्टर के रूप में जारी किया गया है।

फिल्म के इस फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर में नवाज ग्लैमरस हसीना के अवतार में नजर आ रहे हैं, जिससे देखकर यह पहचानना मुश्किल है कि ये नवाज हैं। पोस्टर में नवाज ग्रे कलर का गाउन पहने स्टाइलिश अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं।

फिल्म का यह दिलचस्प लुक देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। नवाज की यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है, जिसे अनंदिता स्टूडियोज और जी स्टूडियोज के प्रोडक्शन बैनर तले तैयार किया गया है।

फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा कर रहे हैं । वहीं संजय शाह और राधिका नंदा मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

0Shares

अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने हाल ही में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार दुनिया में सेकेंड हाइली पेड एक्टर्स में शुमार हो गए हैं।

फोर्ब्स 2022 की लिस्ट के अनुसार, अक्षय कुमार 48.5 मिलियन डॉलर की फीस के साथ इस समय दुनिया में सबसे सेकेंड हाइली पेड एक्टर हैं। किसी भारतीय एक्टर के लिए इस लिस्ट में शामिल होना गर्व की बात मानी जाती है।

उल्लेखनीय है कि फ़ोर्ब्स मैगजीन हर साल सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले दुनिया के 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी करती है। इस साल जारी की गई लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम आने के बाद साफ हो गया है कि खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड के सिंहासन पर एकछत्र राज करने वाले कुछेक एक्टर्स में से एक हैं। बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी उनका जलवा बरकरार है।

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे व्यस्ततम अभिनेताओं से एक हैं। वह जल्द ही फिल्म कैप्सूल गिल, कठपुतली, रामसेतु, सेल्फी समेत अन्य कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे ।

0Shares

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। हर कोई कॉमेडियन के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहा है। तो वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कुछ ऐसे पोस्ट सामने आ रहे हैं, जिमें कहा जा रहा है कि कॉमेडियन का निधन हो गया है। इन सब के बीच राजू श्रीवास्तव के परिवार ने इन खबरों को पूरी तरह से अफवाह बताया है। राजू श्रीवास्तव के आधिकारिक इंस्टाग्राम से उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है,जिसमें लिखा है -‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है ।अफ़वाहों पर ध्यान न दें ।उनके उत्तम स्वास्थ के लिए प्रार्थना करते रहें ।’

गौरतलब है कि 10 अगस्त यानी बुधवार को राजू श्रीवास्तव सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। अभिनेता के अचानक बेहोश होने के बाद उन्हें आनन-फानन में एम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद से ही हालत चिंताजनक बनी हुई थी।लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार राजू श्रीवास्तव की हालत फिलहाल स्थिर है।

0Shares

भाई -बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक खास त्यौहार रक्षाबंधन का इन्तजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। इस खास मौके पर हम अपने पाठकों को रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं भाई -बहन पर फिल्माए गए कुछ ऐसे फ़िल्मी गानों से, जो इस त्यौहार को और भी खास बना देंगे।

मेरे भैया मेरे चंदा(काजल) 

‘मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रत्न’ साल 1965 में आई फिल्म काजल का यह गीत भाई बहन के ख़ूबसूरत रिश्ते में और भी चार चाँद लगा देता है। धर्मेंद्र ,मीना कुमारी और राज कुमार अभिनीत फिल्म काजल के इस गीत को आशा भोसले ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज में गाया है ।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना(छोटी बहना)

बलराज साहनी, नंदा और रहमान अभिनीत साल 1959 में आई फिल्म छोटी बहना का गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना आज भी काफी मशहूर है। लता मंगेशकर की आवाज में गाया यह गीत रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है।

बहना ने भाई की कलाई पे (रेशम की डोरी)

सुमन कल्याणपुर की आवाज में सजा यह ख़ूबसूरत गीत भाई -बहन के प्यार को दर्शाता है। रक्षाबन्धन के खास त्यौहार पर यह गीत अक्सर बहनों की जुबान आप अनायास ही आ जाता है।

मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया (तिरंगा)

साल 1993 में आई फिल्म तिरंगा का गाना इसे समझो ना रेशम का तार भैया मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया’ रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है।

तो आप भी रक्षाबंधन पर फिल्माए इन गीतों के साथ जश्न मना कर इस त्यौहार को बनाइए और भी खास ।

0Shares

निर्देशन, अभिनय और गायन में अभिनव प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज फनकार किशोर कुमार का जन्म 04 अगस्त 1929 को खंडवा (मध्य प्रदेश) में हुआ था। उन्हें हिन्दी सिनेमा में तमाम तरह के किरदारों को बखूबी निभाने के लिए भी जाना जाता है। उनके गायन की शैली और कॉमेडी को लोग आज भी याद करते हैं।

देश की पहली कॉमेडी फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ में किशोर कुमार ने अपने दोनों भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ हास्य अभिनय के ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी मील का पत्थर हैं। हास्य फिल्मों की बात हो तो इस फिल्म को बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है।

किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था। धनी परिवार में जन्मे किशोर कुमार का बचपन से एक ही सपना था। वह अपने बड़े भाई अशोक कुमार से ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे। किशोर चार भाई-बहनों अशोक कुमार, सती देवी, अनूप कुमार में सबसे छोटे थे।

70 और 80 के दशक में किशोर कुमार सबसे महंगे सिंगर थे। खासकर राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के लिए उनकी आवाज बेहद पसंद की जाती थी। राजेश खन्ना को सुपरस्टार बनाने में किशोर का बड़ा योगदान माना जाता है। हिंदी सिनेमा में कई गायक आए और गए लेकिन किशोर कुमार की आवाज का जादू आज भी बरकरार है। उनका निधन 13 अक्टूबर 1987 में हुआ था।

0Shares

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के बॉयकॉट की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी है। दरअसल सोशल मीडिया पर इस समय अक्षय कुमार के कुछ पुराने इंटरव्यू में दिए गए उनके बयान वायरल हो रहे हैं। अपने इन बयानों ने अक्षय कुमार ने हिंदुत्व पर बात की है। अक्षय कुमार ने अपने एक बयान में मंदिर का मतलब समझाते हुए कहा था कि -”किसी ने मुझे समझाया था कि इसका अर्थ होता है, मन अंदर यानी मन के अंदर। भगवान हमारे अंदर हैं। हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं है, ये पूछने की जरुरत नहीं है कि वो कहां हैं।’ वहीं अक्षय कुमार अपने एक बयान में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की परंपरा पर भी सवाल उठाते हैं। वो कहते हैं- ‘शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर बर्बाद करने की क्या जरुरत है, सारा दूध बहकर और बर्बाद हो जाता है। अगर यही दूध हम किसी गरीब को दे दें तो उसका सही इस्तेमाल होगा। यही जरुरी है।’

इस तरह के अक्षय कुमार के कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अक्षय कुमार के इन बयानों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और वे अक्षय कुमार को पाखंडी बताते हुये कह रहे हैं कि कृपा फिल्म देखकर पैसे बर्बाद न करे बल्कि किसी गरीब को दान दे दें!’ इस तरह की कई प्रतिक्रियाएं यूजर्स सोशल मीडिया पर दे रहे हैं और साथ ही अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय और भूमि के अलावा सहजमीत कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खातीब और स्मृति श्रीकांत भी अहम भूमिका में होंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार ये चारों फिल्म में अक्षय की बहन के किरदार में नजर आयेंगी। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया है। फिल्म को अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी फिल्ममेकर आनंद एल रॉय संग मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। निर्देशक आनंद एल रॉय हैं। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

0Shares

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और करीना कपूर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इसी महीने 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से लगातार इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग चल रही है। इस बीच मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। खास बात यह है कि फिल्म के इस नए पोस्टर में एक्टर के चेहरे की जगह उनके पैर नजर आ रहे हैं।फिल्म के इस पोस्टर के जरिये मेकर्स ने सभी का ध्यान अभिनेता द्वारा पहने गए जूते की तरफ खींचने को कोशिश की है। फिल्म के इस पोस्टर को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘ लाल सिंह चड्ढा की मम्मी कहती थी कि जूते बंदे का आईडेंटिटी कार्ड होता है। जानिए क्यों, नौ दिनों में! 11 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।’

गौरतलब है,फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री मोना सिंह भी अहम भूमिका में होंगी। फिल्म में वह आमिर की माँ का किरदार निभा रही हैं। वहीं फिल्म में मानव विज भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे।

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गंप नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है, लेकिन उसने जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं, जहां वो खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता जाता है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्माण आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने किया है, जबकि फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं।

0Shares