मुंबई: कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता अरुण बाली (79) अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार तड़के 4ः30 बजे उनका निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। कुछ माह पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होने अपने शानदार करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जो कि याद रखी जाएंगी।

उनकी फिल्मों में 3 इडियट्स, पीके, केदारनाथ, जमीन और सौगंध आदि हैं। वह शानदार अभिनेता होने के साथ साथ कमाल के इंसान भी थे। अरुण बाली ने अपने करियर में शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों के साथ काम किया है।

0Shares

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी आगामी वेब सीरीज में किन्नर का रोल निभाती नजर आयेंगी। हालांकि इस वेब सीरीज का नाम क्या होगा यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है। लेकिन सुष्मिता ने गुरुवार को इस वेब सीरीज से अपने लुक को रिवील किया है। सुष्मिता सेन ने अपने इस फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘ताली बजाऊंगी नहीं! बजवाउंगी!’

फोर्ट्स लुक में सुष्मिता सेन हरे रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। माथे पर बड़ी सी बिंदी, गले में माला और हाथो में एक -एक चूड़ी व घड़ी पहने वह एक दमदार लुक में दिखाई दे रही हैं।

सुष्मिता अपने इस अपकमिंग वेब सीरीज में जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाने वाली हैं। गौरी सावंत ने न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाई बल्कि उन्हें समाज में इज्जत और सम्मान दिलाने के लिए बहुत काम भी किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता की इस वेब सीरीज में गौरी और उनकी गोद ली बच्ची के रिश्ते को दिखाया जाएगा।

0Shares

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ इस साल ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारों से सजी इस पीरियड ड्रामा फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। वहीं इस फिल्म को लेकर एक लेटस्ट अपडेट सामने आई हैं।

आरआरआर के मेकर्स ने ऑस्कर के लिए इंडिविजुअल कैटेगरीज में एंट्री के लिए अप्लाई किया है। इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। आरआरआर टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि – हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि आरआरआर ने वर्ल्डवाइड सफलता हासिल की है और भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज तक पहुंचाया है। हमने ऑस्कर के लिए जनरल कैटेगरी में अप्लाई किया है।

मेकर्स को लगता है कि उनकी फिल्म ऑस्कर के लिए एक दमदार दावेदार साबित हो सकती है। वहीं मेकर्स के इस ऐलान के बाद फैंस भी काफी उत्साहित हैं।

0Shares

फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी गोदभराई की रस्म हुई, जिसमें पूरा भट्ट और कपूर परिवार साथ नजर आया। वहीं अब आलिया भट्ट ने इस रस्म की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं।

गोद भराई की रस्म के दौरान आलिया भट्ट ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने पीले रंग का सूट पहना, जिसमें वो बहुत प्यारी दिखीं। वहीं रणबीर कपूर पिंक कलर की शेरवानी में नजर आये। इस दौरान रणबीर कपूर का काफी रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिला। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा-‘सिर्फ प्यार !’

आलिया भट्ट के बेबी शावर फंक्शन में उनके पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन पूजा भट्ट, शालीन भट्ट सासू मां नीतू कपूर, ननद रिद्धिमा, करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन भी शामिल हुईं।

उल्लेखनीय हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। इसके कुछ समय बाद ही आलिया ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की भी जानकारी दी थी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं और दोनों अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

0Shares

फिल्म जगत के जाने माने निर्देशकों जिन्होंने भारतीय सिनेमा को बुलंदियों के आसमान पर पहुंचाया उनमें से ऋषिकेश मुखर्जी का नाम प्रमुख है।

30 सितंबर, 1922 को जन्मे मुखर्जी फिल्मों मे आने से पहले अध्यापक थे। लेकिन बचपन से ही फिल्में देखने के शौकीन ऋषिकेश मुखर्जी को यह काम रास नहीं आया। इसके बाद उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने की सोची।अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने 1951 में आई बिमल रॉय की फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ में बतौर सहायक निर्देशक काम किया। ऋषिकेश मुखर्जी के करियर में बिमल रॉय का बड़ा योगदान रहा। उन्होने छह साल तक बिमल रॉय के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद मुखर्जी ने एक फिल्म बनाई ‘मुसाफिर’। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन राजकपूर को उनका काम बहुत पसंद आया। राजकपूर ने ऋषिकेश मुखर्जी को अपनी फिल्म ‘अनाड़ी’ का निर्देशन करने का मौका दिया। इस फिल्म में राजकपूर और नूतन मुख्य भूमिका में थी। इस फिल्म ने मुखर्जी को अच्छा और सफल निर्देशक साबित कर दिया। इसके बाद मुखर्जी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अब ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे निर्देशक बन चुके थे, जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता था। उन्होंने फिल्म जगत में अपनी पहचान स्थापित कर ली थी । ऋषिकेश मुखर्जी ने अनुराधा, गुड्डी, चुपके-चुपके, बावर्ची आदि कई हिट फ़िल्में दीं। मुखर्जी को राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड और तीन बार बेस्ट एडिटिंग अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें 1999 में फिल्म जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2001 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म जगत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। बिमल रॉय के बाद मुखर्जी ही एक ऐसा नाम थे ,जिनकी फिल्मों में गांव और शहरों में रहने वाले सच्चे हिंदुस्तान की तस्वीर नजर आती है। उन्हें फिल्म जगत का गॉड फादर भी कहा जाता है। ऋषिकेश मुखर्जी ने 27 अगस्त 2006 को अंतिम सांस ली। हिंदी सिनेमा ऋषिकेश मुखर्जी के दिए गए योगदानों की हमेशा ऋणी रहेगा।

0Shares

अजय देवगन की आगामी फिल्म दृशयम 2 इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में एक बार फिर से तब्बू और श्रिया के साथ -साथ अभिनेत्री इशिता दत्त भी अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं इन सब के अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में होंगे । फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने ‘दृश्यम 2’ का रीकॉल टीजर जारी कर दर्शकों को इस फिल्म की याद दिलाई है । रीकॉल टीजर को अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘ विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? या याद दिलाए? ‘दृश्यम 2′ सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को।’

टीजर में फिल्म के पहले भाग की कुछ झलकियां हैं। इससे पहले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ ही लोगों को फिर से फैंस को टीजर रिलीज डेट याद दिलाई थी। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, जो दिख रहा है वो हुआ नहीं, जो हुआ है वो किसी को पता नहीं!

गौरतलब है कि साल 2013 में मलयालम में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ में सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए थे। इस फिल्म को हिंदी में साल 2015 में सेम टाइटल के साथ रिलीज किया गया। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे। उनके किरदार का नाम विजय सावरकर था। दृश्यम के पहले भाग की सफलता के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के दूसरे भाग में क्या नया होने वाला है और अजय देवगन अपने परिवार को इस बार कैसे प्रोटेक्ट करेंगे। ‘दृश्यम 2 ‘ इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होगी।

0Shares

दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को साल 2020 का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है। साठ और सत्तर के दशक में बड़े पर्दे पर राज करने वाली दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख हिंदी सिनेमा का वह नाम हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता और हिंदी सिनेमा को बुलंदियों पर पहुंचाया।

2 अक्टूबर 1942 को गुजरात में जन्मी आशा पारेख की माँ मुस्लिम और पिता गुजराती थे। आशा पारेख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म ‘आसमान’ से साल 1952 से की थी। बतौर एक्ट्रेस आशा पारेख की पहली फिल्म थी ‘दिल देके देखो’, जो बेहद सफल हुई थी। लगभग 80 फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकीं आशा पारेख की तमाम फिल्में बेहद पसंद की गईं। जिनमें ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘घराना’, ‘भरोसा’, ‘मेरे सनम’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘दो बदन’, ‘उपकार’, ‘शिकार’, ‘साजन’, ‘आन मिलो सजना’ प्रमुख है। आशा ने 1995 में अभिनय से रिटायरमेंट ले लिया। साल 1972 में आशा पारेख को उनकी फिल्म कटी पतंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला और फिल्मों में योगदान के लिए फिल्मफेयर का ही लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2002 में मिला।आशा को 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें और भी कई अनगिनत पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

आशा पारेख की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने शादी नहीं की है। कहा जाता है आशा पारेख आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन को काफी पसंद करती थी, लेकिन नासिर पहले से शादीशुदा थे। ऐसे में आशा ने जीवन भर अविवाहित रहने का फैसला लिया। नासिर हुसैन के साथ आशा ने ‘दिल देके देखो’, ‘तीसरी मंजिल’ और ‘कारवां’ सहित 7 फिल्मों में साथ काम किया। आशा पारेख साल 1998 से 2001 तक सेंसर बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष रहीं।

आशा पारेख की इन्हीं उपलब्धियों के मद्देनजर ही उन्हें साल 2020 के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

0Shares

Chhapra: निक लगेगा हो रूपवा हो माई.. जैसे भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी भाव विभोर हो गए। मौका था नवरात्र की पूर्व संध्या पर स्थानीय एसडीएस महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित भजन संध्या का। जिसमे महाविद्यालय, एसडीएस स्कूल और आर एन सिंह इवनिंग कॉलेज के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।

आयोजक डा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत प्रति वर्ष यह आयोजन होता है। कार्यक्रम का यह रजत जयंती वर्ष था। जिसे लेकर वृहद तैयारी की गई थी। कार्यक्रम के दौरान लगभग 3 दर्जन प्रस्तुतियां हुई. जिससे माहौल भक्तिमय हो गया.  

0Shares

बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड्स में से एक अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही हमेशा के लिए एक -दूसरे के होने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अली फजल और ऋचा चड्ढा प्री-वेडिंग फंक्शंस अक्टूबर महीने की 2 तारीख से शुरु हो जाएंगे। 2 अक्टूबर से हल्दी और मेहंदी सहित तमाम रस्में होंगी। इसके बाद 6 अक्टूबर को ऋचा अली की दुल्हनियां बनेंगी। इसी दिन दोनों दिल्ली में शादी करेंगे और हमेशा के लिए एक-दूसरे को हो जाएंगे। इस शादी में फैमिली में मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। इसके बाद दोनों मुंबई में अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें मनोरंजन जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी।

ऋचा चड्ढा और अली की मुलाकात 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी। फिल्म ‘फुकरे रिटर्न’ में दोनों साथ नजर आए थे। दोनों की नजदीकियां जल्द ही प्यार में बदल गईं और दोनों ने खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार किया औरअब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इन्तजार हैं क्योकि दोनों की शादी पिछले दो साल से चर्चा में है, जो किसी न किसी कारण सी टलती जा रही थी। लेकिन अब इस साल ये जोड़ी आखिर कार शादी के बंधन में बंध जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं।

0Shares

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हाल ही में हुए 67 वें फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान का है, जिसमें रणवीर सिंह को फिल्म 83 के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड को लेने के बाद रणवीर सिंह ने फैंस के साथ -साथ अपने परिवार के सदस्यों का आभार जताया है। रणवीर सिंह ने इस दौरान का पूरा वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा-‘पीओवी (प्वॉइंट ऑफ व्यू) आप एक सपना जी रहे हैं।’ वह अपनी फिल्म ‘83’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेने के बाद अपना भाषण देते हुए दिखाई देते हैं। थोड़ा भावुक होते हुए रणवीर कहते हैं, ‘मेरे जीवन में जो कुछ भी होता है वह मेरी कल्पना से परे है। कई बार तो मुझे विश्वास भी नहीं होता कि मैं यहां हूं, यह कर रहा हूं, आप सबके सामने खड़ा हूं। मैं हर रोज इस बात पर यकीन नहीं कर पाता कि मैं एक्टर बन गया हूं। यह एक चमत्कार है। सबसे बड़ा धन्यवाद मैं दर्शकों को मेरी यात्रा का हिस्सा बनने और मुझे अपने सपने को जीने की अनुमति देने के लिए करना चाहता हूँ। मैं जो कुछ भी हूं अपने मां बाप की वजह से हूं और अपनी दीदी की वजह से हूं। वो मेरे लिए भगवान हैं। मैं जो कुछ भी करता हूं भगवान के लिए करता हूं। मेरे घर में जो लक्ष्मी है, यह मेरी सफलता का रहस्य है -दीपिका पादुकोण।’। इसके बाद रणवीर स्टेज के पीछे से अपनी अभिनेत्री पत्नी दीपिका पादुकोण को खींच कर ले आते है और उन्हें किस करते है और अपनी सफलता का श्रेय उन्हें भी देते हैं।

सोशल मीडिया पर रणवीर का यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस रणवीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

0Shares

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के खिलाफ जारी बॉयकॉट ट्रेंड की चपेट में अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म `ब्रह्मास्त्र’ भी आ गई है। ट्विटर पर `ब्रह्मास्त्र’ का जमकर विरोध हो रहा है। इसकी वजह है- रणबीर कपूर का पुराना और आलिया भट्ट का हालिया बयान। इसी कड़ी में फिल्म की प्रमोशन के लिए रणबीर-आलिया और फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी जब उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे तो उन्हें हिन्दू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा।

उज्जैन पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर का विरोध इस हद तक पहुंच गया कि उन्हें महाकाल के दर्शन के बिना ही वापस लौटना पड़ा। वहीं, सोशल मीडिया पर एक बार फिर से फिल्म का बॉयकॉट ट्रेंड करने लगा।

हिन्दू संगठनों की नाराजगी की वजह भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल, इन दिनों रणबीर कपूर का साल 2011 का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ का प्रचार करने के दौरान वे कहते हैं कि उन्हें बीफ खाना पसंद है। रणबीर कहते हैं, “मेरा परिवार पेशावर से है, इसलिए हमारे साथ बहुत सारा पेशावरी खाना भी भारत आ गया। मैं मटन, पाया और बीफ का प्रशंसक हूं।” अब इसी इंटरव्यू का एक पुराना वीडियो ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले फिर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और रणबीर कपूर को ‘पेशावर का ‘बीफ मैन’ कह कर उनकी फिल्म `ब्रह्मास्त्र’ का विरोध किया जा रहा है।

वहीं, मिसेज कपूर यानी आलिया भट्ट के एक हालिया बयान को लेकर लोग काफी नाराज हैं। कुछ दिन पहले आलिया ने फिल्म के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर कहा था कि यदि कोई उन्हें पसंद नहीं करता तो उनकी फिल्में न देखे। उन्हें अपने इसी बयान को लेकर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है, जिसका सीधा असर उनकी अपकमिंग फिल्म `ब्रह्मास्त्र’ पर पड़ने का खतरा मंडरा रहा है।

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संध्या आरती के लिए उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे तो थे, लेकिन हिन्दू संगठनों के विरोध के कारण वे बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर सके। स्थानीय पुलिस के लाख समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, जिसके चलते सिर्फ निर्देशक अयान मुखर्जी ही संध्या आरती में हिस्सा ले सके।

उल्लेखनीय है कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। इन तीनों कलाकारों के अलावा नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ को करण जौहर, रणबीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में इसी महीने की 9 तारीख को रिलीज होने जा रही है।

0Shares

इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की एक और नई फिल्म का ऐलान मेकर्स ने सोमवार को कर दिया है। इस फिल्म का टायटल होगा ‘आशिकी 3 ‘। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस जहां काफी खुश हैं वहीं कार्तिक भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।अनुराग बासु की फिल्म आशिकी 3 में इस बार कार्तिक लीड रोल में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। फिल्म के ऐलान के साथ ही फिल्म की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसे कार्तिक ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘अनुराग दा के साथ मेरी पहली फिल्म, अब तेरे बिन जी लेंगे हम.. जहर जिंदगी का पी लेंगे हम…यह होने जा रहा है.. हार्ट रेन्चिंग।’

हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह एक यूनिक लव स्टोरी होगी।

यह फिल्म साल 1990 में आई ‘आशिकी’ की तीसरी क़िस्त है। राहुल रॉय और अनु अग्रवाल स्टारर ‘आशिकी’ 1990 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। साल 2013 में इस फिल्म का सीक्वल ‘आशिकी 2’ मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था। श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई थी और हिट हुई थी। वहीं अब इस फिल्म की तीसरी कड़ी में कार्तिक आर्यन नजर आयेंगे । ‘आशिकी 3’ के मेकर्स ने फिल्म के आइकॉनिक म्यूजिक के लिए प्रीतम को फाइनल किया है।

0Shares