बहुप्रतीक्षित और लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-3’ की रिलीज डेट के साथ आज शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान न करते हुए एक फोटो जारी की। इस फोटो को देखकर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह सीरीज 7 जुलाई को रिलीज होगी।

हाल ही में ‘मिर्जापुर-3’ का शानदार टीजर रिलीज किया गया है। टीजर को ‘मिर्जापुर’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-3’ ‘अमेजन प्राइम’ पर 5 जुलाई को दर्शकों के लिए आ रही है। ‘मिर्जापुर-3’ के पहले टीजर को फैंस की खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-2’ के अंत में गुड्डु पंडित (अली फजल) मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) को मारकर मिर्ज़ापुर की कुर्सी पर बैठ जाते हैं और कालीन भैया को छोड़ देते हैं। अब ‘मिर्जापुर-3’ में कालीन भैया अपनी कुर्सी और बेटी की मौत का बदला लेते नजर आएंगे। ऐसे में दर्शक इसे देखने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। ‘मिर्जापुर-3’ में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल के अलावा विवान सिंह, ईशा तलवार, शाहनवाज प्रधान, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, विजय शर्मा जैसे कई कलाकार अपनी पुरानी भूमिकाएं दोहराएंगे।

0Shares

ऐसी अफवाह है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में जहीर के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दिग्गज अभिनेता और नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से बेटी की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सोनाक्षी ने उन्हें कुछ नहीं बताया है।

“मैं इस समय दिल्ली में हूं। मैं चुनाव परिणाम के बाद यहां आया हूं।” मैंने अपनी बेटी की योजनाओं के बारे में बात नहीं की है। तो आपका सवाल यह है कि क्या वह शादी करने जा रही है? इसका उत्तर यह है कि उसने मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है। मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में मैंने पढ़ा है। यदि वह मुझ पर और मेरी पत्नी पर भरोसा करती है तो हम जोड़े को आशीर्वाद देंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘वह हमेशा खुश रहें। विश्वास है कि सोनाक्षी अपने लिए सही फैसला लेंगी।’

उन्होंने कहा कि ‘हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है। वह कभी भी कोई गैरकानूनी या गलत फैसला नहीं लेगी। एक वयस्क के रूप में अपने फैसले खुद लेने का अधिकार रखती है। जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं यह कहना चाहूंगा कि मैं बारात के ठीक सामने नाचना चाहूंगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सोनाक्षी की शादी की खबर सामने आने के बाद कई लोग फोन कर रहे हैं, लेकिन मुझे शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मेरे करीबी लोग मुझसे शादी के बारे में पूछ रहे हैं कि मुझे इस कथित शादी के बारे में क्यों नहीं पता और मीडिया को इसके बारे में पता है। इस बारे में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल के बच्चे अपने माता-पिता की इजाजत नहीं लेते, बल्कि उन्हें बता देते हैं। हम भी इसी का इंतजार कर रहे हैं।’

रिपोट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर मुंबई में शादी करने जा रहे हैं। दोनों पिछले कुछ समय से शादी की तैयारी कर रहे हैं। हालाँकि, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के कारण उन्होंने अपनी योजनाएँ स्थगित कर दीं। सोनाक्षी के पिता, अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की।

0Shares

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी शादी करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी 23 जून को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर लेंगी। अब शादी को लेकर सोनाक्षी का रिएक्शन सामने आया है। एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा है कि वह शादी के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा, ‘मुझसे हमेशा इस बारे में पूछा जाता है और अब ऐसा लगता है कि मैं इसे एक कान से सुनती हूं और दूसरे कान से निकल देती हूं। सबसे पहली बात तो यह कि मेरी शादी के बारे में बात करना किसी का काम नहीं है। दूसरी बात यह कि यह मेरी पसंद है इसलिए मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतना क्यों सोच रहे हैं। मेरे माता-पिता से ज्यादा दूसरे लोग मुझसे शादी के बारे में पूछते हैं, इसलिए मुझे यह बहुत मजेदार लगता है। अब मुझे इसकी आदत हो गयी है। यह मुझे परेशान नहीं करता। लोग उत्सुक हैं, मैं क्या कर सकती हूं।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करेंगे और इसके लिए उनके करीबी दोस्तों व पारिवारिक सदस्यों के अलावा ‘हीरामंडी’ के सभी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। यह भी खबर आई है कि इन दोनों की शादी का समारोह मुंबई के बास्टियन में होगा लेकिन अभी तक न तो जहीर और न ही सोनाक्षी ने इस बारे में कुछ कहा है।

0Shares

दिग्गज अभिनेता और नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही है। 37 साल की सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है।

सोनाक्षी और जहीर की शादी का इनविटेशन कार्ड खास तौर पर डिजाइन किया गया है। साथ ही सभी मेहमानों को शादी में फॉर्मल कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया है। यह भी खबर आई है कि इन दोनों की शादी का समारोह मुंबई के बास्टियन में होगा। शादी में उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के अलावा ‘हीरामंडी’ के सभी कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों एक साथ कई इवेंट में शामिल होते हैं। अक्सर उनके फोटोशूट भी चर्चा में रहते हैं। सोनाक्षी और जहीर एक साथ छुट्टियां मनाने जा रहे हैं। दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक-दूसरे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। 2 जून को सोनाक्षी सिन्हा का जन्मदिन था। जहीर ने सोनाक्षी के साथ चार तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उनकी पोस्ट पर सोनाक्षी ने भी कमेंट किया।

सोनाक्षी और जहीर ने एक साथ फिल्म की थी
फिल्म में सोनाक्षी और जहीर ने साथ काम किया है। दो साल पहले सोनाक्षी और जहीर 2022 में आई फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद ही दोनों के रिश्ते की चर्चा होने लगी थी, लेकिन न तो सोनाक्षी और न ही जहीर ने कभी इस रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी की है। दोनों एक-दूसरे के लिए बर्थडे पोस्ट करते हैं और इवेंट्स में शामिल होते हैं। अब कहा जा रहा है कि दोनों 23 जून को शादी करेंगे। लेकिन जहीर या सोनाक्षी या उनके परिवार वालों ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

0Shares

‘पंचायत-3’ सीरीज  : 28 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई है। पहले दो सीजन की तरह तीसरा सीजन भी काफी लोकप्रिय है। फुलेरा गांव, एक सचिव, मुखिया और गांव की राजनीति पर आधारित यह सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर सिंह, फैसल मलिक की अहम भूमिका है। इसके साथ ही एक किरदार है, जो काफी मशहूर है, वो है भूषण। उनके डायलॉग ‘देख रहे हो बिनोद’ पर भी सैकड़ों मीम्स बन चुके हैं।

भूषण का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम दुर्गेश कुमार है। ‘पंचायत’ में दुर्गेश कुमार अभिनीत भूषण फुलेरा गांव के शासकों का विरोध करने का कारण ढूंढते हैं। निर्माताओं ने इस किरदार को दूसरे सीज़न में पेश किया, यह किरदार बहुत लोकप्रिय हुआ। लेकिन दुर्गेश कुमार का इस स्टारडम तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था।

बिहार के दरभंगा जिले में जन्मे दुर्गेश ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थिएटर की पढ़ाई के दौरान वह एक स्कूल में पढ़ाते थे। मुंबई आने के बाद उन्होंने फिल्म ‘हाईवे’ में एक छोटी सी भूमिका से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। बाद में उन्हें काम तो मिला, लेकिन सभी रोल छोटे-छोटे थे। ये दौर उनके लिए बहुत कठिन था। दुर्गेश का कहना है कि 2013 से 2022 तक नौ साल में वह दिए गए हर ऑडिशन में फेल हो गए। दुर्गेश ने कहा, “कास्टिंग डायरेक्टर कहते थे कि आपमें प्रतिभा है, लेकिन वह ऑडिशन में नहीं दिखती।”

इस मुश्किल वक्त में काम नहीं मिल रहा था और पैसों की जरूरत थी, इसलिए दुर्गेश को सॉफ्ट पॉर्न फिल्मों में काम करना पड़ा। दुर्गेश ने कहा था, “मैं अभिनय के बिना नहीं रह सकता, मैं अपनी क्षमताओं को जानता हूं और खुद पर विश्वास करता हूं, इसलिए जो भी मेरे सामने आया मैंने किया।”

कोरोना काल में मौका मिला

इतने सालों तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार दुर्गेश को कोरोना काल में नौकरी मिल गई। उन्हें ‘पंचायत-2’ में भूषण की भूमिका के लिए चुना गया था। अब तीसरे सीजन में भी दुर्गेश का रोल काफी बड़ा है। दुर्गेश ने ओटीटी की वजह से काम मिलने पर खुशी जाहिर की है। अब हमें काम मिल रहा है, जो बड़ी बात है। वरना हम क्या करते, हमें कोई एक्शन शो में नहीं लेता। यह अच्छा लगता है कि कम से कम कॉमेडी हमें ऐसे मौके तो देती है।

0Shares

 One Word Review : Excellent

Review by : Abhinandan Kumar Dwivedi (Former RJ)

“निवेदन नहीं, नरसंहार होगा…”, “कुकर्मी अपना कुकर्म त्याग देगा…”, “सरकार भी वही, प्रजा भी वही, अपराध भी वही, कानून भी वही…” ऐसे ही कुछ सिट्टीमार संवाद, एक बड़े भाई की संवेदना, माँ की ममता, बिहार की पृष्ठभूमि से निकली आवाज़ दर्शक का दिल जीत लेती है।

फ़िल्मी भाषा में बात करें तो कहानी, पटकथा और संवाद, तीनों ही विधा में फ़िल्म आपके दिल पर चोट करती है। कहानी में बिहारी अंदाज़ है, बिहारी संवेदना है, वक्त के साथ बदलती बिहार की संस्कृति आपके अंतरात्मा तक पहुँचती है। छोटे भाई की मौत से जुड़ी एक प्रेम और मर्म की कहानी को निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने 70mm के पर्दे पर बहुत ही संजीदगी के साथ दिखाया है। मनोज बाजपेयी का जोरदार एक्शन अवतार आपके अंदर खलबली पैदा करती है, एक्शन करते मनोज बाजपेयी का हर एक फ्रेम भव्य दिखाई पड़ता है। फ़िल्म की पटकथा दर्शक को बांधे रखती है, फ़िल्म का पहला हिस्सा रफ्तार के साथ आगे बढ़ता है, वहीं दूसरे भाग में फ़िल्म थोड़ी धीमी होती है और अपनी मजबूत पटकथा की दम पर निष्कर्ष तक पहुँचती है। खतरनाक एक्शन, रमणीक संगीत, धूम-धड़ाम के साथ बम और गोलियों की आवाज़, साथ में फावड़ा का जोरदार वार, मनोज बाजपेयी का शाश्वत अभिनय, सुविंदर विक्की का भयानक किरदार, ज़ोया हुसैन, विपिन शर्मा, आकाश मखीजा की शानदार एक्टिंग, संदीप चौटा का मार्मिक बैकग्राउंड स्कोर और गीतकार डॉ. सागर के बेहतरीन गीतों से सजी है फ़िल्म ‘भैया जी’।

Special Mention

बिहार की सुप्रसिद्ध ‘इमरती’ के साथ फ़िल्म का पहला फ्रेम, दर्शक को बिहार की आंचल में समाहित कर लेता है। अगले ही दृश्य में शादी की चकाचौंध में रंगा एक परिवार और घर के द्वार पर लगा एक छोटा सा नाच का मंच, आपको किसी भी बिहारी शादी की याद दिलाता है। फ़िल्म हर पड़ाव पर बिहार के अस्तित्व को पकड़े रखती है। कई बार ऐसा लगता है कि फ़िल्म में बिहार के कलाकारों को पहली प्राथमिकता दी गई है, जो कि जायज़ भी है। बिहार के रहने वाले दीपक ठाकुर की आवाज़ में पहला गाना सीधे दर्शकों के दिल तक पहुँचता है। मनोज तिवारी की आवाज़ में फ़िल्म का दूसरा गाना सिनेमा हॉल में बैठे हर उस आत्मा को भावुक होने पर मजबूर करता है, जो खुद में माँ की ममता और भाई के प्रेम और बलिदान को संजोए है। रमणीक और खनक जैसे विशेषण के साथ मर्म को परिभाषित करते मनोज तिवारी की आवाज़ मात्र से दर्शकों की संवेदना फ़िल्म से जुड़ी रहती है। ‘बंबई में का बा…’ से मशहूर गीतकार डॉ. सागर के लिखे गीत फ़िल्म की जान हैं।

एक दृश्य में जहां मनोज बाजपेयी का छोटा भाई बिहार के लिए ट्रेन पकड़ने जाता है, वहां नई दिल्ली जंक्शन का एरियल शॉट 70mm के पर्दे पर भव्य दिखता है। एक फ्रेम में मनोज बाजपेयी का माँ गंगा नदी में आस्तियों का प्रवाह करते सूर्यास्त का फ्रेम आंखों को सुकून देता है। फावड़ा के साथ मनोज बाजपेयी की स्लो मोशन में एंट्री का शॉट आपके अंदर खलबली मचाता है। फावड़ा के साथ एक्शन करते हर फ्रेम में निर्देशक ने एक खांटी स्वाद को जिंदा रखने, गाँव से शहर जाते छोटे भाई का अपने बड़े भाई का पैर छू कर जाना जैसे कुछ फ्रेम से निर्देशक ने दर्शक के दिल पर अमिट छाप छोड़ने की कोशिश की है। खलनायक की अवतार में सुविंदर विक्की का एंट्री फ्रेम आपको पागल करता है। ऐसे कुछ फ्रेम को देख सिनेमैटोग्राफर को सलाम करना बनता है।

Story

ये फ़िल्म ‘विध्वंस की लड़ाई’ की है, ये फ़िल्म ‘बेरहम वार’ की है, ये फ़िल्म ‘नरसंहार’ की है। कर्म और कुकर्म की गाथा कहते लेखक दीपक किंगरानी और निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की की कोशिश सफल साबित हुई है। फ़िल्म की कहानी शुरू होती है भैया जी (मनोज बाजपेयी) के घर से जहां शादी की रस्म अपने परवान पर रहती है। ऐसी शादी में भैया जी का छोटा भाई अपने घर बिहार आने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुँचता है।

जहां छोटे भाई की बेरहम हत्या हो जाती है। इस हत्या के पीछे एक स्वाभिमानी और बाहुबली बाप-बेटे हैं। स्थानीय पुलिस के जरिए भैया जी को अपने छोटे भाई के मरने की सूचना मिलती है। कहानी आगे बढ़ती है और भैया जी के खोज पूछ के बाद अपने छोटे भाई के हत्यारे का पता चलता है। यहां से शुरू होती है विध्वंस और नरसंहार की कहानी और भैया जी का रौद्र रूप पर्दे पर सामने आता है। शांत स्वभाव रखने वाले भैया जी कैसे कुकर्मी से उसके कुकर्म का बदला लेते हैं, ये देखना दिलचस्प है। क्या भैया जी अपने भाई की मौत का बदला ले पाते हैं? क्या शादी वाले घर में फिर शहनाई बजती है? सरकार, प्रजा, अपराध और कानून के बीच इस कहानी में उमड़ते सारे सवालों के जवाब आपको फ़िल्म के खत्म होते मिल जाते हैं।

Actors Performance

भैया जी के किरदार में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग पर कुछ भी कहना छोटी मुँह बड़ी बात होगी। जितनी बार भी मनोज साहब पर्दे पर आते हैं, दर्शकों में एक अलग जोश देखने को मिलता है। मनोज बाजपेयी के किरदार को बहुत ही संजीदगी के साथ लिखा गया है। एक दृश्य में फावड़ा उठाने के साथ मनोज बाजपेयी की आंखों में आक्रोश देखना किसी भी दर्शक के लिए अलौकिक पल होगा। अपनी आंखों की कलाकारी से उन्होंने दर्शक का दिल जीता है। खलनायक के किरदार में सुविंदर विक्की को देख खौफ़ पैदा होता है। अपने किरदार के साथ उन्होंने बखूबी न्याय किया है। पर्दे पर मनोज वाजपेयी और सुविंदर विक्की को एक साथ फ्रेम में देखना अद्भुत प्रतीत होता है। दोनों के बीच इंतकाम और एक दूसरे को अपनी ताकत से वार करना दर्शक को रोचक लगता है। ज़ोया हुसैन अपने किरदार में खूबसूरत लगती हैं। हालांकि कुछ एक दृश्य को छोड़ दे तो उनके पास फ़िल्म में करने के लिए कुछ बड़ा नहीं था। लेकिन ये कहना पड़ेगा कि जितना भी स्क्रीन टाइम उन्हें मिली है, उसमें उन्होंने अपनी जोरदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में छाप छोड़ी है। विपिन शर्मा, आकाश मखीजा जैसे कई और कलाकारों ने अपना काम बखूबी निभाया है।

Direction & Technical Aspects

अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भैया जी’ मनोज वाजपेयी के फिल्मी करियर की यादगार फिल्मों में शुमार होने का दमखम रखती है। इससे पहले अपूर्व सिंह ने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के जरिए ओटीटी पर अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई थी। अपूर्व सिंह के निर्देशन में हमेशा एक सवाल रहता है, जो वो दर्शक पर छोड़ जाते हैं, दर्शक को सोचने पर मजबूर करते हैं। पिछली दो फिल्मों के साथ उन्होंने अपनी निर्देशन से मनोज बाजपेयी को नई धारा में ला कर खड़ा किया है, जिससे मनोज वाजपेयी के फिल्मी करियर में एक लंबा उछाल देखा जा सकता है। ‘भैया जी’ फ़िल्म अपूर्व सिंह के करियर में महत्वपूर्ण पड़ाव बन कर आई है। कहानी के मूल उद्देश्य को छोड़े बिना उसकी सच्चाई से इंसाफ करते हुए, हर कलाकार को प्राथमिकता देने के साथ कहानी के निष्कर्ष तक पहुँचने की कला ही निर्देशक अपूर्व सिंह को अलग बनाती है। प्रमुख किरदार के साथ बाकी चरित्र कलाकारों को भी पर्दे पर एक मजबूत और यादगार छण स्थापित करने में निर्देशक अपूर्व सिंह ने इंसाफ किया है।

अर्जुन कुकरेती का कैमरा वर्क आपको हमेशा याद आएगा। मनोज वाजपेयी का क्लोज़ अप शॉट आपके अंतरात्मा में अपना कोना ढूंढ लेगा। मुकेश चौहान और अंकुश प्रशांत का आर्ट डायरेक्शन आपको रियल फील देता है। एक बिहारी लहजे को फिल्माने और फिल्म में शुरू से अंत तक बिहार को जिंदा रखने में दोनों का काम अतुलनीय है। फ़िल्म में कास्टिंग का जिम्मा रोहन गुप्ता के हाथों में रहा। रोहन गुप्ता की कास्टिंग एक दम सही और सटीक लगती है। ऐसा लगता है कि हर किरदार को उसके व्यक्तित्व के साथ ही अदाकारी करने का मौका दिया गया है।

क्यों देखें ये फ़िल्म?

विध्वंस की आग में आक्रोशित मनोज वाजपेयी की जबरदस्त एक्टिंग और भाई के प्रति प्रेम के मर्म को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो ये फ़िल्म आपके लिए है।

0Shares

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का दर्शकों के बीच काफी क्रेज है। ओटीटी पर हर हफ्ते नए-नए सीरीज आते रहते हैं। इस हफ्ते कुछ फिल्में और वेब सीरीज वीकेंड पर नहीं बल्कि शुरुआत में रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 28 तारीख को कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज का क्रेज ऐसा है कि आप एक बार देखना शुरू करते हैं तो आधे में रुकना नहीं चाहते। 28 मई को नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जी5 समेत कुछ अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी। कॉमेडी के साथ एक्शन का भी भरपूर डोज मिलेगा।
पंचायत 3
दर्शक ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों का इंतजार अब खत्म होगा और इस सीरीज का नया सीजन 28 मई को रिलीज होगा। फुलेरा गांव, सरपंच, सचिव और बनारस की कहानी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस बार मंजू देवी चुनाव लड़ेंगी और उनका मुकाबला बनारस से होगा। नए सचिव के आने से पुराने सचिव के लिए कई परेशानियां खड़ी हो जाएंगी। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

स्वतंत्रता वीर सावरकर
रणदीप हुडा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। वीर सावरकर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणदीप हुडा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।

इल्लीगल 3
वेब सीरीज ‘इल्लीगल’ का तीसरा सीजन 29 मई को जियो सिनेमाज पर रिलीज होगा। इसमें नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा, अक्षय ओबेरॉय, नील भूपलम और सत्यदीप मिश्रा के अलावा कई कलाकार भी हैं। सीरीज का प्रीमियर 29 मई को जियो सिनेमाज पर होगा। इस सीरीज के पहले दो सीजन हिट रहे थे।

डाई हार्ट 2
यह एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जिसमें केविन हार्ट, नताली अम्मुनल और जॉन सीना जैसे हॉलीवुड सितारे हैं। यह फिल्म क्लासिक ‘डाई हार्ट’ सीरीज का एक पैरोडी शो है, जिसमें केविन हार्ट की यात्रा दिखाई गई है। यह 30 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

एटलस
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की अमेरिकन साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एटलस’ 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। ब्रैड पेटन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिमू लियू, स्टर्लिंग भी हैं।

रत्नम
तमिल अभिनेता विशाल अभिनीत फिल्म ‘रत्नम’ अब प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रही है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन हरि ने किया है। इसमें प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, गौतम वासुदेव मेनन, योगी बाबू, मुरली शर्मा, हरीश पेराडी, मोहन रमन और विजयकुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

0Shares

बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान की फिल्म आ रही हो तो दर्शकों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है। उनकी फिल्में और सीक्वल हमेशा हिट रहते हैं। सलमान खान की 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। ये फिल्म सभी को पसंद आई और फिल्म ने सलमान खान के करियर पर काफी असर डाला। इस फिल्म के दूसरे पार्ट की चर्चा पिछले कुछ महीनों से हो रही थी। आखिरकार दर्शकों और सलमान के फैंस को ये खुशखबरी मिल गई।

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के दूसरे पार्ट की जानकारी सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘रुसलान’ की इवेंट में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। विजयेंद्र प्रसाद ने पुष्टि की है कि सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल यानी ‘बजरंगी भाईजान 2’ जल्द बनाया जाएगा। इस बारे में एक बड़ी जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और समय मिलते ही सलमान खान को कहानी सुनाई जाएगी। इसके बाद ही फिल्म का आगे का काम शुरू होगा। इसके अलावा तेलुगु में ‘राउडी राठौड़ 2’ पर भी काम शुरू हो चुका है, जिसकी कहानी भी तैयार है।

‘बजरंगी भाईजान’ का किरदार सलमान खान के मशहूर किरदारों में से एक है। इस फिल्म में करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे सितारे नजर आये थे। फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर हर कोई उत्सुक था।

‘बजरंगी भाईजान 2’ का ऐलान हो चुका है लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सलमान अगले साल ईद पर अपनी एक फिल्म जरूर लेकर आएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी। एक्टर ने हाल ही में इसकी घोषणा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होगी।

0Shares

पिछले काफी दिनों से रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है। रोहित पिछले कई दिनों से इस फिल्म के एक्टर्स के लुक शेयर कर रहे हैं। इसी तरह रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण का लुक भी शेयर किया है।

रोहित शेट्टी ने दीपिका का लुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मेरा हीरो…रील में भी और रियल में भी… लेडी सिंघम।’ वही गॉगल्स और पुलिस की वर्दी में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दीपिका फिलहाल प्रेगनेंट हैं और ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग कर रही हैं। कुछ दिनों पहले सेट पर उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।

‘सिंघम अगेन’ की बात करें तो फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। वहीं, अजय देवगन फिल्म में एकबार फिर सिंघम के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका, करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0Shares

मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। फिल्म अभिनेता सलमान खान के मुंबई में बांद्रा स्थित आवास के बाहर रविवार सुबह तकरीबन पांच बजे दो अज्ञात बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए। घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के समय सलमान खान घर पर ही थे।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 5 बजे दो अज्ञात बदमाश दोपहिया वाहन पर बांद्रा पश्चिम में स्थित सलमान खान के घर के बाहर पहुंचे और फायरिंग की। बदमाशों ने लगातार 4 राउंड फायरिंग की।

घटना की जानकारी मिलते ही बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को मारना उसकी जिंदगी का मकसद है।

बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा कर उनकी सुरक्षा बढ़ाई थी। कुछ दिन पहले अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने हमला किया था। कहा जा रहा है कि इस हमले की वजह सलमान खान के साथ उनके करीबी रिश्ते थे। हालांकि सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन आज उनके आवास के सामने फायरिंग के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

0Shares

फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर पिछले कई महीनों से तरह-तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना यानी श्रीवल्ली का लुक सामने आया था। अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी अपकमिंंग फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ के टीजर का एलान नए पोस्टर के साथ किया है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन का नया अवतार में दिखाया गया है।

‘पुष्पा 2’ के नए पोस्टर को देखेंगे तो इसमें अल्लू अर्जुन का रुद्र अवतार नजर आ रहा है। अल्लू शंख बजा रहे हैं और त्रिशूल लिए हुए हैं। इसके अलावा उनका चेहरा गुलाल से लाल नजर आ रहा है। अल्लू को उसकी आँखों में आग दिख रही है। नए पोस्टर को शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने कैप्शन में लिखा है, ‘पुष्पा 2 द रूल’ का टीजर 8 अप्रैल को रिलीज होगा।’ पुष्पा के रूप में अल्लू का यह रोमांचक पोस्टर दिमाग चकरा देने वाला है।

‘पुष्पा 2’ की बात करें तो यह 2021 में रिलीज हुई पॉपुलर फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना फहद, फासिल की दमदार परफॉर्मेंस ने ‘पुष्पा’ को हिट बना दिया। अब ‘पुष्पा 2’ में वही कलाकार एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। ‘पुष्पा 2 द रूल’ 15 अगस्त 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

0Shares

बॉलीवुड में लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद अक्सर अपने अलग-अलग बयानों से चर्चा में रहते हैं। सोनू गरीब लोगों की मदद करने में आगे रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान सोनू की मदद के बारे में हर कोई जानता है। सोनू को ”गरीबों का मसीहा” भी कहा जाता है। सोनू आमतौर पर राजनीतिक माहौल पर राय व्यक्त करने से बचते हैं लेकिन हाल ही में सोनू का एक बयान चर्चा में है।

सोनू सूद ने शुक्रवार को एक्स पर आस्क सोनू सेशन चलाया। जैसे ही उन्होंने ये सेशन शुरू किया, उनके फैंस ने तुरंत उनसे सवालों की बौछार शुरू कर दी। इस बीच, मनु नाम के एक एक्स यूजर ने सोनू सूद से पूछा, “सर, आपको क्या लगता है कि भारत बदल सकता है।” सोनू सूद ने यूजर के सवाल का जवाब दिया, ”राजनेताओं पर भरोसा मत करो।” सामान्य लोगों को भी जीवन बदलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सोनू द्वारा दिया गया ये जवाब चर्चा में है।

सोनू सूद आने वाली फिल्म ”फतेह” में नजर आएंगे। इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में सोनू एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म के टीजर को काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म में सून सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडीज भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन सोनू ने किया है। सोनू सूद की आगामी फिल्म ”फतेह” का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

0Shares