आईफा अवार्ड्स 2024 इस समय अबू धाबी में चल रहा है। अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की है। आईफा अवॉर्ड्स 2024 का खूब क्रेज देखने को मिला। इस अवॉर्ड समारोह में किसे कौन सा अवॉर्ड मिला, विजेताओं की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। शाहरुख ने मणिरत्नम को प्रणाम कर पुरस्कार स्वीकार किया, जबकि ए आर रहमान और मणिरत्नम से पुरस्कार स्वीकार किया। देखें आईफा अवॉर्ड्स 2024 में किसने जीता कौन सा अवॉर्ड।

आईफा अवार्ड्स 2024 विजेताओं की पूरी सूची

सर्वश्रेष्ठ फिल्म – एनिमल

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – अनिल कपूर (एनिमल)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- शाहरुख खान (जवान)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे)

नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- बॉबी देओल (एनिमल)

भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान- जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी

सिनेमा में 25 साल पूरे करने पर उपलब्धि- करण जौहर

सर्वश्रेष्ठ संगीत – एनिमल

सर्वश्रेष्ठ गीत- सिद्धार्थ-गरिमा (एनिमल गीत सतरंगा)

सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष- भूपिंदर बब्बल (एनिमल गीत अर्जन वेली)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)

सर्वश्रेष्ठ कहानी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

सर्वश्रेष्ठ कहानी (रूपांतरित)- 12वीं फेल

सर्वश्रेष्ठ गायिका महिला- शिल्पा राव (जवान गीत चालेया)

आईफा 2024 इस साल अबू धाबी में आयोजित किया गया। इस इवेंट का खास आकर्षण शाहरुख खान रहे। शाहरुख खान अपनी खास अंदाज में आईफा 2024 को होस्ट करते नजर आए। शाहरुख का साथ करण जौहर और विक्की कौशल ने दिया। दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी इस इवेंट के लिए खास परफॉर्मेंस देती नजर आईं।

0Shares

नई दिल्ली: सदाबहार अभिनेता देव आनंद का आज जन्मदिन है. देव साहब का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर 1923 को हुआ था. देव आनंद अपने खास अंदाज़ के लिए जाने जाते थे. उनके अंदर की ज़िंदादिली ने उन्हें कभी बूढ़ा होने नहीं दिया.

देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिरोशीमल आनंद था, उनके पिता पिशोरीमल आनंद पेशे से वकील थे. देव आनंद ने लाहौर के सरकारी कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में स्नातक की डिग्री ली थी.

भारतीय सिनेमा में 50-60 के दशक में रोमांस और स्टाइल के लिए अभिनेता देव आनंद जाने जाते थे. देव आनंद उस ज़माने के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक थे. उनके प्रति लोगों की दीवानगी ऐसी थी कि उन्हें काला सूट पहने देख युवतियां छत से कूद जाती है. इस वजह से सार्वजनिक जगहों पर देव आनंद के काला सूट पहनने पर बैन लगा दिया गया था.

आइये सुनते है उनके फिल्मों के कुछ बेहतरीन नगमें:

https://youtu.be/73y0h0Jj078?t=4

https://youtu.be/1XRjtboyYik?t=2

0Shares

Chhapra: रेडियो मयूर और सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की टीम द्वारा एक बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन शहर के एक निजी विद्यालय में किया गया। इस बाल फिल्म महोत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों में सिनेमा के माध्यम से मनोरंजन के साथ साथ जागरूकता लाना था। स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया और खूब आनंदित हुए। बच्चों में कहा की ऐसे आयोजन हमेशा होने चाहिए हमलोग पहली बार ऐसा कुछ देख रहे हैं ।

स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि, ” सिनेमा समाज का आईना होती हैं और वीडियो के माध्यम से बच्चों के दिलों दिमाग पर बहुत अच्छे संदेश आज गए हैं जो हम लोग किताब पढ़ा कर उनके अंदर नहीं भेज सकते हैं। बाल फिल्म महोत्सव एक बेहतरीन कदम है जो रेडियो मयूर की टीम ने आज हमारे स्कूल में उठाया है। आगे भी हमारा स्कूल उन्हें समय समय पर ये कार्यक्रम करने को आमंत्रित जरूर करेंगे “।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि, ” रेडियो मयूर हमारे शहर के सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बना रहा है। नित नए आयाम गढ़ रहा है। इनके इस पहल के लिए पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई। बाल फिल्म महोत्सव एक अद्वितीय पहल है।”

पुनितेश्वर पुनीत ने इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आर्ट एंड ग्राफ्ट के शिक्षक मानस मल, खेल कूद के शिक्षक ईमरान खान, वरिष्ठ शिक्षिका सरिता वर्मा, शाहीन परवेज एवम मानस सैनी ने सभी बच्चों को एकत्रित करने में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया।

फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने बताया कि, “बाल फिल्म महोत्सव मेरा एक सपना रहा है की मैं छपरा के बच्चों को लघु फिल्मों के माध्यम से कुछ नया दूं, कुछ नई बातें बच्चे सीखें। सिनेमा एक ऐसा माध्यम है जो हमें कई मामले में राह दिखा सकता है, प्रेरित कर सकता है बशर्ते उसका कंटेंट अच्छा हो। हम हर साल सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करते हैं उनमें बच्चों के लिए फिल्मों की एंट्री होती है उन्हीं लघु फिल्मों का प्रदर्शन हम स्कूल में कर रहे हैं, बाल फिल्म महोत्सव के जरिए। हम छपरा के और भी स्कूल में ये आयोजन करेंगे ताकि बच्चे जो बातें किताबों से ना सीख पाए वो इन लघु फिल्मों से सीखें”

कार्यक्रम का संचालन पुनितेश्वर्र पुनीत ने किया। मौके पर कविश कुमा, डब्बू आदि मौजूद थे।

0Shares

सेंसर बोर्ड से रिलीज डेट न मिलने से अटकी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। सेंसर बोर्ड ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि उसने फिल्म की टीम को कुछ सीन काटने का निर्देश दिया है। इसके लिए याचिकाकर्ता ने कुछ समय मांगा है। अब यह फिल्म कब रिलीज होगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

दरअसल, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ एक याचिका बाॅम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की थी। याचिका में कहा गया है कि सेंसर बोर्ड गैरकानूनी और मनमाने तरीके से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। इस पर 19 सितंबर को हाई कोर्ट ने बोर्ड को 25 सितंबर तक फिल्म की रिलीज पर फैसला लेने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि फिल्म को प्रमाणित करने में समय लेना अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन है। इस पर सेंसर बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि बोर्ड

की ओर से फिल्म निर्माता को कुछ सीन काटने का निर्देश दिया है। इस पर ज़ी एंटरटेनमेंट के वकील ने सेंसर बोर्ड के निर्देशों का पालन करने के लिए समय मांगा।

उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत की यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 4 सितंबर को हाई कोर्ट ने कहा था कि वह मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक आदेश के कारण सेंसर बोर्ड को फिल्म को सर्टिफिकेट देने का आदेश नहीं दे सकता। कुछ सिख समूहों की आपत्ति के बाद कंगना रनौत और उनके सह-निर्माताओं को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिख इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है।

0Shares

कार्तिक आर्यन की आने वाली ‘भूल भूलैया-3’ को लेकर उत्साह चरम पर था। ‘भूल भुलैया-3’ को लेकर पिछले कई महीनों से तरह-तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं। अब यह कंफर्म हो गया है कि ‘भूल भुलैया-3’ दिवाली में रिलीज होगी। इसी के चलते अब ‘भूल भुलैया-3’ की टक्कर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से होगी।

‘भूल भूलैया-3’ के तीसरे पार्ट में मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी है। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया’ के पहले पार्ट में विद्या बालन नजर आईं थीं। फैंस काफी खुश हैं क्योंकि ये एक बार फिर तीसरे पार्ट में देखने को मिलेगा। ‘भूल भुलैया-3’ की टीम ने फिल्म का ऑफिशियल फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसमें एक दरवाजा नजर आ रहा है और उसके बाहर कसकर बंधी रस्सी और एक बड़ा सा ताला नजर आ रहा है। उस दरवाजे पर 3 नंबर लिखा हुआ देखा जा सकता है। ऐसे में ‘भूल भूलैया 3’ का ऐलान हो गया है। कैप्शन में दिवाली लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में ‘भूल भुलैया-3’ इस साल दिवाली में रिलीज होने जा रही है।

‘भूल भूलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की टक्कर

अब यह कंफर्म हो गया है कि दिवाली में रिलीज होने पर अब ‘भूल भुलैया-3’ की टक्कर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से होगी। रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ के जरिए एक पूरा पुलिस यूनिवर्स तैयार किया है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन इसके अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर भी इस पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि दिवाली पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ दोनों फिल्में एक साथ कैसे रिलीज हो रही हैं।

0Shares

#Romeo और #RajSoni से खास मुलाकात
#StandupComedy

0Shares

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के फैंस उनके ग्रैंड कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान आने वाली ईद 2025 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से भाईजान एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। लेकिन अब सलमान खान ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। सलमान ने ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। आगामी फिल्म से सलमान का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अभिनेता सलमान खान द्वारा शेयर की गई फोटो में वह जिम में अपनी कातिलाना मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार ने सिकंदर के सेट से अपना पहला लुक शेयर करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में सलमान खान के रोल की चर्चा हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें सलमान खान एक अलग किरदार में नजर आएंगे।

सलमान खान ने शेयर किया सिकंदर का नया पोस्ट। इस पोस्टर में सलमान खान सिकंदर के सेट पर जिम करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘सिकंदर’ एक्टर का दाढ़ी वाला लुक वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। सलमान खान की बॉडी और मसल्स पर फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान रहता है। फैंस को उनका दमदार और मसलमैन लुक काफी पसंद आता है।

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी हैं। सिकंदर के सेट से सलमान खान की इस वायरल फोटो से यह कहा जा सकता है कि एक्टर की इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

0Shares

बॉलीवुड के किंग अभिनेता शाहरुख खान ने कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है। शाहरुख की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। शाहरुख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं। इतना ही नहीं, शाहरुख को अलग-अलग किरदारों से लोगों का प्यार भी मिलता है। न सिर्फ शोहरत और फैंस का प्यार, बल्कि किंग खान ने खूब पैसा भी कमाया है। यह पहली बार है कि उनका नाम भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल किया गया है।

भारत के टॉप रईसों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें किंग खान ने ऋतिक रोशन और अमिताब बच्चन जैसे स्टार्स को पछाड़ दिया है और टॉप पर जगह बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं।

किंग खान की कुल संपत्ति 7300 करोड़ है। पिछले साल 2023 में घोषणा की गई थी, जिसमें उनकी नेटवर्थ 6300 करोड़ रुपये थी। इसके मुताबिक एक साल में शाहरुख की नेटवर्थ में एक हजार करोड़ का उछाल आया है।

इस लिस्ट में शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जूही चावला, करण जौहर और ऋतिक रोशन के भी नाम हैं। अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 1600 करोड़, जूही चावला की नेट वर्थ 4600 करोड़, ऋतिक रोशन की नेट वर्थ 2000 करोड़ और करण जौहर की नेट वर्थ 1400 करोड़ है।

इस मामले में शाहरुख खान ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग हंगरी के बुडापेस्ट में होगी।

0Shares

किसान आंदोलन पर अपने बयान को लेकर सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय सुर्खियों में हैं। ऐसे में कंगना की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी चर्चा में है। इस फिल्म की कहानी आपातकाल के दौरान घटनाओं पर आधारित है। कुछ सिख संगठन इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग कर रहे हैं।

कंगना रनौत के बयान के बाद अब इस फिल्म को लेकर दर्शकों उत्सुकता बढ़ गई है। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि उन्होंने इंदिरा गांधी से क्या सीखा।

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिलहाल जब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उनके एक सियासी माहौल गर्म है। आपातकाल पर आधारित यह फिल्म राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी पृष्ठभूमि में कंगना रनौत की प्रतिक्रियाओं के भी मायने निकाले जा रहे हैं। इंटरव्यू में कंगना रनौत ने इस फिल्म को लेकर अपनी स्थिति साफ की है। कंगना ने कहा कि, “मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे पता था कि इसमें इतना समय लगेगा। मैं कुछ ऐसा देना चाहती थी, जो न केवल मनोरंजन के लिए हो बल्कि हमारी पीढ़ी के लिए भी हो। आपात स्थिति में हम हमेशा एकजुट रहते हैं।’ आजकल संविधान पर खूब चर्चा हो रही है। आपातकाल के दौरान संविधान की हत्या कर दी गयी। यह तो हम सालों से सुनते आ रहे हैं, लेकिन हम वास्तव में नहीं जानते कि तब क्या हुआ।”

कंगना ने कहा कि, “एक कलाकार के रूप में मेरा इरादा अलग था। यह समझा जा सकता है कि कोई आपात स्थिति उत्पन्न हो गई है, कोई गैरकानूनी कार्य हो गया है, सब कुछ असंवैधानिक तरीके से हो गया है, आदि। फिर वास्तव में क्या हुआ। इतना लोकप्रिय नेता…हममें से कोई भी हमारे अहंकार, शक्ति का शिकार हो सकता है, यह मेरे लिए इंदिरा गांधी के जीवन से एक बड़ा सबक है।”

फिल्म ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी का मुख्य किरदार निभाने वाली कंगना रनौत ने कहा कि “इंदिरा गांधी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनसे जितना प्यार किया जाता था, उतना ही गुस्सा भी किया जाता था। उन्हें अभिनव चण्डी, दुर्गा तथा अन्य विशेषण दिए गए। आज कुछ लोग मोदी को राम का अवतार मानते हैं। लोग तब इंदिरा गांधी को दुर्गा का अवतार मानते थे। इसलिए, यह पहली बार नहीं है कि मोदी को राम का अवतार माना गया है, लेकिन इन सबके बावजूद इंदिरा गांधी देश के ही खिलाफ चली गईं। यह मेरे लिए बहुत रोमांचक था।”

उन्हाेंने कहा कि, “उनके करीबी व्यक्ति पुपुल जयकर ने इंदिरा गांधी की जीवनी लिखी है। इसमें इंदिरा गांधी ने उस दौरान अपने गुरु कृष्णमूर्ति से आपातकाल को लेकर हुई बातचीत के बारे में बताया है। कृष्णमूर्ति ने तब इंदिरा गांधी से कहा था कि आप इस आपातकाल को खत्म करें। यह तो तुम बहुत बड़ा पाप कर रही हो। तो इंदिरा गांधी ने उनसे कहा कि मैं एक अत्यंत क्रूर राक्षस पर सवार हूं। मैं अब नहीं रुक सकती। यदि मैं रुकी तो यह राक्षस मुझे खा जायेगा। इससे मुझ पर बहुत प्रभाव पड़ा। मुझे लगा कि यह एक बात है, जो देश को, आने वाली पीढ़ी को, हमारे आने वाले नेताओं को पता होनी चाहिए’।’ कंगना रनौत ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि इंदिरा गांधी ने इस देश को क्या दिया है।

0Shares

क्राइम, सस्पेंस, थ्रिल और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज और फ़िल्मों की भीड़ के बीच ज़ी5 पर 30 अगस्त से स्ट्रीम हो रही नई वेब सीरीज “मुर्शिद” दर्शकों को बॉम्बे के अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया दिखाएगी।

‘मुंबई अंडरवर्ल्ड’ पर सीरीज पहले भी बन चुकी हैं लेकिन अभिनेता केके मेनन ने मुर्शीद पठान के किरदार में जो स्वाभाविक अभिनय किया हैं, उसकी वजह से पूरी सीरीज जीवंत बन गई है। कई बॉलीवुड फिल्मों के तमाम प्लॉट सीरीज के बीच में देखने को मिलते हैं, लेकिन अभिनय और निर्देशक की प्रस्तुति से पूरी तरह से नये लगते हैं। अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर्स की इस सीरीज़ के नब्बे के दशक दुनिया के दूसरे सबसे प्रभावशाली किरदार एक्टर तनुज विरवानी हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से सबको चौकाया हैं। निर्देशक श्रवण तिवारी अपने मोस्ट फ़ेवरिट अंडरवर्ल्ड पर पहले भी फ़िल्में बना चुके हैं, लेकिन मुर्शीद इस कड़ी में उनके काम को आगे लेकर जाती है।

वेब सीरीज की कहानी 20 साल तक मुंबई पर राज करने वाले माफिया डॉन मुर्शिद पठान की इंटरेस्टिंग लाइफ को केंद्र में रखकर गढ़ी गई है। वह एक उसूलों वाला गैंगस्टर है, ग़रीबों का मसीहा है तो अपनी ज़ुबान के लिए कुछ भी कर गुजरने वाला बंदा भी हैं। सीरीज में 90 के दशक शुरू हुए सफ़र को 2021 दिखाया गया है। सीरीज के पहले हिस्से मे मुर्शिद को मजबूत इरादों वाला और और अपनी बातों पर खरा उतरने वाले इंसान के रूप में दिखाया गया है, जब वो अपने दोस्त को दिए वादे को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चल जाता है। माफिया डॉन मुर्शिद एक खास वजह से हथियार चलना छोड़ देता है, लेकिन जब वह वापसी करता हैं तो पहले से ज़्यादा ख़तरनाक हो चुका हैं। अपने दुश्मनों के साथ ही अपने बेटे कुमार प्रताप का भी सामना करना हैं।

पुलिस इंस्पेक्टर कुमार प्रताप(तनुज विरवानी), मुर्शिद का गोद लिया बेटा है एक दिन मुर्शिद ने कुमार के सामने इस राज से पर्दा उठा दिया कि उसके पिता पर गोली किसी और ने नहीं बल्कि खुद मुर्शिद ने चलाई थी । यह खुलासा कहानी को एक रोमांचक मोड़ देता है।

संजीदा एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले केके मेनन ने सरताज-ए-बम्बई उर्फ़ मुर्शिद पठान की भूमिका निभाई है। शुरू से अंत तक वह सीरिज़ को अपने कंधे पर रखकर चलते हैं उनका संवाद “चेहरे की झुर्रियों पे मत जा, मिटा के रख दूंगा” ज़ब्रज़स्त डिलीवरी उनके अभिनय क्षमता की गवाही देती हैं इन्स्पेक्टर के रोल मे तनुज विरवानी का अभिनय प्रशंसनीय हैं, सीरिज़ के एनी प्रमुख अभिनेताओं की बात करें तो राजेश श्रृंगारपुरे, जाकिर हुसैन, अनंग देसाई ने भी अपने किरदार को अच्छे से निभाया हैं

यहाँ पर लेखक निर्देशक श्रवण तिवारी के लेखन और निर्देशक के ज़रिए अंडरवर्ल्ड की दुनिया , भाषा और बॉडी लैंग्वेज को बारीकी से दिखाया है। कुल मिलाकर के के मेनन को फ़ैन्स और थ्रिलर सीरीज देखने वालों के लिए मुर्शिद एक मस्ट वॉच सीरीज हैं।

वेब सीरीज़ समीक्षा : मुर्शिद

कलाकार : के के मेनन, तनुज विरवानी, अनंग देसाई, राजेश श्रृंगारपुरे, जाकिर हुसैन, लेखक – निर्देशक : श्रवण तिवारी

निर्माता : संदीप पटेल, सचिन बंसल

प्लेटफार्म : ज़ी5

रेटिंग : 4 स्टार्स

0Shares

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक का अलग होना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। स्टार क्रिकेटर की निजी जिंदगी में उथल-पुथल सुर्खियों में थी और फिर एक दिन दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया। अब एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों के बीच बढ़ती दूरियों के पीछे का कारण यह है कि हार्दिक पंड्या अपना ज्यादातर समय सिर्फ अपने बारे में सोचने में बिताते हैं। कपल के एक करीबी शख्स ने कहा कि नताशा ने दोनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं।

शख्स ने कहा, ‘हार्दिक नताशा के साथ काफी बदतमीजी कर रहे थे और सिर्फ मजे ले रहे थे। नताशा के लिए इस रिश्ते को झेलना मुश्किल हो रहा था। नताशा अपनी शादीशुदा जिंदगी में एक ऐसे पड़ाव पर आईं जहां उन्हें एहसास हुआ कि उनकी दोनों शख्सियतें बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने एक-दूसरे को संतुलित करने की कोशिश की लेकिन असहजता बढ़ती गई। यह एक ऐसी प्रक्रिया थी जो कभी ख़त्म नहीं होती थी और इसी वजह से वह भी कुछ समय बाद इन चीज़ों से बोर हो गयी थीं। नताशा अनुकूलन नहीं कर सकी, इसलिए उन्होंने एक कदम पीछे हटने का फैसला किया।’

हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में शादी की थी। फरवरी 2023 में इस जोड़े ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी करके अपने रिश्ते को एक बार फिर मजबूत किया लेकिन फिर जुलाई 2024 में दोनों के अलग होने की चौंकाने वाली खबर सामने आई। दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर अपने प्रशंसकों को फैसले की जानकारी दी। हार्दिक और नताशा ने कहा कि वे अलग हो रहे हैं लेकिन अपने बेटे अगस्त्य का सह-पालन करना जारी रखेंगे।

नताशा और हार्दिक की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि चार साल साथ रहने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया। हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की और इस नतीजे पर पहुंचे कि हम दोनों के लिए अलग होना ही सबसे अच्छा तरीका है। नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक कथित तौर पर अनन्या पांडे और जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं। हालांकि सेलिब्रिटीज ने इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की है।

0Shares

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच कंगना के शो ‘लॉकअप-2’ को लेकर लगातार नए अपडेट्स आ रहे हैं। इसी तरह अब शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कंगना का मशहूर विवादित रियलिटी शो ‘लॉकअप-2’ जल्द ही ओटीटी पर आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो 5 अक्टूबर को टीवी पर आएगा। इसी बीच अब शो के 9 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं।

कंगना रनौत की ‘लॉकअप’ काफी पॉपुलर रहा था। पहले सीज़न में पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा जैसे सितारे शामिल थे, लेकिन विजेता की ट्रॉफी मुनव्वर ने जीती थी। इसी बीच अब ‘लॉकअप-2’ के संभावित प्रतियोगियों के नाम सामने आ गए हैं। इस सूची में कॉमेडियन अभिनेता कृष्णा अभिषेक, ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ फेम पुनीत, दीपिका आर्य, डॉली चायवाला, ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ प्रतियोगी शिवानी कुमारी, मैक्सटर्न, एमीवे बंटे, ‘बिग बॉस-16’ की अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा और उमर रियाज भी शामिल हैं। पुनीत सुपरस्टार कथित रूप से अपने सनकी स्वभाव के कारण कुछ ही दिनों में बिग बॉस से बाहर हो गए थे।

‘लॉकअप-2’ के साथ ही सलमान खान के शो ‘बिग बॉस-18’ की भी चर्चा हो रही है। इस शो को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। वैसे ही इस शो में हिस्सा लेने के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। ‘लॉकअप-2’ और ‘बिग बॉस-18’ के बीच टकराव की भी खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत का शो 5 अक्टूबर को ओटीटी पर आएगा तो सलमान का ‘बिग बॉस-18’ भी 5 अक्टूबर को टीवी और ओटीटी पर आएगा। फिलहाल फैंस दोनों शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सलमान खान के शो बिग बॉस का अपना एक बड़ा फैन बेस है। बिग बॉस के अब तक 17 सीजन हाे चुके हैं। वहीं कंगना रनौत के शो लॉकअप का पहला सीजन 2022 में दर्शकों के सामने आएगा। इसके बाद 2024 में इसका दूसरा सीजन चर्चा में है। कंगना रनौत के शो को खूब प्यार मिला है। ‘लॉकअप सीजन-1’ के विजेता मुनव्वर फारूकी थे। इसके बाद मुनव्वर ने ‘बिग बॉस सीजन-17’ की ट्रॉफी भी अपने नाम की। इसके बाद मुनव्वर काफी चर्चा में रहे थे।

0Shares