Chhapra: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 25 जनवरी को 10 बजे दाउदपुर में गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस के ठहराव का एवं 12 बजे एकमा स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों के साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ़्रा वी के श्रीवास्तव एवं वाराणसी मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

से भी पढ़ें

छपरा: 11 दिनों से लापता था सार्थक, शव हुआ बरामद20

ज्ञात हो कि यात्री सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटिलपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का एकमा स्टेशन पर तथा 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का दाउदपुर स्टेशन पर छः माह के लिये प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है. 

12529 पाटिलपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से एकमा स्टेशन पर 17.52 बजे पहुंचकर 17.53 बजे छूटेगी। 12530 लखनऊ जं.-पाटिलपुत्र एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से एकमा स्टेशन पर 12.20 बजे पहुंचकर 12.21 बजे छूटेगी.

15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से दाउदपुर स्टेशन पर 10.34 बजे पहुंचकर 10.36 बजे छूटेगी. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जनवरी से दाउदपुर स्टेशन पर 12.26 बजे पहुंचकर 12.28 बजे छूटेगी.

0Shares

Chhapra: यात्रियों की सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा एकमा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ पाटलिपुत्र ट्रेन तथा दाउदपुर स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस को प्रयोगिक तौर पर अगले 6 माह के लिए ठहराव स्वीकृत किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि

12530/12529 लखनऊ जं.-पाटिलपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का एकमा स्टेशन पर तथा 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का दाउदपुर स्टेशन पर छः माह के लिये प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है.

जिसमे 12529 पाटिलपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से एकमा स्टेशन पर 17.52 बजे पहुंचकर 17.53 बजे छूटेगी.

12530 लखनऊ जं.-पाटिलपुत्र एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से एकमा स्टेशन पर 12.20 बजे पहुंचकर 12.21 बजे छूटेगी.

वही 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से दाउदपुर स्टेशन पर 10.34 बजे पहुंचकर 10.36 बजे छूटेगी.

15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से दाउदपुर स्टेशन पर 12.26 बजे पहुंचकर 12.28 बजे छूटेगी.

0Shares

Ekma: मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई. यह दुर्घटना एकमा थाना क्षेत्र के आम दाढ़ी रेलवे ढाला के समीप की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं उसका बेटा बाल-बाल बच गया.

मृतक महिला एकमा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी की 50 वर्षीय पत्नी रेणु तिवारी बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकमा सिवान मुख्य पथ को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की.

0Shares

Ekma: बढ़ते बिहार से युवाओं को रूबरु कराने के लिए जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान शुक्रवार  को एकमा प्रखंड में नारायणी गांव, छितवलिया बाजार, राजपुर एवं खानपुर में नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान आने वाले मकर संक्रांति त्योहार मनाने के लिए पतंग भी वितरित किए गए. इन नुक्कड़ नाटकों के आयोजन का मकसद बिहार की जनता को सशक्त बनते हमारे समाज का आइना दिखाना है.

इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में नाटकों के माध्यम से बताया और नीतीश कुमार द्वारा बढ़ते बिहार की परिकल्पना को सजीव माध्यम से दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने अगर शांति के साथ विकास की यात्रा का अनुभव पिछले 13 वर्षों में किया है तो यह सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन का फल है.

बिहार में शिक्षा की व्यवस्था में सुधार, शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक विकास की चर्चा की. नुक्कड़ के माध्यम से कलाकारों ने जनता के बीच बिहार के बढ़ते और बदलते स्वरूप को भी पेश किया. बिहार में हुआ विकास कुशल प्रशासन का एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे किसी सीमित संसाधनों वाले राज्य में भी विकास हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कुशल प्रशासकीय क्षमता के साथ प्रगति पथ पर अग्रसर किया है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा बिहार में भर्तियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने और अल्पसंख्यकों के रोजगार ऋण योजना, श्रमशक्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम तलाशुदा महिलाओं के लिए सहायता योजना जैसी दर्जनों योजनाओं से बिहार में सभी तबकों का विकास हुआ है.

0Shares

Ekma: गुरुवार को राजद नेता हरेराम यादव के नेतृत्व में एकमा विधानसभा क्षेत्र से राजद नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी को एकमा आने का न्योता दिया.

साथ ही साथ एकमा विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को कार्य में लगाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान हरेराम यादव के साथ युवा राजद के प्रदेश सचिव पिंटू यादव, जितेंद्र यादव, सुमन बाबा आदि मौजूद रहे. इस दौरान हरेराम यादव ने ने तेजस्वी से मिलकर चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा की. 

0Shares

Ekma: गुरुवार की शाम जिले के एकमा थाना क्षेत्र के नरहनी गांव में चाकू घोप कर एक युवक की हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना में एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. मृतक नरहनी
गांव निवासी महावीर शाह का पुत्र वीरेंद्र शाह बताया जा रहा है. जबकि एक अन्य घायल उन्ही का दूसरा पुत्र राजेंद्र साह बताया जा रहा है.

हालांकि अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल सका है. घटना के बाद परिजन घायलों को छपरा सदर अस्पताल ले गए जहां वीरेंद्र शाह की मृत्यु हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं नाभि शंकर ने पुत्र का इलाज अभी जारी है

0Shares

Chhapra/Ekma: मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस संस्था के द्वारा अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय एकमा में चित्र प्रदर्शनी लगाई गयी.

चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सामाज के विभिन्न क्षेत्रों मे होने वाले मानवधिकार हनन को दिखाया गया साथ ही मानवाधिकार को संरक्षित करने के लिये लोगो को जागरूक भी किया गया.

इस अवसर पर आयोजक भवर किशोर ने कहा कि समाज में सभी को सशक्त व स्वावलंबी बना मानवाधिकार के प्रति लोगो को सबल बना ही मानवाधिकार को संरक्षित किया जा सकता है. चित्र – प्रदर्शनी के माध्यम से संस्था का प्रयास समाज में लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरुकता की कोशिश है.

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से संयोजन अध्यक्ष सबी हैदर, राधे आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के तीन थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जाने आदेश के अनुसार भगवान बाजार थाना का थानाध्यक्ष देव कुमार को बनाया गया है. वही जनता बाज़ार थाना की कमान राकेश रंजन को दी गयी है. जबकि सुजीत कुमार दास को रसूलपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

भगवान बाजार थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का 2 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उनका तबादला सोनपुर किया गया है. वही इंस्पेक्टर राम सिद्धेश्वर आज़ाद को पुलिस लाइन का सार्जेंट मेजर नियुक्त किया गया है.

0Shares

एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर ग्राहक बनाकर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने लूटपाट के बाद कार्यालय में सभी कार्यरत कर्मियों को बंद कर दिया और चलते बने. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब आठ बजकर बीस मिनट पर तीन यु़वक कुरियर कम्पनी के कार्यालय में ग्राहक बनकर पहुंचे.

कार्यालय में पहुंचने के बाद अपराधियों ने इधर-उधार ताकझांक किया और अचानक हथियार निकाल कर कार्यालय में मौजूद धर्मवीर ओझा तथा यशवंत सिंह को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दिया. कर्मचारियों ने बताया की विरोध करने पिटाई कर दिया. इसके बाद आतंकित कर्मचारी अपराधियों का विरोध नहीं कर सके. इस दौरान अपराधियों ने कार्यालय के काउंटर कैश बॉक्स से तीन लाख 41 हजार नकद और कार्यालय में रखे कुरियर से ग्राहक आये चार मोबाइल लूट ली.

कार्यालय में बंद कर देने से विलंब से हुई जानकारी

आसपास के लोगों ने बताया की कुरियर कम्पनी के कर्मचारियों से लूटपाट करने बाद अपराधियों द्वारा कार्यालय में बंद कर देने के कारण विलंब से मिली. कुरियर कम्पनी के कर्मचारियों ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. इसके बाद कार्यालय खोलकर कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाला गया. तत्पश्चात घटना की जानकारी आपपास के लोगों को हुई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू किया.

0Shares

एकमा: प्रखंड के तिलकर गांव में दिवाली की रात लगी आग से हुई तबाही के बाद पीड़ितों की मदद के लिए एकमा वार्ड 3 की जिला पार्षद बेबी देवी आगे आयी हैं. आग में जले 40 से अधिक झोपड़ियों में रह रहे 55 परिवारों को बेबी देवी द्वारा शुक्रवार राशन व साड़ियां बांटी गयीं. बेबी देवी ने बताया कि अग्निकांड से इनलोगों को काफी नुकसान हुआ है. हम सब इन पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.

साथ उनके पति समाजसेवी हरे राम राय द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को साड़ियां और राशन उपलब्ध कराए गए. इस दौरान कुल परिवारों में 115 साड़ियां बांटी गई. जिससे अगलगी से पीड़ित परिवारों को थोड़ा सहारा मिला है.

गौरतलब है कि दिवाली की रात एकमा प्रखंड के तिलकार गांव में अचानक आग लगने से 40 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. जिसमें लाखों के सामान जलकर खाक हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित परिवारों को रहने के लिए जगह भी नहीं बची हैं. हालांकि प्रशासन ने प्रयास से उन लोगों के लिए तिरपाल भी उपलब्ध कराया है. अब यह लोग तिरपाल के नीचे जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. साड़ी और राशन वितरण के दौरान अनिल सिंह, साधु यादव के साथ कई लोग मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 3 लोगों की मौत हो गयी. जिसमें गुरुवार को शीतलपुर बाजार में एसबीआई ब्रांच के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

वहीं बीती रात छपरा-मसरक मुख्य पथ पर मुसहरी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने गांव के सड़क यातायात को बाधित कर दिया. मृतक खैरा थाना क्षेत्र के भगोरिया गांव निवासी रामेश्वर महतो का 14 वर्षीय पुत्र मेघनाथ कुमार बताया जा रहा है. दीपावली की रात को साइकिल से घर जा रहा था. तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

वहीं  छपरा-सिवान मेन रोड पर रसूलपुर के समीप हुए एक अन्य सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार की मौत हो गयी. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी 29 वर्षीय नसीरुद्दीन बताया जा रहा है. साथ ही नसीरुद्दीन के साथ पीछे बैठा व्यक्ति भी घायल हो गया. लोगों के अनुसार बाइक और बोलेरो में टक्कर होने से यह हादसा हुआ है.

0Shares

Ekma: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिले के रसूलपुर गाँव में हुए इस कार्यक्रम में लड़कियों को किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल बदलाव के बारे में जानकारी दी गयी. जिसमें डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है.


इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ डी के ओझा, डॉ आलोक ओझा, डॉ सुष्मिता ओझाऔर डॉ किरण ओझा द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान डॉ ओझा ने कहा कि स्कूल के स्थापना का उदेश्य ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए, ऐसे कार्यक्रम से किशोरियों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है.

कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए संस्था के भवर किशोर ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि यह अभियान गाँव-गाँव तक जाए. संस्था का प्रयास महिलाओं को जागरूक कर सशक्त करना है. वहीं इस मौके पर एकमा के दंपति शारदा देवी व राजकुमार सिंह को उनके महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को एक नई दिशा देने के लिए सम्मानित किया गया. बताते चले कि दंपति को सात बेटियाँ है जहाँ आज बेटी को द्वितीय पंक्ति में स्थान देने वाली पुरुष मानसिकता है. वही इन्होंने सभी बेटियों को शिक्षा दे उनके अपने पैरों पर खड़े होने को प्रेरित किया. परिणाम स्वरूप सात में से छः बेटियाँ देश और राज्य के संस्थाओं में परचम लहरा रहीं है.

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर सीआरपीएफ में तैनात सोनी सिह, उत्पाद विभाग में तैनात पिंकी सिंह और नेपाल बॉर्डर पर एस एस बी में तैनात रेणु सिंह मौजूद थी.

इस मौके सोशल सर्विस एक्सप्रेस के मुकेश कुमार, विनीत कुमार, ओम प्रकाश, गोवर्धन विद्यापीठ के प्राचार्य राजेश पांडेय, रिंकू, भरत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ सुस्मिता ओझा ने कहा कि संस्था का प्रयास अच्छा है.

0Shares