कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का एकमा ने ठहराव शुरू

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15707/15708 कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज दिनांक 27 जनवरी ,2024 शनिवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर शनिवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद महराजगंज(बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 15707 कटिहार – अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कटिहार -अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा की एकमां स्टेशन पर पहले बहुत कम यात्री सुविधाएँ थी और मेरे लगातार प्रयास के बाद क्रमिक रूप से एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं दी गयी। इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और आज आम्रपाली एक्सप्रेस को ठहराव मिला है। आज मेरे ही प्रयास का परिणाम है कि एकमा स्टेशन को भारतीय रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा रहा । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एकमा से सीधे अयोध्या धाम के लिए गाड़ियां चलेगी। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की एकमा स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15707/15708 कटिहार – अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है।

इसी क्रम में आज 27 जनवरी ,2024 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15708 कटिहार- अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस गाड़ी 09:26 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09 :28 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर- कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर 11:06 पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 11:08 कटिहार के लिए प्रस्थान करेगी।

इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है। जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रही है। एकमा स्टेशन पर यात्री हित मे जो भी कार्य हो रहे है वह सांसद के अथक प्रयासों से संभव हुआ है।

इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को

गोरखपुर, दिल्ली, लुधियाना तथा अमृतसर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और स्थानीय जनता को छपरा एवं सीवान जाने-आने में यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। मैं एकमा रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस ठहराव शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रोशन लाल यादव, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्रा, सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर / छपरा गौरव श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन,सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन ने किया।

0Shares

एकमा सीएचसी में 10 टीबी रोगियों के बीच तीसरे महीने का फूड पैकेट हुआ वितरण

Chhapra: टीबी बीमारी से ग्रसित रोगियों को नियमित रूप से दवा का सेवन, अच्छी आदतों को दिनचर्या में शामिल करना, दवा खाने के साथ ही चिकित्सीय परामर्श के अनुसार नियमित तौर पर पौष्टिक आहार के रूप में हॉर्लिक्स, गुड़, चना, सोयाबीन सहित अन्य खाद्य पदार्थ खाने की आवश्कता है। तभी हमलोग टीबी मुक्त अभियान की परिकल्पना कर सकते है। उक्त बातें एकमा सीएचसी के सभागार में टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार वितरण समारोह के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा सागर बिंदु ने कही।

इस दौरान एमओआईसी डॉ गंगा सागर बिंदु,

आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, बीएचएम वाहिद अख़्तर, एसटीएलएस कुमार अमित, बीसीएम प्रियंका कुमारी, बीएएम ब्रजेश कुमार सिंह, एलटी सुनील कुमार गुप्ता, आशा फैसिलेटर इंद्रावती देवी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

टीबी रोगियों को गोद लेकर टीबी मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए की गई अपील: डीपीसी

डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय समाज सेवियों के द्वारा रसूलपुर, असहनी और परसागढ़ के 10 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार से भरपूर फूड पैकेट दिया गया है। इसी तरह और भी समाजसेवियों को आगे आकर टीबी रोगियों को गोद लेकर टीबी मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। हालांकि निक्षय मित्र बनने के लिए communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करने के बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक करें। इसके बाद निक्षय मित्र के आवेदन पत्र पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी देते हुए इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। इसके अलावा अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

स्थानीय प्रखंड के दो समाजसेवियों के द्वारा लगातार तीसरे महीने का फूड पैकेट का किया गया वितरण: एसटीएलएस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) कुमार अमित ने बताया कि स्थानीय प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति मिथिलेश प्रसाद जबकि एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा डायग्नोस्टिक की संचालिका सुनीता सिंह के द्वारा पांच- पांच टीबी मरीजों को विगत नवंबर माह में गोद लिया गया था। जिसको तीसरे महीने का फूड पैकेट का वितरण हुआ है जबकि अप्रैल महीने तक इन लोगों के द्वारा अनवरत वितरण किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के एकमा स्टेशन पर जल्द ही 100 मीटर ऊंचा राष्ट्रध्वज लहराएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एकमा और मशरक स्टेशन के लिए करोड़ों रुपए रेलवे ने आवंटित किए हैं।

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि उनके प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मशरक एवं एकमा स्टेशन के लिए करोड रुपए का आवंटन हो गया है। 

Read Also: सांसद के प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मसरख एवं एकमा स्टेशन के लिए करोड़ों रुपए आवंटित

सांसद जनार्दन सिंह सीगवाल ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना में चयनित होने के बाद उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर इन स्टेशनों के विकास के लिए जल्द राशि आवंटित करने का आग्रह किया। जिसके फल स्वरुप रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तत्क्षण उक्त दोनों स्टेशनों के लिए क्रमशः मशरक स्टेशन के लिए 12 करोड़ 51 लाख रुपए एवं एकमा स्टेशन के लिए 7 करोड़ 48 लाख रुपए का आवंटन कर राशि विमुक्त कर दिया है।

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि इन राशियों से उक्त स्टेशनों पर भवन के स्वरूप का सुधार, प्लेटफार्म के एरिया में ग्रेनाइट स्टोन का प्रावधान, पुराने यात्री सीटों में बदलाव का कार्य, पब्लिक टॉयलेट का निर्माण, वाटर बूथों का निर्माण, एप्रोच रोड का निर्माण, स्टेशन एरिया में सौंदर्यकरण का कार्य, 100 मीटर ऊंचे राष्ट्रध्वज लगाने का कार्य, यात्री की सुविधाओं का विस्तार इत्यादि काम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि और भी स्टेशनों के लिए उन्होंने राशि आवंटित करने की मांग की। जल्द ही अन्य स्टेशनों के सौंदर्यकरण एवं यात्री सुविधाओं के लिए राशि आवंटित की जाएंगी।

0Shares

Chhapra: देश में टीबी उन्मूलन के लिए आगामी वर्ष- 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए अपील की जा रही है। उक्त बातें जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में समाजसेवी सुनीता सिंह और मिथिलेश प्रसाद के द्वारा 5- 5 टीबी मरीजों में फूड पैकेट वितरण समारोह के दौरान कही।
इस अवसर पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा सागर बिंदु, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार सिंह, यक्ष्मा केंद्र के डीपीसी हिमांशु शेखर, सिफ़ार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, बीएचएम वाहिद अख़्तर, बीसीएम प्रियंका कुमारी, वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) कुमार अमित, प्रखंड लेखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, यक्ष्मा सहायक चंद्रभूषण कुमार, एलटी सुनील कुमार गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

टीबी मरीजों को दवा सेवन के साथ ही पौष्टिक आहार लेना जरूरी: बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पराशर ने सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है। यह माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है। इस कारण बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों की इम्युन सिस्टम काफी कमजोर हो जाती है। इससे सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से छः महीने तक दवा का सेवन करने के साथ ही संतुलित आहार का सेवन करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि जब तक पौष्टिक तत्वों को अपने आहार में नहीं शामिल करेंगे तब तक ठीक नहीं हो सकते हैं।

 

मरीजों को गोद लेने के लिए जनप्रतिनिधियों सहित अन्य को निक्षय मित्र बनने के लिए किया जा रहा है प्रेरित: एमओआईसी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा सागर बिंदु ने बताया कि टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए सामान्य नागरिक, गैर सरकारी संस्थान एवं ज़िले के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों की सहायता करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है। निक्षय मित्र टीबी मरीजों को पोषण के साथ-साथ रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। टीबी जैसी बीमारी का इलाज जिला से लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय स्तर पर किया जाता है। वैसे हमलोग भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान टीबी मरीजों सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों से मिलकर दुःख दर्द से वाकिफ होते हैं।

 

निक्षय मित्र बनने के नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान से किया जा सकता है संपर्क: डीपीसी
यक्ष्मा केन्द्र के जिला योजना समन्वयक (डीपीसी)
हिमांशु शेखर ने बताया कि टीबी की बीमारी कुछ वर्ष पहले तक खतरनाक मानी जाती थी। लेकिन अब इसका इलाज आसानी से हो रहा है। हालांकि सबसे अहम बात यह है कि सरकारी अस्‍पतालों में इस बीमारी से संबंधित उचित परामर्श, जांच, इलाज के साथ ही दवा का वितरण पूरी तरह से निःशुल्क किया जाता है। निक्षय मित्र बनने के लिए  communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करने के बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक करें। इसके बाद निक्षय मित्र के आवेदन पत्र पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी देते हुए इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। इसके अलावा अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

दो निक्षय मित्रों ने 10 मरीजों के बीच फूड पैकेट का किया वितरण: एसटीएलएस
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) कुमार अमित ने बताया कि स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा डायग्नोस्टिक की संचालिका सह गंजपर निवासी सुनीता सिंह के द्वारा पायल कुमारी, विजय कुमार साह, शिवजी सिंह, शिवनाथ साह और नागेंद्र कुमार जबकि रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति मिथिलेश प्रसाद के द्वारा रघुवीर कुमार, ज्योति कुमारी, रितिका कुमारी, सिकंदर कुमार साह और मनन महतो को विगत नवंबर माह से गोद लिया गया है। जो आगामी अप्रैल महीने तक फूड पैकेट का वितरण कर टीबी मुक्त अभियान में अपनी महती भूमिका निभाने का काम करेंगे। दोनों समाजसेवियों द्वारा टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के रूप में चना, गुड़, दाल, चावल, सोयाबीन और तेल का पैकेट दिया गया है ताकि जल्द से जल्द रोगी ठीक हो सकें।

0Shares

व्यापारियों पर फायरिंग कर भाग रहे अपराधी को भीड़ ने पकड़ा, पीट पीट कर हत्या

Chhapra: सारण जिला के एकमा थाना अन्तर्गत परसागढ़ में व्यवसायियों पर फायरिंग कर भाग रहे अपराधी को भीड़ ने पकड़ लिया। जिसके बाद भीड़ की पिटाई से उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ बुचन शर्मा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार परसागढ बाजार निवासी व्यवसायी अजीत पटेल, पिता विजय पटेल और विभूति पटेल, पिता श्री निवास राउत पर उनके घर पहुंच किसी बात को लेकर कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ बुचन शर्मा, पिता जग्रनाथ शर्मा, सा०-रिढ़, थाना-एकमा, जिला- सारण के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया।

घटना से आक्रोशित वहाँ उपस्थित भीड़ द्वारा कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ बुचन शर्मा को मारपीट किया गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।

सारण पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। दोनों जख्मी को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ ये ईलाजरत व खतरे से बाहर है।

घटना के संबंध में पुलिस अन्य बिन्दुओं पर जॉच एवं प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

0Shares

एकमा:  कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Ekma: एकमा के रसूलपुर बाजार स्थित दुल्हन वस्त्रालय कपड़े की एक दुकान में आग लग गई. जिसके कारण उसमे रखे लाखों रूपये मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

घटना को लेकर दुल्हन वस्त्रालय के मालिक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने मुझे इसकी सूचना दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया. जिसके बाद पहुंची अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर तोड़ कर आग बुझाया. आगलगी की घटना में लाखों रूपये के साड़ी, कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गए है.

स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. सुबह जब कुछ लोग दुकान के समीप से गुजर रहे थे दुकान से धुंआ निकलने पर दुकानदार को इसकी सूचना दी.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग हुए हत्याकांड में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-02.10.23 को रसुलपुर थानान्तर्गत सा० चपरैठा स्थित टोल टेक्स के पास सूर्यकान्त गिरी, पिता दिलीप गिरी, सा0 चपरैठा अपने भाइयों के साथ कार से गोपालगंज जा रहे थे, उसी क्रम में शशि भूषण गिरी, पिता जयराम गिरी, सा0 चपरैठा एवं उनके अन्य संबंधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर देने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी।

जिसके बाद रसुलपुर थाना पुलिस दल द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहा उनकी मृत्यु हो गई।

घटनास्थल से एक मोटरसाईकिल एवं रड को बरामद किया गया है।

इस संबंध में मृतक के परिजन के आवेदन पर 10 नामजद एवं 4-5 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रसुलपुर थाना कांड संख्या -239/23, दिनाक 03.10.23, धारा 302/120 (बी) / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रथम जाँच में प्रेम प्रसंग को लेकर घटना करित की गई है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुको की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस छापामारी कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में जयराम गिरी, पिता रामासराय गिरी, सा० चपरैठा, थाना रसुलपुर, जिला सारण, सुनीता देवी, पति शाशिभुषण गिरी, सा0 चपरैठा, थाना रसुलपुर, जिला सारण और सरिता देवी, पति धर्मवीर गिरी, सा० चपरैठा, थाना रसूलपुर, जिला सारण शामिल हैं।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों का अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित किया जाएगा।

इस संबंध में सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि इस सम्बन्ध में रेल मंत्री को दिनांक -13/03/2023 को, जो अनुरोध पत्र मैंने मिलकर दिया था उस सम्बन्ध में रेल मंत्री के यहाँ से पत्र के माध्यम से मुझे अवगत कराया गया है कि “अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत एकमा एवं मशरक रेलवे स्टेशन को विकसित करने हेतु चिन्हित कर लिया गया है ।

रेल मंत्रालय द्वारा इन दोनों स्टेशनों को विकसित करने के लिए चिन्हित करने पर सांसद सीग्रीवाल ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। 

सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने यह भी बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार की रेल यात्रियों को अधिक से अधिक आधुनिक जन सुविधा प्रदान करने की एक बहुत ही बड़ी महत्वकांक्षी योजना है।  उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के एकमा एवं मशरक रेलवे स्टेशन का अब बहुत ही अच्छी तरह से विकास हो जायेगा। जन सुविधा के लिए अनेकों प्रकार का कार्य इन स्टेशनों पर किया जायेगा

सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि मशरक एवं एकमा रेलवे स्टेशन/परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को स्टेशन पहुचने के लिए अच्छी सड़क, आधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, लिफ्ट, एक्सलेटर, दिव्यांग जनों के लिए सुविधायें, स्वच्छता, वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोश्क जैसी सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, व्यवसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण, ईमारत में सुधार, स्टेशन के दोनों किनारे पर आवागमन के लिए सुविधाजनक व्यवस्था आने वाले समय में किया जायेगा। 

0Shares

Chhapra: एकमा के यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान गया है.

इसी क्रम में 13 सितम्बर,2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 01:50 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:52 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 14 सितम्बर,2023 से गाड़ी सं० 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 01:22 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:24 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी.

0Shares

Chhapra: एकमा स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।

इसी क्रम में 09 सितम्बर, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी 16:25 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:27 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ एकमा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से महाराजगंज (बिहार) के सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी सं 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को 16:27 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहेगी।

0Shares

वाराणसी: यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 15028/15027 गोरखपुर- हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को तत्काल प्रभाव से 04 जून ,2023 से दाउदपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है ।

इसके फलस्वरूप 4 जून,2023 से गाड़ी सं-15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस ने दाउदपुर स्टेशन पर 10.38 बजे पहुंचकर दो मिनट के ठहराव लेकर 10.40 बजे प्रस्थान किया ।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी दाउदपुर स्टेशन पर 12.04 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.06 बजे प्रस्थान किया।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को 04 जून,2023 से सीवान-छपरा रेल खण्ड पर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

0Shares

अब एकमा में भी अवध आसाम एक्सप्रेस का होगा ठहराव

Chhapra: एकमा के यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

इसी क्रम में 11 जून, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी 20:10 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:12 बजे लालगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार 12 जून 2023 से गाड़ी सं० 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 02:56 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:58 बजे डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा एकमा स्टेशन से गाड़ी सं 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को 20:12 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा.

0Shares