रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में नन्हे रंगबाज कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ए एच ए पब्लिक स्कूल जलालपुर, ब्रह्मपुर छपरा सारण में आयोजित किया गया.

जिसमें बच्चों ने लाल किला की पेंटिंग बनाई. जिसमें प्रथम पुरस्कार आशियां नाज तथा द्वितीय पुरस्कार मिदहत फातिमा, तीसरा पुरस्कार निधि कुमारी को लाल किला का बेहतरीन चित्रकारी करने के लिए प्राप्त हुआ.

वही सांत्वना पुरस्कार 7 बच्चों को बेहतर कलाकृति करने के लिए पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरित करते हुए मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भी भाग लेना चाहिए.

जिससे बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारिरिक तथा मानसिक विकास होता है. जो बच्चे पुरस्कृत नहीं हुए है उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं, अगली प्रतियोगिता की तैयारी और मेहनत से मन लगा कर करें, वो भी सफल होंगे.

इस अवसर पर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक गुलाम जिलानी, सचिव अवध बिहारी प्रसाद, कोषाध्यक्ष सैनिक कुमार, मंडल क्लब सर्विस निदेशक निकुन्ज कुमार आदि ने पुरस्कार वितरित किया.

0Shares

Chhapra: आरएसए के एक प्रतिनिधिमंडल ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली से मिलकर एक स्मार पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आर एस ए के छात्र नेता कुणाल सिंह, संरक्षक आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, सहसंयोजक विकास सिंह सेंगर थे।

छात्र -छात्राओं के हित में संगठन के द्वारा निम्नलिखित मांग है:-

(1) पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2022 का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किया जाए।
(2) पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2021का अंक पत्र , सर्टिफिकेट, प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी एवं स्नातक प्रथम खंड अंकपत्र की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
(3) सभी स्नातकोत्तर विभागो जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में पेयजल की व्यवस्था की जाए।

(4) ओबीसी छात्रावास को खाली कराकर छात्र- छात्राओं को आवंटित की जाए।
(5) वोकेशनल कोर्स नामांकन पर लगी रोक को हटाया जाए और नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।

(6) दिव्यांग छात्र -छात्राओं के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस सहित सभी महाविद्यालयों में अलग से दिव्यांग सेल बनाया जाए।

(7) जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में एनसीसी का एक यूनिट खोला जाए।

(8) स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022 -23 का नामांकन हेतु मेघा सूची का प्रकाशन जल्द से जल्द जारी किया जाए।

(9) खेल कैलेंडर एवं सांस्कृतिक कैलेंडर जल्द से जल्द जारी की जाए।

स्नातक तृतीय खंड का एग्जाम रूटीन जल्द से जल्द जारी किया जाए।

उक्त बिंदुओं पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ।छात्र -हित में जल्द निर्णय लिया जाए नहीं तो संगठन बाद होकर आंदोलन प्रारंभ करेगा जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी ।

 

0Shares

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कार्यशाला सह काउंसलिंग कैंप का आयोजन

Daudpur: नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर में बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का कार्यशाला- सह- काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया.

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की सहायक प्रबंधक प्रियंका कुमारी, रोहित रंजन व चुन्नू कुमार ने स्नातक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. काउंसलिंग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित कराने के लिए जिला से पहुंचे काउंसलिंग दल को भरोसा दिलाया. वहीं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया.

इस योजना के तहत आगे की पढ़ाई के लिए चार लाख तक का शिक्षा ऋण पाने से संबंधित जानकारी दी.

काउंसलिंग दल ने कहा कि पूर्व से भी नंदलाल सिंह कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को हमने उनके पढ़ाई का शुल्क सहित 3 हजार रुपए प्रति माह रहने खाने हेतु जीविकोपार्जन के मद में एवं सलाना दस हजार रुपए स्टेशनरी के लिए दिया है एवं आगे भी देते रहेंगे.

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 3 महीने का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर पढ़ाई के साथ एवं पढ़ाई के बाद तक सभी बुनियादी पहलुओं पर स्किल की आवश्यकता एवं डेवलपमेंट के महत्व पर भी चर्चा की ताकि उच्च शिक्षा के साथ नौकरी रोजगार तक में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन मिल सके.

0Shares

रामजयपाल महाविद्यालय का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण, काउंटर बंद प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक समय से नही हुए उपस्थित

Chhapra: जेपीयु के कुलपति डा फारुख अली द्वारा गुरुवार को 10.26 पूर्वाह्न में रामजयपाल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया.

इस दौरान 10.40 बजे तक अर्थशास्त्र विभाग, जन्तुविज्ञान विभाग और वनस्पति विज्ञान विभाग और पुस्तकालय में ताला लटक रहा था. जन्तुविज्ञान विभाग मे छात्राएं एकमा और टेकनिवास से आ गयी थीं लेकिन उसके विभाग में ताला बंद था.

डॉ सत्येंद्र कुमार सिंहा, डॉ नागेश्वर वत्स और विबुध केसरी मे से कोई समय पर उपस्थित नही हुए हालांकि कुछ समय बाद कुलपति जब प्राचार्य कक्ष में थे तब सब लोग मिलने आ गये.

वातायन प्रभारी के इंचार्ज कुमार विश्व विभूति के पास वातायन शाखा की चाभी तक नही थी. पूंछने पर बताया कि चाभी कोई और रखता है. राजनीति शास्त्र विभाग में एक टीचर ए के सरोज उपस्थित थे. परंतु उनके पास समय सारिणी नहीं थी.

इतिहास विभाग में केवल एक गेस्ट टीचर डॉ शिवप्रकाश उपस्थित थे उनके पास भी समय सारिणी नहीं थी.

प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रेम चंद्र यादव का ना तो विभाग खुला था और ना ही महाविद्यालय मे वह उपस्थित थे. हालांकि वे 11.00 बजे महाविद्यालय मे आ गये थे.

विदित हो कि दिघवारा से जन्तुविज्ञान की छात्रा अंजली कुमारी और पीजी की ही छात्रा जिसका अनुक्रमांक 29 है,10.20 बजे ही जन्तुविज्ञान विभाग के समक्ष आकर बैठ गई थी. वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा के के चौधरी के विभाग मे भी ताला बंद था, हालांकि जब कुलपति महोदय प्राचार्य कक्ष में थे तो डा चौधरी भी आ गये थे.

इतिहास विभाग की अध्यक्ष डा अनीता महाविद्यालय मे 11.40 बजे तक नहीं आयी थी. उनका कोई आवेदन भी नहीं आया था.

0Shares

Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में आज आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले 75 दिनों से विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे डिबेट, स्टोरी टेलिंग, एस्से राइटिंग, स्पीच, कैलीग्राफी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे सभी प्रतिभागियों और रैंक होल्डर को सम्मानित किया गया.

साथ ही 2022 के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सीपीएस के छात्रों ने परचम लहराते हुए साइंस और कॉमर्स सारण टॉपर सीपीएस के ही छात्र रहे। दसवीं और 12वी के सभी टॉपर्स को कार्यक्रम में उनके माता पिता के साथ सम्मानित किया गया.

विगत दिनों में अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती के करीब 50 बच्चों को तिरंगा देकर उत्साहित किया गया, साथ ही साथ विगत दिनों में विद्यालय के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कर्यक्रम चलाया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी के प्राचार्य डॉ परमेन्द्र सिंह ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न नए आयोमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मौजूद विद्यार्थियों और अभिभावकों की हौसलाफजाई की.

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन जीने के नए गुड़ के बारे में बताया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन मे असफलता एक चुनौती है जो जिसको स्वीकारने से सफलता के नए रास्ते खुलते है।विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह कर्यक्रम अभूतपूर्व है. जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा और मुकम्मल होगा.

कार्यक्रम मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के एचआर अश्विनी परमार, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह, अरुण सिंह, रविन्द्र सिंह, खेल जगत के सुरेश सिंह, विक्की आनंद, मनोज संकल्प आदि मौजूद थे.

0Shares

सीपीएस में धूम धाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव

10वी और 12वी के टॉपर्स और उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में आज आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले 75 दिनों से विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे डिबेट, स्टोरी टेलिंग, एस्से राइटिंग, स्पीच, कैलीग्राफी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे सभी प्रतिभागियों और रैंक होल्डर को सम्मानित किया गया साथ ही 2022 के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सीपीएस के छात्रों ने परचम लहराते हुए साइंस और कॉमर्स सारण टॉपर सीपीएस के ही छात्र रहे। दसवीं और 12वी के सभी टॉपर्स को कार्यक्रम में उनके माता पिता के साथ सम्मानित किया गया।

विगत दिनों में अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती के करीब 50 बच्चों को तिरंगा देकर उत्साहित किया गया, साथ ही साथ विगत दिनों में विद्यालय के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कर्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी के प्राचार्य डॉ परमेन्द्र सिंह ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न नए आयोमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मौजूद विद्यार्थियों और अभिभावकों की हौसलाफजाई की।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन जीने के नए गुड़ के बारे में बताया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन मे असफलता एक चुनौती है जो जिसको स्वीकारने से सफलता के नए रास्ते खुलते है।विद्यालय के प्राचार्य  सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह कर्यक्रम अभूतपूर्व है जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा और मुकम्मल होगा। कार्यक्रम मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के एचआर अश्विनी परमार, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह, अरुण सिंह, रविन्द्र सिंह, खेल जगत के सुरेश सिंह, विक्की आनंद, मनोज संकल्प आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra:  20वर्षों से प्रतिष्ठित स्किल एजुकेशन सेंटर NCC Computers Pvt Ltd. ने जिले  के युवाओं को उनके भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए रेगुलर मोड में बैचलर और मास्टर्स डिग्री कोर्स लेकर आया है. 

NCC कॉलेज ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिजीत शरण सिन्हा ने बताया कि  यह पहली बार हो रहा है जब शहर में रेगुलर मोड पर समय पर रिजल्ट मिलेगा और प्लेसमेंट सेल की मदद से कैंपस सेलेक्शन की सुविधा भी होगी. छात्रों को कम खर्च में समय पर एक विश्वसनीय डिग्री मिल जाएगी. 

उन्होंने बताया कि NCC कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रेगुलर मोड में B.A., BBA, BCA, BLISS, B.SC IT, BJMC, MA, MCA, MBA, M.SC IT, और MJMC जैसे कोर्स कराए जाएंगे. एनसीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को देश का एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी देश भगत यूनिवर्सिटी पंजाब का  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है. इस यूनिवर्सिटी के ही गाइडेंस में युवाओं के लिए नए द्वार खुलेंगे. एक तरफ जहां कुछ युवा अपनी रेगुलर डिग्री को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, पढ़ाई समय पर हो और डिग्री समय पर मिल जाए तो आगे का रास्ता आसान हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ इस कॉलेज में अब छात्र छात्राओं को किसी प्रकार का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.  समय पर पढ़ाई और समय पर डिग्री मिल सकेगी.

उक्त अवसर पर एनसीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की टीम, अभिषेक अरुण, नंदिनी भारती, एमडी इमरान, राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बिहार के सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त प्रखंड संसाधन सेवी BRP को विरमित करते हुए अपने अपने मूल विद्यालय में योगदान देने के निर्देश दिया है.

जारी पत्र में अपर मुख्य सचिव ने खा है कि राज्य के सभी BRC में प्रतिनियुक्त BRP एवं CRCC की उपदेयता को लेकर गठित कमिटी की अनुशंसा के लिए आहूत बैठक के उपरांत की गई अनुशंसा के उपरांत राज्य के सभी BRC में कार्यरत बीआरपी और सीआरसीसी को मूल विद्यालय में अध्यापन कार्य करने के लिए विरमित किया जाता है. साथ ही साथ 10 अगस्त तक सभी तरह के प्रभार को प्रखंड शिक्षा पधाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है.

अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र का अनुपालन करते हुए इसकी प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

मढ़ौरा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को 66वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी हो होते ही मढ़ौरा में आलू प्याज बेचकर अपनी बेटी को पढ़ाने वाले अनिरुद्ध गुप्ता के घर खुशियां बरसने लगी.

अनिरुद्ध गुप्ता की बेटी बीपीएससी की परीक्षा पास कर चुकी है अब वह अफसर बिटिया कहलाएगी. परीक्षा के अंतिम परिणाम आने की सूचना मिलने के बाद पिता की आंखों में आसूं आ गए. वही दूसरी ओर मढ़ौरा के ही स्टेशन रोड में चाय बेचकर अपने बेटे को पढ़ाने वाले मनोज राय भी खुशी से झूम उठे. मूल रूप से मसरख के निवासी मनोज राय ने अपनी बेटे के बीपीएससी परीक्षा में सफल होने पर अपनी खुशी का इजहार लोगों को पूरे दिन चाय पिलाकर किया. दोनो सफल प्रतिभागियों के घर उत्सव का माहौल है स्वयं की कड़ी मेहनत और लगन से की गई पढ़ाई की बदौलत ही जूही गुप्ता और पप्पू यादव अब अफसर बनने वाले है.

जिले के मढौरा खुर्द की रहने वाली जूही कुमारी और स्टेशन रोड निवासी पप्पू कुमार यादव ने 66 वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर चुके है.

अनिरुद्ध गुप्ता के बेटी जूही कुमारी तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी है. जूही के पिता आलू प्याज के थोक विक्रेता है, जिन्होंने मढौरा में आलू प्याज बेचकर अपनी सबसे छोटी बेटी को पढ़ाया है.

रिजल्ट की खबर सुनते ही जुही के पिता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता भावुक होकर रोने लगे. अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता को अपनी बेटी पर गर्व है. जुही की इंटर तक पढ़ाई मढौरा में हुई, जबकि उसने ग्रेजुएशन छपरा से की है. उसने दो बार मेंस की परीक्षा में असफल होने के बाद तीसरी बार सफलता हासिल की है.

वही दूसरी तरफ मढौरा स्टेशन पर चाय दुकान चलाने वाले मनोज राय के पुत्र पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा पास की है. जो फिलहाल वाराणसी में रहते है. दोनों का रिजल्ट आने के बाद कई गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है. पप्पू कुमार यादव इंटर तक पढ़ाई मढौरा से करने के बाद ग्रेजुएशन, एमए और पीएचडी की पढ़ाई वाराणसी में रहकर करते है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के प्रांगण में ‘हरियाली महोत्सव’ का आयोजन प्राचार्या डॉ. मंजू कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुआ।

संयोजिका अग्रेजी विभाग की डॉ. चंचल कुमारी ने सभी का स्वागत एवं अभिवादन किया। तत्पश्चात इतिहास विभाग की डॉ. शिखा सिन्हा ने अपने संबोधन में हरियाली महोत्सव के महत्व को बताते हुआ कहा कि तप्ती गर्मी से व्याकुल धरती, पेड़ पौधे और जीव पर वर्षा की बूंदे नव जीवन का संचार करती है। श्रावण मास सृजन, पालन एवं बाढ़ के बाद संहार का भी प्रतीक है।

प्राचार्या डॉ. मंजू कुमारी सिन्हा ने अपने संबोधन में छात्राओं को पेड़ पौधों को लगाने के लिए प्रेरित किया और हरियाली महोत्सव को पूरे उत्साह से मनाने की शुभकामनाएं दी हमेशा सावन जैसे प्रफुल्लित एवं प्रसन्नचित रहने को कहा।

इस महोत्सव में छात्राएं विविध कलात्मक कार्यक्रमों द्वारा प्राकृतिक वैभव के आनंद तत्व को प्रदर्शित किया जिसमें मुख्यतः संस्कृतिक एवं बौधिक कार्यक्रम क्रमशः शिक्षकों के निर्देशन में हुआ। गीत और कजरी विधा: सनोज कुमार एवं डॉ रिंकी कुमारी, नृत्य (लोक एवं सुगम): डॉ. सोनाली सिंह एवं मुग्धा कुमारी पाण्डेय, काव्य पाठ हिन्दी: नम्रता कुमारी, अंग्रेजी: विनीता सिंह एवं चंचल कुमारी उर्दू: डॉ. अलीना अली मलिक, रंगोली: पूनम कुमारी एवं डॉ. कुमारी नीतू सिंह, मेंहदी: डॉ. शबाना परवीन मलिक एवं डॉ.सुप्रिया पाठक, हरित स्वरूप श्रृंगार: डॉ. अर्चना सिन्हा एवं डॉ. रेखा श्रीवास्तव द्वारा कराया गया। हरित स्वरूप श्रृंगार में प्रथम स्थान में निम्मी, द्वितीय में शिखा तृतीय में ख्याति रही। रंगोली में प्रथम स्थान मे सुमन और प्रगति रही।

द्वितीय पुरस्कार के लिए दो समूहों का चयन किया गया था, पहले समूह में करिश्मा, अलका और आंचल थी और द्वितीय समूह में श्वेता रितु और सुनिधि थी। तृतीय पुरस्कार के लिए भी दो समूहों का चयन किया गया पहले समूह में इतिहास विभाग की बच्चियां थी और दूसरे समूह में पूर्णिमा और प्रीति थी।

अन्य छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से प्रोत्साहित किया गया। मेहंदी में प्रथम स्थान जाइना, द्वितीय स्थान तेजी माला और अर्चना कुमारी और तृतीय आंचल को मिला।अंग्रेजी कविता पाठ में प्रथम स्थान मृणाली और द्वितीय स्थान रागिनी को मिला। हिंदी काव्य पाठ में प्रथम स्थान प्रगति और द्वितीय स्थान सुकन्या को मिला। उर्दू शायरी में प्रथम स्थान पायल को मिला। कजरी में प्रथम स्थान प्रिया और उसके समूह को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय स्थान अर्चना कुमारी को मिला। नृत्य में प्रथम स्थान शिखा को और द्वितीय स्थान कजरी के समूह तथा तृतीय स्थान फ्यूजन समूह को प्राप्त हुआ।

0Shares

छपरा: जयनारायण सिंह एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्र दुर्गेश कुमार सिंह के 12वीं परीक्षा में 96% अंक प्राप्त करने पर ट्रस्ट के डॉ पी बी सिंह द्वारा 25 हज़ार रुपये का चेक प्रोत्साहन स्वरूप देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही. विद्यालय के सिटी ऑफिस ए ब सी ट्यूटोरियल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के डॉ पीबी सिंह ने बताया कि विगत 32 वर्षों से अधिक समय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में यह संस्थान पूरे कमिश्नरी में सबसे ऊपर है एवं प्रत्येक वर्ष बहुत सारे छात्र एवं छात्राएं मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में क्वालीफाई करते आ रहे हैं.

वहीं प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान कड़ी दुर्गेश ने एनडीए की लिखित परीक्षा भी पास की है.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने  46 वें प्रभारी प्राचार्य के रूप में सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया.

इस दौरान सेवानिवृत्त निवर्तमान प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडेय ने उन्हें पदभार सौंपकर शुभकामनाएं दीं. इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय के कुलदेवता देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने कार्यकाल की शुरुआत की.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/pfbid0PAHQTwzwxftAgCSMKso9WQAXfckK5hjRrRTmoVYd1XAvwhpCGPkxtmZ81PsgU4Vkl/

पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उनके बधाई और सहयोग का आश्वासन दिया.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय में पठन-पाठन के वातावरण को और सुदृढ़ करते हुए महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को पुनः स्थापित करने का प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. पूनम, डॉ. संजय कुमार, डॉ. बिधान चंद्र भारती, डॉ. राजीव कुमार मिश्रा, डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. नेहा दूबे, डॉ. इकबाल जफर अंसारी, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ. सरोज कुमार सिंह, हरिहर मोहन सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares