Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सीपीएस छपरा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद महोत्सव का आयोजन किया गया।  जिसमे विद्यालय के करीब 500 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रतिवर्ष सीपीएस के पूर्व पीटीआई  प्रमोद चंद्र शर्मा की याद में मनाता है। कर्यक्रम की मुख्य अतिथि पीसी शर्मा की धर्मपत्नी रानी शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने कबड्डी, गली क्रिकेट के साथ साथ टग ऑफ वॉर (रस्सा कस्सी) जैसे खेलों में अपना जलवा दिखया तो वंही प्राइमरी विंग के बच्चों ने बाधा दौर, माई बिसकिट्स माई रन, सुई धागा दौर जैसे कई आकर्षक खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम के अतिथि सुरेश प्रसाद सिंह जी ने प्रतियोगियों को खेल के बारे में और खेल भावना का पाठ पढ़ाया।

विद्यालय के प्राचार्य  मुरारी सिंह उप प्राचार्य एफ बी सिंह ने स्वर्गिये पीटी सर के जीवन पर प्रकाश डाला और सिख लेने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया।

0Shares

Chhapra: आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के सभागार में, फिजिक्स वाला ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए अपनी पहली वर्कशॉप छपरा में आयोजित की।

जेईई/एनईईटी वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को बेहतर करियर विकल्प बनाने और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने के लिए मार्गदर्शन करना था। सत्र के मुख्य वक्ता श्री कीर्ति मिश्रा थे, जो फिजिक्स वाला स्कूल एकीकृत कार्यक्रम के प्रमुख हैं और सत्र के लिए फिजिक्स वाला नई दिल्ली से आए थे। कार्यशाला के दौरान उनके साथ इरफ़ान रशीद (पीडब्लू बिहार प्रमुख) और शब्बीर अहमद (एसोसिएट मैनेजर, पीडब्लू पटना) भी उपस्थित थे।

सत्र के दौरान, मुख्य अतिथि कीर्ति मिश्रा ने स्कूल और कॉलेज से अपने स्वयं के अनुभव साझा किए और छात्रों को जल्दी तैयारी शुरू करने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने घोषणा की कि फिजिक्स वाला स्कूल पाठशाला, सारण अपना पहला बैच 17 अप्रैल से शुरू करेगा और दाखिले 1 मार्च 2023 से शुरू होंगे।

उन्होंने यह कहते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया कि फिजिक्स वाला छात्रों के लिए छपरा से ही जेईई/एनईईटी में शीर्ष रैंक हासिल करना संभव बना देगा। सत्र के अंत में स्कूल सचिव अनीता सिंह ने खुशी जाहिर की कि छपरा में फिजिक्स वाला स्कूल पाठशाला सेंटर खुलने से छात्राओं को काफी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि यह सेंटर छपरा से जेईई/एनईईटी में सफल होने के सपने को उन लोगों तक पहुंचाएगा जो पटना या कोटा में महंगी कोचिंग सुविधाओं का खर्च वहन नहीं कर सकते।

0Shares

Chhapra: विद्याभारती विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर छपरा के प्रांगण में आज मंगलवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का प्रारंभ विजय कुमार सिंह (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक ), ओम प्रकाश (विभाग व्यवस्था प्रमुख) सुधांशु शर्मा अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति ), एच के वर्मा (उपाध्यक्ष ), सुरेश प्रसाद सिंह (सचिव ), अमरनाथ गुप्ता (उप सचिव), शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष) शंभू तिवारी (प्रधानाचार्य, विजय हता, सिवान) अशोक तिवारी, (प्रधानाचार्य, सिवान), सुरेंद्र तिवारी (बरहन गोपाल,सिवान) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस समारोह में उपस्थित अतिथियों का परिचय राजेश कुमार पाठक ने कराया। विभिन्न प्रवक्ताओं ने आशुतोष दास के विद्या भारती के 37 वर्षों के कार्य काल के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि आशुतोष दास एक कुशल, साहसी एवम आत्मस्वलंबन प्रधानाचार्य के रूप में कार्ररत रहे है।ये विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति, आचार्य बंधु भगनियों एवं भैया बहनों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए विद्यालय प्रगति के कार्यों में अपना योगदान देते रहे जो हम सबों के लिए एक यादगार बना रहेगा। इस क्रम में आए हुए अतिथियों द्वारा प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास को शॉल एवम् पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया तथा विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की ओर से प्रेमोपहार भी दिए गए तथा जीवन की नई पारी के लिए हार्दिक भावभीनी मंगलकामनाएं भी दी गई।

इस अवसर पर अवधकिशोर मिश्र, जटी विश्वनाथ मिश्र,शंभू कमलाकर मिश्र, अजय मिश्र(प्रधानाचार्य),गणेश कुमार ( प्रधानाचार्य), राजकिशोर चौहान (प्रधानाचार्य), डॉ आशुतोष कुमार दीपक (पूर्व छात्र ,संयोजक) सुरभित  दत्त ( पूर्व छात्र, सह संयोजक) आदि आचार्य बंधुभगनियों द्वारा निवर्तमान प्रधानाचार्य के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। इस समारोह का धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने दिया और शांति मंत्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ। मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त समारोह बेहद भावुक माहौल में संपन्न हुआ।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम छपरा की मेयर राखी गुप्ता, छपरा सदर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी आरसी साहिन, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सिका डॉ. नताशा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह और प्रचार मुरारी सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया । डॉ. हरेन्द्र सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब तक बेटियों के पढ़ने के लिए समुचित अवसर नहीं दिया जाएगा तब तक स्वास्थ्य और विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती आगे उन्होंने कहा कि मेरे मन में वर्षों से यह था कि कुछ अभिभावक जिनके दो तीन बच्चे हैं वे लड़कों को तो नामांकन दिला देते हैं किंतु लड़कियों का नामांकन पैसे के अभाव में नहीं करा पाते अतः इसी सोच के अनुरूप विद्यालय प्रबंधन ने पिछले साल 51 बालिकाओं का नामांकन निशुल्क लिया था और इस साल भी चयनित 51 बालिकाओं का निशुल्क नामांकन लिया जाएगा।

अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की बातों को दोहराते हुए कहा कि बेटी पढ़ती है तो वह अपने खुद का विकास के साथ साथ पूरे घर और समाज का कल्याण करती है, आगे उन्होंने यह भी कहा कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल का यह पुनीत कार्य नारी शिक्षा के क्षेत्र में छपरा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा ।

नगर निगम छपरा की मेयर राखी गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन के इस कार्य की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि बेटियां पढ़ेंगी तो सभी समाज और राष्ट्र का समुचित विकास होगा साथ ही बालिकाओं को स्वालंबी और निर्भिक होने पर जोर दिया। सीपीएस कल्याणपुर की प्राचार्य  अंजू सिंह ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करके ही सामाजिक और राष्ट्रीय विकास की लकीर खींची जा सकती है।

विद्यालय के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के पुर्वर्ती छत्रा डॉ. स्वेता सिंह और डॉ. श्रुति सिंह के साथ सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे । मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने किया।

0Shares

जिले के दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर शिक्षाविद् रामदेव पांडेय मेमोरियल प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम दिन सारण जिले के दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. जिसमे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

कक्षा 7 -8, कक्षा 9 10 तथा 11वीं से ऊपर के परीक्षार्थियों के लिए कोपा, सम्होता, बनकटा, मुसेहरी, भटवलिया, मैनपुरा, मोहब्बत परसा, साधपुर बल्ली के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो मे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत किया.

वहीं 24 जनवरी को देवरिया, देवरिया हसुलाही, संवरी पुरी टोला, खोरोडीह. मंगोलापुर मठिया, संवरी मठ ,जलालपुर, भटकेसरी, मिश्रवलिया, मझवलिया तथा बनियापुर के बेदौली सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

प्रतिभा चयन प्रतियोगिता मे चयनित 150 से अधिक प्रतिभागियों को शिक्षाविद् की पुण्यतिथि 28 जनवरी शनिवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल देवरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित करेंगे. आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 5 बेस्ट टीचर तथा पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि परीक्षा मे चयनित प्रतिभागियों मे से 50% छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.

परीक्षा के संचालन में निशांत पांडेय. प्रिंस यादव, दलन यादव, राकेश, अमन, गुड़िया, प्रियेश, चंदन तिवारी, ओमनारायण, कविता, नीतू, धर्मेश, आदित्य, प्रकाश ,खुशबु, ज्योति, काजल, लोकेश, शिवम्, मोहित, लालू, कृष्णा, पिंटू, निखिल, सन्नी, विक्की, गुडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश एवं सीबीएसई के तत्त्वावधान में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत एक निजी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, अन्य सम्मानित अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा थे। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार मेहदी शॉ ने जज की भूमिका निभाई।

बच्चों ने कई विषयों जैसे पसंदीदा त्योहार, परीक्षा के दौरान मनःस्थिति आदि पर पेंटिंग बनायी। अंशिका गुप्ता ने प्रथम स्थान एवं अंजली यादव और आयुष राज ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में सफलता हेतु मेहनत की भूमिका पर प्रकाश डाला। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बच्चों को परीक्षा के दौरान संयत रहने को कहा। कलाकार मेहदी शॉ ने जीवन में कला की भूमिका बच्चों को समझाई।

कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद देते हुए हेजलवुड के चेयर मैन बलदेव सिद्धार्थ जी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने वाले होते हैं ।

इस कार्यक्रम पर छपरा शहर के कई गणमान्य लोग श्याम बिहारी अग्रवाल, सूपन राय, नितीन राज वर्मा, उमाकांत पांडे, उपनेश सिंह आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने काफी मेहनत की।

0Shares

रोज़गार परक कोर्सेज व लॉ की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद करेगी संघर्ष

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार सिंह ने कहा है कि आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक व सामाजिक मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी.

प्रशांत ने कहा कि विश्वविद्यालय के 3 जिलों के क्षेत्र छपरा, सिवान, गोपालगंज से लाखों विद्यार्थी है परंतु वोकेशनल कोर्सेज वह विधि की पढ़ाई किसी भी महाविद्यालय में नहीं होती है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अधर में रह जाता है. रोजगार उन्मुखी कोर्सेज ना होने के कारण राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों मे जाने को मजबूर हैं. वही रोजगार में भी समस्याएं होती है. जहां पहले से कुछ कोर्सेज चल रहे थे वह भी बंद पड़े गए हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

राजेंद्र कॉलेज में बीजेएमसी, बीसीए, की पढ़ाई होती थी गंगा सिंह में लाॅ की पढ़ाई होती थी. इस मुद्दे को लेकर विद्यार्थी परिषद प्रयास तेज करेगी.

वही इसके साथ साथ आए दिनों विश्वविद्यालय में चोरी और मोबाइल छिनताई की घटनाओं को लेकर भी विद्यार्थी परिषद ने चिंता जताई है. कुलपति व जिला प्रशासन से मिलकर अवगत कराया जाएगा ताकि छात्र छात्राओं की सुरक्षा विश्वविद्यालय परिसर में सुनिश्चित हो सके.

0Shares

Chhapra: कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग 8 तक के बच्चों के लिए शैक्षणिक गतिविधि को 19 जनवरी 2023 तक बंद रखने का आदेश जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने निर्गत किया है। इस बीच कक्षा 8 से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधि 10:00 बजे प्रातः काल से 3:00 अपराह्न तक ही संचालित की जा सकेगी।

उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

 

0Shares

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी परीक्षा जेईई मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने से पहले गुरुवार रात को विद्यार्थियों को आवेदन में करेक्शन का अवसर दिया गया। इससे ऐसे स्टूडेंट ने राहत की सांस ली है, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर दी थी। आवेदन में करेक्शन 14 जनवरी रात 11 बजे तक कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार विद्यार्थी आवेदन में भरी गई जानकारी माता-पिता का नाम, कक्षा 10 व 12 की जानकारी, कैटेगरी संबंधित जानकारी, सेंटर सिटी में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिनका आधार नम्बर आवेदन करने के दौरान वैरिफाई हो चुका है, वे स्वयं के नाम, जन्म दिनांक, लिंग में बदलाव नहीं कर सकते। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका आवेदन के दौरान आधार वैरिफाई नहीं हुआ है, वे अपनी जन्म दिनांक व लिंग में बदलाव कर सकते हैं। नोटिस में लिखा गया है कि 13 जनवरी से 14 जनवरी रात 11 बजे तक ही करेक्शन किया जा सकेगा। सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वो वेबसाइट पर जाकर संबंधित जानकारियां दुरुस्त करें। साथ में ये भी लिखा गया है कि जो इस बार नहीं कर पाए उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।

जेईई मेन 2023 के पहले सेशन के लिए आवेदन के अंतिम दिन भी विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाया। इसके आधार पर यह तय हो गया है कि एग्जाम में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा रहने वाली है। बीते साल पहले सेशन में 8 लाख 72 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे, जबकि इस साल 9 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। करीब 38,000 विद्यार्थी इस बार ज्यादा आवेदन कर चुके हैं। अप्रैल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को दोबारा फरवरी माह में आवेदन करना होगा।

वस्तु स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि फरवरी में पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए करीब 2 लाख विद्यार्थी नए रजिस्ट्रेशन से आवेदन करते हैं, तो इस वर्ष जेईई-मेन दोनों सेशन में मिलाकर यूनिक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख तक पहुंच सकती है। मेन परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक 14 पारियों में होगी।

0Shares

Chhapra:  विद्या भारती विद्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व छात्र डॉ आशुतोष कुमार दीपक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

सम्मेलन में प्रधानाचार्य अपने संबोधन में भैया बहनों को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि पूर्व छात्र विद्या भारती के धरोहर है। इस धरोहर को बनाए रखने के लिए विद्या भारती ने प्रत्येक वर्ष ऐसे सम्मेलन का आयोजन करता रहा है। विद्या भारती विश्व में सबसे बड़ी शैक्षणिक संगठन के रूप में उभर चुकी है। विद्या भारती के माध्यम से अभी पूरे देश में 14000 विद्यालय और जिसके अंदर 3.2 मिलियन भैया बहन अध्ययन कर रहे हैं ।

इस सम्मेलन में पूर्व छात्र का एक समिति का गठन हुआ। जिसके संयोजक डॉ आशुतोष कुमार दीपक एवं सह संयोजक सुरभित दत्त एवं धनंजय कुमार और इनके सदस्य गौरव कुमार अरविंद यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, उषा कुमारी एवं जया निधि को बनाया गया।

इस सम्मेलन के द्वितीय सत्र में पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण को सबको समक्ष रखते हुए बताया कि हमारे विकास में इस विद्यालय का अहम योगदान है, जो अन्य विद्यालय में नहीं मिलता है। सभी ने अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया।

इस सम्मेलन के अंत में पूर्व छात्र समिति के सह संयोजक धनंजय कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन हुआ और सम्मेलन का समापन शांति मंत्र के द्वारा हुआ।

इस सम्मेलन में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रमुख अनिल कुमार आजाद ने दी । 

0Shares

Chhapra: बिहार शिक्षा मंच के संयोजक एवम सारण शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी प्रो रणजीत कुमार ने सिवान जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जाबेद अहसन अंसारी से मिलकर सिवान जिला में भी माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन इकाई के अंतर्गत ऐच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए।

विदित हो कि सिवान जिला में 2017 के बाद से ऐच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया नामालूम कारण से लंबित है जबकि 250 से अधिक शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन जिला परिषद कार्यालय में जमा है।

प्रो कुमार ने पत्र के माध्यम से यह भी मांग किया है कि सारण जिला की तरह सिवान में भी पहले एक सप्ताह का समय देकर ऐसे शिक्षकों को भी आवेदन देने का अवसर दिया जाए जो अभी तक ऐच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन जमा नहीं किये हैं।

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्र में उठाए गए मुद्दे की गंभीरता एवम शिक्षकों की इस वाजिब मांग पर विधिसम्मत तरीके से जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और शिक्षकों की मांग पूरी होगी।

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के 64वां प्रदेश अधिवेशन समाप्त होने के पश्चात बिहार प्रदेश इकाई का पुनर्गठन किया गया। इस नव गठित इकाई में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों को भी प्रमुख स्थान मिला है।

इस संदर्भ में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जेपीयू की शोधार्थी अपराजिता सिंह को प्रदेश सह-मंत्री का दायित्व दिया गया है। ज्ञात हो कि छपरा से प्रदेश सह मंत्री का दायित्व पहली बार किसी छात्रा को दिया गया है।

इसके अलावा जेपीयू की विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. बबिता वर्धन, विश्वविद्यालय का संयोजक प्रशांत सिंह तो वहीं छपरा का जिला संयोजक रवि शंकर चौबे को बनाया गया है।

इसके अलावे रजनीकांत सिंह, अमर पांडे, रितेश प्रकाश, नीरज यादव, सचिन चौरसिया, रोहित गोरी, रोहित पांडे, मधु शर्मा एवं यशवंत कुमार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।

श्री पुरुषोत्तम ने जेपीयू के छात्र-छात्रों को प्रदेश इकाई में महत्वपूर्ण स्थान मिलने पर प्रदेश के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अधिवेशन से प्राप्त अनुभवों को सभी कार्यकर्ता संगठन के विस्तार में लगाएंगे एवं संगठन के इकाई को एक नए आयाम तक लेकर जाएंगे।

0Shares