बनियापुर: रामधनॉंव पंचायत स्थित धोबवल बाजार रोड में धनॉंव जय दुर्गे मंदिर के पास बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ।

विद्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद् पंडित रामेश्वर द्वीवेदी ‘आचार्य’, समाज सेवी एवं मुखिया प्रतिनिधि प्रभुनाथ मांझी, सरपंच प्र. नंदकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, शिव कुमार मिश्र, उप मुखिया जयंत्री उपाध्याय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, नन्हे बाबा, अखिलेश्वर मिश्र एवं विद्यालय के संस्थापक सह निदेशक नकुल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंडित रामेश्वर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय बनियापुर क्षेत्र में शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा। उन्होने विद्यालय के सुव्यवस्थित भवन एवं व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा से ही परिवार, समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव है।

संस्थापक-निदेशक नकुल उपाध्याय के द्वारा इस तरह के सुव्यवस्थित विद्यालय की स्थापना से जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी वहीं समाज का शिक्षा क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास होगा एवं इनके अनुभव का लाभ बच्चों को मिलेगा।

बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय के संस्थापक-निदेशक नकुल उपाध्याय ने उद्घाटन समारोह में आए लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पित है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर आधारित पाठ्यक्रम के साथ नर्सरी से अष्टम तक नामांकन जारी है।

इसके साथ ही नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारंभ भी हुआ। विद्यालय में पं. श्रीनारायण पाठक ने हवन- पूजन कराया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पंहुचे थे।

मंच संचालन अखिलेश्वर मिश्र ने किया। मौके पर युवा समाज सेवी मुन्ना उपाध्याय, सुमित मिश्र एवं रंजीत मिश्र भी उपस्थित रहे।

0Shares

सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगी निशुल्क पुस्तक, जलालपुर में बच्चों के लिए पहुंचाई गई किताबे

जलालपुर : जलालपुर प्रखंड के 114 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही बिहार सरकार द्वारा पाठ्यपुस्तके उपलब्ध कराई जाने लगी हैं.

शनिवार को जलालपुर के कई प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों को पुस्तके हस्तगत कराई गई. प्रधानाध्यापको ने भी छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित करनी शुरू कर दी.

पुस्तके मिलने पर बच्चें काफी हर्षित दिखे. नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध होने पर अभिभावकों और शिक्षकों में भी हर्ष व्यक्त किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुस्तक वितरण प्रभारी मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में शीघ्र ही पुस्तके उपलब्ध करा दी जाएंगी. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा कुमारी ने बताया कि सभी विद्यालय प्रधान छात्रों के बीच पुस्तकों का वितरण शीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे. छात्र-छात्राओं के बीच सत्र शुरू होने के प्रारंभ में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने पर शिक्षक नेताओ ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है.

शनिवार को बीआरसी द्वारा स्कूलों में पुस्तकों को पहुंचाया गया.

0Shares

प्राथमिक शिक्षा और बिहार शिक्षा परियोजना में भी निदेशक के नए चेहरे

Patna: भारतीय प्रशासनिक सेवा में शनिवार को हुए तबादले में शिक्षा विभाग के दो बढ़िया पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. सरकार के अवर सचिव कन्हैयालाल शाह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश को कटिहार का जिला पदाधिकारी बनाया गया है.

वही बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक के पद पर बि कार्तिकेय धनजी को पदस्थापित किया गया है.

0Shares

छपरा शहर के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाई गई “महावीर जयंती” 

Chhapra: स्थानीय विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को “भगवान महावीर” की जयंती भावपूर्ण रीति से मनाई गई. विद्यालय परिसर में भगवान महावीर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई.

इस आयोजन में विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण समेत उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने क्रमानुसार पुष्प अर्पित की.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख तथा बिहार भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने इस मौके पर सभी को भगवान महावीर के मार्ग-दर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि भगवान महावीर ने अपने विचारों और आदर्शों से समाज को मानवता, सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया। उनके द्वारा दी गयी शिक्षाएँ एवं सिद्धान्त समाज को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। भगवान महावीर का संदेश “अहिंसा परमो धर्मः” आज विश्व में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है। उनके शिष्ट व्यवहारों एवं सद्गुणों की जितनी बखान की जाय, वह कम ही होगी।

अंततः उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए तभी हम जीवन में अपनी अलग पहचान बनाते हुए लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष विपिन सिंह, निदेशक महोदय डॉ० राहुल राज, प्राचार्या, शिक्षक, शिक्षिका समेत अनेको लोग उपस्थित हुए.

0Shares

शहर में डीपीएस जीनियस का उद्घाटन 4 अप्रैल को, खेल खेल में बच्चों को मिलेगी शिक्षा

Chhapra: छोटे छोटे बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर शहर के राजेंद्र सरोवर के नजदीक डीपीएस जीनियस की नई शाखा खुल चुकी है. आगामी 4 अप्रैल को डीपीएस जीनियस का विधिवत उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फारुख अली, छपरा नगर निगम मेयर राखी गुप्ता एवं प्राचार्य प्रमेंद्र रंजन द्वारा किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए डीपीएस जीनियस की निदेशिका डॉ  रेनू कुमारी ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए एक बेहतरीन माहौल में सुसज्जित संसाधनों के साथ शहर के लोगों के लिए डीपीएस जीनियस जैसे शैक्षणिक संस्थान का शाखा का उद्घाटन आगामी 4 अप्रैल को होगा.

इस शैक्षणिक संस्थान में राष्ट्रीय स्तर के बेहतर शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि प्ले स्कूल के तौर पर शहर में यह एक अनूठा स्कूल होगा जहां बच्चे खेल खेल में शिक्षा ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि खेल, वीडियो और विभिन्न माध्यमों से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.

0Shares

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की वार्षिक बैठक में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए गए ठोस निर्णय

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में सत्र 2023- 24 के वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु त्रि- दिवसीय बैठक का अयोजन किया गया. वार्षिक कार्य योजना बैठक के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं उपाध्यक्ष एच के वर्मा एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने वार्षिक कार्य योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बैठक में पूरे वर्ष के शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा.

जिसमें विद्यार्थियों के पठन-पाठन के साथ – साथ सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह के आयोजनों की तिथि का निर्धारण किया जाएगा.

विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एच के वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम शिक्षक अपनी गरिमा को समझें और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें. इसी संदर्भ में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु सुझाव दिए और कहा कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, बच्चे पढ़ाई के अलावे अगर खेल कूद में रुचि दिखाएंगे तो उनके लिए भी स्कूल प्रबंधन समुचित मदद करेंगी.

बैठक में विद्यालय के कुंदन जी, सचिन्द्र उपाध्याय, अनिल कुमार आजाद सहित सभी आचार्य बंधु – भगिनी एवम कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

10 अप्रैल से दो केंद्रों पर होगी बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा

छपरा : जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन बीएड के सत्र 2022-24 फर्स्ट ईयर की परीक्षा की तैयारी में जुट गया है. विवि के पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में दो केन्द्रों पर परीक्षार्थी फर्स्ट ईयर की परीक्षा में शामिल होंगे. इसको लेकर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है.

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केन्द्राधीक्षक व वीक्षकों की नियुक्ति के साथ ही अन्य सारी तैयारी कर ली गई है. जेपीविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीएड के फर्स्ट ईयर के छात्रों के थ्योरी पेपर की परीक्षा 10 अप्रैल 2023 से से 17 अप्रैल 2023 तक प्रमंडलीय मुख्यालय में निर्धारित दो केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित शहर के राजेन्द्र कॉलेज छपरा केन्द्र पर सीवान व गोपालगंज जिले के सभी बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं सारण जिले के सभी बीएड कॉलेजों के छात्र विश्वविद्यालय परिसर स्थित बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे. उधर परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए विवि प्रशासन ने परीक्षा का समय दिन के 11:00 से 2:00 बजे तक निर्धारित कर दिया है। ऐसे में गोपालगंज व सीवान जिले दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत रहेगी.

0Shares

सेवानिवृत होने पर शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Chhapra: जिले के सदर प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुपुर जहाँगीर के सेवानिवृत्त शिक्षक अजय भुषण उर्फ सुमन के विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर आगत सभी अतिथियों ने अजय भुषण को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे पुर्व जिला परिषद् अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा अजय भुषण एक कुशल शिक्षक के साथ साथ समाजसेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहते है.

उनके सेवानिवृत्त होने से विद्यालय परिवार मर्माहत है और उनके सेवानिवृत्त होने से विद्यालय परिवार को अनुपस्थिति खलेगी.

वही इस अवसर पर अपने संबोधन मे विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार राय ने कहा कि अजय भुषण विद्यालय के एक मजबूत स्तंभ थे. अपने संबोधन मे स्थानीय मुखिया अर्चना कुमारी ने कहा कि उनके सेवानिवृत्त होने से शिक्षा जगत को भारी क्षति पहुँचेगी.

इस अवसर पर मंच संचालन दिनबंधु गाँधी ने किया. इस अवसर पर मुख्य बीडीसी चन्द्रमा राय, बसंत सिंह, सकलदीप राय, शिक्षक दिनानाथ पंडित, प्राचार्य संजय कुमार सिंह , दिग्विजय सिंह बब्लु, चन्द्रभुषण कुमार, ललितेश्वर प्रसाद सहित विद्यालय के बच्चे और शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में सत्र 2023- 24 के वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु त्रि दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ।

वार्षिक कार्य योजना बैठक के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं उपाध्यक्ष एच के वर्मा एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने वार्षिक कार्य योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बैठक में पूरे वर्ष के शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा । जिसमें विद्यार्थियों के पठन-पाठन के साथ – साथ सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद , वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह के आयोजनों की तिथि का निर्धारण किया जाएगा।

विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एच के वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम शिक्षक अपनी गरिमा को समझें और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें ।

इसी संदर्भ में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु सुझाव दिए। इस बैठक में सभी आचार्य बंधु – भगिनी एवम कर्मचारी उपस्थित थे। विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे।

0Shares

जलालपुर: नूर नगर की पलक कुमारी 464 अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर

जलालपुर: माध्यमिक परीक्षा 2023 के घोषित परिणाम में शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवरी जलालपुर की छात्रा पलक कुमारी ने 464 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. पिता राजेंद्र सिंह व माता विन्दू देवी की पुत्री पलक कुमारी बचपन से ही कुशाग्र है. वह यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनना चाहती है. वही दुबवलिया ग्राम की आकांक्षा कुमारी, पिता विनोद कुमार द्विवेदी ,माता रीता देवी ने 455 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आकांक्षा डॉक्टर बनना चाहती है.

वहीं विद्यालय की कई छात्राओं ने प्रखंड मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, उमेश तिवारी, शिक्षक वरुण कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह. मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, अमितेश तिवारी, गोलू सिंह, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, वरुण पांडेय ने बधाई दी है.

0Shares

आधुनिक शिक्षा एवं लर्निग स्किल को लेकर होली किड्स स्कूल में सेमिनार का आयोजन

Chhapra: स्थानीय होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में आधुनिक शिक्षा के अनुरूप एवं स्किल आधारित शिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया. सानिवा एडूटेक दिल्ली द्वारा आयोजित इस सेमिनार में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों को लर्निंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई.

आने वाले समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं भविष्य की चौनौतियों भावी पीढ़ी के रोजगार सहित विषयों को लेकर आयोजित इस सेमिनार में विस्तृत जानकारी दी गई.

मुख्य कार्यकारी अतुल कुमार ने इसके उपयोग एवं नई शिक्षा नीति के संदर्भ में जानकारी दी. विद्यालय के निदेशक बर्मन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

0Shares

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी:  प्रणव कुमार

जलालपुर : जीवन में आगे बढ़ना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है, उक्त बातें मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने अपने पैतृक गांव मुसेहरी में कही. वे अपने पिता स्व महेश्वर प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी मे आयोजित श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में बोल रहे थे.

उन्होने छात्रों से कहा कि सभी पूरे मनोयोग से पढ़े. अपने आपको लगातार बेहतर बनाएं. जो टॉप करते हैं उसे लोग याद करते हैं. वहीं जो फेल करते हैं उसे सफल होने के लिए सीख मिलती है. इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.

उन्होने बताया कि किसी विद्यार्थी के बेहतर करने में तीन लोगों की भूमिका होती है -विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक. उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि उनकी कोशिश है कि कक्षा 5 व कक्षा 8 के सफल बच्चों को पुरस्कृत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने बताया कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है जो आगे बढ़ाने का काम करे.

पुरस्कृत होने वाले बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया है, रिजल्ट दे रहे हैं. अब आप भी अपनी प्रतिभा को पहचानेंगे और आगे बढ़ेंगे.उन्होने बताया कि बच्चों में ऊर्जा की असीम शक्ति है. वे आगे चलकर बड़े-बड़े पदों पर जाते हैं. बच्चे पानी के वैसे स्रोत है जिसके सामने पत्थर भी आ जाता है तो उसे अपनी ऊर्जा शक्ति से बहाकर बाहर कर देते है.

वही जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कहा कि इस दुनिया में शिक्षा दान से कोई बड़ा दान नहीं है. अपने पूर्वजों को याद करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा यह परिवार धन्यवाद व अनुकरण का पात्र है जो अपने पिता की याद में यह कार्यक्रम करा रहे हैं. जो बहुत बड़ी बात है. उन्होने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया हैं, आप बच्चों को तराशने का कार्य कर रहे हैं.

जेल अधीक्षक जहानाबाद अवनीश कुमार ने कहा कि छोटे बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम है .हमारी कोशिश है कि उन्हें सम्मानित कर और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, जेल अधीक्षक अवनीश कुमार, सिविल अभियंता अमितेश कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार ऊर्फ मनू जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियो का स्वागत श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह की अध्यक्षा अर्चना कुमारी ने किया. विद्यालय की छात्राओ ने मधुर स्वर मे स्वागत प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया. कार्यक्रम मे दो दर्जन शिक्षको को शाल, मुमेंटो व डायरी तथा पचास से अधिक छात्र छात्राओ को मेडल, स्कूल बैग व प्रमाण पत्र देकर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया.

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी के प्रधानाध्यापक रामजी तिवारी विद्यार्थी ने किया. वही आयोजित चिकित्सा शिविर मे दर्जनो चिकित्सको की उपस्थिति मे सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य जांच करा नि:शुल्क दवाएं ली. मौके इंदु प्रसाद श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव, प्रभावती देवी, नवीन कुमार, मनीष कुमार सिन्हा मिंकू, चुनमुन मनीष जी, निशा सिन्हा, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, रामबाबू यादव, दिलीप सिंह, मिथिलेश सिंह, कृष्ण कुमार यादव, जगलाल हरिजन, सुरेन्द्र राम, राम जी पंडित सहित कई अन्य भी थे.

0Shares