छपरा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 60 वी से 65 वीं (सम्मिलित प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा  दिनांक 12 फ़रवरी (रविवार) को 12:00 बजे अपराह्न से 2 बजे अपराह्न तक शहर के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.
 
जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया की बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 15 परीक्षा केन्द्रां में कुल 8,500 परीक्षार्थी भाग लेगें. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए आयोग के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकरी, कोषागार पदाधिकारी, स्टैटिक, पेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकरी एवं अन्य परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों की आवश्यक निर्देश निर्गत किया गया है.

उन्होंने कहा कि परीक्षा संयोजक एवं केन्द्राधिक्षकों को परीक्षा में आपेक्षित सहयोग प्रदान करने के उदेश्य से आयोग के निर्देश के आलोक अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के परिसर मे नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. जो अपराह्न के 4ः00 बजे तक संचालित रहेगा.

0Shares

छपरा: बिहार राज्य नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं से एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है. सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेजकर संघ के महासचिव केशव कुमार ने कहा है कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नही हो रहा है. जिससे शिक्षक कुंठित हो रहे है.

जिसका असर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर हो रहा है. महासचिव ने सीएम को 28 फरवरी तक शिक्षकों की समस्याओं का निदान करते हुए समान कार्य समान वेतन की घोषणा करने का आग्रह किया है.

साथ ही मांगे पूरी नही होने पर आगामी 4 मार्च, 18 मार्च, 21 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों एक दिवसीय धरना देने तथा 23 मार्च से अनिश्चित कालीन विधानसभा घेराव करने की घोषणा की है.

0Shares

Screenshot_2017-02-06-08-03-32_1486348493970

Screenshot_2017-02-06-08-03-43_1486348534715

0Shares

छपरा: देश की भाषायी विविधता औरभारतीय भाषाओं के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस का आयोजन किया जायेगा. राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि 21 फरवरी को सूबे के सभी विद्यालयों में मातृभाषा दिवस पर उसके प्रोत्साहन और प्रयोग में जागरूकता को लेकर लेख, निबंध, वाद विवाद, पेंटिंग, संगीत और नाटक का मंचन किया जाय.

जिससे की छात्र भारतीय संस्कृति की विविधता के साथ साथ कला और साहित्य से भी परिचय बना सकें.

0Shares

छपरा: राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत कालेजों में जल्द ही फ्री वाईफाई सेवा मिलने वाली है. इसे लेकर कई कालेजों में काम पूरा कर लिया गया है, जबकि कई जगह काम अभी जारी है.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेंद्र कॉलेज में भी इसके लिए कार्य किये जा रहे है. प्राचार्य डॉ रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि योजना के तहत सरकार के द्वारा अधिकृत एजेंसी के द्वारा वाई फाई लगाने का कार्य किया जा रहा है. महाविद्यालय का कैंपस बड़ा है इसे देखते हुए यहाँ 20 पॉइंट्स लगाये जा रहे है.

फ्री वाईफाई की सुविधा जगदम कॉलेज, जय प्रकाश महिला कॉलेज समेत कई कालेजों में शुरू की जा रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय के अंतर्गत कॉलेजों में फ्री वाईफाई योजना की शुरूआत 20 फरवरी से करेंगे. इसके तहत 308 में से करीब 150 कॉलेजों में वाईफाई नेटवर्क बिछाने का काम पूरा हो चुका है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की गिरती शैक्षणिक व्यवस्था के सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है तथा जल्द ही लंबित परीक्षाओं की तिथि की घोषणा की जाएगी. उक्त बातें विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

कुलपति ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पूर्व के कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल में क्या किया. उन्होंने कहा कि विगत दिनों विश्वविद्यालय के फाइलों के अवलोकन से पता चला की विश्वविद्यालय ने विधि संगत नियमों का पालन नहीं किया. कुलपति ने छात्रों, अभिभावकों की मनोदशा को गंभीरता से लेते हुए कहा कि छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा. परीक्षा मंडल का गठन किया जा चूका है तथा जल्द ही स्नातक सत्र 2014-17, 2015-18 और 2016-19 की परीक्षा को चुनौती के तौर पर लेते हुए तिथि की घोषणा की जाएगी.

कुलपति ने कहा कि महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षक की प्रतिनियुक्ति पर विचार किया जायेगा. उन्होंने विश्वविद्यालय को मंदिर बताते हुए उसकी पवित्रता को बनाये रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें साथ ही छात्र भी महाविद्यालय आकर शिक्षा ले. उन्होंने कहा कि गरीब असहाय छात्रों की पूरी मदद की जाएगी.

0Shares

छपरा: मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन कराने से संबंधित तैयारी की समीक्षा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव आनंद किशोर ने विडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, पुलिस उप महानिरीक्षक सुनिल कुमार, जिलाधिकारी दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ की.

विडियो कान्फ्रेसिंग के बाद जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि इन्टर एवं माध्यमिक परीक्षा 2017 के लिए केन्द्र चयन कर लिया गया है. परीक्षा चिन्ह्ति केन्द्रो पर होना सुनिश्चित किया गया. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियो की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचना वाले शिक्षण संस्थानों में ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. जिसमें चहार दिवारी, गेट, पर्याप्त कमरें, उपस्कर (बेंच-डेस्क) आदि सुविधा उपलब्ध है. पेय जल तथा वाहनों की आवागमन की सुविधा पर विशेष ध्यान रखा गया है ताकि छात्रों को आने-जाने में किसी तरह की कठिनाई नही हो.

जिलाधिकारी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के लिए छात्रों का परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय सहित अनुमण्डल मुख्यालय में निर्धारित किया जा रहा है परन्तु छात्राओं के हर हालत में उनके अनुमण्डल मुख्यालय में ही किया जायेगा ताकि छात्राओं को किसी तरह के कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढं़ग से एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास के फोटो स्टेट दुकान, परीक्षा के दिन पूर्णतः बंद रहेंगे. परीक्षा केन्द्र के बाहरी चाहर दिवारी से सभी दिशाओ में 500 गज के परिधि के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लगाया जायेगा. व्यापक पैमाने पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

0Shares

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगन में स्व० प्रमोद चन्द शर्मा (पी.टी सर) की पूण्यतिथि  के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया.

विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने स्व० पी.टी सर के कृतियों एवं विद्यालय के क्रमिक विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला तथा उनके तैलचित्र पर अपनी श्रध्दा सुमन अर्पित की. विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह, उपप्राचार्य फतेह बहादुर सिंह, विद्यालय के प्रबंधक विकास कुमार सिंह, शिक्षक एवं शिक्षिका विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थियों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की.  DSC01119

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा घोषित स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. जिसमे कक्षा 6 और कक्षा 12 वीं तक के बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खेलकूद प्रसिद्ध खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ.

परिणाम इस प्रकार रहा:
Vollyball में क्लास 10, गुल्ली क्रिकेट में क्लास 8 और 10, कबड्डी में 9 (लड़की), क्लास 10 (लड़का) एवं क्लास 8 (लड़का).

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में पढ़ी के साथ-साथ खेल कूद में अभिरुचि रखना आवश्यक है. विजेता टीम को शील्ड, मोमेंटो, तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

0Shares

छपरा: परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों शिक्षकों ने 93 शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को अनशन शुरू किया.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के सक्षम परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के साथ संघ और मढ़ौरा अनुमंडल के सैकड़ो शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. अनशनकारी शिक्षक 93 शिक्षकों के 28 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे.

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने बताया कि शिक्षक काम कर रहे है तो वेतन देने विभाग का फर्ज है. बार बार मढ़ौरा से लेकर जिला कार्यालय तक वेतन भुगतान की मांग की गयी. पदाधिकारियों ने आश्वासन भी दिया लेकिन इसी आश्वासन में 28 माह हो गए लेकिन वेतन नही मिला. उन्होंने कहा कि जब तक वेतन भुगतान नही होगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा.

दोपहर बाद कार्यालय के समक्ष अनसन पर बैठे शिक्षकों से मिलने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह पहुंचे और शिक्षक नेताओ को 20 दिन के अंदर वेतन भुगतान का आश्वासन देते हुए अनशन तोड़वाया. edu 1

अनशन करने वालो में मुख्य रूप से विकाश कुमार, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा आगामी 10 फरवरी को आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर शैक्षणिक संस्थानों में संपर्क अभियान चलाया गया.

संपर्क अभियान के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् सदस्य आकाश कुमार मोदी ने छात्रों के बीच कहा कि बिहार में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के बदहाली, शिक्षकों की घोर कमी, जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के कारण स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा सत्र (2014-15) से लंबित है. जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है.

इन सभी विषयों के खिलाफ आगामी दस फ़रवरी को राजेंद्र महाविद्यालय में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन में लगभग 3000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगी.

सम्पर्क अभियान में प्रमुख रूप से अपूर्व भारद्वाज, सुबोध कुमार, करन कुमार, चन्दन कुमार सिंह, कुमार कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों को एक बार से शिक्षण अधिगम समाग्री के खरीददारी एवं निर्माण को लेकर मिलने वाली राशि को जारी कर दिया गया है.

राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जिले के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ को पत्र देकर इसकी सूचना दे दी है.  24 जनवरी को जारी पत्र के आलोक में एक बार फिर प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए TLM  मद में 500 की राशि देने का निर्देश दिया गया है.

विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजी जाने वाली इस राशि को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए है. जिसके अनुसार शिक्षकों को यह राशि नकद उपलब्ध नही कराई जायेगी.

0Shares

छपरा: आरएसए ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की.

बैठक को संबोधित करते हुए छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि कुलपति को बयान देने के बजाय एक्शन में आना चाहिए. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र कदारचारमुक्त परीक्षा देने के लिए कमर कस के तैयार है. छात्र परीक्षाओं का दौर देख चुके है. उन्होंने कहा कि अगर 2 तारीख तक परीक्षा की तारीख की घोषणा नही हुई तो सड़क पर उतर के आंदोलन करेंगे.

बैठक में विश्वविद्यालय इकाई को मजबूत करने के उद्देश्य से महासचिव पद पर राहुल तिवारी को मनोनीत किया गया.

इस अवसर पर आनंद गुप्ता, अजय राय, आलोक कुमार, चुनमुन बैठा, रवि सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares