छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला परिषद् परिसर में आयोजित की गयी.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने एक तरफ जहां समान कार्य समान वेतन की मांग के लिए मूल्यांकन कार्य बाधित करने वाले माध्यमिक शिक्षकों और वित्त रहित शिक्षकों का समर्थन किया वही दूसरी ओर दरवाजा बंद कर मूल्यांकन कार्य कर रहे BPSC के द्वारा चयनित शिक्षकों को लेकर कहा कि यह मान सिंह की भूमिका में रहकर नियोजित शिक्षकों के आंदोलन का समाप्त करने का घृणित कार्य कर रहे है. उन्होंने कहा कि पैसों की लालच में किया जा रहा यह कार्य याद रखने की जरुरत है.

बैठक में रवींद्र कुमार सिंह, सुमन सिंह, जाहिर अहमद, ललन सिंह, राज नारायण राम, दिलीप गुप्ता, राजेश कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने विश्वविद्यालय को एक बेहतर शैक्षणिक केंद के रूप में विकसित करने में जुटे है.

कुलपति विश्वविद्यालय के प्रगति के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के रजत जयंती के अवसर पर 21 संस्थानों के खोले जाने का प्रस्ताव दिया है.

इनमें देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद इंस्टीच्यूट ऑफ लॉ, प्रभावती इंस्टीच्यूट ऑफ वूमेन्स स्टडीज, संत मदर टेरेसा इंस्टीच्यूट ऑफ डिस्एबीलिटिज स्टडीज, भिखारी ठाकुर इन्स्टीच्यूट ऑफ भोजपुरी लिटरेचर एण्ड मास कम्यूनिकेशन आदि शामिल हैं.

0Shares

 छपरा: शहर में इंटर और मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन को लेकर दो केंद्र बनाए गए है. वित्तरहित और उच्च विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया.लेकिन केंद्रों पर योगदान के लिए पहुंचना भाड़ी पर गया. शहर के जगदम कॉलेज केंद्र पर योगदान के लिए पहुंचे शिक्षकों को कालिख़ पोत दी गयी जिंसके बाद उन शिक्षकों को चेहरा छुपाकर भागना पड़ा. इस कार्य को देख अन्य कई शिक्षक उलटे पाव वापस जाते देखे गये.हालांकि कई शिक्षक चुप चाप भीड़ का हिस्से बन नौकरी बचाने के लिए खड़े रहे लेकिन उनकी एक ना चली. विदित हो कि जिले के प्रारंभिक विद्यालय के B.Sc, B.A, M.Sc और MA योग्यताधारी शिक्षको को मूल्याङ्कन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त करते हुए योगदान को लेकर पत्र DEO द्वारा जारी किया गया है.

0Shares

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करवाना टेढ़ी खीर बनता जा रहा हैं.

मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से कराये जाने के बाद अब इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जाँच प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जायेगा.

सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.जिसके तहत शहर के दो मूल्याङ्कन केंद्र जिला स्कुल और जगदम महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक के पत्र भेजते हुए प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सूची भी भेजी गयी हैं.

इंटर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत M.Sc और M. A योग्यताधारी करीब 221 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं.

जारी सूची के अनुसार दिघवारा, मांझी, नगरा, बनियापुर, एकमा और इसुआपुर के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते हुए मूल्यांकन कार्य कराने का आदेश दिया गया हैं. प्रतिनियुक्त शिक्षकों में ज्यादा शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के हैं.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और कर्मियों की कार्यशैली से परेशान दिख रहे है. कुलपति ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी और कर्मी अपने कार्य में लापरवाही और स्थिलता बरत रहे है. जिसके कारण छात्र हित में होने वाले निर्णयों में देरी हो रही है.

कुलपति ने साफ़ शब्दों में कहा कि छात्र हित को लेकर अगर उन्हें जेल भी जाना पड़े तो उसके लिए वे तैयार है. उन्होंने स्नातक प्रथम खंड की लंबित परीक्षाओं को जल्द कराने की अपने प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है. परीक्षा में देरी होने से कई छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में दाखिले नहीं मिल पा रहे है जो चिंतनीय विषय है. उन्होंने बीसीए, बीएड व बीटेक की परीक्षा की तिथि को जल्द ही घोषित करने की बात कही.

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने पिछले साल ही कोर्ट में शीघ्र परीक्षा लेने का शपथ पत्र दिया गया था लेकिन आज तक परीक्षा नहीं ली गई. वही एकेडमिक कैलेंडर का भी पालन नहीं हो रहा है.

कुलपति ने कहा कि स्नातकोत्तर परीक्षा में सहयोग नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी से पहले स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. किसी को बख्शा नहीं जायेगा.

एक सवाल के जबाब में कुलपति ने कहा कि तीन-तीन वेबसाइट की बात संज्ञान में आई है. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए जल्द ही एक वेबसाइट बनाने और उसे अप टू डेट करते हुए उसी के माध्यम से सूचनायें प्रकाशित करने की बात कही और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, पीआरओ डॉ. केदार हरिजन, प्रो महेंद्र सिंह उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: आरएसए द्वारा जय प्रकाश महिला महाविद्यालय मुख्य द्वारा पर बुधवार को कुलपति, विज्ञान डीन प्रो अशोक कुमार, परीक्षा नियंत्रक एवं केन्द्राधीक्षक का पुतला दहन किया गया.

आरएसए द्वारा जारी विज्ञप्ति में कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि स्नातोकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में छात्राओं से दुर्व्यवहार किया गया लेकिन कार्रवाई करने के बावजूद उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, जो कतई बर्दास्त नही किया जायेगा. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुलपति के आये हुए तीन महीने से अधिक हो गये लेकिन सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए रोज नई योजनाओं की घोषणा कर रहे है और छात्र हित का कोई काम नही कर रहे है.

जारी विज्ञप्ति में कहा कहा गया है कि कुलपति जल्द से जल्द विज्ञान डीन के खिलाफ कार्रवाई करें, नही तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा.

पुतला दहन में मुख्य रूप से संयोजक विवेक कुमार विजय, सहसंयोजक मनीष पाण्डेय, वीवी अध्यक्ष अर्पित राज गोलू, छात्रा प्रमुख पिंकी कुमार, विशाल सिंह, रवि सिंह, ,महेश राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

छपरा: SCERT के द्वारा ODL प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के बाह्य मूल्याङ्कन की तिथि की घोषणा कर दी गयी हैं.

SCERT के STF सदस्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में SBP-1 द्वितीय समेस्टर के बाह्य मूल्यांकन के तिथि की घोषणा SCERT द्वारा किया गया है. जिंसके अनुसार

दिनांक 19.04.2017 को

1.डायट सोनपुर
2. बी.आर.सी सोनपुर
3. म.वि.छतर छपरा दिघवारा
4. म.वि.अरविन्द नगर दरियापुर
5. राम जयपाल उच्च वि. खानपुर दरियापुर
6. बी.आर.सी.परसा (क.म.वि परसा) 7.उत्क.उच्च वि.बनकेरवा भाव परसा 8.म.वि.फुलवरिया मकेर 9.बी.आर.सी.अमनौर 10.बी.आर.सी.मढौरा 11.म.वि.सिसवा रसुलपुर मढौरा

दिनांक :- 20.04.2017

1.बी.आर.सी.तरैया 2.क.म.वि.तरैया 3.म.वि.चैनपुर चरिहारा मशरक 4.बी.आर.सी.पानापुर 5.म.वि.धेनुकी पानापुर
6. बी.आर.सी.गरखा 7.बी.आर.सी.इसुआपुर 8.म.वि.पुछरी बनियापुर
9. बी.आर.सी.बनियापुर
10. म.वि.बनियापुर बालक
11. शिवनंदन बालदेव उच्च वि. घनांव बनियापुर

दिनांक 21.04.2017

1.बी.आर.सी.छपरा सदर
2. सारण एकेडमी छपरा 3.बी.आर.सी.नगरा 4.म.वि.मंगोलापुर मठिया जलालपुर 5.म.वि.विशुनपुरा जलालपुर
6. उत्क.म.वि.धमसर लहलादपुर 7.म.वि सेमरिया पूर्व 8.बी.आर.सी.मान्झी
9.कन्या म.वि.मान्झी 10.उत्क.म.वि. चनचौरा एकमा
11. प्र. वि.एकमा मठिया पर मूल्याङ्कन कार्य किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि द्वितीय समेस्टर के सभी प्रशिक्षु को अपने-अपने सम्बन्धित केंद्र पर निर्धारित तिथि को अपने लर्निग प्लान , विद्यालय आधारित गतिविधि, एक्शन रिसर्च और विद्यालय उन्नयन योजना के साथ उपस्थित रहें.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 124वीं जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्कार पद्मश्री उषा किरण ने किया.

उक्त अवसर पर प्रो कुमार बिहारी पाण्डेय ने कहा कि बिहार की माटी चन्दन है जिसने भी लगाया उसकी पूजा होती है. वही वरिष्ठ अतिथि साहित्यकार एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राम उपदेश सिंह ने छपरा की भूमि को नमन करते हुए कहा कि छपरा की भूमि महापुरुषों की भूमि है. उन्होंने राहुल संकृत्यायन के जीवनी पर प्रकाश डाला.

सीनेट हॉल में जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद्मश्री उषा किरण ने कहा कि इतिहास के छात्रों के लिए राहुल सांकृत्यायन ने बहुत अच्छा काम किया है. तिब्बत से उन्होंने कई खच्चरों पर लादकर साहित्य लाया है वो पटना के राहुल कक्ष में रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि छपरा की धरती यशस्वी है. यूपी से आकर छपरा को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले लोगों को यहाँ के लोग अपना मानते है.

जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) हरिकेश सिंह ने कहा कि अपना विश्वविद्यालय राहुल सांकृत्यायन नगर में स्थिति है. उन्होंने राहुल सांकृत्यायन के बारे में बताया. वही प्रो लालबाबू यादव ने राहुल सांकृत्यायन की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता JPU के कुलपति प्रो (डॉ) हरिकेश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुधा बाला ने किया.

 

0Shares

छपरा: फोकनिया एवं मौलवी की परीक्षा शहर के सात परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा केन्द्रों से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के सात परीक्षा केन्द्रों का चयन किया गया है. जिसमें साधुलाल पृथ्वी चन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय, अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं गांधी उच्च विद्यालय को इस वर्ष नया परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि फोकनियां एवं मौलवी की परीक्षा के लिए कुल 2682 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित होगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

फाइल फोटो 

0Shares

छपरा: जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमे जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी, सीआरसीसी सहित उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने भाग लिया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए DRCC के ओम प्रकाश उज्जैन ने कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल योजना की शुरुआत हुई है.

जिसमे छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना है. इस योजना के तहत छात्र 4 लाख तक का ऋण जो की सरकार मुहैया कराएगी उसे प्रदान किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पैसे के आभाव में छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त नही करते लेकिन इस योजना से सभी छात्र को यह लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरे और DRCC सेंटर में आकर अपने कागज़ात जमा करें. प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 15 से 30 दिनों के अंदर उच्च शिक्षा के लिए उसके नामांकित महाविद्यालय को ऋण प्रदान कर छात्र को स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पूरे सूबे में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने में सारण जिले का 5वां स्थान है आप सबो के सहयोग से यह जिला प्रथम स्थान प्राप्त करेगा.

वही डीपीओं सर्व शिक्षा धनञ्जय पासवान ने भी उपस्थित सभी प्रतिभागियों से क्रेडिट कार्ड के लिए छात्रों को जागरूक करने का आह्वान किया.

0Shares

पटना: बिहार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब शनिवार से शुरू होगी
इससे पहले गुरुवार से आवेदन लिए जाने थे. लेकिन, टीइटी आवेदन के संबंध में जारी विज्ञप्ति में कुछ त्रुटियां पायी गयीं.इसमें सुधर के लिए समिति ने एक दिन का समय माँगा है. जिसके बाद शनिवार से आवेदन लिया जायेगा.

इस बार परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है. TET परीक्षा में इस बार सिर्फ ट्रेंड टीचर ही आवेदन कर सकेंगे.

आगामी 11 जून 2017 (रविवार) को बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड लेकर जाना होगा. बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं.

ये है शेड्यूल 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रारंभ होने की तिथि : 6 अप्रैल 2017

ऑनलाइन फॉर्म और ई-चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 25 अप्रैल 2017

एसबीआई ब्रांच शुल्क जमा करने की अंति तिथि : 27 अप्रैल 2017

ऑनलाइन आवेदन पत्र संशोधन की तिथि :  28 अप्रैल 2107

परीक्षा आयोजन की तिथि : 11 जून 2017

 

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सत्र 2013-15 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से राजेन्द्र कॉलेज स्थित परीक्षा भवन में शुरू हुई. परीक्षा के पहले ही दिन विश्वविद्यालय की लापरवाही देखने को मिली. जब रसायन शास्त्र के तेरहवे पत्र की जगह दूसरा प्रश्न पत्र छात्रों को मिला. छात्रों और वीक्षकों ने इसकी सूचना केन्द्राधीक्षक को दी. तब जाकर पुनः 13 वें पत्र के प्रश्न पत्र को छात्रों को उपलब्ध कराया गया. इस कवायद में परीक्षा लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुई.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो. केदार नाथ ने बताया कि कुलपति और परीक्षार्थियों ने मिलकर इस समस्या का समाधान किया. कुलपति ने छात्रों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.

आपको बता दें कि जय प्रकश विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के कार्यकाल में पहली बार विश्वविद्यालय परीक्षा का संचालन कर रहा है.

0Shares