TET के लिए ऑनलाइन आवेदन अब शनिवार से, 11 जून को होगी परीक्षा

TET के लिए ऑनलाइन आवेदन अब शनिवार से, 11 जून को होगी परीक्षा

पटना: बिहार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब शनिवार से शुरू होगी
इससे पहले गुरुवार से आवेदन लिए जाने थे. लेकिन, टीइटी आवेदन के संबंध में जारी विज्ञप्ति में कुछ त्रुटियां पायी गयीं.इसमें सुधर के लिए समिति ने एक दिन का समय माँगा है. जिसके बाद शनिवार से आवेदन लिया जायेगा.

इस बार परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है. TET परीक्षा में इस बार सिर्फ ट्रेंड टीचर ही आवेदन कर सकेंगे.

आगामी 11 जून 2017 (रविवार) को बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड लेकर जाना होगा. बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं.

ये है शेड्यूल 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रारंभ होने की तिथि : 6 अप्रैल 2017

ऑनलाइन फॉर्म और ई-चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 25 अप्रैल 2017

एसबीआई ब्रांच शुल्क जमा करने की अंति तिथि : 27 अप्रैल 2017

ऑनलाइन आवेदन पत्र संशोधन की तिथि :  28 अप्रैल 2107

परीक्षा आयोजन की तिथि : 11 जून 2017

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें