Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत, सम्बद्ध महाविद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन होगा.
इसे लेकर विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है.

जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसका विषय ‘सम्पूर्ण क्रांति के द्वारा लोकतंत्र के संरक्षण में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमिका’ होगा.

जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो डॉ केदारनाथ ने दी.

0Shares

Chhapra: शहर के मध्य में अवस्थित रामजयपाल कॉलेज में इन दिनों तैयारियां जोरों पर है. कॉलेज में National Assessment and Accreditation Council (NAAC) की पियर टीम दौरा करने वाली है. कॉलेज प्रशासन इस दौरे को लेकर अपनी ओर से तैयारियों में जुटा है.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि NAAC के पियर टीम के निरीक्षण के लिए कॉलेज प्रशासन तैयार है. NAAC की टीम आगामी 13-14 अक्टूबर को कॉलेज का दौरा करेगी. जिसे लेकर तैयारियां की जा रही है. कॉलेज अपने शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने के साथ साथ सभी मानकों पर खड़ा उतर रहा है.

नैक की मान्यता के लिए कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित शिक्षक एवं छात्रों की उपलब्धियों को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है. कॉलेज में ई लाईब्रेरी, वाई-फाई, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय आदि की समुचित व्यवस्था कॉलेज प्रशासन कर रहा है. जिस कारण कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि NAAC द्वारा A प्लस की श्रेणी से नवाजा जाएगा.

इस निरीक्षण के लिए को ऑर्डिनेटर बनाये गए डॉ गुणसागर यादव ने बताया कि कॉलेज के साइंस लैब, डिजिटल बोर्ड, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय आदि को व्यवस्थित किया जा चुका है.

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी कॉलेजो को National Assessment and Accreditation Council (NAAC) से ग्रेड प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दो कॉलेज राजेन्द्र कॉलेज और जगदम कॉलेज को NAAC की ग्रेडिंग हासिल हो चुकी है.

इस दौरान डॉ प्रेम चंद यादव, डॉ शाहनाज आरा, डॉ गरिमा मदान, आलोक कुमार, देवेश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा संग़ठन का विस्तार करते हुए गंगा सिंह महाविद्यालय में कार्यकारणी इकाई का गठन किया. इकाई गठन से पूर्व संगठन से जुड़े नए छात्रों को संगठन के बारे में बताया गया. छात्रों को संग़ठन के संरचना व सिद्धान्तों से अभाविप छपरा के पूर्व नगर मंत्री रवि पांडेय ने अवगत करवाया.

वहीं नगर कोषाध्यक्ष राजा बाबू ने संगठन के कार्यपद्धति से छात्रों को अवगत कराया. इस महाविद्यालय इकाई की घोषणा अभाविप छपरा की जिला छात्रा प्रमुख सुष्मिता कुमारी ने की. नवगठित इकाई का अभिवादन कार्यालय मंत्री वेदांशु कुमार ने किया.

नए महाविद्यालय इकाई में गँगा सिंह महाविद्यालय के कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार वहीं कॉलेज मंत्री गोली कुमारी को बनाया गया.

इसके अलावा कॉलेज उपाध्यक्ष नवीन कुमार, मुस्कान कुमारी, रवि कुमार, सुष्मिता कुमारी, कॉलेज सह मंत्री कामिनी मिश्रा, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, अंजली कुमारी वहीं धीरज कुमार, रोहित कुमार, रोशन कुमार, आरती कुमारी, ज्योति कुमारी, मोनी कुमारी, मनीषा कुमारी, पार्वति कुमारी, सीमा कुमारी, सरोज कुमारी, कविता कुमारी को कॉलेज कार्यसमिति सदस्य बनाया गया.

0Shares

Chhapra: गुरुवार से प्रारंभिक स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है. जिसमे सरकारी स्कूल के कक्षा एक से आठ तक के लगभग 7 लाख, 19 हज़ार परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा की मोनिटरिंग जे राज्य शिख्सा परियोजना के पदाधिकारी भी आयेंगे. जो पुरे परीक्षा पर नज़र बनाये रहेंगे.

परीक्षा तो ससमय शुरू हो जाएगी लेकिन इस परीक्षा की खास बात है यह है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी बिना किताब से पढ़े आज से परीक्षा देंगे. बच्चों के साथ शिक्षक भी हैरान है. अफसरों का कहना है कि किताबे मिले नही तो हम कहा से दें? अब किताबें आरही है अब बच्चों को बांटी जाएँगी.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शिशु मंदिर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित के उपरांत आयोजित हुआ. जिसमें शहर के विभिन्न स्कूल के अलावे जिला मुख्यालय ग्रुप, मदर टेरेसा ओपन रेंजर्स टीम, चंद्रशेखर आजाद ओपन ट्रूप, ईश्वरीय उच्च विद्यालय, वसंत गरखा, लोकमान्य उच्च विद्यालय, छपरा के स्काउट गाइड रोवर और रेंजर सम्मिलित हुए.

सर्वधर्म प्रार्थना के उपरांत सभी क्रेडिट जिला सचिव प्रवीण कुमार, जिला आयुक्त ज्ञांती सिंह, सहायक सचिव उमा शंकर गिरी और संगठन आयुक्त आलोक रंजन के साथ रैली शहर के थाना चौक, नगर पालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया.

0Shares

Chhapra: आगामी 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले बापू आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जिला स्कूल परिसर में सभी केआरपी एवं प्रखंड समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह द्वारा आगामी गांधी जयंती के दिन प्रारंभ किए जाने वाले बापू आपके द्वार कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई.

साथ में हैं बिहार में आयोजित किए जाने वाले दहेज प्रथा, बाल विवाह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी गई.

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य स्रोत समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि गांधी जयंती के दिन पटना के ज्ञान भवन सभागार से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बापू आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

इसके लिए उस दिन वृहद तैयारियां की गई हैं. आगामी 11 अक्टूबर को जयप्रकाश जयंती के अवसर पर भी कई कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी.

उन्होंने बताया कि चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे बिहार में राज्य सरकार द्वारा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह की समाप्ति को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जन शिक्षा निदेशालय सहित सभी विभागों द्वारा पूरे राज्य के विभिन्न पंचायतों में साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, महादलित, अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के सहयोग से घर-घर जाकर महात्मा गांधी के विचार एवं उनके कार्यों को बताया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस बार इस कार्यक्रम में राज्य के अंतर्गत कार्यरत सभी विभाग शामिल हैं. सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

इसके अलावा जन शिक्षा निदेशालय द्वारा पपेट शो, कला जत्था द्वारा जागरुकता किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर से जिले में प्रचार वाहन के जरिए प्रचार प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस डिस्प्ले वाहन के माध्यम से गांधी के विचारों एवं उनके कार्यों को आम जनमानस के बीच बताया जाएगा.

बैठक में जिले के सभी केआरपी और प्रखंड समन्वयक शामिल थे.

0Shares

Chhapra: शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुरारी सिंह समेत 21 शिक्षकों को केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और बिहार
सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया.

शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से किया गया था. 

विद्यालय के सभी बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुये कहा कि विद्यालय को इस मुकाम पर पहुँचाने में सभी सदस्यों का सहयोग है साथ ही उन्होंने सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों और प्राचार्य का खुले मंच से अभिनंदन किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय के अनुसार छात्र एवं छात्राओं की सुरक्षा और उनके बीच सद्भाव बनायें रखने के लिये विद्यालय के सभी सदस्यों को प्रत्येक क्षण तत्पर रहना चाहिये साथ हीं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. यह सम्मान छपरा शहर और विद्यालय के लिये गर्व का विषय है.

0Shares

Patna: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक जो दक्षता परीक्षा में तीन बार फेल हो चुके है उन शिक्षकों को सूची बद्ध किया जाएगा.

शिक्षकों की सूची बनाने को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजते हुए रिपोर्ट की मांग की है.

जिलों से मांगा गया है कि शिक्षक कब-कब परीक्षा में फेल हुए, इसके बाद उन्हें हटाने की तिथि क्या है. इन शिक्षकों की सूची 5 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सूची आने के बाद जो शिक्षक अबतक नहीं हटाए गए हैं उन्हें हटाया जा सकता है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा राजेंद्र कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पद पर राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ अध्यापक प्रो सरोज कुमार वर्मा की नियुक्ति पूरी तरह से विधि संम्बत और प्रधानों के अनुकूल है. प्रो सरोज कुमार वर्मा सामाजिक विज्ञान संकाय के एकमात्र प्रोफेसर हैं और उनकी छवि निर्विवाद रुप से एक योग्य और ईमानदार शिक्षक की रही है. उक्त बातें विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही गयी है.

विश्वविद्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि निगरानी के एक मामले में वह एक आरोपी अवश्य है. लेकिन यह मामला अभी विचाराधीन है और उन्हें किसी भी मामले में अभियुक्त नहीं ठहराया गया है. इसी आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें निलंबित किया गया था. परंतु महामहिम कुलाधिपति के न्यायिक निर्णय द्वारा आदेश को ना केवल निरस्त किया गया. बल्कि इसे विश्वविद्यालय अधिनियमों का उल्लंघन और प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध बताया गया. विश्वविद्यालय नियमों पर पूरी सुचिता के साथ चलने को प्रतिबद्ध है और इस पर किसी भी दबाव पर करने के लिए बाध्य नहीं है.

प्रो सरोज कुमार वर्मा शिक्षक के रुप में अपना दायित्व पिछले 37 साल से पूरी निष्ठा के साथ निभाते आए हैं और विश्वविद्यालय में कई प्रशासनिक पदों पर भी उन्हें जिम्मेवारी सफलता पूर्वक निभाई है.

आपको बता दें कि डॉ सरोज वर्मा को प्रभारी प्राचार्य बनाये जाने के बाद से कुछ छात्र संगठनों के द्वारा इसका विरोध किया गया था.

0Shares

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में ज़िला स्तरीय बाल विज्ञान  कांग्रेस ज़िला के तकरीबन 60 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रो VC, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, राजा जी राजेश, वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट, CPS के निदेशक हरेन्द्र सिंह और दिल्ली से आए वज्ञानिक डॉक्टर. रत्नेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित कर किया.

अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में छिपी प्रतिभा को तराशने का काम करती है. इन प्रतिभागियों का उपयोग भविष्य में राष्ट्रीय हित में होता है.

प्रतियोगिता में विभिन्न निजी और सरकारी विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया.

प्रतियोगिता के बाद 10 का प्रोजेक्ट सलेक्ट किया गया जो निम्न है:-

अनिमेश- CCS
रंजन्या- CCS
श्रेया सत्संगी- CCS
अभिराज- बी सेमनारी
तनु प्रिया- CPS
स्नेहा- BKKG
अनिकेत कुमार- नैनी
शुभम कुमार- बी सेमिनरी
कुमारी श्रेया- एकमा
अनुप्रिय- दाउदपुर.

धन्यवाद ज्ञापन ज़िला समन्यवक मनोज कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra: जिले में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा लेने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है. विगत अप्रैल माह से सितंबर माह तक की गई पढ़ाई के आधार पर सभी बच्चों का मूल्यांकन विभाग द्वारा किया जाएगा

शिक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गई है. साथ ही साथ मूल्यांकन के लिए तिथि वार विषय का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.जिसके आधार पर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षक बच्चों का मूल्यांकन परीक्षा लेंगे.

लेकिन सबसे बड़ी अचरज की बात यह है कि आखिर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे बिना किताब पढ़ें मूल्यांकन परीक्षा में कैसे शामिल होंगे.

अगर बच्चें भाग भी लेते हैं तो वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्न का उत्तर क्या लिखेंगे ?

सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से पांच लेकर 5 तक तथा 8 तक अप्रैल माह से छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं.

एक एक माह के इंतेजार के बाद 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चों का बच्चों को पाठ्यपुस्तक नहीं मिल पाई है.
बिना किताबों के ही बच्चें 6 माह से पढ़ाई कर रहे है.

शिक्षा विभाग ने आगामी 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छात्र छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की तिथि निर्धारित की है.

इसके लिए विषय की समय सारणी भी जारी कर दिया गया है.बिना किताब पढ़ें ही बच्चें इस परीक्षा में शामिल होकर अपनी उत्तर पुस्तिका में क्या लिखेंगे यह समझ से पड़े है.

लेकिन इतना तो तय है कि 5 अक्टूबर से आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में शिक्षा विभाग की व्यवस्था की पोल खुल जाएगी.

सूबे की इस शैक्षणिक व्यवस्था से बच्चों का भविष्य कितना उज्जवल हो पाएगा यह सरकार और अधिकारियों के सोचने का विषय है.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने बुधवार को एक दिवसीय नगर अभ्यास वर्ग का आयोजन किया. अभ्यास वर्ग में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चले सदस्यता अभियान के दौरान संगठन से जुड़े नए छात्रों को संगठन के बारे में बताया गया.

संग़ठन के संरचना व सिद्धान्तों से अभाविप जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रमुख रविरंजन श्रीवास्तव ने छात्रों को अवगत करवाया. वहीं अभाविप बिहार प्राँत के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशुतोष कुमार रितेश ने संगठन के कार्यपद्धति से छात्रों को अवगत कराया. छात्रों में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा को जागृत करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजा राम ने छात्रों को संबोधित किया और देश व राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया.

नगर इकाई का हुआ गठन
अभ्यास वर्ग के सत्रों के समापन के पश्चात अभाविप के नगर इकाई का गठन किया गया. जिसकी घोषणा अभाविप बिहार के प्रदेश अध्यक्ष प्रो• डॉ• कुमार मोती ने की व नगर इकाई का अभिवादन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवलेश सिंह ने किया.

नवगठित नगर इकाई
नगर अध्यक्ष डॉ• राजेश सिंह (प्राध्यापक जगदम महाविधालय, रासायन शास्त्र) वहीं नगर मंत्री प्रतीक कुमार को बनाया गया. इसके अलावा नगर उपाध्यक्ष जागो चौधरी, प्रमोद कुमार, नीलू सिंह, नगर के सह मंत्री निशा सिंह, अपूर्व भारद्वाज, हर्षवर्धन सिंह, अमन कुमार, दीपक मधेसिया, नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी कुमारी, जिला छात्रा प्रमुख सुष्मिता कुमारी, SFD प्रमुख चंदन सिंह, संस्कृति एवं खेल प्रमुख समीक्षा कुमारी, कार्यालय मंत्री वेदांशु कुमार, कोषाध्यक्ष राजा बाबू वहीं बिट्टू सिंह, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, अजित कुमार, साक्षी कुमारी, चांदनी कुमारी, पूजा कुमारी को नगर कार्यसमिति सदस्य बनाया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितेश रंजन, बंशीधर कुमार, रवि पाण्डेय, राजा बाबू, अभिषेक शर्मा, सिद्धि कुमारी, कविता कुमारी, अमृता कुमारी, सुष्मिता कुमारी, कुमार सौरभ, छोटू पाण्डेय, प्रहलाद कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थें.

0Shares