Chhapra: स्नातक सत्र 2013-16 के पार्ट 3 के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म महाविद्यालयों में जमा नहीं लिए जाने तथा आवंटित सीट से अधिक सीटों पर हुए नामंकन को 05 वर्षों बाद विश्वविद्यालय द्वारा अवैध करार दिए जाने तथा स्नातक सत्र 2015-18 के पार्ट 1 के बढ़े हुए 25% सीटों पर हुए नामंकन को अवैध करार दिए जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का प्रतिनिधि मंडल विवि के कुलसचिव से मिला.

अभाविप जय प्रकाश विश्वविद्यालय के विवि संयोजक रितेश रंजन ने कुलसचिव से मांग की. अविलम्ब पार्ट 3 में नामांकित सभी छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी जाए और जब तक सभी छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरे जाने की अनुमति नहीं दी जाती तब तक फॉर्म भरे जाने पर रोक लगाई जाए. अन्यथा ABVP छात्र हित में आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

इस मौके पर नगर मंत्री प्रतीक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बंशीधर कुमार, पूर्व नगर मंत्री, रवि पाण्डेय, प्रह्लाद कुमार उपस्थित थें.

0Shares

छपरा: सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को आगामी 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी के बीच पोशाक राशि का वितरण किया जाना है. राशि वितरण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. डीईओ द्वारा जारी निर्देश के अनुसार विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी.

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के खातों के अलावे 10 वर्ष के नीचे के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में भी योजना की राशि भेजी जाएगी. उन्होंने 20 प्रखंड के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से राशि की कमी होने पर 20 दिसंबर तक डिमांड भेजने को कहा है.जिससे कि सच में छात्रों को योजना का लाभ दिया जा सके.

उन्होंने कहा कि योजना की राशि वितरण को लेकर दो कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं.जिनके द्वारा राशि वितरण के दौरान नियंत्रण किया जाएगा.उच्च विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा कार्यालय स्थित आरएमएसए एवं प्रारंभिक विद्यालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी.

उन्होंने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सहित मैसेंजर को 26 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक कार्यालय में ही रहने का निर्देश दिया है। जिससे की जरूरत के अनुसार उनसे विभागीय सहयोग लेकर कार्य पूरा किया जा सकें.

0Shares

Chhapra: शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को चौथा वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य ए ए खान व मुख्य अतिथि डॉ एस ए खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व स्वागत गान के साथ हुई.


विद्यालय की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की ओर से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘द वॉयस ऑफ डीपीएस’ का विमोचन किया गया.

विद्यालय के छात्र रुपेश राज को 2017 के सर्वश्रेष्ठ छात्र का खिताब दिया गया. डीपीएस के निदेशक ने अभिभावकों से आसपास के ऐसे जरूरतमंद बच्चों को स्कूल लाने की बात कही जो शिक्षा से दूर रह जाते है. वैसे बच्चों को स्कूल में शिक्षा देने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि इस विद्यालय का प्रत्येक छात्र पढ़ाई के साथ सभ्यता, संस्कृति व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढे और स्कूल, अभिभावक और अपने जिला व राज्य का नाम रौशन करें.

निदेशक ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी भारत में स्कूली स्तर पर शिक्षा उपलब्ध कराने की सबसे बड़े संस्थानों में से एक है.

0Shares

Chhapra: जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन पुनरीक्षण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कैंप का आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा जारी पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में कैंप के आयोजन को लेकर तिथि वार पत्र जारी किया गया है.

जिले के 20 प्रखंड को लेकर अलग-अलग तिथि का निर्धारण करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि पर वह अपने प्रखंड के शिक्षकों के सेवा पुस्तिका पर सातवें वेतन पुनरीक्षण का संधारण एवं सातवे वेतन पुनरीक्षण विपत्र के साथ उपस्थित होंगे.

साथ ही सातवें वेतन पुनरीक्षण के लिए निर्धारित तिथि पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को कैंप में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार

प्रखंडवार पुनरीक्षण की तिथि

30 दिसंबर गरखा

31 दिसंबर अमनौर और मकेर

6 जनवरी को मढ़ौरा एवं
जलालपुर

7 जनवरी को बनियापुर और नगरा

8 जनवरी को छपरा नगर और सदर

9 जनवरी को माझी और रिविलगंज

10 जनवरी को एकमा और लहलादपुर

11 जनवरी को दिघवारा और सोनपुर

12 जनवरी को तरैया व पानापुर

13 जनवरी को परसा और दरियापुर एवं

14 जनवरी को मसरख एवं इसुआपुर के शिक्षकों के सातवें वेतन पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट गाइड की जिला रैली का आयोजन छपरा में किया जायेगा. आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई. बैठक में जिला रैली 2018 की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला रैली 4 से 8 अप्रैल 2018 तक स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में होगी. बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

रैली की जानकारी देते हुए स्काउट के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने बताया कि इस रैली में स्काउट गाइड अपने सोपान से सम्बंधित विषयक प्रतियोगिता में भाग लेते है. यह प्रत्येक चार वर्ष पर होता है. छपरा में यह आयोजन 18 साल बाद हो रहा है.

इस अवसर पर मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र सिंह, जिला आयुक्त गाइड ज्ञान्ति सिंह, जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर आदि उपस्थित थे.

 

 

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल छपरा में मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर हो रहे अवैध वसूली के खिलाफ छात्र एवं छात्राओं ने प्राचार्य को घंटों बंधक बनाया एवं स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ज्ञातव्य है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित शुल्क 830 रुपया है जबकि छात्रों से 950 रुपये से ज्यादा की अवैध वसूली की जा रही है. आंदोलन का उग्र तेवर देखकर कॉलेजिएट के प्राचार्य ने एसएफआई के छात्र नेताओं को वार्ता हेतु बुलाया.

बुलाने के तत्पश्चात एसएफआई के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता हेतु गए. जिसका नेतृत्व एसएफआई जिला सचिव शैलेंद्र यादव कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल ने दो टूक शब्दों में कहा अगर  विद्यालय प्रशासन छात्रों से अवैध उगाही बंद नहीं करती है तथा वापस नही करती है तो आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा.

प्राचार्य ने प्रतिनिधिमंडल के बातों पर संज्ञान लेते हुए, प्रचार्य कक्ष से बाहर आकर छात्रों के बीच घोषणा किये कि बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क ही छात्रों को देय होगा एवं छात्रों से कोई अतिरिक्त राशि की उगाही नहीं की जाएगी.

प्रचार्य के घोषणा के बाद आक्रोशित छात्रों का गुस्सा शांत हुआ. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रुप से एसएफआई जिला सचिव शलैन्द्र यादव, संघर्ष रंजन जिला संयुक्त सचिव, अर्जुन सिंह नगर सचिव, जुनैद खान नगर मंत्री और छोटू कुमार शामिल थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज छपरा के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव, प्रचार्य डॉ कृष्ण कुमार बैठा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ जागो चौधरी के द्वारा संयुक्त रुप से माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.

अतिथियों के स्वागत में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वागत गान की प्रस्तुति की गई. स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक पूरे समाज के रोल मॉडल है. प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार बैठा ने कहा कि जगदम कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवक सामाजिक कार्यों के बदलौत समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.

तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ जागो चौधरी ने कहा कि अगले 7 दिनों में स्वयं सेवको द्वारा गोद लिए गए गांव में विभिन्न प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएंगे.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सन्नीसुमन, रंजीत कुमार, मकेशर पंडित, सुजीत कुमार, विशाल, रितेश, शमशाद, किशन कुमार, अनीषा, ममता, निधि, प्रीति, सुनीता, आरती, अरुण, फैजान, रजनीकांत, अभिमन्यु, शिवम, अंकित, अमित आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छपरा ने संग़ठन के कार्य क्षेत्र को बढ़ाते हुए देश हित में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए राजेन्द्र महाविद्यालय में कार्यकारणी इकाई का गठन किया गया.


इस दौरान अभाविप छपरा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आकाश कुमार मोदी ने छात्रों को संग़ठन के कार्यपद्धति एवं संरचना से अवगत कराया तथा छात्रों को अपने अधिकारों को प्राप्त करने व् देश की मुख्य धारा से जुड़ कर राष्ट्रहित में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया.

नव गठित महाविद्यालय इकाई की घोषणा अभाविप बिहार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बंशीधर कुमार ने किया तथा नवगठित इकाई का अभिवादन नगर मंत्री प्रतीक कुमार ने किया.

इस नए महाविद्यालय इकाई में राजेन्द्र महाविद्यालय की कॉलेज अध्यक्ष धीरज कुमार, वहीं कॉलेज मंत्री प्रिंस राज को बनाया गया. इसके अलावा कॉलेज उपाध्यक्ष आशीष कुमार पाण्डेय, शैलेश पंडित, कॉलेज सह मंत्री रत्नेश कुमार, रजनीकांत पाण्डेय, कला-संस्कृति प्रमुख अमृत कुमार माँझी, SFD प्रमुख आलोक कुमार, वहीं आदित्य कुमार सिंह, कमलेन्द्र कुमार, अमन कुमार, आकाश कुमार, अमन राय, रोहित पाण्डेय, पवन शर्मा को कॉलेज कार्यसमिति सदस्य बनाया गया.


कार्यक्रम का मंच संचालन नगर सह मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने किया. इस मौके पर नगर कार्यसमिति सदस्य आलोक कुमार, जयनंदन पंडित, राजा कुमार आदि उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: AISF सारण जिला इकाई के द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय के परिसर में दूसरे दिन भी सदस्यता कैंप लगाया गया. सदस्यता अभियान की शुरुआत जिला सचिव राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में शुरू हुई. राजेंद्र महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किया.

AISF ने राजेन्द्र महाविद्यालय में चलाया सदस्यता अभियान

लगभग 150 से ज्यादा छात्रों ने ग्रहण सदस्यता किया. सदस्यता के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य अमित नयन ने कहा कि संगठन छात्र हित के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहा है. विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के छात्र समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जा रहा है. कार्यक्रम को जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने भी संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: शहर से सटे एक स्कूल में पढ़ रहे छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र की गलती बस इतनी थी कि वह घड़ी पहन कर विद्यालय चला गया था. इतने बात के लिए शिक्षक ने उसकी इतनी बेरहमी से पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पीड़ित के पिता के द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर से सटे मुकरेड़ा में विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छठे वर्ग में पढ़ने वाले 11 वर्षीय विशाल कुमार मंगलवार को उसके स्कूल के शिक्षकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. पिटाई के दाग उसके शरीर पर साफ देखे जा सकते है. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

पीड़ित छात्र के पिता दाउदपुर के बडवा गाँव निवासी सेना में कार्यरत राजीव कुमार सिंह का आरोप है कि विद्यालय के दो शिक्षकों ने उसे केवल इसलिए बेरहमी से पीटा कि वे निर्देश के बावजूद घड़ी पहन स्कूल आया था. जबकि जिस दिन विद्यालय में घड़ी पहन कर ना आने की घोषणा हुई थी उनका पुत्र विद्यालय नहीं गया था. घड़ी देख शिक्षक आग बबूला हो गए और कमरें में बंद कर उसे बेरहमी से पीटा. पीड़ित छात्र के पिता के अनुसार वे विगत 2 वर्षों से इस विद्यालय में पढ़ रहा है. 

इस मामले के सामने आने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने एक आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

0Shares

दिघवारा: स्थानीय प्रखण्ड के शीतलपुर में अवस्थित जनक ईश्वर उच्च विद्यालय के शिक्षक के विद्यालय में विधि व्यवस्था एवं रूटीन सुधारना शिक्षक को अब महंगा पड़ने लगा है. विद्यालय में सुधार होने के बजाय अपराधी शिक्षक को ही सुधारने की बात करने लगे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति विद्यालय के अन्य व्यवस्थाओं के सुधार हेतु विद्यालय के वरीय शिक्षक अजय कुमार आंसू ने पहल करते हुए विद्यालय में छात्रों की दुबारा उपस्थिति बनवानी शुरू की। छात्रों को शाम 4 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.

कुछ दिनों तक तो यह व्यवस्था सुचारू रूप से चली. वही लगभग 10 दिनों से यह व्यवस्था शिक्षक अजय के लिये परेशानी का सबब बन गया है. इस परेशानी का मुख्य कारण शिक्षक के पर्सनल मोबाइल नम्बर पर फोन कर धमकी बताया जा रहा है. शिक्षक के अनुसार उन्हें लगभग 1 सप्ताह से उनके दो नम्बरो पर लगतार धमकी दी जा रही है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य पूनम कुमारी ने बताया कि शिक्षक को लगातार धमकी दी जा रही है जिसके चलते विद्यालय के सभी शिक्षकों में भय का माहौल है.

पीड़ित शिक्षक ने दिघवारा थाना को लिखित आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. वही इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुई जांच कर उचित कानूनी करवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में बुधवार को आरएसए की बैठक आयोजित की गई. बैठक में संघ की छात्रा प्रमुख पिंकी कुमारी ने कहा कि संगठन विद्यार्थियों के हित मे लगातार अभियान चलाता रहा है.

संघ के विवि अध्यक्ष अर्पित राज गोलू व महासचिव राहुल तिवारी ने कहा है कि विवि में व्याप्त भ्रस्टाचार व छात्रों की समस्या को लेकर संगठन हमेशा आवाज उठाते रहा है. संघ के नेताओं नेताओं का कहना है कि विवि में बरती जा रही कई अनियमितता को संगठन जल्द खुलासा करेगा. बैठक में छात्र संघ चुनाव आदि समस्याओं पर चर्चा किया गया.
बैठक में प्रिया, अंजली, पूर्णिमा, राजनंदनी, निर्मला, सुलेखा, पूनम तथा निधि कुमारी सहित अन्य छात्रा उपस्थित थी.

0Shares