Chhapra: 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय की 9 सदस्य टीम को कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर ए के झा, कुलसचिव सैयद रजा, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में 12 से 16 जनवरी तक महोत्सव का आयोजित होगा. 

इस अवसर पर कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी युवा महोत्सव में अपने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर अपने विश्वविद्यालय एवम राज्य का नाम रोशन करें. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी.

टीम में दलनायक के रूप में जेड इस्लामिया कॉलेज सिवान की डॉ मधुबाला कुमारी एवं स्वयंसेवकों में जगदम कॉलेज से कुमारी अनीषा, रोशनी रौशन, जेपीएम कॉलेज से ममता कुमारी, रिया सागर, राजेंद्र कॉलेज से आलोक कुमार, आदित्य कुमार, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के अमित कुमार, HR कॉलेज अमनौर से बसंत कुमार शामिल है.

इस अवसर पर प्रो सुधा वाला, प्रो उमाशंकर यादव, प्रो एन सिंह, प्रो उदय अरविंद, विवेक कुमार, शत्रुघन, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

New Delhi: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 12 अप्रैल के बीच में आयोजित करने की घोषणा की है.

10th की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होंगी और 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. 12th की परीक्षा पांच मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक आयोजित होगी.

विद्यार्थी डेट शीट को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते है.

सीबीएसई 10th परीक्षा की डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

सीबीएसई 12th परीक्षा की डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

0Shares

Chhapra: ठंढ के मद्देनजर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को आगामी 13 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित करने का आदेश जारी किया हैं.

बुधवार को जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठ तक के सभी निजी व सरकारी विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य बाधित रहेगा. मालूम हो कि इसके पूर्व 10 जनवरी तक प्राथमिक विद्यालय को बंद रखने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था.

बढ़ते ठंढ व शीतलहर को देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने उक्त निर्णय लिया हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कॉलेजों में युवा दिवस के अवसर पर सभी कॉलेजों में डिबेट तथा अन्य प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे.

इस संबंध में विवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने पत्र जारी कर सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया हैं. विवि के एनएसएस पदाधिकारी डॉ हरिश्चन्द ने बताया कि आगमी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश विवि प्रशासन द्वारा दिया गया हैं.

उन्होंने कहा कि विवेकानंद युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं. अतः कॉलेजों में उनकी जयंती पर आयोजित डिबेट युवावों को एक नया संदेश देगा.

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने डीआरडीए के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कहा कि परीक्षा हर हाल में स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा परीक्षार्थियों के हित में परम आवश्यक है. 

सदर अनुमंडल छपरा, सोनपुर अनुमंडल एवं मढ़ौरा अनुमंडल मिलाकर कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए ओएमआर आधारित सादी उतर पुस्तिका, प्रश्न पत्र आदि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में समिति द्वारा भेजा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण इसे सुरक्षित रखवायेंगे और परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचवाने की व्यवस्था करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र के परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व सूचित कर उन्हें निदेशित करेंगे कि प्रायोगिक परीक्षा में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी परीक्षा सामग्री उनके कार्यालय से यथा समय प्राप्त कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन करेंगे. केन्द्राधीक्षक प्रश्न पत्र के पैकेट्स खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे कि प्रस्तावित विषय के ही प्रश्न पत्र है एवं परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप है, इस पर व्यक्तिगत एवं विशेष सर्तकता बरतने का सलाह दिया.

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे.  प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल परीक्षा आरंभ के दो घंटे पहले प्रतिनियुक्ति स्थल पर स्थान ग्रहण करंेगे और परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर वहां विधि व्यवस्था संधारित करेंगे. इसके लिए जिला पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती सह उड़नदस्ता पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया. 

नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना 

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिचित करें.  बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान की मांग को आत्मदाह का प्रयास कर रहे कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सामंजन कर्मचारी संघ के सह संयोजक प्रभुनाथ साह को विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में आत्मदाह करने की सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में संघ के नेता प्रभुनाथ साह ने बताया कि कही से न्याय नही मिला तो अंत मे थक हार के सभी कर्मियों के हित में आत्मदाह करने का निर्णय लेना पड़ा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट तथा राज्य सरकार के आदेश का अवमानना करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन सामंजन कर्मियों को 42 माह से कोई वेतन नही दे रहा है. जिससे कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वितीय व कानूनी सलाहकारों द्वारा न्यायालय के आदेश को गलत व्याख्या करने के कारण 130 कर्मियों के परिवार आज भुखमरी के कगार पर हैं. अंत मे कर्मियों के कल्याण को लेकर आत्मदाह का निर्णय लिया गया. इसके पूर्व कर्मियों द्वारा कुलपति समेत अन्य को पत्रों व अन्य माध्यमों से एक वर्ष से अपने पक्ष को रखते हुए न्याय की गुहार लगाया जाता रहा हैं.

मंगलवार को आत्मदाह के पूर्व ही पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर थाने ले गई उसके बाद उन्हें एसडीओ कार्यालय भेजा गया.

0Shares

पटना: कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानी (CAT) 2017 के नतीजों को घोषित कर दिया गया है. बीस छात्रों को सौ परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. जिसमें आइआइटी मद्रास के छात्र और मूलरूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले साई प्रणीत रेड्डी, सूरत के मीत अग्रवाल, थाणे के पैट्रिक डिसूजा विशाल वोहरा के अलावा 16 छात्र सौ परसेंटाइल प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल हैं. इस 20 छात्रों में दो महिलाएं व तीन नॉन इंजीनियरिंग प्रोफाइल के भी छात्र शामिल हैं. जबकि आइएमएस पटना के सिद्धार्थ कुमार को बिहार में सबसे ज्यादा परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.

ज्ञात हाे कि कैट के परिणाम को सोमवार को जारी किया गया. इस साल 20 प्रतिभागियों ने कुल 100 परसेंटाइल अंक हासिल किये हैं. गत 26 नवंबर को देश के 140 शहरों में इस टेस्ट का आयोजन किया गया था.

0Shares

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के पत्र के आलोक में जिले के मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को राजकीय कन्या उच्य विद्यालय छपरा में आयोजित की गई.

बैठक का उदेश्य जिले स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों का स्काउट गाइड का पंजीयन 2018 की जिला रैल्ली एवं अन्य स्काउट गाइड गतिविधियों को सुनिश्चित करना था. बैठक में जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 70 प्रधानाध्यापक शिक्षक सम्मलित हुए. जिनके साथ स्काउट गाइड की गतिविधियों पर चर्चा हुई तथा शतप्रतिशत विद्यालयों के पंजीयन पर वल दिया गया.

बैठक की अध्यक्षता मुख्य आयुक्त(स्काउट) हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में डॉ० दीनानाथ मिश्रा (आयुक्त स्काउट), उमाशंकर गिरी सहायक सचिव भारत स्काउट गाइड सारण ने स्काउट गाइड के उदेश्यों एवं अनिवार्यता पर वल दिया.

सेवा की भावना के साथ अमन राज (राष्ट्रपति स्काउट) तथा स्काउट करण, अमन, रूपेश ने अपनी भागीदारी दी.

0Shares

Patna: सूबे के नियोजित शिक्षकों को जनवरी के अंत तक वेतन मिलेगा. नियोजित शिक्षकों को जनवरी महीने के अंत तक पांच महीने का वेतन मिलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 684 करोड़ और राज्‍य सरकार ने 26 सौ करोड़ रूपये जारी किये हैं.

सूबे के पौने तीन लाख नियोजित शिक्षकों के लिए जनवरी महीने के अंत तक पांच महीने का वेतन जारी होगा. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को सर्वशिक्षा अभियान मद की दूसरी किस्त भेज दी है. वेतन के लिए 684 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

इससे पौने तीन लाख नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान केंद्र सरकार से प्रत्येक वर्ष सर्वशिक्षा अभियान मद में मिलने वाली राशि और राज्यांश की राशि से होता है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान मद का कुल बजट दस हजार पांच सौ करोड़ निर्धारित किया था. केंद्र सरकार से अब तक महज 1749 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए हैं.

0Shares

पटना: बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रैक्टिकल परीक्षा वार्षिक परीक्षा 11 से 25 जनवरी के बीच होगी. वर्ष 2018 की परीक्षा से ही प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर को समाप्‍त करने का निर्णय लिया गया है. इसका चयन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहरी लोग सेंटर चयनित सेंटर से होंगे.

बताते चलें कि परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी 2018 से 16 फरवरी 2018 के बीच किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 9:45 से शुरू होकर अपराह्न 1:00 बजे तक समाप्‍त होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से शुरू होकर 5 बजे खत्म होगी.

0Shares

छपरा: ज़िले के सभी प्राइवेट स्कूलों में 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक कि पढ़ाई स्थगित की गई है. यह निर्णय रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी बैठक में लिया है. बढ़ते ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक की पढ़ाई स्थगित की गयी है. सीमा सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई और अहम निर्णय लिए गये.

महासचिव हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ज़िले में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के उद्देश्य से ज़िले प्रत्येक प्रखंड में कोऑर्डिनेटर की बहाली की जाएगी और इसमें स्कूलों को जोड़ा जाएगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. जिसके बाद प्रखण्ड स्तर पर स्कूली बच्चों में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. ताकि प्रतिभावान व आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो की मदद की जा सके.

इस अवसर पर सचिव एस के बर्मन(HKIS), महासचिव हरेंद्र सिंह(CPS), संत जोसेफ अकादमी से देव कुमार सिंह, विकी आनंद, रंजीत सांडिल्य के साथ अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान संकायों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है.

विश्वविद्यालय प्रशासन में विज्ञान विभाग के संकाय अध्यक्ष के रूप में कुलानुशासक एवं स्नातकोत्तर रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ उमाशंकर यादव को नियुक्त किया है. वही मानविकी संकाय की अध्यक्ष के रूप में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो डॉ सुधा बाला और वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष के रूप में प्राध्यापक प्रो डॉ लक्ष्मण सिंह को नियुक्त किया गया है.

बताते चले की इसके पूर्व में तीनों संकायों के अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने नियुक्ति की है.

0Shares