Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान की मांग को आत्मदाह का प्रयास कर रहे कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सामंजन कर्मचारी संघ के सह संयोजक प्रभुनाथ साह को विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में आत्मदाह करने की सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में संघ के नेता प्रभुनाथ साह ने बताया कि कही से न्याय नही मिला तो अंत मे थक हार के सभी कर्मियों के हित में आत्मदाह करने का निर्णय लेना पड़ा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट तथा राज्य सरकार के आदेश का अवमानना करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन सामंजन कर्मियों को 42 माह से कोई वेतन नही दे रहा है. जिससे कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वितीय व कानूनी सलाहकारों द्वारा न्यायालय के आदेश को गलत व्याख्या करने के कारण 130 कर्मियों के परिवार आज भुखमरी के कगार पर हैं. अंत मे कर्मियों के कल्याण को लेकर आत्मदाह का निर्णय लिया गया. इसके पूर्व कर्मियों द्वारा कुलपति समेत अन्य को पत्रों व अन्य माध्यमों से एक वर्ष से अपने पक्ष को रखते हुए न्याय की गुहार लगाया जाता रहा हैं.

मंगलवार को आत्मदाह के पूर्व ही पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर थाने ले गई उसके बाद उन्हें एसडीओ कार्यालय भेजा गया.

0Shares

पटना: कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानी (CAT) 2017 के नतीजों को घोषित कर दिया गया है. बीस छात्रों को सौ परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. जिसमें आइआइटी मद्रास के छात्र और मूलरूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले साई प्रणीत रेड्डी, सूरत के मीत अग्रवाल, थाणे के पैट्रिक डिसूजा विशाल वोहरा के अलावा 16 छात्र सौ परसेंटाइल प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल हैं. इस 20 छात्रों में दो महिलाएं व तीन नॉन इंजीनियरिंग प्रोफाइल के भी छात्र शामिल हैं. जबकि आइएमएस पटना के सिद्धार्थ कुमार को बिहार में सबसे ज्यादा परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.

ज्ञात हाे कि कैट के परिणाम को सोमवार को जारी किया गया. इस साल 20 प्रतिभागियों ने कुल 100 परसेंटाइल अंक हासिल किये हैं. गत 26 नवंबर को देश के 140 शहरों में इस टेस्ट का आयोजन किया गया था.

0Shares

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के पत्र के आलोक में जिले के मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को राजकीय कन्या उच्य विद्यालय छपरा में आयोजित की गई.

बैठक का उदेश्य जिले स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों का स्काउट गाइड का पंजीयन 2018 की जिला रैल्ली एवं अन्य स्काउट गाइड गतिविधियों को सुनिश्चित करना था. बैठक में जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 70 प्रधानाध्यापक शिक्षक सम्मलित हुए. जिनके साथ स्काउट गाइड की गतिविधियों पर चर्चा हुई तथा शतप्रतिशत विद्यालयों के पंजीयन पर वल दिया गया.

बैठक की अध्यक्षता मुख्य आयुक्त(स्काउट) हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में डॉ० दीनानाथ मिश्रा (आयुक्त स्काउट), उमाशंकर गिरी सहायक सचिव भारत स्काउट गाइड सारण ने स्काउट गाइड के उदेश्यों एवं अनिवार्यता पर वल दिया.

सेवा की भावना के साथ अमन राज (राष्ट्रपति स्काउट) तथा स्काउट करण, अमन, रूपेश ने अपनी भागीदारी दी.

0Shares

Patna: सूबे के नियोजित शिक्षकों को जनवरी के अंत तक वेतन मिलेगा. नियोजित शिक्षकों को जनवरी महीने के अंत तक पांच महीने का वेतन मिलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 684 करोड़ और राज्‍य सरकार ने 26 सौ करोड़ रूपये जारी किये हैं.

सूबे के पौने तीन लाख नियोजित शिक्षकों के लिए जनवरी महीने के अंत तक पांच महीने का वेतन जारी होगा. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को सर्वशिक्षा अभियान मद की दूसरी किस्त भेज दी है. वेतन के लिए 684 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

इससे पौने तीन लाख नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान केंद्र सरकार से प्रत्येक वर्ष सर्वशिक्षा अभियान मद में मिलने वाली राशि और राज्यांश की राशि से होता है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान मद का कुल बजट दस हजार पांच सौ करोड़ निर्धारित किया था. केंद्र सरकार से अब तक महज 1749 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए हैं.

0Shares

पटना: बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रैक्टिकल परीक्षा वार्षिक परीक्षा 11 से 25 जनवरी के बीच होगी. वर्ष 2018 की परीक्षा से ही प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर को समाप्‍त करने का निर्णय लिया गया है. इसका चयन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहरी लोग सेंटर चयनित सेंटर से होंगे.

बताते चलें कि परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी 2018 से 16 फरवरी 2018 के बीच किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 9:45 से शुरू होकर अपराह्न 1:00 बजे तक समाप्‍त होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से शुरू होकर 5 बजे खत्म होगी.

0Shares

छपरा: ज़िले के सभी प्राइवेट स्कूलों में 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक कि पढ़ाई स्थगित की गई है. यह निर्णय रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी बैठक में लिया है. बढ़ते ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक की पढ़ाई स्थगित की गयी है. सीमा सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई और अहम निर्णय लिए गये.

महासचिव हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ज़िले में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के उद्देश्य से ज़िले प्रत्येक प्रखंड में कोऑर्डिनेटर की बहाली की जाएगी और इसमें स्कूलों को जोड़ा जाएगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. जिसके बाद प्रखण्ड स्तर पर स्कूली बच्चों में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. ताकि प्रतिभावान व आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो की मदद की जा सके.

इस अवसर पर सचिव एस के बर्मन(HKIS), महासचिव हरेंद्र सिंह(CPS), संत जोसेफ अकादमी से देव कुमार सिंह, विकी आनंद, रंजीत सांडिल्य के साथ अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान संकायों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है.

विश्वविद्यालय प्रशासन में विज्ञान विभाग के संकाय अध्यक्ष के रूप में कुलानुशासक एवं स्नातकोत्तर रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ उमाशंकर यादव को नियुक्त किया है. वही मानविकी संकाय की अध्यक्ष के रूप में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो डॉ सुधा बाला और वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष के रूप में प्राध्यापक प्रो डॉ लक्ष्मण सिंह को नियुक्त किया गया है.

बताते चले की इसके पूर्व में तीनों संकायों के अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने नियुक्ति की है.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने जेपीयू में बीएड के काउंसिलिंग में नामांकन कमिटी के द्वारा स्पष्ट नोटिस जारी नही किये जाने के खिलाफ़ नोटिस जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में छात्रो को काउंसिलिंग कराने में काफी परेशानी हो रही है, यही कारण है छात्र ज्यादा अंक लाने के बावजूद भी बीएड में नामांकन से वंचित हो रहे है.

उन्होंने बताया कि यह समस्या अधिकांश आरक्षित कोटे के छात्रो को हो रही है, ऐसा प्रतित होता है कि नामांकन कमिटी ने अपने निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए ही आरक्षित कोटे के छात्रो को बुला कर अनारक्षित कोटे के छात्रों के साथ नामांकन करा लिया जा रहा है. जिन छात्रो से निजी स्वार्थ नही मिला उनको समय पर जानकारी नही दिया जा रहा है.

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने जेपीयू के कुलपति से मांग करते हुए कहा कि समय पर जानकारी नही मिलने के कारण बहुत से ऐसे छात्र है, जिनका काउंसिलिंग छूट गया है उनका पुनः बुलाकर काउंसिलिंग कराया जाये.

0Shares

Chhapra: रामजयपाल कॉलेज में इंटरमीडिएट के पंजीयन में भारी गड़बड़ी को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए. छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के द्वारा पंजीयन में लापरवाही बरती गयी है.

जिसके फलस्वरूप छात्रों के नाम, पिता के नाम की जगह माता का नाम, अतिरिक्त विषय को हटा दिया गया है. वही किसी छात्र को 3 विषय हटा दिया गया है. कई छात्रों के जाति में एससी की जगह सामान्य कर दिया गया है.

गड़बड़ी से आक्रोशित छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद वह स्वयं कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य से मामले पर वार्ता की.

DEO राजकिशोर सिंह ने त्रुटियों के सुधार का आश्वासन दिया. प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर ने इस गड़बड़ी को सुधारे जाने की बात कही. तब जाकर छात्रों का आक्रोश शांत हुआ.

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रवि पांडेय, विभाग प्रमुख अखिलेश माँझी, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, अभिषेक शर्मा, राजाबाबू, बंसीधर कुमार, आकाश कुमार, रिशु, आनन्द आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर पालिका चौक पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ हरिकेश सिंह का पुतला दहन किया गया. मालूम हो कि गुरुवार को स्नातक सत्र 13-16 का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि पर रोक लगाने के खिलाफ पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि विश्वविद्यालय समस्या के समाधान के लिए कार्य नहीं कर रहा है बल्कि समस्या को और उल जाने के लिए कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब राज्य सरकार को पत्र भेजता है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीट से अधिक नामांकित छात्र है. जिनका पंजीयन हम लोगों ने कर लिया है. उनका परीक्षा लेने के लिए आदेश मांगा जाता है तब राज्य सरकार बोलती है कि आप विषय वार कितनी सीट बढ़ोतरी है. उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए विश्वविद्यालय प्रशासन यही फेल कर जाती है. विश्वविद्यालय प्रशासन के पास कोई डाटा ही नहीं है कि राज्य सरकार से निर्धारित सीट से कितने अधिक नामांकित छात्र हैं.

विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति जब आए थे तो उन्होंने कहा था कि कि विश्वविद्यालय में अनेक शोध संस्थान खुलेंगे जबकि शोध संस्थान तो भूल ही जाइए जो पहले से ही जो इमारत है उसको बर्बाद करने के लिए इमानदारी से प्रयास कर रहे है. इस विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता चरम पर है. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द फार्म भरने की घोषणा करें साथ ही साथ स्पेशल सिंडिकेट और सीनेट की बैठक बुलाकर स्नातक सत्र 15 -16, 16- 17 ,17 -18 को जीरो सेशन करते हुए फार्म भरने की घोषणा जल्द से जल्द करें. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर का फार्म भरने का डेट तुरंत घोषित की जाए एवं प्री पीएचडी कोर्स वर्क नामांकन लेने की तिथि की घोषणा की जाए अन्यथा संगठन मजबूरी में सारे पदाधिकारियों को ताला में बंद करेगा. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से परमजीत कुमार सिंह, परमेंद्र सिंह, सुधांशु ठाकुर, चुनमुन रजक, विवेक, रवि, सिद्धांत, अमित, पुनीत समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: एआईएसएफ द्वारा बुधवार को विश्वविद्यालय के घेरो के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे निर्णय लिया गया कि अगर राज्यभवन व विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में अगले पांच दिनों के अन्दर निर्णय नही लिया गया तो. 8 जनवरी को छपरा में छात्रों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा.

स्नातक में नामांकित सभी छात्रों के साथ न्याय करने, सत्र नियमित करने, डीवीएसडी गरखा एवं विवि के अन्य कालेज के पंजीयन से वंजित छात्रों का पंजीयन कर परीक्षाफल प्रकाशित करने, नामांकित सभी छात्रों का पंजीयन कर परीक्षा लेने की मांग की है.

0Shares

Chhapra:मैट्रीक  प्रायोगिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटी को 4 से आठ जनवरी तक ऑनलाइन सुधार कराया जा सकता है. यह प्रवेश पत्र सिर्फ प्रायोगिक परीक्षा के लिए ही है. सैद्धांतिक परीक्षा के लिए बोर्ड अलग से प्रवेश पत्र जारी करेगा.

मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को बुधवार से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा रहा है. बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर संबंधित स्कूलों के एचएम हस्ताक्षर, मुहर के बाद परीक्षार्थी को बांटेंगे.

बताते चलें कि इस बार प्रायोगिक परीक्षा के लिए अनुमंडलवार बनाए गये डेढ़ दर्जन केन्द्रों पर 22 से 24 जनवरी के बीच प्रैक्टिकल की परीक्षा ली जाएगी.

साथ ही साथ इंटर की प्रायोगिक परीक्षा भी 11 जनवरी से शुरू होनी है. ऐसे में जन छात्रों ने 22 से 26 दिसंबर के बीच विलंब शुल्क के साथ भरा है. उनका भी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

0Shares