Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कॉलेजों में युवा दिवस के अवसर पर सभी कॉलेजों में डिबेट तथा अन्य प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे.
इस संबंध में विवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने पत्र जारी कर सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया हैं. विवि के एनएसएस पदाधिकारी डॉ हरिश्चन्द ने बताया कि आगमी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश विवि प्रशासन द्वारा दिया गया हैं.
उन्होंने कहा कि विवेकानंद युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं. अतः कॉलेजों में उनकी जयंती पर आयोजित डिबेट युवावों को एक नया संदेश देगा.