इसुआपुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड क्षेत्र में साक्षरता कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

वातावरण निर्माण को लेकर चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों पर दहेज मुक्त विवाह एवं बाल विवाह उन्मूलन के नारों को लिखा.

आता नगर मध्य विद्यालय पर स्थित पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर प्रेरक प्रियंका प्रकाश द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया.

इसुआपुर प्रखंड केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि जनमानस में जागरूकता को लेकर टोला सेवक, तालिमी मरकज़, प्रेरक द्वारा नारा लेखन के बाद वातावरण निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों एवं लोक शिक्षा केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं के साथ साथ शिक्षिकाओं ने भी भाग लेकर अपने हाथों पर दहेज मुक्त विवाह एवं बाल विवाह की समाप्ति की मेहंदी रचाई.

श्री कुमार ने बताया कि आगामी 18 जनवरी को जागरुकता अभियान के तहत बीआरसी परिसर से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक एवं साक्षरता कर्मी भी भाग लेंगें.

वही 19 जनवरी को दोपहर में बीआरसी परिसर से पदयात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सभी सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी, प्रेरक, विकास मित्र, आशा, टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के साथ साथ शिक्षक शिक्षिका भाग लेंगे. इसके बाद मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा.

वही 20 जनवरी संध्या समय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिससे कि मानव श्रृंखला निर्माण में शामिल होने के लिए लोगों के बीच वातावरण का निर्माण किया जा सकें.

0Shares

Chhapra: शहर के कटहरी बाग स्थित जे.डी.निवास में रेबेल किड्स केयर का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. उद्घाटन समारोह में शहर के कई शैक्षणिक संस्थानों के निदेशक उपस्थित थे.

इस अवसर पर रिबेल के प्रबंध निदेशक विक्की आनंद ने कहा कि विद्यालय में शिक्षित बनो विकसित बनो की सोंच से बच्चों को शिक्षा दिया जायगा. पढ़ाई की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. साथ ही आधुनिक शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों को बच्चो के संस्कारों में शामिल करना हमारा उदेश्य है.

कार्यक्रम में मुकुंद प्रसाद, एम.के.सिंह, पप्पू कुमार, देवकुमार सिंह, अभिजीत सिन्हा, रिपुशुदन सिंह, अभिषेक अरुण, कश्मीरा सिंह, भंवर किशोर आदि ने अपने विचार रखे. संचालन मनोज वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद ज्ञापन सोनू कुमार सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: शहर के जिला स्कूल स्थित जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाईटी में सारण जिले के उतम शिक्षकों के द्वारा कम्प्यूटर का शिक्षा दिया जाता है. साथ ही इस केन्द्र में कम्प्यूटर लैब की भी उतम व्यवस्था है. जहां छात्र-छात्राओं को अनुभवी शिक्षकों द्वारा कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान मिलता है. जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाईटी में छः (6) माह के कम्प्यूटर बेसिक कोर्स का नामांकन प्रारंभ हो चुका है. आवेदन करने का अंतिम तिथि 31 जनवरी 2018 निर्धारित है. 

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि इस केन्द्र में जिले के दसवीं पास छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है. इस केन्द्र के एक बैच में दो सौ छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर की शिक्षा दिया जाता है. केन्द्र द्वारा उर्तीण छात्र-छात्राओं को उर्तीणता का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. अभी तक इस केन्द्र से पांच बैच के छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा हो चुका है तथा लगभग सभी उर्तीण छात्र-छात्राएं किसी न किसी रोजगार में शामिल हो चुकी है. 

उन्होंने सारण जिला के सभी दसवीं पास छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे जिला स्कूल स्थित जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाईटी में अपना नामांकन कराकर कम्प्यूटर के बेसिक कोर्स का ज्ञान प्राप्त करें.

0Shares

Chhapra: कई दिनों से नियुक्ति पत्र की बाट जोह रहे अनुदेशक अनुसेवी शिक्षकों का गुस्सा फूटा और आख़िरकार धरने पर बैठ गए. हाड़ कपकपाती ठंड के बावजूद भी अनुदेशक खुले आसमान के नीचे जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए. जब इस बात की जानकारी अमनौर के विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा को मिली तो उन्होंने भी धरने पर बैठें अनुदेशकों का समर्थन करते हुए ठंड में खुद भी धरने पर बैठ गए.

धरने ओर बैठे अनुदेशकों का कहना था कि विगत कई माह से सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी नए नए बातों का बहाने बनाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र देने की तिथि बढ़ाई जा रही है. कई बार धरना दिया गया डीईओ और डीएम ने आश्वासन भी दिया लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र नही मिला.

उन्होंने बताया कि समाचार पत्र से सूचना मिली है कि 193 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा जिसको लेकर सभी 193 अनुदेशक यहाँ पहुंचे है लेकिन डीईओ एकमा गये है. जिससे फिर एक बार तिथि बदली जा रही है.

हालांकि विधायक ने जिलाधिकारी से इस मामले पर बात की जिसपर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है.

उधर देर रात तक धरने पर विधायक और अनुदेशक जमें थे.

0Shares

Chhapra: एनएसयूआई सारण द्वारा शहर के गांधी चौक पर नए प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशिका भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि सत्ता के विरोध कोई भी आवाज अगर उठती है तो सत्ता में में बैठे हुए लोग उसे येन केन प्रकारेण देशद्रोही साबित करने में लग जाते हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है. बिहार में शिक्षा की स्थिति मृतप्राय हो चुका है. बिहार के सत्ता में बैठे हुए लोग सत्ता के नशे में चूर है. बिहार के छात्र दर-दर भटक रहे हैं. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के तो ऐसा हाल है केवल 3 सत्र स्नातक प्रथम खंड में ही लटका है. छात्रों के समस्या के लिए NSUI संघर्ष किया जाएगा.

इस अवसर पर छपरा जिला के जिला संयोजक पद पर महेश यादव को मनोनीत किया गया. वही जय प्रकाश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष के पद पर कुणाल सिंह को मनोनीत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशी ने माला पहनाकर मनोना किया. साथी यह उम्मीद की किस संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करेंगे. इनको फरवरी तक जिला इकाई विश्वविद्यालय इकाई एवं महाविद्यालय इकाई गठन करने की जिम्मेवारी दी गई और इकाई गठन करके प्रदेश कार्यालय को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर रुपेश यादव, रंजन यादव, आदित्य सिंह, शुभम पांडे, आशुतोष, आकाश कुमार, राहुल कुमार, मनजीत सिंह, हरेराम सिंह, मंजेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 से 17 जनवरी तक नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित 22वाँ नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में छपरा के अपूर्व भारद्वाज को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है.

अपूर्व ने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय कला मंच से आमंत्रित किया गया है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अपूर्व भारद्वाज ने बताया कि राजनीति में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान होना है. उन्होंने कहा कि अगर इंसान ठान ले तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है.

अपूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सहमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के रामजयपाल महाविद्यालय के संस्थापक रामजयपाल सिंह यादव की जयंती हर्ष के साथ मनाई गई.

मुख्य द्वार पर स्थापित स्वर्गीय यादव की विशालकाय प्रतिमा पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मियों ने फूल-माला चढ़ा कर जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

जयंती के अवसर पर जेपीविवि राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव, मौके पर पूर्व मंत्री उदित राय, डॉ सीपी यादव, डॉ आर पी बब्लू, डॉ रामप्रसाद यादव, डॉ राजू प्रसाद, अमित कुमार, आलोक कुमार, राजकुमार यादव, कुमार विश्व विभूति, देवेश कुमार, राजीव कुमार, मुकेश रंजन, संजय कुमार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले में शिक्षा के बेहतर विकास एवं छात्रों में गुणात्मक विकास को लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की छपरा इकाई द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया.

स्थानीय विवाह भवन में आयोजित इस जिला सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन होली किड्स इंटरनेशनल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के बाद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाइल अहमद, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट फैमली जज आर पी सिंह, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सीमा सिंह, महासचिव हरेंद्र सिंह एवं सचिव सत्येंद्र कुमार वर्मन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि देश में दो तरह की शिक्षा प्रणाली है एक वह जो सरकारी तंत्र के द्वारा संचालित होती है वहीं दूसरी निजी संस्थानों द्वारा. लेकिन दोनों प्रणालियों का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण एवं उनमें शैक्षणिक के साथ सामाजिक सरोकार का विकास करना है.

उन्होंने गुरुग्राम में हुए छात्र के साथ घटना का स्मरण कराते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल संचालकों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह अपने अधीनस्थ कर्मियों की काउंसलिंग बार-बार करते रहे. बस के चालक और कंडक्टर को रखने में सतर्कता बरतें. जिससे कि वह अभिभावकों का विश्वास बरकरार रखें.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी संस्थान में एक बार दाग लगने के बाद बदनामी होती है जिसको लेकर संस्थान को सजग रहने की जरूरत है.

डीएम हरिहर प्रसाद ने कहा कि प्राइवेट स्कूल विद्यालय का व्यवसायीकरण ना करें जिससे कि वह भी सरकारी विद्यालय न बने. वह हमेशा छात्र, विद्यालय, जिला, प्रदेश एवं देश की समृद्धि के लिए विकास करें.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण में सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों से शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

जिला सम्मेलन में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए वात्सल्य की निदेशिका सीमा सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूल का शिक्षा के विकास में बहुत बड़ा योगदान है.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बड़ी जिम्मेवारी है कि वह छात्रों में शैक्षणिक विकास के साथ संस्कार को भी जागृत करें. उन्होंने कहा कि पूर्व के शैक्षणिक व्यवस्था और आज के शैक्षणिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है और यह निजी संस्थानों के शिक्षा के प्रति समर्पण से हुआ है.

उन्होंने कहा कि जिले में शैक्षणिक के साथ-साथ अन्य विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन करें उसे मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ शैक्षणिक सुविधाओं से भी बेहतर भविष्य के लिए एसोसिएशन मदद करेगा.

उन्होंने जिला सम्मेलन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में शैक्षणिक विकास एवं छात्रों के बेहतर उज्जवल भविष्य को लेकर यह सम्मेलन आयोजित है.

इसके अलावे सभा को महासचिव हरेंद्र सिंह, सचिव सत्येंद्र कुमार बर्मन ने संबोधित किया.

इस अवसर पर सेंट जोसेफ के देव कुमार सिंह, संस्कृति द मॉडल स्कूल के संदीप कुमार, शाहिद जमाल, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सीपीएस के प्राचार्य मुरारी सिंह सहित जिले के सैकड़ों स्कूल के निदेशक एवं प्राचार्य उपस्थित थे.

मंच का संचालन सीपीएस के विकास कुमार द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 12 हजार शिक्षकों की स्थिति भुखमरी के कागार पर पहुंच चुकी है.

विगत चार महीनों से वेतन की बाट जोह रहे 12 हजार शिक्षकों का अब मनोबल भी टूटने लगा है.आलम यह है कि अब दुकानदार भी उधार देने से शिक्षकों को मना कर रहे है.

शनिवार को वेतन की बाट जोह रहे शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए मुख्यमंत्री तक इस बात को पहुँचाने का आग्रह किया है.

बिहार परिवर्त्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि जिले के 12 हजार शिक्षक विगत चार महीनों से वेतन ना मिलने का दंश झेल रहे है.

वेतन नही मिलने के कारण 12 हजार शिक्षकों के साथ रहने वाले उनके परिवार और आश्रितों की स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है.

उन्होंने आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस परेशानी से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने की पहल करें.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर हरिकेश सिंह, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र व पूर्व एनएसएस समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वंयसेवको द्वारा सर्व प्रथम विश्वविद्यालय कैंपस में स्वच्छता अभियान चला कर पूरे विश्वविद्यालय के आंतरिक कैंपस को स्वच्छ एवं सुंदर बना बनाया गया.

जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामी अतिदेवानंद महाराज कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति ए के झा, कुलसचिव सैयद रजा, एनएसए समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र, पूर्व एनएसए समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने बताया कि वर्तमान समय में एक नए भारत का निर्माण करना है तो स्वामी जी के बताए गए रास्ते पर चलना होगा.

तभी जाकर हम एक नव भारत का निर्माण कर सकते हैं. जहां ना कोई जात पात होगी ना कोई भेदभाव होगा. सभी लोग एक समान होंगे.

कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने अपने वक्तव्य मे सभी लोगो से राष्ट्र निर्माण में शामिल होने की अपील की.

इस अवसर पर मंच संचालन प्रो० सुधा बाला ने किया वही रमेश कुमार प्रोफेसर लाल बाबू ,अशोक सिंह, उमाशंकर सिंह, सुधीर कुमार, डॉ पूनम सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, प्रोफेसर उमाशंकर यादव, कार्यक्रम अधिकारी विनिता सिंह, एनएसएस स्वंयसेवक प्रीति कुमारी, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सुजीत कुमार, टिंवकल कुमारी, निधि कुमारी, समीक्षा, रंजीत भोजपुरिया, आर्य सत्संगी सिल्की कुमारी व अन्य ने भी अपने विचार रखे.

0Shares

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्ताओं के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉक्टर हरकेश सिंह का अर्थी जुलूस राजेंद्र सरोवर से नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पुराने यूनिवर्सिटी कैंपस तक  निकाला गया.

संगठन के सह संयोजक मनीष पांडे मिंटू ने पूरे हिंदू रीति रिवाज से अर्थी जुलूस निकलवाया पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण से अर्थी को दाह संस्कार किया गया. मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से मृतप्राय हो गया है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्या के समाधान करने में पूरी तरह से विफल है.

संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने संबोधित करते हुए कहा कि कुलपति सत्र 13-16 के छात्रों का फार्म रोक लगा कर यह मानसिकता प्रदर्शित कर दिया है कि सारण प्रमंडल के छात्रों के साथ कैसा उनका व्यवहार रहेगा.

विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि अर्थी जुलूस के 13 दिन बाद विश्वविद्यालय कैंपस में श्राद्ध भोज होगा. जिसमें तीनों जिले के छात्र आकर भोज खाएंगे. देश का यह पहला कुलपति होंगे जिनके कार्यकाल में इतना सत्र विलंब चल रहा है. आर्थिक भ्रष्टाचार चरम पर है. शैक्षणिक अराजकता का माहौल है और यह भाषण देने मे व्यस्त है. छात्रों की समस्या का समाधान करने में पूरी तरह से विफल है.

इस अवसर पर विशाल सिंह, भूषण सिंह, राहुल तिवारी, सुधांशु ठाकुर, अभिषेक प्रताप, गुड्डू पांडेय, कृष्णा ठाकुर, अरमान खान दीपक, राजू, सोनू, राजू, अजय, चन्दन आदि थे.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक पर सरकार के गलत शिक्षा नीति के खिलाफ में बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया. शहर में जुलूस निकलते हुए छात्र संघ के कार्यकर्ताओ ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर के प्रायोगिक परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित कराने में अक्षम साबित हुई हैं, जिससे लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर कुव्यवस्था का आलम रहा.

नगरपालिका चौक पर पुतला दहन के बाद संघ के जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि इंटर प्रायोगिक परीक्षा के पहले दिन मची अफरातफरी तथा कुव्यवस्था से परीक्षार्थियों व आम लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ा.

उन्होंने कहा कि नये पैटर्न पर हो रहे परीक्षा के कारण छात्रों का आर्थिक व मानशिक शोषण हो रहा है. उन्होंने माँग किया कि नये व्यवस्था को तत्काल रद्द कर पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा का आयोजन करने की माँग की. उन्होंने कहा कि एक केंद्र पर पचास छात्र के बदले 600 छात्रों की परीक्षा ली जा रही है.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, आनंद कुमार, अनमोल कुमार, सूर्यप्रताप सिंह, आलोक कुमार, बबलू कुमार, रविशंकर, प्रिंस, सनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares