Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ. छपरा शहर के पीसी विज्ञान कॉलेज और विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में मतदान हुआ. परसा के पीएन कॉलेज और दिघवारा के वाई एन कॉलेज समेत सिवान और गोपालगंज के महाविद्यालयों में मतदान हुआ.

फर्स्ट वोटर का हुआ सम्मान
छात्र संघ चुनाव में मतदान करने पहुंचे फर्स्ट वोटर नेहा कुमारी और स्वराज कुमार को पीसी विज्ञान कॉलेज के प्राचार्य शम्भू कुमार, प्रॉक्टर उमाशंकर यादव द्वारा सम्मानित किया गया. छात्र संघ चुनाव के लिए पहली बार वोट करने पहुंचे छात्र उत्साहित दिखे.

स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में वोट देने के बाद मतदाता नेहा कुमारी और स्वराज कुमार

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में से महज 9 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का मतदान हुआ. 4 कॉलेज ऐसे है जिनमे जितने पद है उतने ही प्रत्याशी ने नामांकन किया है. अधिकांश कॉलेज में 75% उपस्थिति होने के मानक को किसी भी प्रत्याशियों के पूरा न करने पर नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव नही हो सका.

जिनमे गंगा सिंह कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एच आर कॉलेज अमनौर, एचआर कॉलेज मैरवा सिवान, राजा सिंह कॉलेज सिवान और नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में चुनाव ही रद्द कर दिया गया है.

सारण में PC साइंस कॉलेज, वाईएन कॉलेज दिघवारा, पी एन कॉलेज तथा सिवान के डीएवी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन कॉलेज एवं गोपालगंज के कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, BPS कॉलेज भोरे में ही चुनाव हुआ.

0Shares

छपरा: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित हन्नी बन्नी स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ अभिभावक भी उपस्थित हुई.

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य मीना सिंह व निदेशक सुनील कुमार ने अभिवावकों का स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य अथिति के के द्वीवेदी ने अपनी बातों से बच्चों को प्रेरित किया.

इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में स्कूल के शिक्षकों की अहम भूमिका रही. जिसमें वर्षा सिंह, पूजा सिंह, के साथ अन्य शिक्षक शामिल रहे.

 

 

0Shares

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा को लेकर गर्ल्स स्कूल के सभागार में डीईओ ने जिला के सभी 63 केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में डीईओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीईओ ने कहा कि इंटर की तरह ही मैट्रिक में भी एक बेंच पर 2 परीक्षार्थी बैठेंगे. नकल की गुंजाइश कतई नहीं होगी. किसी स्तर से नकल होने में लापरवाही हुई तो कार्रवाई तय है. क्योंकि बोर्ड व सरकार बिहार नकल रोकने के लिए कृतसंकल्पित है.

डीईओ ने केंद्राधीक्षकों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और समस्याओं से निपटारा के लिए संबंधित ऑफिसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

0Shares

Chhapra: समेकित बाल विकास कार्यक्रम आईसीडीएस की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी प्रखंडों के सीडीपीओ को माह के अंत तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतिदिन बनने वाले मेनु की सूची दीवार में पेन्ट कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनु की सूची टांग दी गयी है. उन्होंने यह निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड के एक चयनित एक प्रखंड जिसे एमडीएम के मामलें में एक आर्दश पंचायत बनाया जाना है. उस पंचायत की सूची सभी सीडीपीओ को शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जाय, ताकि उस पंचायत में समन्विक बाल विकास के कार्यक्रमों को आर्दश रूप में लागू किया जा सकें. पूर्व में एकमा और फकूली पंचायत में इस तरह के कार्य किये गये थे, जिसमें काफी सफलता मिली थी. अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों तक लायें, बच्चों को स्वच्छता के गुण सिखायें एवं केन्द्र को भी स्वच्छ रखें.

बैठक में उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के पुर्नरूद्धार एवं रंगाई-पोताई की राशि प्रखंड को आवंटित कर दी गयी है. जिससे शीघ्र ही स्वच्छता संबंधी कार्य कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि नये आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण हेतु 58 जगह चिन्ह्ति कर दिया गया है. अंचलाधिकारी के माध्यम से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि तीन दिन के अंदर सीओ के माध्यम से अनापति प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दी जायेगी. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ओडीएफ के बारें में लोगों को जागरूक करें, ताकि स्वच्छता संबंधी उपलब्धि को हासिल किया जा सकें.

प्रधानमंत्री मातृ बंधन योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पासवर्ड प्राप्त नहीं रहने के कारण जेनरेटेड आवेदन अपलोड़ नहीं किये जा रहें है, जैसे ही पासवर्ड मिल जायेगा, आवेदनों को अपलोड़ कर लाभुकों को भुगतान कर दिया जायेगा. इस मद में इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती महिला को 3 किस्तों में कुल 5,000 रूपया का भुगतान किया जाता है. डीपीओ के द्वारा बताया गया कि 01 अप्रैल 2018 के बाद केवल आधार सीडिंग के आधार पर ही राशि का भुगतान किया जाना है. वर्तमान में मात्र 10 प्रतिशत ही आधार सीडिंग का कार्य हो पाया है. किशोरी बालिका योजना के अन्तर्गत 11 से 14 वर्ष की बालिकाएं जो विद्यालय नहीं जाती है, का सर्वे कर उनकों योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया. इस योजना के तहत 9.50 प्रति दिन के दर से 25 दिनो के लिए पोषण उपलब्ध कराया जाता है.

19 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 2 वर्ष के कम आयु के बच्चों को एलबेन्डाजॉल की आधा गोली और 02 वर्ष के उपर के बच्चों को 01 गोली खिलाना है. उस दिन अगर कोई बच्चा छूटता है तो उसे 07 मार्च को मॉ-अप चक्र के दौरान देना है.

इस बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सभी सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: श्रम संसाधन विभाग द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम में विश्वविद्यालय स्तर का नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया गया. बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के उद्देश्य से इस नियोजन मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें निजी कंपनियों का स्टाल लगाकर युवाओं को नौकरी दी गयी.

इस दौरान कुल 811 अभ्यर्थियों ने इन कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन दिए. जिसमें 323 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया. जिसमें सबसे ज्यादा हेवेल्स इंडिया ने कुल 147 युवाओं का चयन किया, पी एन बी मेटलाइफ में 25 अभ्यर्थियों का चयन हुआ.

युवाओं को इन्सोरेन्स, सिक्यूरिटी, बायो टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में रोजगार देने के उद्देश्य से देशभर की 19 निजी कंपनियों के स्टाल लगवाए गये थे. नियोजक कंपनी अपनी आवश्यकता एव मापदंड के अनुरूप उम्मीदवारों का चयन किया. जिसमें पी एन बी मेटलाइफ, कोटक लाइफ इंसोरेंस, हेवेल्स इंडिया लिमिटेद जैसी प्रमुख कंपनियों ने युवाओं को रोजगार दिया गया.

इससे पूर्व जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण ने द्वीप प्रज्वल्लित कर नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी अविनाश कुमार उपस्थित रहे.

 

0Shares

Chhapra : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पहली बार हो रहे चुनाव में ताज को लेकर कई छात्र संगठन आपस में भिड़ने से बाज़ नहीं आ रहे है. गुरुवार को रामजयपाल कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के स्क्रूटनी के लिए सुबह पहुंचे दो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. जिसमे कई छात्र घायल बताये जा रहे है. घायल कार्यकर्ताओं का ईलाज स्थानीय सदर अस्पताल में किया गया.

इस घटना को लेकर विश्ववविद्यालय से लेकर विभिन्न महाविद्यालयों में चुनाव को लेकर विभिन्न संगठनों के राजनीति की चर्चा का माहौल गर्म रहा. विश्वविद्यालय की स्थापन के बाद पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न संगठनों के छात्र नेता विभिन्न पदों पर अपनी दावेदारी पेश की है. चुनाव की तारीख नजदीक आते देख सभी संगठनों के उम्मीदवार अपनी गोटी सेट करने में लगे हुए है. 

उधर रामजयपाल कॉलेज के द्वारा स्क्रूटनी के बाद वैध उम्मीदवारों की सूची महाविद्यालय के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी की गयी है जिसमे अध्यक्ष पद पर कुमार मनीष, महासचिव पद पर राकेश कुमार, संयुक्त सचिव पद पर पूनम कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर श्याम सुन्दर राय, महाविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में अर्पित राज, राजेश रंजन कुमार, सचिन कुमार तथा सचिन कुमार शामिल है. 

वही विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्रतिनिधि के रूप में स्क्रूटनी के बाद वैध उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की गयी है. जिसमें विज्ञान संकाय में चन्दन कुमार, मानविकी में अभिषेक कुमार, वाणिज्य में सनी कुमार तथा सामाजिक विज्ञान संकाय में रविरंजन प्रताप एवं रोहिणी कुमार का नाम शामिल है. गुरुवार को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति सह मुख्य निर्वाची अधिकारी डॉ ए के झा ने आशुतोष कुमार अ नामांकन रद्द कर दिया. 

छात्र संघ चुनाव में स्क्रूटनी के बाद कई महाविद्यालयों एवं संकायों में विभिन्न पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चयनित हुए है. जबकि राजेन्द्र महाविद्यालय और गंगा सिंह एवं जगलाल चौधरी महाविद्यालय  में किसी भी उम्मीदवार का उम्मीदवारी वैध नहीं पाया गया है. इसकी पुष्टि सम्बंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने की है. प्राचार्यों का कहना है कि किसी भी उम्मीदवार ने निर्धारित 75 प्रतिशत उपस्थिति के अनिवार्य मानक को प्राप्त नहीं किया है. जिसके आधार पर सभी की उम्मीदवारी रद्द की गयी है. 

मालूम हो कि  छात्र संघ चुनाव के लिए 19 फ़रवरी को मतदान होगी. वही 20 को परिणाम घोषित किये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय पीजी इतिहास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन विवि के सीनेट हॉल में किया गया. सेमिनार  में जेपीविवि समेत अन्य विश्वविद्यालयों के इतिहास के विद्वानों ने अपनी बात रखी. बीएचयू के प्रो ए गंगाधर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय राजनीति में इतिहास का महत्वपूर्ण योगदान हैं.


उन्होंने कहा कि इतिहास लेखन में एन सी आई आर टी को मानक के रूप में सभी जानते है. भारतीय राजनीति में सत्ताधारी दल इतिहास के मानकों को दुरुस्त करने का प्रयास करते रहें हैं. इसके वावजूद भी अभी भी कई मायनों में मूल इतिहास की जानकारी का लोगों को अभाव हैं. सेमिनार में कई वक्ताओं ने इतिहास लेखन की चुनौतियों पर विस्तृत प्रकाश डाला. बीएचयू के प्रो तासीर आलम ने अपने संबोधन में इतिहास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. कई वक्ताओं ने कहा कि अभी भी इतिहास के मूल तथ्यों की जानकारी के लिए इतिहास लेखन का शोध कार्य किया जा रहा हैं.
मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय अपने स्थापना के सिल्वर जुबली वर्ष को एतिहासिक रूप से मना रहा हैं. विवि पीजी इतिहास विभाग में  राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का आयोजन इतिहास लेखन में चुनौतियाँ टॉपिक पर आयोजित था. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलपति डॉ अशोक कुमार झा उपस्थित हुए. सेमिनार के कॉन्वेनॉर कुलसचिव डॉ सैयद राजा थे.
सेमिनार में विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण कन्हैया, डॉ राजेश नायक, डॉ सुधीर कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ रामानंद राम, डॉ लालबाबू यादव, डॉ सरोज वर्मा, डॉ उमाशंकर यादव, डॉ हरिश्चन्द, डॉ इन्द्रकांत, शोध छात्र संजय कुमार सिंह, सतेंद्र प्रसाद सहित विभाग के अन्य शोध छात्र-छात्राएं शामिल थे.

0Shares

छपरा: इंटर परीक्षा के आठवें दिन आधा दर्जन परीक्षाथियों को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित हुए परीक्षार्थियों में सोनपुर, मढ़ौरा समेत जिला मुख्यालय के केंद्रों के परीक्षार्थी शामिल हैं.

पहली पाली में बुधवार को दिएम व डीईओ समेत सनी पदाधिकारियों की कारवाई से केन्द्रों पर परीक्षार्थियों व केन्द्र्धीक्षकों में हडकंप मच गयी. परीक्षा के दौरान प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए कदाचार पर रोक लागाने की पूरी कोशिश की. इसके साथ ही पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को सीधे निष्कासित किया जा रहा है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्व विद्यालय में स्नात्तकोत्तर भौतकी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 16 फ़रवरी से आयोजित की जाएगी.

भौतिकी के HOD डॉ ओम सिंह ने बताया कि भौतिकी विषय से स्नात्तकोत्तर करने वाले प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र विभाग से परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए रविवार को नामांकन हुआ. छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में नामांकन किया.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय में कॉउन्सिल मेंबर के लिए नामांकन हुआ.

विज्ञान संकाय

चंदन कुमार, स्नेह पांडेय

वाणिज्य संकाय
सनी कुमार

मानविकी संकाय
रोहिणी कुमारी, रवि रंजन प्रताप, आशुतोष कुमार

कला संकाय
अभिषेक कुमार

इसके साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया. जिनमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और आरएसए के प्रतिनिधियों ने नामांकन किया.  वही कुछ छात्र संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है. 

चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशियों की सूची.


राजेन्द्र महाविद्यालय
अध्यक्ष- विकास कुमार सिंह
उपाध्यक्ष- महिमा कुमारी
सचिव- मनीष कुमार
संयुक्त सचिव- अंजली कुमारी
कोषाध्यक्ष- रोहित कुमार पांडेय

रामजयपाल महाविद्यालय
अध्यक्ष- अमित कुमार राय
उपाध्यक्ष- ××××××
सचिव- राकेश कुमार
संयुक्त सचिव-×××××××
कोषाध्यक्ष- ×××××××

पी• सी• वि• महाविद्यालय
अध्यक्ष- अमित कुमार राय
उपाध्यक्ष- सुजीत कुमार यादव
सचिव- लक्ष्मीकांत कुमार सिंह
संयुक्त सचिव- ×××××
कोषाध्यक्ष- अमित कुमार

जे•पी•एम• महाविद्यालय
अध्यक्ष- अर्चना कुमारी सिंह
उपाध्यक्ष- शालू कुमारी
सचिव- आर्या श्री सत्संगी
संयुक्त सचिव- सीमा कुमारी
कोषाध्यक्ष- ललित कुमारी

गंगा सिंह महाविद्यालय
अध्यक्ष- रवि कुमार
उपाध्यक्ष- सुमित गिरी
सचिव- इंद्रजीत कुमार
संयुक्त सचिव- चंदन कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष- ××××××

जगलाल चौधरी महाविद्यालय
अध्यक्ष- सुबोध कुमार शर्मा
उपाध्यक्ष- मोनू कुमार
सचिव- राघवेंद्र प्रताप सिंह
संयुक्त सचिव- अभिषेक कुमार साह
कोषाध्यक्ष- रोहित कुमार

जगदम महाविद्यालय
अध्यक्ष- सुमित कुमार
उपाध्यक्ष- प्रकाश राज
सचिव- अपराजिता सिंह
संयुक्त सचिव- आनंद कुमार
कोषाध्यक्ष- अमित कुमार

चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों में आरएसए समर्थित प्रत्याशियों की सूची.

नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर
अध्यक्ष > अभिषेक कुमार सिंह
उपाध्यक्ष > बृजेश कुमार राय
सचिव > प्रीतम कुमार सिंह
महासचिव > आनंद कुमार
कोषाध्यक्ष > विनीत कुमार गिरी
काउंसिल मेंबर 1 > सनी कुमार सिंह
काउंसिल मेंबर 2> अंकित कुमार सिंह काउंसिल मेंबर 3 > छोटू कुमार सिंह
काउंसिल मेंबर 4 > गुलशन कुमार

वाई एन कॉलेज दिघवारा

अध्यक्ष-अजय कुमार
उपाध्यक्ष रंजीत कुमार
महासचिव रोहित कुमार
संयुक्त सचिव आदित्य तिवारी कोषाध्यक्ष संजय कुमार
काउंसिल मेंबर सौम्या शर्मा एवं प्रेम कुमार

राम जयपाल महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष कुमार मनीष
उपाध्यक्ष चंदन कुमार
महासचिव सनी
संयुक्त सचिव पुनम कुमारी
कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार काउंसिल मेंबर अर्पित राज
सचिन कुमार, राजेश रंजन

जयप्रकाश महिला महाविद्यालय

अध्यक्ष सोनम कुमारी
महासचिव निधि कुमारी
काउंसिल मेंबर मानसी कुमारी

कमला राय महाविद्यालय गोपालगंज
कॉउन्सिल मेंबर- स्वाधीनता वर्मा

जय प्रकाश विश्वविद्यालय कॉउन्सिल मेंबर
चंदन कुमार

राजेंद्र महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष सुमित कुमार
उपाध्यक्ष प्रीति कुमारी
महासचिव रवि रंजन
संयुक्त सचिव नीरज कुमार
कोषाध्यक्ष रोहित कुमार
काउंसिल मेंबर विशाल सिंह राठौर, गौतम कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार

गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष महेश कुमार
महासचिव सतीश कुमार पांडेय
कोषाध्यक्ष चंदन कुमार पांडे
काउंसिल मेंबर रवि रंजन कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह

जगदम कॉलेज छपरा
अध्यक्ष-प्रीति कुमारी
उपाध्यक्ष रणवीर सिंह
महासचिव प्रिंस कुमार सिंह
संयुक्त सचिव अभिनव कुमार
कोषाध्यक्ष आदित्य झा
काउंसिल मेंबर रवि कुमार, अभिषेक कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार सिंह, अनुष्का कुमारी.

समाचार प्रेषण तक अन्य छात्र संगठनों की सूची नही मिल सकी थी. नामांकन पत्रों की जांच 12 फ़रवरी को की जाएगी. 14 फ़रवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 19 फ़रवरी को होगा.    

जेपीयू में छात्र संघ चुनाव का बजा बिगुल, 19 को होगा मतदान

0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी राय चौक स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर एसडीओ चेतनारायण राय, एडीएम अरुण कुमार, जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो बबन सिंह, एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम से संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की.


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीप्रकाश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. वही निर्देशक सत्येन्द्र कुमार शर्मा बर्मन ने आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसने सभी का मन मोह लिया.

इस अवसर पर रामदयाल शर्मा, आशुतोष नाथ, दिलीप कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छात्र संघ चुनाव को लेकर जेपीविवि प्रशासन द्वारा  कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार सभी कॉलेजों व विवि मुख्यालय समेत पीजी विभागों में किसी प्रकार के धरणा प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है. विवि के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि रविवार को सभी कॉलेज व विभाग खुले रहेंगे जहाँ छात्र चुनाव को लेकर अपना नामांकन करा सकते है.

0Shares