Chhapra: आर एस ए के कार्यालय पर संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव सेंट्रल पैनल में जिस तरह से प्रतिकुलपति ने पूरे छात्र संघ चुनाव में पक्षपात किया है, वह निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान था. यदुनंदन महाविद्यालय दिघवारा के 2 काउंसिल मेंबर का वह फर्जी तरीके से ID बनाकर किसी दूसरे व्यक्ति ने किया उसी समय आवेदन दिया गया कि यह फर्जी वोट गिराया जा रहा है. उसके बावजूद वोट देने से नहीं रोका गया इस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि उस वोट को रोक देना चाहिए था. छह काउंसिल मेंबर जो जीते हैं उन्होंने विश्वविद्यालय में नहीं आ कर वोट किया है, फर्जी आई कार्ड बनाकर उनका वोट कराया गया पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन मिला हुआ था.

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट जाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन के शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रहेंगे. हम लोग किसी भी मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे. निरंतर संघर्ष जारी रहेगा. सबसे चौकाने वाली बात है जो लड़का उत्तराखंड में परीक्षा दे रहा है उसका भी वोट पड़ गया है.

प्रेस वार्ता में प्रमुख रुप से रामजयपाल कॉलेज के अध्यक्ष कुमार मनीष, जयप्रकाश महिला कॉलेज के अध्यक्ष सोनम कुमारी, जगदम कॉलेज के अध्यक्ष रणवीर सिंह, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, मानशी कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

एकमा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमा नगर इकाई के द्वारा हुई जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अभाविप की हुई शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न. वंदे मातरम एवं भारत माता की जय विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा एकमा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में क्लीन स्वीप एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में जश्न मनाया. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी 5 सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का कब्जा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जीत पर नगर कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर एवं मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की.

भाजपा नेता रौशन सिंह ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर उत्साह बढ़ाया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा एकमा के मीडिया प्रभारी उपेंद्र कुशवाहा के साथ साथ दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra( Surabhit Dutt): जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पहली बार हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सभी पैनल पर जीत दर्ज की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी ने पांचों पैनलों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर अपना कब्ज़ा जमाया. अध्यक्ष पद पर रजनीकांत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर विनय प्रकाश, महासचिव पद पर रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव पद पर शशि कुमार पांडेय तथा साहिल राज ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.

परिषद् की जीत में उन लाखों कार्यकर्ताओं का हाथ है जिन्होंने लगातार इसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया. यूँ कहे की इसे सींचा है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने अनुशासन और ज्ञान, शील एकता की विशेषता के कारण छात्रों में लोकप्रिय है. कार्यकर्ताओं में समर्पण के भाव ने इस संगठन को छात्र हितों के लिए लड़ने वाला संगठन बनाया है. स्थापना काल से विद्यार्थी परिषद् ने अपनी पहचान बनायीं है.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्थापना के बाद पहली बार हुए छात्र संघ चुनाव में मिली जीत के बाद हम ने परिषद् ने पूर्व कार्यकर्ताओं से बातचीत की और जानने का प्रयास किया की इस जीत के क्या मायने है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व कार्यकर्त्ता रहे कई लोगों से छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने बातचीत की.

राजेंद्र कॉलेज के अंग्रेजी के अवकाश प्राप्त उपाचार्य प्रो. कुमार वीरेश्वर सिन्हा
ने बताया कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की अभूतपूर्व जीत से अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं. यह प्रसन्नता उसी प्रसन्नता जैसी स्वाभाविक है जो किसी पेंड में फल लगते देख उन सबों को होती है जिन्होंने कभी न कभी उस पेंड को सींचा था. अभाविप से मैं अपने विद्यार्थी जीवन से ही जुड़ा रहा हूं, पहले कार्यकर्ता के रूप में और बाद में तथा आजतक भावनात्मक रूप से. छात्र जीवन के बाद इमर्जेंसी और जय प्रकाश आंदोलन के दौरान मैं शिक्षक कार्यकर्ता के रूप में मोतिहारी का उपाध्यक्ष रहा और फिर पिछली सदी के अस्सी के दशक में लगातार कइ वरसों तक छपरा का अध्यक्ष भी रहा. जिस दौर में मैं छपरा का अध्यक्ष बनाया गया था जातीय वैमनस्य अपने चरम पर हो आया था. लेकिन परिषद् के समर्पित कार्यकर्ता हर बाया को पग पग झेल कर भी परिषद् की एकता को बनाए रखने में कामयाब रहे और ज्ञान, शील और एकता की अलख जगाते रहे और परिषद् की लोकप्रियता दिनानुदिन बढ़ती रही और आज यह आलम है कि अभाविप ने छात्र संघ के पांचों महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल कर ली है. इस जीत के लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. बस थको नहीं, रुको नहीं, चलते चलो उस मंजिल को जिसके आगे कोइ रास्ता ही नहीं. वंदे मातरम्.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व कार्यकर्ता व दैनिक राष्ट्रीय सहारा के सारण ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छात्र हित की दृष्टिकोण से एक अनुशासित एवं सशक्त छात्र संगठन के रूप में कार्यरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों की समस्याओं के समाधान कराने में प्रयत्नशील रहता है. यह जीत इसी का प्रतिफल है. स्थापना के बाद पहली बार हुए छात्र संघ के चुनाव में सभी पांचों पदो पर कब्ज़ा जमा कर यह स्पष्ट रूप में साबित कर दिया है कि उसके कार्यकर्ता आज भी संगठन के प्रति समर्पित रहते है. किसी के बहकावे में नहीं रहते है. अपने शिक्षक का मार्गदर्शन लेकर पढ़ाई के साथ साथ संगठन का कार्य करते है. उन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी.

भाजपा नेता व परिषद् के कार्यकर्ता रहे शांतनु सिंह ने अभाविप के जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जयप्रकाश की धरती पर से शुरू हुए आन्दोलन की बाते पुरे देश में है. छात्र संघ के चुनाव को कराने में विवि प्रशासन ने पारदर्शिता दिखाई है. अभाविप ने पूरा पैनल जीत लिया है. लम्बे समय से काम किये सपना देखा था की यहाँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र संघ के चुनाव में जीत दर्ज करे. हमारे अनुज जीते है सभी को बधाई.

 

अधिवक्ता व परिषद् के पूर्व कार्यकर्त्ता रहे प्रकाश रंजन निक्कू ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत आज यह परिणाम आया है. विद्यार्थी परिषद् एक दिन नहीं बल्कि सालो भर छात्र हित के लिए लड़ता रहा है. आगे भी लड़ाई जारी रहेगी.

 

बताते चलें कि इस चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिये सभी पांचों पदों पर अभाविप का मुकाबला छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन के साथ था. सेंट्रल पैनल के मतदान में कुल 40 काउंसिल मेंबर को वोट डालना था. जिसमें 39 प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के विजेता रजनीकांत सिंह के पक्ष में 21 मत मिले जबकि छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन समर्थित रोहिणी कुमारी को 18 मतों से ही संतोष करना पड़ा.

अध्यक्ष पर पर जीते रजनीकांत सिंह से खास बातचीत यहाँ देखे

इसे भी पढ़े: छात्र संघ चुनाव: ABVP ने सभी पदों पर जमाया कब्ज़ा

0Shares

Chhapra: छात्र संघ चुनाव पर आर एस ए के कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से घोषणा किया गया कि रोहिणी कुमारी अध्यक्ष पद की छात्र जदयू एवं शोध विद्यार्थी संगठन की उम्मीदवार होंगी. उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार, महासचिव पर अर्पित राज, संयुक्त सचिव राजेश रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष मोनू कुमार गठबंधन के उम्मीदवार होंगे.

मालूम हो कि छात्र जदयू के प्रत्याशी रेणु कुमारी के खिलाफ किसी ने आवेदन दिया है कि वह किसी प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका के रूप में कार्य करती है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा दी गई थी उनका नामांकन रद्द हो सकता है. इस पर विचार करते हुए रोहिणी कुमारी को गठबंधन ने समर्थन देने का फैसला लिया गया है.

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रोहिणी कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आर एस ए के विचारों को मैं अपनाती हूं और पूरी निष्ठा के साथ संगठन के वफादारी एवं तन्मयता के साथ कार्य करूंगी. छात्र छात्राओं के समस्या के लिए संगठन द्वारा जो निरंतर संघर्ष किया गया है. इसको आगे बढ़ आऊंगी.

बताते चलें कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी नामांकन रद्द होने की सूचना नही प्राप्त हुई है. अगर नामांकन रद्द होता है तो गठबंधन की सीधी टक्कर ABVP के प्रत्याशी से होगी.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बाद प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए हुए सभी नामांकन को विश्वविद्यालय द्वारा स्कूटनी के बाद स्वीकृत किया गया है. आगामी 25 फरवरी को विश्वविद्यालय स्तर पर पांच पदों के लिए चुनाव होना है.

बताते चलें कि इन पांच पदों पर 11 परिनिधियों ने नामांकन किया है. जिसमे अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन हुए है. रेणु कुमारी, रजनीकांत सिंह और रोहिणी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. वहीं उपाध्यक्ष के लिए चंदन कुमार और विनय प्रकाश, महा सचिव के लिए रंजीत कुमार और अर्पित राज गोलू, संयुक्त सचिव के लिए शशि कुमार पांडेय और राजीव रंजन कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए शाहिल राज एयर मोनू कुमार ने नामांकन किया है.

0Shares

Patna: BPSC ने 56वीं से 59वीं संयुक्त (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा जुलाई 2016 में हुई थी. परीक्षा के रिजल्ट का परीक्षार्थी वर्षों से इंतजार कर रहे थे. मुख्‍य परीक्षा में कुल 1933 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. प्रतियोगिता परीक्षा पास करने वाले सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

सफल अभ्यर्थियों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

यहाँ क्लिक कर देखे सूची

प्रारंभिक परीक्षा में 2.27 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से महज 28308 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. मुख्य परीक्षा आठ से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

0Shares

Chhapra: जेपीविवि छात्र संघ चुनाव के पहले चरण के बाद चयनित छात्र प्रतिनिधियों ने गुरुवार को विवि में अपना नामांकन दाखिल किया. विवि प्रतिनिधि के तौर पर अध्यक्ष पद के लिए 3 उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए 2-2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

सेन्ट्रल पैनल के लिये अभाविप व आरएसए+ छात्र जदयू गठबंधन में सीधी टक्कर, कुल 11 काउंसिल मेंबर ने किया नामांकन, सामाजिक विज्ञान संकाय की काउंसिल मेंबर रोहिणी हैं अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार, आरएसए जदयू गठबंधन से रेनू कुमारी तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से रजनीकांत सिंह है अध्यक्ष पद के उम्मीदवार.

विवि के पीआरओ केदारनाथ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में प्रति कुलपति डॉ अशोक कुमार झा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ उमाशंकर यादव, डॉ सरोज कुमार वर्मा, डॉ सुधा बाला, डॉ लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित थे. द्वितीय चरण के तहत चुनाव आगामी 25 फरवरी को होंगे. जहाँ चयनित छात्र प्रतिनिधि अपना नेता का चुनाव करेंगें.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज में समंजन और दैनिक वेतन कर्मी 3 महीने से वेतन नही मिलने से हड़ताल पर चले गए है.

कर्मचारी नेता श्रीभगवान राय ने बताया कि विश्वविद्यालय से आतंरिक मद से भुगतान के आदेश के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. होली का पर्व करीब है कर्मचारी परेशान है पर महाविद्यालय प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रहा है. इस दौरान कर्मचारी नारेबाजी कर वेतन की मांग कर रहे थे.

प्रभारी प्राचार्य डॉ बीपी यादव ने बताया कि इन कर्मियों का हड़ताल नाजायज है. कर्मचारियों के नेताओं को वेतन भुगतान का आश्वासन पूर्व में ही दिया गया था पर फिर भी यह लोग हड़ताल पर चले गए जो उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि वेतन का भुगतान महाविद्यालय को अपने आंतरिक श्रोत से करना है. जो फॉर्म आदि भरने से प्राप्त होता है. महाविद्यालय के पास फिलहाल कोष की कमी है जिस कारण भुगतान में समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने अन्य मद से होली के पूर्व भुगतान करने का आश्वासन दिया.

0Shares

Chhapra:  जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम मंगलवार को आये.  विश्वविद्यालय के चारो संकायों से चुने गए प्रतिनिधियों के नाम की घोषणा की गयी.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ केदारनाथ ने बताया कि विज्ञान संकाय में चन्दन कुमार निर्विरोध चुने गए , वही सामाजिक विज्ञान संकाय में रोहिणी कुमारी चुनाव द्वारा, मानविकी संकाय में अभिषेक कुमार निर्विरोध और वाणिज्य संकाय में सन्नी कुमार निर्विरोध चुने गए.

जेपीयू छात्र संघ चुनाव में पीजी सामाजिक विज्ञान संकाय में काउंसिल मेंबर के लिये रोहिणी कुमारी विजयी है. रोहिणी को कुल 135 में 70 वोट हासिल हुए.


उन्होंने कड़े मुकाबले में दूसरे उम्मीदवार रविरंजन प्रताप को हराया. रविरंजन को 50 मत मिले. जबकि 15 मत अवैध घोषित किये गए.

 

छात्र संघ चुनाव: कक्षाओं में उपस्थिति नहीं, चुनाव से भी गायब रहे छात्र, 14 प्रतिशत हुआ मतदान

 

0Shares

Chhapra: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में सभी केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी दंडाधिकारी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं वीक्षक अपने दायित्वों का सही तरीके से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त गाईड लाईन के अनुरूप पालन कराना सुनिश्चित करेंगे. 

64 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा 

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक सदर अनुमंडल के 46, सोनपुर अनुमंडल के 07 एवं मढ़ौरा अनुमंडल के 11 परीक्षा केन्द्रों समेत कुल 64 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में संचालित होगी. 

87 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल परीक्षा के दोनो पालियों में 42,532 छात्र, 44,493 छात्राएं कुल 87,085 भाग लेंगे. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र बल के साथ कुल 65 स्टैटिक दंडाधिकारी, 16 गश्ती दल दंडाधिकारी, 08 जोनल दंडाधिकारी, 4 सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक महिला परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर महिला पदाधिकारी पर्यवेक्षिका एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा अवधि के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अपने अनुमंडलीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा प्रभावी ढंग से लागू करना सुनिश्चित करेंगे.

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं. तो परीक्षा से वंचित करते हुए उनके विरुध सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हॉल में इन्ट्री कराएंगे.

मोबाईल की सख्त मनाही

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. परीक्षा केन्द्र में छात्र के पास मोबाईल पाये जाने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर केवल केन्द्राधीक्षक के पास ही मोबाईल रहेगा. वीक्षक भी मोबाईल नहीं रखेंगे.

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने वाले अभिभावको से विशेष आह्वान किया है कि वे कम से कम संख्या में छात्रों के साथ आये ताकि शहर में जाम की समस्या नहीं हो. उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे एवं फोटोकॉपी की दुकान पर प्रशासन की सख्त निगरानी रखें. 

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरा, विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे और परीक्षार्थियों के लिए नकल की कोई गुंजाईश नहीं रहेगी. मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों, उड़नदस्ता, गश्ती, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कि हर हाल में मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दे दिये गये है. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आदर्श परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट, द्वार को फूल एवं गुव्वारे से सजावट करते हुए मुख्य गेट, द्वार से अंदर तक कारपेटिंग किया जाय. साथ ही केन्द्र पौधे, फुल आदि से सजावट करते हुए पूरे परिसर में स्वच्छ परीक्षा संचालन के संबंध में स्लोगन के पोस्टर लगाये जाय. परीक्षार्थियों के लिए केन्द्र पर पेयजल के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था की जाय. इसके अतिरिक्त अन्य नवाचारी प्रयोग भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेन्डमोजाईजेशन के तहत कराया जाय. 

नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना 

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक खुला रहेगा. किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, (मोबाईल नं0 9430979194), अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा (मोबाईल नं0 9473191269), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा (मोबाईल नं0 9431800075) से सम्पर्क किया जा सकता है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सोमवार को पहली बार छात्र संघ चुनाव हुआ. मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक चली. मतदान की प्रक्रिया में छात्रों में उत्साह की कमी दिखी. छात्र संघ चुनाव के लिए हुए मतदान में औसत 14.59 फीसदी मतदान हुआ. कक्षाओं से छात्रों की दूरी का असर चुनाव के मतदान में भी दिखा. छात्रों के कम संख्या में पहुँचने से प्रत्याशियों में भी जीत और हार का फासला कम होने की उम्मीद है.

छात्र संघ चुनाव के मतदान में सबसे अधिक मत प्रतिशत बीपीएस कॉलेज भोरे, गोपालगंज का रहा जहाँ 30.29 प्रतिशत मतदान हुआ. यहाँ 1766 छात्रों में से 535 ने मतदान किया. वही सबसे कम प्रतिशत विद्या भवन महिला कॉलेज, सिवान का रहा जहाँ मात्र 4.17 प्रतिशत छात्राओं ने मतदान किया. यहाँ कुल 1965 छात्राओं में से मात्र 82 ने मतदान किया.

चुनाव को लेकर जैसा उत्साह छात्र संगठनों और प्रत्याशियों का रहा, वैसा वोटरों में नहीं दिखा. वोटर महज औपचारिकता भर ही पहुंचे. इसका सीधा कारण विश्वविद्यालय की गिरती शैक्षणिक व्यवस्था को माना जा रहा है.
कहा कितना हुआ मतदान यहाँ देखे

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने दूसरे चरण के चुनाव प्रक्रिया की तिथि भी घोषित कर दी है. जिसके अनुसार नामांकन 22 फ़रवरी को, स्क्रूटनी 23 फ़रवरी, नाम प्रकाशन 23 फ़रवरी, नाम वापसी 23 फ़रवरी मतदान 25 फ़रवरी और मतों की गनती और परिणाम 25 फ़रवरी 3 बजे घोषित किये जायेंगे.

फर्स्ट वोटर का हुआ सम्मान

छात्र संघ चुनाव में मतदान करने पहुंचे फर्स्ट वोटर नेहा कुमारी और स्वराज कुमार को पीसी विज्ञान कॉलेज के प्राचार्य शम्भू कुमार, प्रॉक्टर उमाशंकर यादव द्वारा सम्मानित किया गया. छात्र संघ चुनाव के लिए पहली बार वोट करने पहुंचे छात्र उत्साहित दिखे.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में से महज 9 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का मतदान हुआ. 4 कॉलेज ऐसे है जिनमे जितने पद है उतने ही प्रत्याशी ने नामांकन किया था. अधिकांश कॉलेज में 75% उपस्थिति होने के मानक को किसी भी प्रत्याशियों के पूरा न करने पर नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव नही हो सका.

जिनमे गंगा सिंह कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एच आर कॉलेज अमनौर, एचआर कॉलेज मैरवा सिवान, राजा सिंह कॉलेज सिवान और नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में चुनाव ही रद्द कर दिया गया.

सारण में PC साइंस कॉलेज, वाईएन कॉलेज दिघवारा, पी एन कॉलेज तथा सिवान के डीएवी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन कॉलेज एवं गोपालगंज के कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, BPS कॉलेज भोरे में ही चुनाव हुआ.

0Shares

Chhapra: आगामी 21 जनवरी से फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित बोर्ड की वार्षिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए हैं.

समिति द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा 2018 के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पास किसी भी परिस्थिति में कैमरा युक्त मोबाइल फोन नहीं पाया जाना चाहिए.

पत्र में यह भी लिखा गया है अगर किसी के पास कैमरा युक्त मोबाइल फोन पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के पास बिना कैमरे वाला फोन रखने का निर्देश जारी किया गया है. 

परीक्षा समिति द्वारा केंद्राधीक्षक के पास बिना कैमरा वाला फोन नहीं रहने की स्थिति में 1200 रुपए की राशि भी अतिरिक्त दी जा रही है. जिससे कि वह बिना कैमरे वाला फोन खरीद सके. परीक्षा समाप्ति के पश्चात उक्त केंद्राधीक्षक को वह फोन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को वापस करना अनिवार्य होगा.

विदित हो कि परीक्षा केंद्रों पर कार्यरत केंद्राधीक्षक, वीक्षक तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के पास कैमरा युक्त मोबाइल फोन होने के कारण प्रश्न पुस्तिका के आउट होने की संभावना बनी रहती है. जिसको देखते हुए यह निर्णय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लिया गया है.

0Shares