Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पहली बार हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सभी पदों पर अपना कब्ज़ा जमाया. अध्यक्ष पद पर रजनीकांत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर विनय प्रकाश, महासचिव पद पर रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव शशि कुमार पांडेय तथा साहिल राज कोषाध्यक्ष पर जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं.
बताते चलें कि इस चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिये सभी पांचों पदों पर अभाविप का मुकाबला छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन के साथ था. सेंट्रल पैनल के मतदान में कुल 40 काउंसिल मेंबर को वोट डालना था. जिसमें 39 प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के विजेता रजनीकांत सिंह के पक्ष में 21 मत मिले जबकि छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन समर्थित रोहिणी कुमारी को 18 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
अन्य सभी पदों पर कांटे के मुकाबले में अभाविप को कामयाबी मिली. हालांकि छात्र जदयू व आरएसएस RSA, छात्र जदयू समर्थित प्रत्याशी की प्रत्याशी रोहिणी कुमारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में बोगस वोटिंग की गई है. जिसके जांच के लिए आवेदन दिया गया है.
उधर जेपीयू छात्र संघ चुनाव में विजयी सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रतिकुलपति ने शपथ दिलाई.