Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 11वीं के 30 छात्रों को सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णा नंद वर्मा ने पटना में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने मेडल और प्रमाण पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया.

इस सम्मान समारोह का आयोजन प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया था. जिसमे राज्य के लगभग तीन हज़ार ऐसे छात्र चयनित किये गए थे जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था.

विद्यालय के प्रबंधक विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने समारोह में भाग लिया. छात्रों को विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने शुभाशीष देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की.

0Shares

छपरा: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार बेवजह सरकारी खजाने को कोर्ट न्यायालय एवं पदाधिकारियों को आवाजाही में बर्बाद कर रही है. सरकार समय रहते नियोजित शिक्षकों के प्रति अपनी हठधर्मिता को बदलें और अन्य राज्यों की तरह समान काम समान वेतन लागू करने की पहल करें.

श्री सिंह ने स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आगामी 12 जुलाई को शिक्षकों के समान काम समान वेतन पर सुनवाई होने वाली है. सरकार चारों तरफ से घिरने के बावजूद भी नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने की पहल नहीं कर रही है. बावजूद इसके वह सरकारी पदाधिकारियों एवं सरकारी खजाने को न्यायालय में बर्बाद कर रही है.

जिससे राज्य का विकास स्थिर है. सरकारी पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. दिल्ली जाने और आने में सरकारी पदाधिकारी और वकील पर रुपए खर्च कर रहे हैं.

श्री सिंह ने सरकार से यह मांग की है कि अभी भी समय है. समय रहते सरकार को चेतने की जरूरत है. सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के पहले सरकार शिक्षकों को वेतनमान दे और एसएलपी वापस लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों का उदाहरण पेश करें.

बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक सरकार के कदम के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने जिले के सभी प्रखण्ड के वेतन संवाहक से अविलंब सातवें वेतन बकाया तथा 2 प्रतिशत महगाई भत्ता बकाया विपत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करें. जिससे कि शिक्षकों के सभी तरह के बकाया वेतन का भुगतान कराया जा सके.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष विकास कुमार, सूर्यदेव सिंह, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, निजाम अहमद, अजीत कुमार पांडे, राजेश कौशिक, निर्मल पांडे, स्वामीनाथ राय, अनिल दास, हवलदार माझी, पंकज प्रकाश सिंह, विनोद राय, अजय सिंह, इंद्रजीत महतो, संतोष सिंह, सुमन प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, नीरज कुमार सिंह, विनायक यादव, मंटू कुमार मिश्र, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह, शशि प्रकाश तिवारी, सुनील कुमार, राजू सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: युवा संवाद कार्यक्रम की 8वी चरण की बैठक सोनारपट्टी में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता युवा संवाद के नवनिर्वाचित व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक सोनू कुमार सोनी और संचालन युवा संवाद के नवनिर्वाचित बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राज आर्यन ने की.

जिसमे सैकड़ो युवा साथियो ने अपना समाजिक हित में अपना अपना विचार व्यक्त किया और समाज मे फैले बुराई, भ्रष्टाचार, महिलाओ पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ऐलान युवा साथियो ने किया. युवा संवाद की 8वी बैठक में युवा संवाद कार्यकारणी का गठन किया गया और कुछ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की जिमेवारी दी गई.

युवा कार्यकारणी की गठन में सामिल डॉ विशाल सिंह राठौड़, शेख नौशाद, प्रभाषशंकर, निशांत कुमार, पवन सिंह राठौड़, पिंटू सम्राट, पवन उपाध्याय युवा संवाद जिला मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक अमित सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोज पवन कुमार गुप्ता बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राज आर्यन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक जुनैद खान व्यवशयिक प्रकोष्ठ के संयोजक सोनू कुमार सोनी, कलमजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक पवन श्रीवास्तव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक विजय सिंह आदर्श को बनाया गया.

नव निर्वाचित प्रकोष्ठ के संयोजको ने एक स्वर में कहा कि जो मुझे जिमेवारी दी गई है मैं आशा विसवास और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करुगा. युवा संवाद कार्यकम में उपस्थित रविशंकर प्रसाद, राजेश कुमार चौहान, बिहारीलाल आर्या, रचित भारती, साहेब राय, विस्वाश गौरव, गोपाल, करण कुमार, सन्दीप कुमार, अनूप साह, संजय कुमार, रौशन श्रॉफ, अंकित सिंह, बिटू सिंह, बादल कुमार शर्मा इत्यादि सैकड़ो युवा साथियो ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: इस बार जेपीयू पार्ट 2 की परीक्षा में जितनी कड़ाई हो रही है. इस से कदाचार करने वाले छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है.

परीक्षा के पांचवे दिन कुछ ऐसा ही हुआ शनिवार को राजेन्द्र कॉलेज के 2A परीक्षा हॉल में, जहां पहली पाली में फिजिक्स के पेपर के दौरान परीक्षार्थियों को चोरी करने से रोका गया. तो इस से गुस्साए दर्जन भर परीक्षार्थी बीच मे ही परीक्षा छोड़ भागने लगे. परीक्षार्थियों को भागता देख उन्हें रोकने के लिए परीक्षा भवन का गेट बंद कर दिया गया. हालांकि वीक्षकों के समझाने के बाद परीक्षार्थी वापस हाल में आकर इन्तहां देने लगे.

बताते चलें कि जेपीयू पार्ट 2 परीक्षा में अबतक लगभग 100 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्काषित किये जा चुके हैं. शनिवार को परीक्षा के पांचवे दिन भी जेपीयू प्रशासन चोरी पर नकेल कसने में लगभग कामयाब रहा है.

0Shares

Chhapra: साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में NSO, NCO एवं IMO में सेकंड लेवल चयनित छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया गया. सर्टिफिकेट देते हुए प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा ने विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताता.

उन्होंने कहा कि SOF एक शैक्षणिक नींव और गैर- लाभकारी संगठन है. जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान, सामान्य ज्ञान, गणित, प्रारंभिक कंप्यूटर शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा को बढ़ावा देकर बच्चे की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाना है. इस तरह विद्यालय के बच्चों अपनी प्रतिभा को सत्र 2017-18 में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी बौद्धिक क्षमता को दर्शाया है.

SOF द्वारा बेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रिंसिपल अवार्ड ब्रज किशोर किंडर गार्टन की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा को मिला है. प्राचार्या ने इसका श्रेय प्राचार्या ने संबंधित संयोजक और सहयोगी शिक्षकों के साथ साथ बच्चों को भी दिया.

उन्होंने कहा कि जिनके अथक प्रयास से बच्चे निरंतर प्रत्येक विधा में आगे बढ़ने की होड़ में जुटे हैं. उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को प्रतियोगिता का महत्व समझाते हुए आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: उच्च न्यायालय पटना द्वारा B.Ed.कोर्स मे फी बढोतरी के दिये गये फैसले के आलोक मे पुनर्विचार याचिका दायर करने आथवा बिहार विधानसभा मे फैसले को निरस्त करने हेतु अध्यादेश लाने मे सरकार की उदासीनता को लेकर बी०एड छात्रों ने छपरा मे शिशु पार्क से सैकड़ों छात्रों के साथ सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला.

प्रतिरोध मार्च विभिन्न चौक चौराहो से सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारो को बुलंद करते हुए नगरपालिका चौक पहुंचा. जहां चौक पर छात्रों द्वारा लगभग दो धण्टे तक अवागमन को बाधित किया गया. तत्पश्चात् मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया एवं प्रतिरोध मार्च सभा मे तबदिल हो गया.

सभा को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता शैलेद्र यादव ने कहा कि नीतीश की सरकार शिक्षा माफिआवों के दबाव मे आकर माननीय न्यायालय के फीस बढोतरी के फैसले को लेकर न याचिका पुनर्विचार याचिका दायर कर रही है और नही इस फैसले को निरस्त करने हेतु बिहार विधानसभा मे अध्यादेश लाने का पहल कर रही है. जिससे परिलक्षित होता है कि यह सरकार गरीब, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित रखने की साजिश के तहत शिक्षा  माफियों के साथ है. छात्र अध्यापक मंटु कुमार ने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये प्रतिगामी फैसले से अधिकांश गरीब छात्र बीच मे पढाई छोड़ने एंव पलायन को मजबूर हो जायेंगे जिससे राज्य के शिक्षा जगत पर गहरा प्रभाव पडेगा.

इस प्रतिरोध मार्च मे मुख्य रुप से छात्र अरबिन्द कुमार,अमित कुमार, राजू शर्मा, रंजन कुमार, इरसाद अहमद, निकेश सिंह, संतोष कुमार, भीम कुमार, छात्रा शुभा कुमारी सिंह, ज्योति कुमारी, रिंकी कुमारी, मनिषा सिंह, पुजा कुमारी, प्रियांका सिंह आदि नेतृत्वकारी भूमिका मे थे.

0Shares

Patna:आगामी 5 जुलाई से बिहार बोर्ड इंटर व मैट्रिक परीक्षा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गयी है. जिसके बाद 21 से 28 जुलाई तक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

स्कूलों में 5 जुलाई से फॉर्म भरा जाना है. इसके लिए बोर्ड ने सारी तैयारियां कर ली हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने वाले नियमित कोटि के छात्रों के लिए 220 रूपए का शुल्क निर्धारण किया गया है. वहीं स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए यह शुल्क 320 रूपए होगा. 20 जुलाई के बाद 100 रूपए का विलम्ब शुल्क भी लगाया जाएगा.

वही रजिस्ट्रेशन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सभी हाई स्कूल प्रभारियों को गाइडलाइन जारी आकर दी गयी है. उम्र के फर्जीवारे को रोकने के लिए डीईओ कमेटी ब्ब्नाकर जांच करेंगे.

0Shares

Chhapra: जिले के सभी विद्यालयों में बुधवार 4 जुलाई को विद्यालय सुरक्षा दिवस आयोजन किया जाएगा. विद्यालय सुरक्षा दिवस के अवसर पर विद्यालयों में मॉक ड्रिल भी की जाएगी. जिससे कि छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक एवं अन्य आने वाली आपदाओं में की जाने वाली सुरक्षा एवं सतर्कता की जानकारी मिल सकें.

विद्यालय सुरक्षा दिवस मनाने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के हवाले से पत्र जारी किया गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्तर के विद्यालयों में बुधवार 4 जुलाई को विद्यालय सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा साथ ही इस अवसर पर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल भी की जाएगी. जिससे कि आने वाली आपदाओं के समय बच्चे सतर्क रहें और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी बचाने का प्रयास करें.

 

0Shares

Chhapra: जेपीयू स्नात्तक द्वितीय खंड(2014-17) के विभिन्न संकायों की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो जाएंगी. सारण, सिवान और गोपालगंज के 15 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के विभिन्न संकायों के कुल 25 हज़ार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

मंगवार को प्रथम पाली में गणित, दर्शनशास्त्र, भूगोल, संगीत के ऑनर्स पेपर की परीक्षाएं ली जाएंगी. वहीं दुसरी पाली में इतिहास, गृह विज्ञान सहित अन्य विषयों के ऑनर्स पेपर की परीक्षाएं ली जाएंगी. ऑनर्स पेपर की परीक्षा 2 से 9 जुलाई तक ली जाएगी. जिसके बाद 11 जुलाई से 19 जुलाई तक पूरक विषयों की परीक्षाएं चलेंगी.

0Shares

Chhapra: स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम के पास मारुती मानस मन्दिर में युवा संवाद के बैनर तले सैकड़ो युवा साथियो ने पीपल,नीम और फूलो का रोपण किया. इस अवसर पर सदर अंचल अधिकारी विजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए और साथ में फूलो और पेड़ो का रोपण किया.

कार्यक्रम में सम्मलित होने पर सदर सीओ का युवा नेता डॉ विशाल सिंह राठौर ने स्वागत किया. इस अवसर पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने युवा संवाद के सभी युवाओं को इस कार्य के लिये बधाई दी और कहा कि आज के नवजवानों को इस तरह के कार्य से सीख लेना चाहिये और प्राकृति को देखते हुए वृक्ष लगाना चाहिये.
.वृक्षा रोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुमार भार्गव, पवन कुमार गुप्ता, पवन कुमार, पवन उपाध्याय, सुमित सिंह, रचित भारती, आकाश सिंह, राजन सिंह, गुडडू कुमार, छात्र नेता शेख नौशाद, निखिल राज एएडीआई शामिल हुए. इस कार्यक्रम के शुरुआत मंदिर परिसर में राज आर्यन द्वारा शंखनाद कर शुभारंभ किया गया.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति की मांगों को लेकर शिक्षकों द्वारा स्थापना डीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के तरफ से प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ रोषपूर्ण पूर्ण नारे लगाए गए.

इस संबंध में शिक्षक संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 7-8 वर्षों से शिक्षकों की प्रोन्नति का कार्य लंबित है. प्रधानाध्यापक, विज्ञान, कला एवं स्नातक ग्रेड में शिक्षकों की प्रोन्नति का कार्य लंबित है. जिससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है.

श्री सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा प्रोन्नति के कार्य को लेकर कई बार धरना, प्रदर्शन, अनशन, भूख हड़ताल किया गया पदाधिकारियों ने समझौता भी किया, महीना-दो महीना के अंदर प्रोन्नति का आश्वासन देते हुए कार्य पूर्ण करने की हामी भरी गई लेकिन हर बार वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.

पदाधिकारी शिक्षकों का शोषण करते हैं प्रत्येक बार प्रोन्नति के लिए शिक्षकों से नए सिरे से फोल्डर की मांग की जाती है जिसमें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रुप से शिक्षकों का शोषण किया जाता है.

उन्होंने बताया कि डीईओ अनूप कुमार सिन्हा के कार्यकाल में प्रोन्नति का कार्य प्रारंभ हुआ था उनके स्थानांतरण के बाद आने वाले कई जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार के कारण यह प्रोन्नति का कार्य पूरा नहीं हुआ.

उनका कहना है कि जब तक शिक्षकों के प्रोन्नति का कार्य पूरा नहीं होगा हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के प्रति कार्य का संपादन कराएं बगैर रुकने वाला नहीं है.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के अंग्रेजी विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं. इस बार काफी संख्या में छात्र अंग्रेजी में फेल हुए हैं. इन छात्रों को राहत देते हुए बोर्ड ने उन छात्र-छात्राओं को कंपार्टमेंटल परीक्षा देने की छूट दी है जो दो विषय के अलावा अंग्रेजी में भी फेल हो गए हैं. बोर्ड के अनुसार अंग्रेजी अनिवार्य विषय में नहीं है. जिससे अंग्रेजी के लिए यह छूट बोर्ड ने दी है.

ऐसे छात्र एक और दो विषय में भी फेल हो गए हैं. इन छात्रों को कंपार्टमेटल में शामिल नहीं होने का डर है. लेकिन बोर्ड ने इन छात्रों को स्पष्ट किया है कि अंग्रेजी के साथ दो विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंटल दे पाएंगे.

बाताते चले केि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 26 जून को जारी किया गया था. कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए.

 

0Shares