Chhapra: छपरा राजेंद्र कॉलेज के भूगोल विभाग के तत्वाधान में ‘भूगोल में पर्यटन के महत्व’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के प्रारंभ में विषय प्रवेश कराते हुए भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने बताया कि भूगोल और पर्यटन में अन्योन्याश्रय संबंध है. एक कुशल पर्यटक ही बेहतर भूगोल ज्ञाता हो सकता है. एक अच्छे पर्यटक के लिए भूगोल की सामान्य जानकारी आवश्यक है.

इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ विधान चंद्र भारती ने बताया कि पर्यटन जितना समृद्ध भूगोल को करता है, उससे कम इतिहास को नहीं. इतिहास विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ एनपी वर्मा एवं डॉ संजय भट्ट में विभिन्न यात्राओं के विषय पर प्रकाश डाला.

इस अवसर पर चित्र एवं प्रदर्शन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें अर्जुन, अकाश, अमृत, अंजली, प्रकाश, विनय, रविंद्र, लवली, सत्यम, नंदिनी को पुरस्कृत किया गया.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय में दोपहर 12: 30 बजे अफरा तफरी मच गई. जब एक महिला ने डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह को थप्पड़ जड़ा और कार्यालय कक्ष में रखी फ़ाइल को लेकर भाग गई. पकड़ो पकड़ो की आवाज के साथ सभी कर्मचारी कार्यालय के बाहर आते तबतक महिला चंपत हो चुकी थी. इस संबंध में डीपीओ दिलीप कुमार सिंह द्वारा नगर थाने में आवेदन देकर रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा पच पतरा निवासी अनिता देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इस संबंध में डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा पचपतरा गांव निवासी अनिता देवी तीन चार महिला पुरुष के साथ कार्यालय कक्ष में आकर वेतन की मांग करने लगी. उनके द्वारा लोकायुक्त बिहार का पत्र दिखाते हुए वेतन की मांग की गई. जिसपर लोकायुक्त बिहार द्वारा इनकी दावे को खारिज की जा चुकी है जिसको समझाया जा रहा था. इसी बीच अनिता देवी द्वारा तीन चार थप्पड़ जड़ दिया गया इससे पहले की कोई कुछ समझ पाते तब तक अनिता देवी ने उच्च न्यायालय एमजेसी और लोकायुक्त बिहार की संचिका को लेकर फरार हो गयी. इस दौरान कार्यालय को आदेशपाल शारदा देवी ने उसे पकड़ना चाहा लेकिन वह भाग गई.

उधर मामले की जांच को लेकर नगर थाना को पुलिस ने कार्यालय पहुंच पूछताछ की.

डीपीओ को थप्पड़ जड़ने की खबर पूरे जिले में आग को तरह फैल गयी. मंगलवार की संध्या नगरपालिका चौक पर हर तरफ डीपीओ को थप्पड़ जड़ने की खबर चर्चा का विषय बना था.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छपरा के स्थानीय कार्यालय पर अभाविप एवं छात्रसंघ के तत्वावधान में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अभाविप के जिला संयोजक रवि पाण्डेय ने कहा कि स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2014-17 के परीक्षा परिणाम में जिस प्रकार से अनियमितता हुई है वह चिंताजनक है. एक तरफ जहाँ इसी विवि में बीएड का रिजल्ट 98% से 89% तक एवं बीटेक का रिजल्ट 90% से ऊपर हुआ है. वही स्नातकोत्तर का रिजल्ट 25% तथा स्नातक द्वितीय खंड का रिजल्ट 36.87% हुआ, जो अपने-आप में संदेहास्पद है.

वही विवि छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि परीक्षाफल में इस प्रकार की गड़बड़ी परीक्षा नियंत्रक के क्रियाकलापो पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. 42.95% छात्रों का प्रमोटेड होना कोई इत्तेफाक नहीं है. उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में भारी अनियमितता हुई है. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों से नहीं करवाकर मूल्यांकन समन्वयकों ने अपने छात्रों एवं रिश्तेदारों से करवाया है. जिस वजह से परीक्षा फल में गड़बड़ी हुई है. यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है. कई पैरवी पुत्रों के परीक्षा परिणाम को परीक्षा नियंत्रक ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर इधर-उधर करवाया है. उत्तर पुस्तिका, अंक सूची, सारणीयन पंजी तथा अंक पत्र में एक ही छात्र का प्राप्तांक अलग-अलग है. जिसके सूत्रधार परीक्षा नियंत्रक है. परीक्षा नियंत्रक के वाहन चालक सहित विवि के कई शागिर्द भी परीक्षा विभाग के गोपनीय दस्तावेजों से छेड़छाड़ करते हैं.

वहीं जगदम महाविद्यालय छात्र संघ महासचिव अपराजिता सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. यदि छात्रों को न्याय नहीं मिला तो अभाविप एवं छात्रसंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा. जिसकी जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी. अंत मे पत्रकार वर्त्ता को संबोधित करते हुए अभाविप के विवि संयोजक रितेश रंजन ने बताया कि परिषद् ने कुलपति महोदय को भी इस सम्बंध में माँग पत्र सौंपा है. अभाविप व छात्रसंघ ने माँग की है कि स्नातकोत्तर, स्नातक द्वितीय खण्ड, बी.एड. तथा बी.टेक के 100-100 उत्तर पुस्तिकाओं को सर्वजनिक किया जाए.

जाँच कमिटी के गठन करके उत्तर पुस्तिकाओं, अंक सूची, सारणीयन पंजी तथा अंक पत्र पर अंकित अंक का मिलान करवाया जाए. मूल्यांकनकर्त्ताओं की सूची पदनाम एवं शैक्षिक योग्यता सहित सर्वजनिक किया जाए. जाँच की प्रक्रिया पूरी होने तक परीक्षा नियंत्रक को पदमुक्त किया जाए. महामहिम कुलाधिपति को भी उक्त घटना की जानकारी फैक्स के माध्यम से दी गई है.

0Shares

Chhapra: ऑल इन्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् के छात्रों ने जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह का पुतला फूंका. जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक आराजकता, भ्रष्टाचार, पीजी प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातक पार्ट-2 के परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी, पीजी नामांकन में दुगनी फीस वृद्धि, स्नातक उतीॅन पंजीयन से वंचित छात्रों के साथ अन्याय ,विवि छात्रों का आर्थिक व मानसिक शोषण के खिलाफ जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह का पुतला फूंका गया है.

इससे पहले संगठन के नगर सचिव सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में नगरपालिका मैदान से दर्ज़नों छात्रों का एक जत्था जेपी विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकला जो थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहूंचा जहां जेपीयू कुलपति का पुतला फूंका गया. जिसके बाद छात्रों ने वहीं एक सभा आयोजित किया.

सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि जेपी विवि कुलपति के तानाशाही रवैये के कारण सारण प्रमंडल के लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर है, जेपी विवि के लगभग सभी कालेजों में सही ढंग से 100 दिन भी क्लास नहीं चलता, फीर परीक्षा में कराई के नाम पर सैकड़ों छात्रों को बेवजह निष्कासित कर दिया जाता है. हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, इसके खिलाफ संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

पुतला दहन में मुख्य रूप से राज्य परिषद् सदस्य विनय कुमार गिरि, अभिमन्यु पटेल, निखिल सिंह, रितिक सिंह, बिट्टू कुमार, उदभव कुमार, मनिष कुमार, मीठ्ठू सिंह, अंकित कुमार, विकास यादव, सोनू कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के प्रांगण में एसएफआई के 16वें बिहार राज्य सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया. 16वां बिहार राज्य सम्मेलन 29-30 सितंबर को एकता भवन में आयोजित किया जाएगा. जिसमें बिहार के कोने-कोने से लगभग 300 निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे.

सम्मेलन का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विक्रम सिंह करेंगे. जेएनयू के नवनिर्वाचित महासचिव एजाज अहमद इसके मुख्य वक्ता होंगे. इनके अलावा प्रांतीय स्तर के सभी नेता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन 2 दिनों तक चलेगा. जिसमें बिहार के छात्रों के समक्ष तमाम समस्याओं पर सारगर्भित बहसोंपरांत आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

जिला सचिव शेलेन्द्र यादव ने कहा कि यह सम्मेलन कई मायने में ऐतिहासिक होने होगा. क्योंकि छात्र नेता और बुद्धिजीवीयों का भी मिलन इस अवसर को सुशोभित करेंगे. गोपालगंज जनवादी संस्कृतिक मोर्चा की टीम सांस्कृतिक प्रदूषण के विरूद्ध उपस्थित छात्रों के समक्ष अलख जगायेंगी. क्योंकि इस समस्याओं से आज का युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित है.

विमोचन के अवसर पर केदारनाथसिंह, शैलेन्द्र यादव, अहमद अली आर रंजन, लक्ष्मण, उमेश यादव, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, राहुल कुमार, एल डी राय, पंकज यादव, महमुद आलम, रुपेश राज, रोशन पाण्डेय, रंजीत कुमार, प्रिंस, विजय, मोहित, गुड्डू, सरताज खान, आरिफ(निक्की राईन) इत्यादि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी के पद पर प्रो डॉ केदारनाथ को नियुक्त किया गया है. कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के आदेश से कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिए है.

कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के द्वारा एक वाद में सभी विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों को कोई भी संचिका तीन दिन के अंदर निष्पादित करने हेतु दिशा निर्देश दिए जाने पर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त वित्त पदाधिकारी शिव नंदन प्रसाद सिन्हा जान बूझ कर बिना सूचना दिए बीमारी का बहाना बनाकर गायब हो गए जिससे विश्वविद्यालय के कार्य बाधित हुए. इलन सब के मद्देनजर कुलपति ने डॉ केदारनाथ को अगली सूचना तक वित्त पदाधिकारी नियुक्त किया है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक 2014-17 सत्र के द्वितीय खंड(2015-16) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें मात्र 36.87% छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 42.95% परीक्षाथियों को प्रमोट किया गया है. इसके अलावा 20% छात्र निष्कासित या अनुपस्थित रहे हैं.

गुरुवार को परीक्षा मंडल की हुई बैठक में बीए, बीएससी, बीकॉम का रिजल्ट घोषित कर दिया. जेपीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ केदारनाथ ने बताया कि इसी वर्ष 2018 के जुलाई महीने में यह परीक्षा ली गयी थी. जिसमें 22000 से भी अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें मात्र 36.87% छात्र ही उत्तीर्ण हो पाए हैं.

उन्होंने बताया कि जल्द की परीक्षार्थी अपने परिणाम जेपीयू की आधिकारिक वेबसाइटे पर देख सकते हैं. जल्द ही इसे अपलोड कर दिया जाएगा.

 

 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सेवा काल में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की गयी है. अनुकंपा समिति की बैठक में हुए निर्णय के बाद कुलपति डॉ हरिकेश सिंह 4 कर्मियों के आश्रितों की नियुक्ति के आदेश जारी किए है.

जिनमे निहारिका कुमारी, लव बहादुर कुमार सिंह, आशुतोष त्रिपाठी और रही कौसर शामिल है. सभी की नियुक्ति निम्न वर्गीय लिपिक पद पर हुई है.

0Shares

Chhapra: ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई का जिला सम्मेलन शहर के चन्द्रावती ऑडिटोरियम (पटेल छात्रावास) में सम्पन्न हुआ.

प्रथम सत्र में विचार गोष्ठी हुई. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता सुरेन्द्र सौरभ ने किया. विषय प्रवेश वरीय अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कराया. जबकी स्वागत भाषण जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने दिया.

गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान-पार्षद केदारनाथ पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा में बाजार का हमला जिस तरह से बढ़ता जा रहा है वैसी परिस्थिति में सबको शिक्षा मिलना मुश्किल है. सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा और वेतन सबको एक समान मिलना चाहिए. सबको एक समान शिक्षा मिले इसके लिए छात्रों को संघर्ष तेज करना होगा.

द्वितीय सत्र (सांगठनीक सत्र) का उद्घाटन एआईएसएफ के
राज्य सचिव सुशील कुमार ने करते हुए कहा कि आजादी आंदोलन के समय देश का पहला छात्र संगठन ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) का निर्माण हुआ था. बिहार बोर्ड द्वारा स्नातक नामांकन के फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का आह्वान करते हुए कहा कि जैसे जेपी विवि के सत्र नियमित कराने के लिए एआईएसएफ लड़ा था उसी तरह से सरकार के फैसले के खिलाफ लड़ेगा. द्वितीय सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने किया. अंत में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय सारण जिला परिषद् गठित हुई. जिसमें राजीव कुमार को जिला अध्यक्ष, राहुल कुमार यादव को जिला सचिव, आनन्द मोहन सिंह व अमित कुमार को जिला उपाध्यक्ष, राहुल सिंह व अविनाश उपाध्याय को जिला सह सचिव और अमित नयन को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया. जबकी अभिमन्यु कुमार को नगर अध्यक्ष, सत्य प्रकाश तिवारी को नगर सचिव, अभिजीत को नगर उपाध्यक्ष, निखिल को नगर सह सचिव सर्वसम्मति से चुना गया. धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने किया.

मौके पर सीपीआई के जिला सचिव रामबाबू सिंह, अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, सुग्रीव गुप्ता, डाॅ रविन्द्र प्रसाद, सोहैल अख्तर, विजय सिंह, राहुल प्रियदशीॅ, विनय गिरी, गजेन्द्र हिमांशु, नन्दजी चौहान, मनोज यादव,
विश्वजीत यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल में नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन हुआ. मणिपुर, त्रिपुरा, दिल्ली के उपराज्यपाल एवं वर्मा के राजदूत रह चुके स्व बालेश्वर प्रसाद की स्मृति में उनके परिजन श्रीपति परमात्मा के अंशदान से हुआ.

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य भृगुनाथ पाठक ने कहा कि परमात्मा जी के कार्यों से समाज के सक्षम लोग को प्रेरणा लेकर समाज सेवा का संकल्प लेना चाहिए.

इस अवसर पर श्रीपति परमात्मा ने अपने उद्गार में कहा कि वह आगे भी कॉलेजिएट स्कूल परिवार को यथासंभव सहायता आजीवन प्रदान करते रहेंगे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय ब्रज किशोर किंडर गार्टेन परिसर में ओजोन दिवस मनाकर छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा, विज्ञान के वरीय शिक्षक एके सेन गुप्ता, निवेदिता पाठक, आकाश कुमार एवं अन्य शिक्षक तथा छात्र उपस्थित थे.

 

 

 

 

 

उक्त अवसर पर प्राचार्या ने ओजोन की सुरक्षा एवं महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रेरित किया.

 

 

 

 

 

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी का बदलता स्वरूप नाटक प्रस्तुत कर यह संदेश दिया गया कि मनुष्य और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है. पर्यावरण को सुरक्षित रखकर ही हम ओजोन को सुरक्षित रख सकते हैं.

मंच संचालन विज्ञान शिक्षक आशीष आनंद ने किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय मुहर्रम को लेकर आगामी 21 सितंबर को बंद रहेंगे. इसके पूर्व मुहर्रम की छुट्टी 20 सितंबर को निर्धारित थी. लेकिन परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य संघ की मांगों पर पहल करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा मुहर्रम की छुट्टी में संशोधन करते हुए 20 सितंबर की बजाय 21 सितंबर को निर्धारित किया गया है.

जारी पत्र में डीपीओ स्थापना श्री सिंह द्वारा कहा गया है कि मुहर्रम की छुट्टी 20 सितंबर को निर्धारित थी चंद्र दर्शन के कारण छुट्टी में संशोधन करते हुए 21 सितंबर को मुहर्रम की छुट्टी दी गई है.

इस अवसर पर जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय 20 सितंबर को खुले रहेंगे वही 21 सितम्बर को विद्यालय बंद रहेगा.

0Shares