AISF का जिला सम्मेलन सम्पन्न, राजीव अध्यक्ष तो राहुल बने सचिव

AISF का जिला सम्मेलन सम्पन्न, राजीव अध्यक्ष तो राहुल बने सचिव

Chhapra: ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई का जिला सम्मेलन शहर के चन्द्रावती ऑडिटोरियम (पटेल छात्रावास) में सम्पन्न हुआ.

प्रथम सत्र में विचार गोष्ठी हुई. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता सुरेन्द्र सौरभ ने किया. विषय प्रवेश वरीय अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कराया. जबकी स्वागत भाषण जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने दिया.

गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान-पार्षद केदारनाथ पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा में बाजार का हमला जिस तरह से बढ़ता जा रहा है वैसी परिस्थिति में सबको शिक्षा मिलना मुश्किल है. सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा और वेतन सबको एक समान मिलना चाहिए. सबको एक समान शिक्षा मिले इसके लिए छात्रों को संघर्ष तेज करना होगा.

द्वितीय सत्र (सांगठनीक सत्र) का उद्घाटन एआईएसएफ के
राज्य सचिव सुशील कुमार ने करते हुए कहा कि आजादी आंदोलन के समय देश का पहला छात्र संगठन ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) का निर्माण हुआ था. बिहार बोर्ड द्वारा स्नातक नामांकन के फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का आह्वान करते हुए कहा कि जैसे जेपी विवि के सत्र नियमित कराने के लिए एआईएसएफ लड़ा था उसी तरह से सरकार के फैसले के खिलाफ लड़ेगा. द्वितीय सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने किया. अंत में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय सारण जिला परिषद् गठित हुई. जिसमें राजीव कुमार को जिला अध्यक्ष, राहुल कुमार यादव को जिला सचिव, आनन्द मोहन सिंह व अमित कुमार को जिला उपाध्यक्ष, राहुल सिंह व अविनाश उपाध्याय को जिला सह सचिव और अमित नयन को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया. जबकी अभिमन्यु कुमार को नगर अध्यक्ष, सत्य प्रकाश तिवारी को नगर सचिव, अभिजीत को नगर उपाध्यक्ष, निखिल को नगर सह सचिव सर्वसम्मति से चुना गया. धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने किया.

मौके पर सीपीआई के जिला सचिव रामबाबू सिंह, अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, सुग्रीव गुप्ता, डाॅ रविन्द्र प्रसाद, सोहैल अख्तर, विजय सिंह, राहुल प्रियदशीॅ, विनय गिरी, गजेन्द्र हिमांशु, नन्दजी चौहान, मनोज यादव,
विश्वजीत यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें