Chhapra: होलिका दहन की सुरक्षा के मद्देनजर प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित हो रही परीक्षा के संचालन में फेरबदल किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा पत्र निर्गत करते हुए बताया कि आगामी 20 मार्च को होलिका दहन की छुट्टी घोषित है.

इस परिस्थिति में विचारोपरांत छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर 20 मार्च को प्रातः सत्र में परीक्षा संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित की जाएगी.

विदित हो कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 16 से 20 मार्च तक 5वी से 8वी कक्षा में मूल्यांकन परीक्षा संचालित हो रही है.

0Shares

छपरा: होली की छुट्टी पर जाने से पहले शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को शहर के पैरामेडिकल संस्थान DPMI में भी रंगोत्सव मनाया गया. इस दौरान दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे. सभी ने होली की छुट्टी पर जाने से पहले एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगो के त्योहार की शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर DPMI निदेशक राज शेखर सिंह, शिक्षक उमाशंकर साहू के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के मुकरेड़ा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में होली के उपलक्ष्य में बच्चो ने एक दूसरे को अबीर लगाया और जमकर मस्ती की. बच्चों ने जमकर एक दूसरे को अबीर लगाया.

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर राहुल राज ने बताया कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक है. हम सभी को मिलजुल कर होली के रंगो में रंगकर होली खेलने चाहिए. सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: आर एस ए एवं छात्र जदयू ने शनिवार को अपने कार्यालय ने ‘होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने भारत माता के तैल चित्र पर अबीर चढ़ाकर वीर शहीदों को याद किया गया.


इसके बाद सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी. संगठन के नेताओं के द्वारा कहा गया कि इस बार की होली हमारे वीर शहीदों ने नहीं देखी. पूरे देश में इस बार होली में शहीदों के तैल चित्र अबीर गुलाल चढ़ाकर हम सभी को वीर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करना चाहिए. क्योंकि सीमा पर खड़ा होकर हमारी सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं, ताकि हम होली का पर्व मना सके. खुशी बांट सके इसलिए गुलाल का पहला रंग सबसे पहले शहीदों को समर्पित होना चाहिए.


समारोह में रंग-बिरंगे होली के गीत गाए गए. किसी ने जोगीरा पेश किया. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा देश भक्ति गीत हिंदी, भोजपुरी भाषाओं में होली के गीत गाए गए और बजाए गए. इस दौरान रंग-बिरंगे व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने होली गीत, भर गुलाल की झोरी, चलो श्याम संग खेले होरी एवं अवध में होली खेले रघुवीरा .. गीत गाकर कार्यक्रम का उत्साह वर्धन किया.

होली मिलन समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने मूर्खाधिराज की उपाधि छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, मूर्खशिरोमणि के उपाधि आरएसए के नेता सोनू राय, महामूर्ख विशाल सिंह को उपाधियों से नवाजा गया. इस अवसर पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंहसंगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने संचालन किया.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष गुलशन यादव, रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघअध्यक्ष मनीष कुमार, पूनम कुमारी, रिशु राज स्वाधीनता बर्मा , विकास कुमार, प्रिय रंजन कुमार ,गोलू कुमार समेत तीनों जिले के महाविद्यालय प्रभारी एवं संगठन के सारे पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जेपीयू ने PG सत्र 2017-19 में नामंकन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत 15 मार्च से विश्वविद्यालय की साइट www.adm.jpuresults.in पर छात्र आवेदन कर सकेंगे. PG प्रथम सत्र में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च तय की गयी है.

जेपीयू के पीआरओ प्रो डॉ केदारनाथ ने बताया कि वैसे छात्र जिन्होंने त्रिवर्षीय स्नात्तक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण कर ली है. वो नामंकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद विभिन्न कॉलेजों में लिस्ट निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि नांमाकन सम्बंधित ज्यादा जानकारी व निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpu.bih.nic.in पर दी गयी है.
Read Also:
0Shares

Chhapra: शहर के जगदम कॉलेज स्थित संस्कार विद्यापीठ स्कूल के नौ बच्चों ने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में सफलता हासिल की है. जिसमें सात बच्चों ने गोल्ड मेडल व एक ने सिल्वर तथा एक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

साथ ही साथ ये बच्चे द्वितीय चरण के प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हुए हैं. बच्चों की सफलता पर उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय परिवार के तरफ से सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवलेश कुमार सिंह और लक्ष्मी कुमारी को राज्यपाल ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय का सीनेट सदस्य तथा बिपिन बिहारी को सिंडिकेट सदस्य मनोनीत किया है.

ABVP के नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने बताया कि नवलेश कुमार सिंह पूर्व में विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक और विभाग संयोजक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. वहीं लक्ष्मी कुमारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार प्रदेश की प्रांत सह छात्रा प्रमुख है.

मनोनीत होने पर विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, दिवाकर कुमार सिंह एवं नगर सहमंत्री प्रकाश राज ने बधाई दी.

0Shares

Chhapra: आरएसए के पदाधिकारियों की बैठक संयोजक विवेक कुमार विजय की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फर्जी राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग छात्र संघ चुनाव 2019 को एक साजिश के तहत स्थगित करा दिया. जबकि आज तक चुनाव संपन्न हो जाते छात्र संघ चुनाव 2019 राज भवन में पत्र दिया था कि जहां चुनाव शुरू नहीं हुआ है. वहां लोकसभा चुनाव बाद होंगे और जहां चुनाव प्रारंभ हो गए हैं. चुनाव आचार संहिता जिस दिन से लागू होगा उस दिन से स्थगित कर दी जाएगी और वह प्रक्रिया लोकसभा चुनाव खत्म होते हैं वहां से प्रारंभ होगी. लेकिन एक सोची-समझी साजिश के तहत चुनाव को स्थगित कर दिया गया.

बैठक में अभी तक चलाए जा रहे हैं आंदोलन की समीक्षा की गई. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर प्रश्न पत्र वायरल मामले में कार्रवाई को लेकर एवं पीजीआर सी की बैठक को लेकर आंदोलन तेज की जाएगी.

बैठक में प्रमुख रूप से संगठन महासचिव विशाल सिंह, प्रिया रानी, गुलशन यादव आदि उपस्थित थे.

0Shares

#ADVERTORIAL

Chhapra: छपरा शहर के काशी बाजार स्थित के.आर.एएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में अब ए.एन.एम. की पढ़ाई के लिए भारतीय उपचर्या परिषद (INC), नई दिल्ली के नियमानुसार एवं B.N.R.C, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से स्थाई मान्यता प्रदान कर दी गयी है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक विनोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार में नर्सों की संख्या काफी कम है, आकड़ो के मुताबिक बिहार में मात्र 25 हज़ार ही ट्रेंड नर्सें हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के लिए लगभग 50 हज़ार से ज्यादा ए.एन.एम. नर्स के पद खाली पड़े है. उन्होंने कहा कि शहर के आर. एएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज में 60 सीटों पर होगा दाखिला.

योग्यता

जो छात्रा इंटरमीडिएट किसी भी विषय से पास है, वो नामांकन करा सकती है. उन्होंने कहा प्रशिक्षण के दौरान नर्सिंग प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए छपरा सदर अस्पताल, पीएचसी एवं सीएचसी से भी अनुमति मिल गयी है. संस्थान का हेल्पलाइन नंबर 8434488994, 9430496162 और वेबसाइट www.krnursingcollege.com

0Shares

Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ सारण जिला इकाई द्वारा “समान कार्य समान वेतन” की मांग को लेकर शिक्षक अधिकार रैली का आयोजन किया गया. शिक्षक अधिकार रैली सह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिले के 20 प्रखंड से हजारों महिला पुरुष शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लेते हुए शिक्षकों के अधिकार हक और हुकूक की आवाज को बुलंद किया. रैली में उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर में समान काम समान वेतन की मांग की. साथ ही एक ही विद्यालय में कार्यरत 2 शिक्षकों में सरकार द्वारा बनाई गई दोहरी नीति का पुरजोर विरोध किया गया.

धरने को संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार में एक नई शिक्षा प्रणाली लागू की और पूरे सूबे में कई स्तरों पर शिक्षकों का विभाजन कर दिया. जिस प्रकार अंग्रेजों ने देश में फूट डालो और राज करो की नीति को बढ़ावा दिया ठीक उसी प्रकार बिहार सरकार ने बिहार के विद्यालयों में नियमित, नियोजित, 34540, टीईटी सहित कई नामों से शिक्षकों को नौकरी देकर उनके बीच आपसी विभेद कर दिया. एक ही विद्यालय में शिक्षक एक साथ विद्यालय में आने वाले बच्चों को समान शिक्षा देते हैं, लेकिन सरकार इन शिक्षकों के वेतन में विसंगतियां पैदा कर उन्हें अलग थलग कर चुकी है. कई स्तरों पर शिक्षकों की हुई नियुक्ति के बाद उनमें हुए विभेद से सरकार का मनोबल भले ही बढ़ गया हो लेकिन शिक्षक अपने हक के लिए लड़ रहे हैं.

जिस पैसों से सूबे के विकास होना चाहिए सरकार ने उसे न्यायालय में लगाया

जिला सचिव संजय राय ने कहा कि समान काम समान वेतन की मांग को लेकर माननीय हाईकोर्ट के न्यायाधीश द्वारा फैसला सुनाया गया लेकिन सरकार ने उसे नहीं माना. जिसके कारण शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. माननीय न्यायालय ने हाई कोर्ट के फैसले पर सुनवाई की जिस पैसों से सूबे के विकास होना चाहिए सरकार ने फिजूल में पैसा और समय दोनों न्यायालय में लगाया. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और अंततः समान काम समान वेतन को लेकर फैसला सुरक्षित है. शिक्षक फैसले का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वहां भी सरकार ने अपना आचरण दिखा दिया है. राष्ट्रपति का कहना है अगर कहीं किसी भी न्याय में अगर देरी होती है, फैसला नहीं सुनाया जाता है तो इसका मतलब है कि उसके पीछे कोई ना कोई रणनीति बनाई गई है. आज समान वेतन समान कार्य के फैसले के लिए शिक्षक इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है.

नियोजित शिक्षकों को सरकार ने हमेशा किया प्रताड़ित

जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने हमेशा से ही शिक्षकों को प्रताड़ित किया है. सुबे में कार्यरत अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को काफी प्रयास के बाद डी एल एड (ओडीएल) प्रशिक्षण कराने की पहल की गई प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. लेकिन जो प्रशिक्षण 2 वर्षों में पूरा किया जाना था उसे पूरा करने में सरकार को 5 साल लग गए. परीक्षा देने के बावजूद शिक्षक परिणाम प्रकाशन के इंतजार में है. सरकार की इस दोरंगी नीति को समाप्त करने के लिए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ हमेशा सड़क पर खड़ा है. शिक्षकों के मान सम्मान हक के लिए वह हमेशा आगे खड़ा है. समान काम समान वेतन सरकार को हर हाल में देना होगा. इसके लिए राष्ट्रपति तक जाने के लिए सभी अग्रसर हैं.

शिक्षकों को मिले ई एल, महिलाओं को 180 दिन मातृत्व अवकाश

वहीं धरने को संबोधित करते हुए सूर्यदेव सिंह ने कहा कि सरकार ने प्रारंभ से ही नियोजित शिक्षकों के साथ जो भेदभाव की आधारशिला रखी है उसे हमेशा ही सरकार द्वारा बरकरार रखा गया है. सूबे के सभी सरकारी कार्यालयों में चाहे वह नियमित हो या कॉन्ट्रैक्ट पर वहाँ कार्य करने वाली महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जाता है लेकिन नियोजित शिक्षकों को इसमें भी विभेद देखना पड़ा. सरकार ने राज्य के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को 60 दिन का इएल दे दिया, पीएफ का खाता खुल गया लेकिन नियोजित शिक्षकों के हक में सरकार ने किसी तरह का कोई भी ऐलान नहीं किया. जिससे कि उसकी दोरंगी नीति और उसकी मंशा शिक्षकों के प्रति स्पष्ट दिख रही है.

स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति और शिक्षकों का हो स्थानांतरण

वही अशोक यादव ने कहा कि स्नातक ग्रेड में शिक्षकों को जल्द से जल्द प्रोन्नति दी जाए. साथ ही साथ 10 वर्षों से अधिक की सेवा करने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण भी करें. जिससे कि महिला शिक्षिका एवं पुरुष शिक्षकों को लाभ मिले.

धरने के उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया.

इसके अलावे धरना को प्रवक्ता संजय राय, मांझी अध्यक्ष हवलदार मांझी, एकमा अध्यक्ष सुमन प्रसाद कुशवाहा, एकमा 2 के जयप्रकाश तिवारी, लहलादपुर के अनुज राय, बनियापुर के विनोद राय, मसरख के प्रमोद सिंह, इसुआपुर के अशोक यादव, पानापुर के जितेंद्र सिंह, मकेर के निजाम अहमद, मढ़ौरा के सूर्यदेव सिंह, तरैया के रंजीत सिंह, अमनौर के अजीत पांडे एवं नीरज शर्मा, परसा के उमेश राय, दरियापुर के अनिल राय, दिघवारा के संतोष सिंह, सोनपुर के राहुल रंजन, नगरा के विनायक यादव, रिवीलगंज के अनिल कुमार दास ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम में अभय सिंह, अरुण सिंह, राजीव सिंह, स्वामीनाथ राय, सुलेखा कुमारी, सरिता कुमारी, संजू देवी, सुलोचना, सुमन कुशवाहा, उपेंद्र यादव, सतीश सिंह, उपेंद्र साह, अभिषेक बाबा, विजेंद्र सिंह, विनोद विद्यार्थी, लाल बहादुर राय, मंटू मिश्रा, मनोज राम, सुनील कुमार सैनी, एहसान अंसारी, नरेंद्र राय, एजाज, फिरोज, अजय राम, जितेंद्र राम सहित हजारों लोगों ने भाग लिया.

जल्द सुनाया जाए समान काम समान वेतन का फैसला

 राष्टपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया ज्ञापन

 डीएलएड ओडीएल परीक्षा का परिणाम का हो प्रकाशन

 नवप्रशिक्षितों के वेतन निर्धारण के साथ हो वेतन भुगतान

 स्नातक ग्रेड में हो नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति

 नियोजित शिक्षकों का हो स्थानांतरण

 महिला शिक्षकों को मिले 180 दिन का मातृत्व अवकाश

 नियोजित शिक्षकों को भी मिले ई एल और पीएफ की सुविधा

0Shares

Chhapra: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा गुरुवार से ज़िले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई.

सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए सीपीएस, सीसीएस, भागवत विद्यापीठ, केंद्रीय विद्यालय मशरक, जवाहर नवोदय विद्यालय, एएनडी समेत छह परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जहां लगभग चार हज़ार छात्र परीक्षा दे रहे हैं.

गुरुवार को मैथ की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई. परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ सवाल आसान थे तो कुछ सवाल थोड़े कठिन. सेंटरों पर परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है.

13 मार्च को साइंस, 16 को संस्कृत, 19 को हिंदी, 23 को इंग्लिश और 29 को सोशल साइंस की परीक्षा होगी

0Shares

Chhapra: बुधवार को अभाविप द्वारा शहर के नपालिका चौक पर धरना प्रदर्शन कर जेपीयू प्रशासन पर विश्विद्यालय में शैक्षणिक अराजकता , भ्रष्टाचार, वित्तीय अनिमियता एव छात्रसंघ नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डलवाने का आरोप लगाया.

धरना को सम्बोधित करते हुए विभाग संयोजक रवि पांडेय ने कहा कि वी.वी. में बैठे भ्रष्टाचारियों की जाँच करवा कर उन पर अविलम्ब कारवाई किया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद् इन सफेदपोशो को बेनकाब करने का काम करेगी.

वही वी.वी. छत्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि कुलपति और प्रति कुलपति को छत्रसंघ नेताओं से मिलने का समय नही है. लेकिन राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चाय की चुस्की लेने का समय है.  


धरना समाप्ति के बाद अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी के माध्यम से कुलाधिपति को मांगपत्र सौंपा जिसमे विश्वविद्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, और छात्र एव छात्र नेताओं के प्रति वी.वी. प्रशासन के तानाशाही रवैया करने वाले पदाधिकारियों की जांच करा कर उनपर अविलम्ब कारवाई करने और छात्र नेताओं पर किये गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की.

कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने किया.
उक्त मौके पे सीनेट सदस्य अखिलेश मांझी, वी.वी. संयोजक आकाश कुमार , नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares