ग्रुप में तैयारी कर CTET में छात्रों ने किया क्वालीफाई
Chhapra: ग्रुप में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर शहर के कुछ छात्रों ने CTET में सफलता हासिल की है.
इन इन छात्रों ने CTET की तैयारी करने के लिए एक ग्रुप बनाया और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से परीक्षा में सफलता हासिल करने की तैयारी की और सफलता भी पाई है.

अभ्यर्थियों में सुप्रिया रानी, खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा शुक्ला तथा प्रकाश रमण शामिल है.
इन सभी ने अपनी सफलता का श्रेय योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने तथा अपने समूह को दिया है.
































