Chhapra: ग्रुप में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर शहर के कुछ छात्रों ने CTET में सफलता हासिल की है.

इन इन छात्रों ने CTET की तैयारी करने के लिए एक ग्रुप बनाया और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से परीक्षा में सफलता हासिल करने की तैयारी की और सफलता भी पाई है.

अभ्यर्थियों में सुप्रिया रानी, खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा शुक्ला तथा प्रकाश रमण शामिल है.

इन सभी ने अपनी सफलता का श्रेय योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने तथा अपने समूह को दिया है.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छपरा का जिला बैठक स्थानीय कार्यालय पर किया गया. बैठक का मुख्य विषय सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान था.

बैठक को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज जी ने कहा की सेल्फी विथ कैंपस यूनिट अभियान के माध्यम से विभिन्न स्तिथि , परिस्थिति से अवगत होने के लिए विद्यार्थी परिषद् सभी शैक्षणिक संस्थानों में जा रहा है. छात्रों से आग्रह है कि इस व्यवस्था परिवर्तन के लड़ाई में साथ दें.

बैठक के बाद अभियान का स्टीकर , पर्ची एवं बैनर रिलीज किया गया. बैठक में मुख्य रूप से विभाग संयोजक रवि पांडेय, जिला विद्यार्थी विस्तारक अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य अंकित कुमार सिंह, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, आदि उपस्थित थे.

0Shares

सोनपुर: प्रखंड अंतर्गत गोविंदचक स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को नव पदस्थापित व्यख्यातागण तथा स्थान्तरित व्यख्यातागण और नव नामांकित प्रशिक्षुओं का स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रचार्य संजय कुमार ठाकुर ने की जब कि मंच संचालन प्रीतम कुमार झा ने किया.

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को डायट प्राचार्य संजय कुमार ठाकुर ने सभी अतिथियों को फूल-मालाओं, अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक वही होते हैं जिसमे अज्ञानता को ज्ञान में प्रकाशित करना है. शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होते है उन्हें अंतिम सांस तक अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन देने के लिए तत्प्रता से लगे रहते है.

सत्र 18-19 के दस प्रशिक्षुओं को बुक देकर सम्मानित किया गया. जिसमे प्रथम स्थान चाँद प्रवीण, दूसरा स्थान विपीन कुमार, तीसरा स्थान कुमोद कुमार को प्रचार्य व व्यख्यातागण द्वारा सम्मानित किया गया. वही सभी नव प्रशिक्षुओं को पुराने प्रशिक्षुओं ने भी एक दूसरे से परिचय कराया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे डायट प्राचार्य संजय कुमार ठाकुर, सूर्य कुमार झा, सेवानिवृत्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बी एन सिंह,पूर्व शिक्षा पदाधिकारी नंदनी कुमारी, मंजुला, विनीता, डॉक्टर मधुकर, संजय, ललन कुमार, मीडिया प्रभारी मंजीत सिंह माहीं के साथ सैकड़ो नव नामांकित प्रशिक्षुओ विद्यार्थीगण उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा ज़िले के 20 चयनित विद्यालयो को kyan यानी आधुनिक स्मार्ट क्लास का सिस्टम से जोड़ने के क्रम में छपरा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को भी इससे जोड़ दिया गया.

सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा इस तरह के उपकरण से बच्चों के आगे बढ़ने का मार्ग प्रस्तित होगा ,सांसद chhapra: द्वारा स्मार्ट सिस्टम के साथ साथ ट्रेनर भी भेजे गए है जो विद्यालय में जाकर वहां के शिक्षक को ट्रेनिंग देकर समझायेंगे ताकि वे बच्चों को सही से पढ़ा सकेंगे, इस सिस्टम में क्लास 1 से 11 तक का सभी विषय अंगेजी एवं हिंदी माध्यम में N C E R T सिलेबस है.

 

मंगलवार को बच्चों के बीच ट्रेनर ने पढ़ाया. शिक्षा के बढ़ावा के लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को विद्यालय के प्रधानाध्यापको ने कहा इस तरह के अच्छे कार्य से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा .


इस मौके प्रधानाचार्य रामानन्द प्रसाद देव, विद्यालय के गुरु जी एवं भैया बहन के बीच पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि ई सत्येन्द्र सिंह, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विश्व हेपटाइटिस दिवस के अवसर पर दिल्ली संस्थान छपरा द्वारा पानापूर स्थित एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया.जिसमें DPMI छपरा से निर्देशक राज शेखर सिंह ने अपना सम्बोधन दिया.

इस सेमिनार में छात्रों को हेपटाइटिस बीमारी को पहचानने के लक्षण , बचाव के तरीक़ों तथा बीमारी के रोकथाम के लिए टिको के बारे मे जानकारी दिया गया. सेमिनार के माध्यम से छात्रों को अपने साथ साथ परिवार और आस पड़ोस के लोगों को इस के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके.

इस के साथ ही छात्रों को पैरामेडिकल शिक्षा के बारे अवगत किया गया. जिसे पूरा करने के बाद छात्र अपना भविष्य सवार सके. इस मौके पर लैब टेक्निशन त्रिलोकि कुमार , मार्केटिंग मैनेजर राजीव रंजन सिंह और संजय शर्मा उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर विगत दिनों पटना में हुए आन्दोलन में लाठीचार्ज एवं शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाला.

शनिवार को शिक्षकों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रतिरोध मार्च में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया.

शिक्षकों का कहना था कि नीतीश सरकार द्वारा तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है. शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन के लिए सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा है. शिक्षक अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. शिक्षकों ने कहा कि सरकार गिरफ्तार किए गए शिक्षकों को जल से जल्द रिहा करे और उन पर से केस वापस ले. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो राज्य के सभी जिले में शिक्षक आंदोलन करते दिखाई देंगे.

VIDEO

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में वर्ष 2012 से बंद एलएलबी कोर्स की पढाई का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा मे उठाया. इस दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री से विधायक ने पूछा कि वर्ष 2012 से जयप्रकाश यूनिवर्सिटी मे एलएलबी पाठ्यक्रम मे नामांकन बंद है. जिससे विद्यार्थियों को शहर के बाहर कही और से लॉ की पढाई करनी पर रही है. जिससे जरुरतमंद छात्रों को काफी परेशानी हो रही है, सरकार जेपीयू में कब से पुनः लॉ की पढ़ाई शुरू कराने की कवायद कर रही है.

शिक्षा मंत्री का जवाब

विधायक के प्रश्न का जबाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता आवश्यक है, और बार कॉउन्सिल से मान्यता प्राप्त करना यूनिवर्सिटी का अपना क्षेत्राधिकार है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार किसी पाठ्यक्रम के संचालन हेतु विश्वविद्यालय ही सक्षम प्राधिकार है.

इसपर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मंत्री से कहा कि  छपरा के जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के अंतर्गत गंगा सिंह कॉलेज मे लॉ की पढाई होती थी. जहाँ छपरा के अलावे सिवान, गोपालगंज एवं अन्य जिलों के छात्र पढ़ने आते थे. इसी कॉलेज ने कई मेधावी छात्र भी दिए है जो कई उच्चतम पदों पर लॉ की पढाई के माध्यम से आसीन है अतएव इसकी पुरानी रंगत को छात्र हित मे लौटने का आपसे निवेदन करता हूँ. इसपर माननीय मंत्री ने उचित पहल करने का आश्वाशन दिया.

0Shares

Chhapra: जेपीयू पार्ट वन 2018-21 परीक्षा के सब्सिडरी पेपर के दिन विभिन्न कॉलेजों तथा परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को काफी परेशानी हुई. शहर के राम जयपाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छात्रों को बैठने के लिए जगह कम पड़ गयी तो छात्रों को स्टोर रूम में परीक्षा दिलवाई गई. इस दौरान छात्रों ने काफी नाराजगी जाहिर की. दरी पर बैठ परीक्षा दे रहे छात्रों को काफी दिक्कत हुई. इस दौरान छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच बकझक भी हुई. वहीं परीक्षा कक्ष के भीतर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

आपको बता दें कि ज़िले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जेपीयू की प्रथम सत्र 2018-21 की परीक्षा चल रही है. गुरुवार को कला, विज्ञान समेत अन्य संकायों का एक साथ हिंदी कंपोजीशन सब्सिडरी पेपर आयोजित किया गया था. इस वजह विभिन्न परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई.

परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए कॉलेज द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था. वहीं विश्वविद्यालय का भी निर्देश था कि संबंधित कॉलेज परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करें.

इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उचित सीटों की व्यवस्था करें, मामले को लेकर जांच की जाएगी.

0Shares

Chhapra: स्थानीय जिला स्कूल परिसर में शिक्षा विभाग के साक्षरता कर्मियों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य संसाधन केंद्र दीपायतन के निदेशक निशांत फातिमा ने जिले के चिन्हित टोलो में टोला सेवक और तालिमी मरकज शिक्षा सेवक द्वारा किये गए आउट ऑफ स्कूल सर्वे प्रपत्र में आने वाली परेशानियों का समाधान करते हुए प्रपत्र में किये गए आवश्यक सुधार की जानकारी दी गयी. बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड के केआरपी को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने प्रखंड में किये गए आउट ऑफ स्कूल सर्वेक्षण प्रपत्र में सुधार कर आगामी 29 जुलाई हर हाल में जिला कार्यालय को जमा करे.

श्रीमती फातिमा ने बताया कि पूरे राज्य में आउट ऑफ स्कूल के सर्वेक्षण के कार्य शिक्षा सेवको द्वारा केआरपी के माध्यम से किया गया था. सर्वेक्षण प्रपत्र को देखने के बाद कुछ खामियां नज़र आई है जिसे एक्सपर्ट के द्वारा समाधान कर प्रपत्र में सुधार करने के साथ साथ समाधान प्रपत्र भी तैयार किया गया है. सबसे ज्यादा खामी उम्र के निर्धारण में है, जिसके लिए स्लैब बना दिया गया है उससे काफी सहूलियत हुई है.

साथ ही साथ बैठक में डेबनेट से आये शैलेन्द्र पांडेय द्वारा प्रपत्र को एप्प के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री के बारे में बताया गया.

बैठक में दीपायतन के अवधेश के नारायण, एसआरजी यशवंत कुमार सिंह सहित सभी प्रखंड के केआरपी और चिन्हित शिक्षा सेवक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंशु कुमार के अध्यक्षता में छात्र जदयू जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि छात्र जदयू का जिला सम्मेलन, संगठन विस्तार, महाविद्यालयों में ग्रेजुएट क्लब की स्थापना व सदस्यता अभियान में तेजी लाने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार विमर्श के लिए छात्र जदयू विश्वविद्यालय इकाई कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है.


उन्होंने कहा कि छात्र जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से वार्षिक जिला सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश और जिला स्तर के नेता शामिल होंगे. छात्र जदयू सम्मेलन में नए और पुराने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम करेगी. साथ ही कहा कि संगठन विस्तार को लेकर महाविद्यालयों, नगर निगम क्षेत्र, एवं प्रखंडों में जोर शोर से सदस्यता अभियान में तेजी लाने को कहा गया है.

उन्होंने ने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में छात्र जदयू द्वारा विशाल ग्रेजुएट सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी कर रहे है. जिले से 3 हजार कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेने पटना जाएंगे.

बैठक में जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में प्रमुख रूप से छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह सचिन सिंह, छात्र नेत्री अंकिता कुमारी, बिट्टू सिंह, समीर सिंह, किशन कुमार सिंह, धर्मेंद्र ,ओम प्रकाश माझी आदि मौजूद थे.

0Shares

पटना: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2020 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि को अब 29 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यदि किसी कारणवश उक्त तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो वैसी स्थिति में उक्त तिथि तक भरे गये परीक्षा आवेदन से संबंधित केवल परीक्षा शुल्क 31 जुलाई तक जमा किया जा सकता है. विद्यालय प्रधान 29 जुलाई तक परीक्षार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं. इसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा.

विद्यालय प्रधान इ-चालान के माध्यम से भी ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. विद्यालय प्रधान द्वारा जिन छात्र-छात्राओं का 23 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर दिया गया है और किसी कारणवश उनका परीक्षा शुल्क उक्त निर्धारित तिथि तक जमा नहीं हो पाया है, तो विद्यालय प्रधान वैसे छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बिना विलंब शुल्क के 29 जुलाई तक जमा कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मदन मोहन मालवीय कहे जाने वाले कपिल देव श्रीवास्तव की पुण्य तिथि के अवसर पर आज छपरा सेंट्रल स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों ने अपने कुल देवता संस्थापक सचिव को भावभीनी श्रधांजली के साथ याद किया. इस मौके पर प्राचार्य संतोष कुमार ने उनके द्वारा किये हुए कृतियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को कपिल देव श्रीवास्तव के आदर्शों को अपनाना होगा तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

सभा का प्रारंभ उनके तैल चित्र पर माल्यर्पण के साथ हुआ. उनके जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए उप प्राचार्य विजय पांडेय ने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत और एक कर्मठ समाज सेवी के साथ मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. बताते चले कि के पी श्रीवास्तव ने कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की है, जिसमें से जयप्रकाश महिला महाविद्यालय, ब्रजकिशोर किंडरगार्टन , फणीभूसन्न संगीत ऐकेडमी एवम छपरा सेन्ट्रल स्कूल प्रमुख संस्था है.

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जय प्रकाश सुमन, उ. पी. सिन्हा, सोमेश वर्मा, गौरव जी उमेश चंद्र शर्मा, जुबैर अहमद,श्रीमती अंजुम आरा,श्रीमती मनीषा शर्मा,मधूलिका तिवारी,बच्ची कुमारी सभी ने अपने अपने विचार रखें।संगीत शिक्षक कल्पना डे एवं ओम प्रकाश के निर्देशन में बच्चों ने शांति पाठ किये.

0Shares