Chhapra: सीपीएस के 10वीं का छात्र गौरव पांडेय ने 27 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित होकर जिला और विद्यालय का नाम रौशन किया है. संजय पाण्डेय और रानी पाण्डेय के पुत्र बाल वैज्ञानिक गौरव ने अपने शोध में बताया कि बहुत की कम खर्च में कैसे यूरिन वाटर को पीने के योग्य बनाया जा सकता है और विद्यालय के ही विज्ञान प्रयोगशाला में कर के दिखया.

जिसके लिए नासा जैसी अंतरिक्ष एजेंसी लाखों डॉलर खर्च करती है. राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 मे विद्यालय के जीलास्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक गौरव पाण्डेय तथा दिव्यांशु राज ने 08 नवम्बर से 10 नवम्बर 2019 तक रीजनल सेकण्डरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता मधुबनी मे आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे अपने जिला स्कूल का सम्मान बढ़ाया. वहां इन दोनो बाल बैज्ञानिको के परियोजना को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया.

इनके परियोजना का चयन राज्य पुरष्कृत परियोजना के रूप मे किया गया तथा विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अनिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे दिनाक 22 से 24 नवम्बर तक तारामंडल सभागार अदालत गंज पटना मे आयोजित राष्ट्रीय परियोजना चयन एवं समृधिकरण कार्यशाला मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाल वैज्ञानिक गौरव पांडेय ने एक बार फिर जिला और स्कूल का सम्मान बढ़ाया है. अब वे केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम मे 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

0Shares

Chhapra : लंबे इन्तेजार के बाद शिक्षक बनने की तमन्ना अब पूरी हो रही है. 34540 कोटि के शिक्षकों के काउंसलिग के बाद शिक्षकों की पोस्टिग हो गयी है. अब सोमवार को उन्हें नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है.

अपने अपने पोस्टिग को ले जिला स्कूल में विगत दिनों सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली समेत अन्य जिले से अभ्यर्थी पहुंचे थे. पोस्टिग कमेटी के सदस्यों के सामने शिक्षक अभ्यर्थियों से स्कूल का चयन किया गया.

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि अभ्यर्थियों से स्कूल का चयन करा लिया गया है. 25 नवंबर सोमवार को अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दे दिया जाएगा.

जिला स्तरीय पोस्टिग कमेटी में जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, डीईओ अजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना व एमडीएम) सुनील कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना लेखा) मीना कुमारी मौजूद थी.

हालांकि 34540 कोटि के शिक्षक अभ्यर्थी रेणु कुमारी ने पोस्टिग कमेटी के सूची में स्कूल के नाम के साथ प्रखंड का नाम नहीं होने पर आपत्ति दर्ज किया गया था.

इस संबंध में अभ्यर्थी रेणु कुमारी कहना है कि डीईओ कार्यालय में पोस्टिग के लिए जो स्कूल का नाम चयन के लिए दिया गया था, उसमें प्रखंड का नाम अंकित नहीं था.

जिससे अभ्यर्थियों को स्कूल चयन करने में दिक्कत का समाना करना पड़ा. जिसकी जांच कराकर स्कूल के सूची के प्रखंड का नाम अंकित कराकर पुन: पोस्टिग की प्रक्रिया को पूरा किया जाए.

0Shares

इसुआपुर: नवसाक्षर की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन प्रखंड के चिन्हित विद्यालयों में किया गया. प्रखंड के 10 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 200 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए.

जन शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में महादलित दलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना द्वारा कार्यरत शिक्षा सेवको द्वारा संचालित साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाले नवसाक्षरों ने इस परीक्षा में भाग लिया गया.

परीक्षा को लेकर सभी दसों केंद्रों पर प्रखंड संसाधन केंद समन्वयक द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रेयाज अहमद, रंजीत सिंह, वीरेंद्र साह सहित जिला अनुश्रवण दल के सदस्य संदीप कुमार एवं केआरपी संतोष कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया.

बुनियादी साक्षरता परीक्षा की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर 10 केंद्र बनाए गए थे. जिसमे प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुरा, प्राथमिक विद्यालय महुली, प्राथमिक विद्यालय गोहा, प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर, प्राथमिक विद्यालय परसा, प्राथमिक विद्यालय अगौथर, प्राथमिक विद्यालय डुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरवां, जैथर और मध्य विद्यालय टेढ़ा शामिल है.

सभी केंद्रों पर 20-20 नवसाक्षर परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुई है.नवसाक्षर परीक्षार्थियों ने पढ़ना, लिखना और गणित के सवालों को हल किया. जिनमे चित्र पहचान, शब्द मिलान जैसे अनेको सवाल थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. जदयू के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने राज्यपाल के समक्ष छात्रों की समस्याएं रखीं व राज्यपाल से छात्रों की समस्याओं को सुलझाने का आग्रह किया. जदयू नेता ने राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा सत्र के समय सीमा में सुधार लाने के लिए आग्रह किया.

इस दौरान संतोष महतो ने कहा कि जेपीयू के कई महाविद्यालयों मेंपढ़ाई नहीं हो रही है. साथ ही साथ छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. कभी परीक्षाएं लेट से होती है तो कभी सेशन लेट हो जा रहा है,तो कभी रिजल्ट में गड़बड़ी हो जा रही है. ऐसे में जेपीयू में व्यवस्थाओं को सुधारना बहुत जरूरी है.इसके अलावा जदयू नेता ने बिहार सरकार के परिवहन विभाग के मंत्री संतोष निराला से भी मुलाकात क.ी इस दौरान अन्य समस्याओं पर उनसे उन्होंने बातचीत की. इस मौके पर संतोष महतो के साथ डॉ धर्मेंद्र कुमार, दीपक, नासिक, दिलीप, गंगा महतो, अशोक राय आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: आरएसए के छात्रा इकाई के पदाधिकारियों की बैठक जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में आयोजित हुई. जिसमें संगठनात्मक मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए छात्रा इकाई प्रमुख नेहा सिंह ने कहा कि आर एस ए के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन आओ लौट चलें कैंपस की ओर कार्यक्रम को भारी सफलता मिली है और बहुत खुशी की बात है कि प्रत्येक महाविद्यालय में और वर्ग करने छात्र-छात्राएं आ रहे हैं. यह संगठन की बहुत बड़ी जीत है. जिस विश्वविद्यालय में एक भी छात्र छात्राएं पढ़ने नहीं आते थे. संगठन ने ठाना और उसका नतीजा निकला. प्रत्येक महाविद्यालय में प्रत्येक विषय में छात्र-छात्राएं पढ़ने आ रहे है.

अपने संबोधन नेहा सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा चलाए गए आंदोलन सत्र 2019 20 स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए उसमें राजभवन ने करवाई करते हुए अपने पत्रांक जेपीयू01/3133रा.स(1)दिनांक 6/11/2019 मैं करवाई करने हेतु अपर सचिव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज नामांकन समिति की बैठक की और वह बैठक बेनतीजा रहा. इससे स्पष्ट है कि सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राओं शिक्षा से वंचित करने के लिए राजभवन और विश्वविद्यालय प्रशासन केवल एक दूसरे को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कह रहा है. लेकिन कोई भी कार्रवाई हो नहीं रही है. केवल छात्र छात्राओं को भरमा ने हेतु पत्राचार का खेल हो रहा है. अनशन के पांचवे दिन विश्वविद्यालय प्रशासन से जो समझौता संगठन का हुआ था. उसमें स्वयं कुलपति ने अपने पत्रांकvc 1054 दिनांक 18 /10/ 2019 के माध्यम से नामांकन लेने हेतु निर्देश राजभवन से मांगा था. उसके बाद राजभवन ने फिर उस आवेदन पर कार्रवाई करने हेतु मनीष पांडे मिंटू संरक्षक आर एस ए के आवेदन पर दिनांक 6/11 /2019 को पत्र लिखा है. फिर भी नामांकन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को क्या दिक्कत है? हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. आखिर सीट रहते कौन सी ऐसी मजबूरी है उन सीटों पर नामांकन लेने का आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं दे रहा है? वह छात्र छात्राओं को बतलावे कब तक पत्राचार का खेल विश्वविद्यालय प्रशासन और राजभवन करते रहेगा? सारण के छात्रों को पढ़ने का हक है कि नहीं स्पष्ट करें.

बैठक में प्रमुख रूप से तीनों जिला के छात्रा इकाई के पदाधिकारी नेहा सिंह, अंजली पांडेय, संगीता कुमारी, दिपा पांडेय, जिननत खातुन, नगमा परवीन, फलक परवीन, मुसकान परवीन, रीना कुमारी, रहीना परवीनआदि मौजद थी.

0Shares

Chhapra: छात्र संघर्ष मोर्चा (एआईएसएफ, एसएफआई, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र राजद, आईसा, छात्र रालोसपा) ने शहर में आक्रोश मार्च निकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.

इससे पहले छात्रों का एक जत्था नगरपालिका मैदान से निकला जो हाथों में स्लोगन लिखे हुए तख्ती के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक पहुंचा. जेएनयू विश्वविद्यालय में छात्रों पर की गई बर्बर लाठीचार्ज एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीट खाली रहने के बाद भी नामांकन नहीं होने से छात्र काफी आक्रोशित थे.


छात्र नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की यह तानाशाही सरकार देश के शिक्षण संस्थानों सहित सभी सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों बेच कर बर्बाद कर देना चाहती है. जेएनयू के शांतिपूर्वक सांसद मार्च कर रहे छात्रों पर किए गए बर्बर हमले की जितनी घोर निंदा की जाए कम है. आज हमारी लड़ाई केंद्र एवं बिहार राज्य सरकार दोनों से है जिनके कारण जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ऐसी हालत बनी हुई है. नामांकन, त्रुटि रहित परीक्षा परिणाम के लिए छात्र दर-दर भटकने को मजबूर हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही पूर्ण रवैया के कारण हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो चुका है और लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में होने के कगार पर है.

छात्रों ने कहा कि हम मांग करते हैं जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं सत्र-2019-21 के बचे हुए सीटों पर जल्द नामांकन लिया जाए, घोषित परीक्षा फल में बड़े पैमाने पर त्रुटि में सुधार जल्द सुधार कर छात्रों को अंकपत्र वितरित किया जाए, जेपीयू में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित किया जाए. कुलपति तानाशाही रवैया छोड़ छात्र- कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करना बंद करें.

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रुप से एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, राज्य पार्षद अमित नयन, जन अधिकार छात्र परिषद् के जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी, एसएफआई के
सद्दाब अहमद मजहरी, रूपेश कुमार, छात्र राजद के अमर कुमार उर्फ बाबा, रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, आईसा के जिला सचिव अनुज दास, जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी, वासु कुमार, राहुल सिंह, सुधीर कुमार, आनंद यादव रंजीत कुमार सिन्हा, सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी छात्रों की तरह अब ड्रेस में विद्यालय आएंगे.

नई सोच के तहत जिले के नगरा प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय लोहा छपरा के प्रधानाध्यापक और समन्वयक की पहल पर यह कार्य प्रारंभ हुआ है. जिसकी शुरुआत सभी ने 11 पौधारोपण कर की है.

प्रखंड के इस पहले सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को एक ड्रेस कोड में देखकर सभी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही साथ प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी इस कार्य के अनुसरण की योजना बनने लगी है.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि जिस प्रकार निजी विद्यालयों में शिक्षकों का ड्रेस कोड होता है ठीक उसी प्रकार सरकारी विद्यालयों में भी ड्रेस कोड बनाकर एक शुरुआत की गई है.

श्री विजय ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में पदस्थापित शिक्षक सप्ताह के 6 दिनों तक अलग-अलग ड्रेस कोड के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे. महिला एवं पुरुष शिक्षक के लिए ड्रेस कोड का निर्माण किया गया है.

साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिदिन विद्यालय में आने वाले छात्र विद्यालय परिधान में शिक्षा ग्रहण करें.

उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है मेरे संकुल के अधीन जितने भी विद्यालय हैं, साथ ही साथ इस प्रखंड के सभी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक को एक ड्रेस तथा आई कार्ड के साथ वह विद्यालय पहुंचे.

जिससे कि शिक्षकों में अलग उत्साह, ऊर्जा का प्रवाह हो साथ ही उनकी एक अलग पहचान स्थापित हो सके.

इस नए कार्य की शुरुआत पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, शिक्षिका अनिता कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आसिफ अली, गायत्री कुमारी के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय द्वारा गमले में पौधा लगाया गया.

0Shares

Chhapra: भारत का छात्र फेडरेशन के तत्वाधान मे राजेंद्र कॉलेज के मेन गेट पर गृह मंत्री का पुतला फूंका गया. छात्रों ने कहा कि जेएनयू के आंदोलनकारी छात्रों पर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठी चार्ज के खिलाफ भारत सरकार के गृहमंत्री अमित साह का पुतला दहन किया गया है.

ज्ञातव्य है कि पिछले कई दिनो से जेएनयू समेत देश के कई विश्वविद्यालयों मे फी वृद्धि, नई हास्टल मैन्युअल, नई संघी शिक्षा नीति, शिक्षा के नीजीकरण, साम्प्रदायिकरत और व्यवसायिकरण के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. लेकिन इन मांगो एव जेएनयू के फी मे हुई बेतहासा वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर जब जेएनयू के छात्र पार्लियामेंट मार्च करने पहुंचे तो केन्द्र सरकार छात्रों के आंदोलन से बौखलाहट मे आकर अपने इशारे पर पुलिस द्वारा छात्रों पर आंदोलन को दबाने की नापाक नियत लाठी चार्ज कराई.

उन्होंने कहा कि जिसमे दर्जनों छात्रों को गंभीर चोटे आई है एवं हास्पीटल मे भर्ती है. कालेज कैम्पस मे छात्रों को सम्बोधित करते हुए राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार सरकार दमन के बल पर छात्र आंदोलन को कुचलकर जेएनयू को बंद करने एवं संघी शिक्षा नीति को लागू करने तथा गरीबों को शिक्षा से दूर करने की षड्यंत्र कर रही है. जिसे एसएफआई वर्दास्त नही करेगी तथा लाठी डण्डा एवं गोली खाकर भी एसएफआई के सिपाही शिक्षा एव रोजगार के लडाई की पताका थामे रहेंगे.

सद्दाब मजहरी ने लाठी चार्ज की नींदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर सरकार से कार्रवाई की मांग किया. आक्रोश मार्च सह पुतला दहन मे मुख्य रुप से सरताज खान, जितेन्द्र कुमार, शाहबाज मजहरी, रजनीश कुमार यादव, अनुराग, रौशन पाण्डेय, आजय कुमार, इमरान खान, निक्की अहमद आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: आगामी 24 नवंबर को जिले के सभी महादलित दलित अल्पसंख्याक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संचालित साक्षरता केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. महापरीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

शिक्षा विभाग के जिला साक्षरता शाखा द्वारा सभी प्रखंड में प्रतिनियुक्त केआरपी को इस आशय से संबंधित जानकारी देते हुए विभागीय दिशानिर्देशों को बता दिया गया है.

जिला कार्यालय द्वारा राज्य से जारी निर्देशों के आलोक में 24 नवंबर रविवार के दिन साक्षरता केंद्र संचालित संकुल संसाधन केंद्र परीक्षा आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ यह बताया गया है कि यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग के महिलाएं एवं युवतियां शामिल होंगी.

बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में परीक्षार्थियों के समय की बाध्यता नहीं है. परीक्षा में शामिल होने के लिए नवसाक्षर महिला 10:00 से 4:00 के बीच किसी भी समय आ कर 3 घंटे की परीक्षा दे सकती हैं. उधर जिले के 20 प्रखंडों में कार्यरत टोला सेवक स्वयंसेवक एवं तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक परीक्षा के आयोजन में जुट चुके हैं.

महापरीक्षा अनुश्रवण को लेकर जिला कार्यालय द्वारा रूट निर्धारित करते हुए अनुश्रवण टीम का गठन किया जाएगा. जो परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों का अनुश्रवण करेंगे.

0Shares

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा-2020 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट के तीनों संकाय और मैट्रिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है.

इंटर परीक्षा 3 फरवरी से लेकर 13 फरवरी 2020 तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी. बिहार बोर्ड केअध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से लेकर 5.00 बजे तक आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय़ दिया जाएगा.

इसी प्रकार से मैट्रिक परीक्षा-2020 का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2020 तक ली जाएगी. इसके लिए भी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड इंटर का प्रक्टिकल का 10 से 21 जनवरी 2020 तक होंगे.

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका विषय ‘Obesity awareness Programme’ था. जिसका उद्देश्य आज के बदलते परिवेश में स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को जागरूक कराना था. कार्यशाला के मुख्य वक्ता स्थानीय चिकित्सक डॉ राजीव रंजन थे.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शैक्षणिक सलाहकार, उप प्राचार्य शिक्षाविद एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. प्राचार्य उषा सिन्हा ने कहा कि ओबेसिटी एक गंभीर बीमारी है. इससे कई अन्य बीमारियां जन्म लेती है. इससे निजात पाने के लिए डॉ राजीव रंजन ने बच्चों को कई एक सुझाव दिए, साथ ही उन्होंने मोटापा से संबंधित बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया.

0Shares

Chhapra: समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर शिक्षक संगठन एकजुट दिख रहा है. शिक्षकों पर हो रहे सरकारी शोषण के खिलाफ बने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर एक बार फिर आंदोलन होते दिख रहा है.

स्थानीय जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आगामी 25 नवंबर को पटना में स्थित विधायक आवास पर घेराव किया जाएगा.

श्री सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को जिले के दसों विधानसभा के शिक्षक अपने अपने विधायक के आवास पर धरना देंगे, साथ ही साथ अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षक एकजुट है और किसी भी कीमत पर वह समान काम के लिए समान वेतन लेकर रहेंगे.

उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षकों को जानबूझकर अपना निशाना बना रही है. सरकार की शिक्षक विरोधी नीति शिक्षकों के प्रति उसकी मंशा को दिखाता है, जिसका शिक्षक पुरजोर विरोध करते है. आने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में समान कार्य के लिए समान वेतन एवं शिक्षकों के सेवा शर्त निर्धारण के साथ-साथ राज्य कर्मियों की तरह दर्जा देने और सारी सुविधाएं देने की मांग करते हैं. जिससे कि शिक्षकों का आत्म सम्मान बना रहे.

उन्होंने कहा कि सरकार इस पर भी नहीं चेतती है तो भविष्य में इसी एकजुटता के साथ सरकार को शिक्षक आईना दिखाने का कार्य करेंगे.

शिक्षक नेता ने कहा कि अभी समय है और समय रहते सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को सामान्य कार्य के लिए समान वेतन दे साथी साथ सेवा शर्त छपरा का शंकर शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करें.

बैठक में संजय कुमार राय, अभय सिंह, राजू सिंह, मुकेश राय, हवलदार मांझी, अनुज राय, विनोद राय, अशोक यादव, राहुल रंजन, रमेश सिंह, ललन राय, उमेश राय, रवींद्र कुमार, मंटू कुमार सिंह, स्वामीनाथ राय, विनोद ठाकुर, पंकज प्रकाश सिंह, सुनील सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares