Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा०) हरिकेश सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर विश्वविद्यालय में उनके कार्यकाल में हुए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही विश्वविद्यालय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया.

कुलपति ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षा के लिए आधुनिक तरीके का 1000 परीक्षार्थियों की क्षमता वाला परीक्षा भवन का निर्माण शुरू हो चूका है. साथ ही कुलपति के लिए आवास नहीं है जिसके लिए पहल की गयी है. जबकि विश्वविद्यालय में 100 छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास के निर्माण को भी स्वीकृति मिल गयी है. आधुनिक गेस्ट हाउस जिससे नगर के लोगों को भी लाभ होगा. वही 4 अधिकारियों के लिए आवास का निर्माण को भी स्वीकृति मिल गयी है. विश्वविद्यालय का कुलगीत नहीं था अब है. जिसमे सारण के गरिमा का बोध होता है.

इसे भी पढ़ें : नागरिकता संशोधन कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं: शैलेन्द्र सेंगर

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अबतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति नहीं लगी है अब लग जाएगी. उन्होंने कहा कि मेरे जाने के बाद ही लगे पर लग जाएगी इसके लिए जरुरी प्लातेफ़ोर्म का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है. वही नवीन पाठ्यक्रम लागू हो जायेंगे. 

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति का कार्यकाल आगामी 25 जनवरी को समाप्त हो रहा है. 

 

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने छात्रसंघ चुनाव के स्थगित करने की कार्रवाई को निंदा की है. अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक अंकित सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीकांत सिंह व रविशंकर चौबे ने प्रेसवार्ता के माध्यम से कहा कि जयप्रकाश विशवविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रसंघ चुनाव कराने में सक्ष्म ही नहीं है. लगातार दो बार छात्रसंघ चुनाव स्थागित होना इनकी कमियों को दर्शाता है. विश्वविद्यालय अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विधार्थी पर दबाव बनाकर उनका नामांकन रद्द किया जाता है.

इसे भी पढ़ें : जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2020 अगले आदेश तक स्थगित

विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के प्रथम चरण में लगभग सभी महाविद्यालयों में अभाविप के समर्थित उम्मीदवारों का नामांकन सभी पदों पर हुआ था. इस नामांकन से अभाविप कि बड़ी जीत होता देख विश्वविद्यालय प्रशासन किसी खास दल के दबाव में आकार महाविद्यालय के चुनाव पदाधिकारी सह प्राचार्य द्वारा बिहार राज्य छात्रसंघ निर्वाचन नियमावली की कंडिका 14(5) को गलत तरीकें से आधार बनाते हुए अवैध करना असंवैधानिक व छात्रसंघ नियम के विरुद्ध हैं.

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को अभाविप द्वारा आवेदन के माध्यम से सभी विषयों से अवगत कराने के उपरांत भी चुनाव कमिटी के द्वारा खारिज करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. अततः अभाविप छात्रसंघ चुनाव को निष्पक्ष रुप से कराने के लिए विशवविद्यालय से न्याय नहीं मिलने पर राज्यपाल का दरवाजा खटखटाना पड़ा. महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल महोदय के समक्ष अभाविप का एक प्रतिनिधि मंडल सभी विषयों से अवगत कराया गया. अततः विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रसंघ चुनाव को तत्काल स्थगित करना बड़ा दूर्भाग्यपूर्ण रहा हैं. छात्र नेताओं ने कहा कि अभाविप यह मांग करती हैं कि इस छात्रसंघ चुनाव को टालने में जो भी लोग संलिप्त हैं उसपर एक जांच कर दोषियों को सजा दी जाए. साथ ही पुनः छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की.

0Shares

Chhapra: छात्र संघ चुनाव के स्थगित होने पर आरएसए ने अपने तीनो जिला के चुनाव प्रभारी एवं संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया जाएगा. सत्ताधारी दल के नेताओं विधायकों के प्रेशर लगातार तीन दिनों तक झेलने के लिए एक आवेदन सभी पदाधिकारियों को दिया जाएगा.

बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी अभिषेक यादव उर्फ सोनू राय ने कहा कि छात्रों के विचार को आगे बढ़ाने वाले छात्र संगठन समर्थित उम्मीदवारों की इस विश्वविद्यालय में आवश्यकता नहीं है. यह विश्वविद्यालय प्रशासन एवं तमाम राजनीतिक संगठन के नेताओं ने प्रमाणित कर दिया है. हम लोगों की खुशी इसी में है कि गरीब छात्रों के आवाज को दबाने के लिए विधायक एवं एक खास संगठन के राजनीतिक नेताओं ने जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करके विश्वविद्यालय प्रशासन के पदाधिकारियों पर दबाव बनाया है. कुलपति ने जो पत्र जो चुनाव कैंसिल करने का पत्र निकाला है. उसको ध्यान से जो पढ़ लेगा और शिकायत निवारण समिति के द्वारा लिए गए निर्णय को एक बार पढ़ लेगा स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. यह दोनों निर्णय अपने आप में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप विश्वविद्यालय प्रशासन खुद कर रहा है और यह दोनों निर्णय यह प्रमाणित करता है कि हम लोग जीत गए हैं. सब राग द्वेष भुलाकर फिर से हम लोग छात्र हितों के लिए शैक्षणिक वातावरण कायम करने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त कैंपस देने के लिए संघर्ष करेंगे.

बैठक के समाप्ति के बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को गुलाब का फूल और धन्यवाद पत्र दिया गया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2020 अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इस बाबत जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने आदेश जारी कर दिया है.

 

यहाँ देखें आदेश 

0Shares

  • अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा के तहत सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों को मिला स्कॉलरशिप

Chhapra: छपरा के अवंति क्लासेज द्वारा शहर के दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में टैलेंट सर्च परीक्षा के उत्तीर्ण छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्रों को अवंति क्लासेज द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल के प्रवेश की तैयारी के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान किया गया.

इस टैलेंट सर्च परीक्षा विद्यालय के 10 वीं कक्षा के छात्र घनश्याम कुमार ने परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में सालोनी कुमार प्रथम स्थान पर रही इन दोनों को अवंति क्लासेज द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अलावें दूसरा रैंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की गई. वहीं तीसरे स्थान पर आने वाले को 35 प्रतिशत व इसके बाद 10 वीं रैंक तक के छात्रों के लिये 20 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी गई.

इसे भी पढ़ें: ठंड के मद्देनज़र डीएम का आदेश, जिले में 8 जनवरी तक वर्ग 8 तक की कक्षाएँ स्थगित

JEE-NEET की तैयारी के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन

वहीं सभी उत्तीर्ण बच्चो को आवंटित क्लासेज द्वारा मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी को लेकर सेमिनार का भी आयोजन किया गया. जिसमें कुमार सौरव, प्रतीक सिन्हा और राकेश ने छात्रों को करियर को लेकर मार्गदर्शित किया.

उन्होंने बताया कि कैसे छ्परा में ही रहकर इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी की जा सकती है. इस दौरान छात्रों को 10 वीं के बाद कैरियर सिलेक्शन व अन्य मुख्य बिंदुओं के बारे में समझाया गया. अवंति के सौरभ ने बताया कि हर साल अवंति क्लासेज द्वारा पूरे देश मे टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए 15 करोड़ तक कि स्कॉलरशिप दी जाती है. छपरा  के शिशु मंदिर में 6 दिसम्बर को परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें सैकड़ो बच्चों के हिस्सा लिया था.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 26वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हरिकेश सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रमेंद्र रंजन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह तथा शिक्षाविद राम दयाल शर्मा उपस्थित थे.

विद्यालय के निदेशक डॉ सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काफी संघर्ष के बाद विद्यालय आज इस स्थिति पर पहुंचा है. विद्यालय का अपना अनोखा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमें अन्य विद्यालय से तुलना की आवश्यकता नहीं. उन्होंने सामाजिक वातावरण सुदृढ़ करने पर जोर दिया. इस अवसर पर 2008 में प्राणघातक दुर्घटना में रक्षक बने अरविंद सिंह को सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन के पूर्वजों को तथा उपस्थित स्वजनों का अभिवादन कर शिक्षकों का वर्गीकरण करते हुए कहा शिक्षक वही है जो अपना बच्चों के आंख में आंख डालकर उनकी जानकारी प्राप्त कर लेता है. उन्होंने बच्चों को भारतीयता की शिक्षा प्रदान करने की सलाह दी. अभिभावकों को आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने हेतु निदेशक को माह में एक बार शिविर आयोजित करने का आग्रह किया.

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रबंधन के साथ में उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए विद्यालय व्यवस्था तथा शिक्षण पद्धति से काफी प्रभावित हो अपने सुझावों से विद्यालय को लाभान्वित किया. इसके बाद स्वागत गान तथा वंदे मातरम तथा विभिन्न कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया तथा सीबीएसई की परीक्षा उत्कृष्टता प्राप्त छात्रों को तथा विभिन्न खेलकूद के क्षेत्र में छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

राम दयाल शर्मा ने अपने संबोधन में कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की चर्चा करते हुए जोर देते हुए अभिभावक समाज एवं विद्यालय के पारस्परिक संबंध बनाने पर जोर दिया.
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की सारण जिला की अध्यक्ष सीमा सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रतिभावान बनने की शुभकामनाएं दी. ड्रा. (प्रो.) प्रमेंद्र रंजन सिंह ने गुणात्मक शिक्षा पर जोर देते हुए निदेशक महोदय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की प्रशंसा की. पूर्ववर्ती छात्रों के उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देख काफी प्रभावित हुए तथा बच्चों को प्रतिभावान बनने के लिए प्रोत्साहित किया.

निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह ने इस स्थापना दिवस पर घोषणा किया कि बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए कक्षा आठ से हैं स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत रूचि के अनुसार एप्टिट्यूड टेस्ट कराकर उनके भविष्य का निर्धारण किया जाएगा. चाहे वह क्षेत्र इंजीनियरिंग का हो मेडिकल का हो बैंकिंग का हो ब्यूरोक्रेट का हो या स्पोर्ट्स का. दसवीं पास करने के बाद अभिभावक या बच्चे भविष्य निर्धारण करने में जो परेशानी या जल्दबाजी करते थे उसको विद्यालय के माध्यम से मैं आठवीं से ही आसान और व्यवस्थित करने का प्रयास करूंगा इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र के विशेषज्ञों विद्यालय परिसर में बुलाकर पूरे वर्ष समय-समय पर वर्कशॉप प्रोग्राम कैरियर ओरियंटेशन प्रोग्राम एंड करियर काउंसलिंग प्रोग्राम के माध्यम से अभिभावकों छात्र एवं छात्राओं तथा विशेषज्ञों का सम्मिलित रूप से आयोजन होता रहेगा. शायद छपरा के लिए यह शिक्षण पद्धति में यह पहला प्रयास है जिससे भविष्य निर्माण के साथ-साथ भविष्य के परिणाम का भी काम ना किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं तथा आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वर मत से ताली बजा करके प्रशंसा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम बताया जो समय की मांग है.

धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया तथा मंच का संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा आज नामांकन किया जा रहा है. 13 जनवरी को कॉलेज और फैकल्टी स्तर पर वोटिंग होनी है. 14 जनवरी को मतगणना और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. वही दूसरे चरण में विश्वविद्यालय स्तर के चुनाव के लिए 17 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. 19 जनवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन हो होगा.

वहीं 20 जनवरी को नामांकन होगा. 21 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वही 21 जनवरी को ही नाम वापसी और वैध प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. 30 जनवरी को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा. वही 2 से 3 बजे तक मतगणना की जाएगी और 3 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

इन कॉलेजों में इतने वोटर

राजेंद्र कॉलेज, छपरा 7800

जेपीएम कॉलेज, छपरा 3300

पीसी साइंस कॉलेज, छपरा 2800

गंगा सिंह कॉलेज, छपरा 2800

जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा 800

पीएन कॉलेज, परसा 4200

वाईएन कॉलेज, दिघवारा 3300

एचआर कॉलेज, अमनोर 3300

एनएलएस कॉलेज, दाउदपुर 3600

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को परखा.

एसडीएस पब्लिक स्कूल में तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा नियंत्रक साकेत ने कहा कि परीक्षा में वर्ग 5 से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थी अलग-अलग ग्रुप में परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि लियो क्लब के द्वारा ली गई यह परीक्षा हम सभी के लिए भविष्य निर्माण हेतु बहुत ही उपयोगी साबित होगी.

अध्यक्ष लियो अमरनाथ ने परीक्षार्थियों को परिक्षा परिणाम की अग्रिम बधाई दी. परीक्षा का पारितोषिक वितरण आगामी 12 जनवरी को डॉक्टर आर एन सिंह इंटर कॉलेज में किया जाएगा. मौके पर प्रोग्राम कोडिनेटर रोहित प्रधान, नारायण कुमार पांडेय, अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदिप गुप्ता समेत सदस्य उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: ठंड और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित है. तापमान के गिरावट ने परेशानियों को बढ़ा दिया है.

बढ़े ठण्ड और बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र अगले जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के वर्ग 8 तक की पढाई 31 दिसंबर तक स्थगित करने के आदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दिए है.

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ग 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे के पहले नही चलेंगी. इस आशय की जानकारी DPRO ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

आपको बता दें कि जिले में शीतलहर और ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिख रहे है. वही विद्यालय खुले होने के कारण छोटे बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

 

0Shares

20 प्रखंड के 65 आंगनबाड़ी केन्द्र को बनाया गया है मॉडल केंद्र

Chhapra: जिले के 20 प्रखंड में चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है. इस दिशा में जहां एक ओर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है वही कई मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार भी हो गए है.

जिला प्रशासन ने इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के उद्घाटन की तिथि तय भी कर दी है. आगामी 10 जनवरी तक प्रस्तावित सभी 65 मॉडल आगनबाडी केंद्रों का उद्घाटन एक साथ जिले के पदाधिकारी करेंगे.

जिले के सभी 20 प्रखंड में करीब 3-3 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनने का प्रस्ताव रखा गया है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों को सुसज्जित और व्यवस्थित करने, दीवारों के रंग रोगन और सजावट का कार्य अंतिम चरण में है.

जिला पदाधिकारी द्वारा हर हाल में सभी प्रखंड के चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों को 5 जनवरी के पूर्व निर्माण कार्य फाइनल करने का निर्देश दिया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाने का जिम्मा जिला स्तर के पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की देखरेख में प्रखंड के सीडीपीओ और जेई को मिला है, जो अपनी देखरेख में इस कार्य को करा रहे है.

0Shares

Chhapra: शहर के रूसी छावनी स्थित भागवत विद्यापीठ में ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें वर्ग छः से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : आधारभूत संरचना का विकास और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हमारी प्राथमिकता: चेयरमैन रेलवे बोर्ड

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
अरीबा महबूब और श्रेया आर्य प्रथम, खुशी कुमारी तथा रिया कुमारी द्वितीय एवं जीनत मेहवीश और उत्कर्ष रत्न संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. अन्य सफल प्रतिभागियों में सृष्टि राज, सुहानी कुमारी, साम्यल फातिमा, वैष्णवी, अनुश्री, नैंसी कुमारी और कशिश सिंह के नाम शामिल थे.

प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की कला शिक्षिका सुनीता पांडे की देखरेख में हुआ. विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कलात्मकता भी बहुत जरूरी है.

गौरतलब हो कि विद्यालय परिवार समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है.

0Shares

Chhapra: परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सदबुुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ में शिक्षकों ने हवन करते हुए सरकार को सदबुुद्धि आने की मांग की. जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने सदबुुद्धि यज्ञ कर भगवान से यह कामना की है कि सरकार को सदबुुद्धि मिले जिससे कि वह शिक्षको की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें.

उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिये समान वेतन दे. वार्ना अब वो दिन दूर नही जब झारखंड की तरह बिहार की हठधर्मी सरकार सड़क पर न आ जाए. शिक्षक और शिक्षा सूबे में दोनों ही हासिये पर जा रहे है. मुख्यमंत्री जी अब भी नही चेते तो एक वर्ष में आपकी गठबंधन की सरकार का देश मे क्या हाल है वह नए वर्ष में भी बिहार को देखने को मिल सकता है.

सदबुुद्धि यज्ञ में अशोक यादव, एहसान अंसारी, पंकज कुमार, सूर्यकांत सिंह, जितेंद्र राम, हवलदार मांझी, अनिल सिंह, सुनील सिंह, राजू सिंह, विनोद राय, संजय राय, सुमन प्रसाद कुशवाहा, बबलू सिंह सहित दर्जनों शिक्षक ने हवन की आहुति दी.

0Shares