Chhapra: पुलिस सप्ताह के अवसर पर शहर के भगवान बाजार थाना पुलिस की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल काशी बाजार के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय देते हुए कई पुरस्कार झटके।

थाना अध्यक्ष ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में पुलिस से अपना सहयोग ले सकते हैं। 112 की मदद से 20 मिनट में पुलिस उनकी सहायता के लिए पहुंच सकती है। थाना अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के सही उपयोग की सलाह बच्चों को दी और कहा कि यह एक ऐसी दुधारी तलवार है जिसका उपयोग ही सबसे बेहतर जरिया है। यदि इसका सही उपयोग किया जाए तो इससे ज्ञान मिलता है लेकिन कई बार नई उम्र के विद्यार्थी झांसे में आकर सोशल मीडिया के दलदल में फंसते चले जाते हैं । इससे बचाव और परहेज बहुत जरूरी है।

आरएनपी पब्लिक स्कूल ने रंगोली में सभी पुरस्कार जीते। रिद्धि आलिया दिव्यांशी और नाज़नीन को प्रथम पुरस्कार मिला। शिल्पी, सौम्या, ऋषिका और रोशनी को दूसरा पुरस्कार मिला। रोहिल्ला, आदित्य और नायरा ने तीसरे पुरस्कार पर कब्जा जमाया। चतुर्थ पुरस्कार वैष्णवी, अनुभूति, प्रियांशी, और अनुष्का को मिला। नशा मुक्ति पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अनिमेष श्रीलाल ने प्रथम पुरस्कार जीता। पेंटिंग प्रतियोगिता में रिद्धि सिंह और विराट कुमार ने पुरस्कार जीतकर अपने स्कूल का परचम लहराया। स्कूल के निदेशक सौरव पांडे ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि विद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाता है। बच्चे हमेशा अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का विकास करते हैं।

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान बाजार थाना पुलिस के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी मंगलवार की सुबह में निकाली। थानाध्यक्ष सुभाष सिंह ने विद्यार्थियों को रवाना किया।

विद्यार्थी भगवान बाजार थाना परिसर से निकलकर छत्रधारी बाजार होते हुए मुख्य सड़क से वापस थाना परिसर में लौटे जहां उन्हें थाना अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया।

इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि नशा समाज के लिए बहुत घातक है। बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत लोगों को नशा पान की कुरीतियों को बताने के लिए बच्चों ने पुलिस के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली है। बच्चे नशा से होने वाली बर्बादियों और जीवन के नुकसान के बारे में स्लोगन और नारे लगा रहे थे।

थानाध्यक्ष ने इस मौके पर नशा पान नहीं करने और लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की सलाह सभी लोगों को दी।

इस मौके पर आरएनपी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य यूके पाठक के अलावा उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी, पवन वर्मा, प्रभात श्रीवास्तव के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद थे।

थानाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस प्रभात फेरी में थाना की ओर से भी पुरुष व महिला पुलिस अधिकारी शामिल हुए। नशा पान नहीं करने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया।

मालूम हो कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में 27 मार्च को थाना परिसर में ही वाद विवाद पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है जिसमें आरएनपी पब्लिक स्कूल के बच्चे भाग लेंगे।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के मुकरेड़ा गांव की बेटी सविता सिंह ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए साउथ एशिया की पहली महिला न्यायाधीश बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह सफलता केवल उनकी ही नहीं बल्कि यह पूरे भारत एवं सारण जिला और विशेष रूप से उनके पैतृक गांव मुकरेड़ा के लिए गर्व की बात है।

न्यायाधीश सविता सिंह का आगमन छपरा के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों का उत्साहवर्धन व विशिष्ट मार्गदर्शन करने हेतु हुआ।

आगमन के दौरान संस्थान के निदेशक एवं रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज द्वारा न्यायधीश महोदया का स्वागत अंगवस्त्र और बुके देकर किया तथा उन्हें उनकी इस अप्रतिम उपलब्धि हेतु बधाईयां भी दी।

न्यायाधीश सविता सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कर्म और लक्ष्य के प्रति दृढसंकल्पित रहना अतिआवश्यक है। विद्यार्थियों में परीक्षा का दबाव कम करने तथा बेहतरीन योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से सभी छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित और मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अध्ययन के प्रति रोचकता और जूनून का होना बहुत जरुरी है।

उन्होंने यह भी बताया कि हमारी रूचि अधिकांशतः नकारात्मक तथ्य में ही होती है, परन्तु इसके विपरीत हमें वही रूचि उन तथ्य में लानी होंगी जिसपर हमारा उज्जवल भविष्य टीका हुआ है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को 10वीं बोर्ड, 12वीं व आई आई टी जी नीट आदि की सफलतम तैयारी कैसे करें, इस तथ्य पर भी बच्चो के साथ उन्होंने चर्चा की तथा परीक्षा के दौरान होने वाले समस्या समाधान हेतु भी उन्होंने विचार-विमर्श किया।

सविता सिंह न्यायाधीश पद पर होते हुए भी आम आदमी की तरह सरल एवं नम्रतापूर्ण व्यवहार के साथ सामाजिक दुनिया से रूबरू होकर लोगो को अभिप्रेरित कर रही हैं। उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं का भी धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस संस्थान के बच्चों का प्रयास काबिले तारीफ़ है। विद्यालय के बच्चो ने भी न्यायाधीश महोदया के महत्वपूर्ण तथ्यो का अवलोकन करते हुए अपने मंतव्यों को उनके समक्ष रखा। न्यायाधीश सविता सिंह की प्रेरणादायी बातों ने सभी विद्यार्थियों को आकर्षित कर उनमे एक नया जूनून पैदा कर दिया। पूरे विद्यालय परिवार में उनके आगमन को लेकर सभी में ख़ुशी का माहौल कायम हो गया।

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु मंदिर की प्रबंधकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस समिति का कार्यकाल दो वर्षों का होगा। विद्यालय की समिति की बैठक में नव मनोनीत सदस्यों के नाम की घोषणा की गई। 

प्रांतीय प्रतिनिधि विभाग निरीक्षक राजेश रंजन ने नव मनोनीत अध्यक्ष के नाम कि घोषणा करते हुए कहा कि विद्या भारती शिक्षण संस्थान देश भर में संचालित है। जहां लाखों बच्चे शिक्षा, संस्कार, अनुशासन प्राप्त कर रहे हैं। यह गौरव की बात है कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों की स्थापना 1952 में हुई थी, जिसके बाद छपरा का विद्यालय देश भर में दूसरा विद्यालय है, जिसकी स्थापना 1954 में हुई थी। उन्होंने नई समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों से अवगत कराया।     

अध्यक्षीय उद्बोधन में नव मनोनीत अध्यक्ष प्रो० अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि प्राचीन काल से हमारी ज्ञान परंपरा अतुलनीय है। संत साहित्यों में गुरु शिष्य परंपरा की वृहद व्याख्या मिलती है। सरस्वती शिशु मंदिर भारतीय ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ा रही है। यहाँ बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने नव मनोनीत समिति सदस्यों के नाम की घोषणा की। जिसमें डॉ सुरेश प्रसाद सिंह को सचिव, डॉ सुधांशु शेखर को सह सचिव, ई अमरेश कुमार मिश्र को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।  सत्यनारायण शर्मा और प्रो० डॉ हरेन्द्र कुमार वर्मा को संरक्षक, रामेश्वर यादव, डॉ० वसुंधरा पाण्डेय को उपाध्यक्ष, विभाग/जिला निरीक्षक और अनिल राम को प्रांतीय प्रतिनिधि, प्रधानाचार्य को पदेन सदस्य, कुमार विजय रंजन और एस० पी० यादव को C.B.S.E. प्रतिनिधि, शैलेन्द्र कुमार, राजश्री, अमरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, पूर्णेन्दु रंजन को सदस्य, राहुल कुमार मेहता, दीप माला को अभिभावक प्रतिनिधि, दर्शना सिंह, मणि भूषण सिन्हा को आचार्य प्रतिनिधि, वहीं रजनीश सुधाकर, डॉ० ओंकार नाथ, डॉ० शशिकांत, राम तिवारी को आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। 

  बैठक में सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने पूर्व की बैठक के कार्रवाही की संपुष्टि एवं समीक्षा, विद्यालय का अद्यतन वृत्त प्रस्तुत किया। वहीं प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने सभी का अभिवादन करते हुए विद्यालय के उतरोत्तर विकास के लिए सहयोग की आकांक्षा व्यक्त की।  

आपको बात दें कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध लोक शिक्षा समिति, बिहार के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर की प्रबंधकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया है। लोक शिक्षा समिति द्वारा जारी पत्र में विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति का पुनर्गठन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची निम्नवत् है:-

सत्यनारायण शर्मा जी – संरक्षक
प्रो० डॉ हरेन्द्र कुमार वर्मा – संरक्षक

1. प्रो० अमरनाथ प्रसाद – अध्यक्ष
2. रामेश्वर यादव – उपाध्यक्ष
3. डॉ० वसुंधरा पाण्डेय – उपाध्यक्ष
4. सुरेश प्रसाद सिंह – सचिव
5. डॉ० सुधांशु शेखर – सह-सचिव
6. अमरेश कुमार मिश्र – कोषाध्यक्ष
7. विभाग/जिला निरीक्षक – प्रांतीय प्रतिनिधि
8. अनिल राम – प्रांतीय प्रतिनिधि
9. प्रधानाचार्य – पदेन सदस्य
10. कुमार विजय रंजन – C.B.S.E. प्रतिनिधि
11. एस० पी० यादव – C.B.S.E. प्रतिनिधि
12. शैलेन्द्र कुमार – सदस्य
13. राजश्री – सदस्य
14. अमरेन्द्र कुमार सिंह – सदस्य
15. मनोज कुमार श्रीवास्तव – सदस्य
16. सुरभित दत्त – सदस्य
17. पूर्णेन्दु रंजन – सदस्य
18. राहुल कुमार मेहता – अभिभावक प्रतिनिधि
19. दीप माला – अभिभावक प्रतिनिधि
20. दर्शन सिंह – आचार्य प्रतिनिधि
21. मणि भूषण सिन्हा – आचार्य प्रतिनिधि

आमंत्रित सदस्य
1. रजनीश सुधाकर
2. डॉ० ओंकार नाथ
3. डॉ० शशिकांत
4. राम तिवारी

0Shares

Chhapra: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के अवसर पर सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी अमन समीर भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के क्रम में हैज़लवुड स्कूल, चंचौरा से एक वीक्षक नीतीश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मौना को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया।
इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
17 से 25 फरवरी तक चलेगी मैट्रिक परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। इसका आयोजन जिला के 68 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है। इनमें से 34 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये तथा 34 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिये निर्धारित हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 68476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
0Shares

पटना, 17 फरवरी (हि.स.)। बिहार में 1677 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन हो रहा है। परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी और प्रतिदिन दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

पहले दिन दोनों शिफ्टों में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। हिंदी के अलावा बांग्ला और उर्दू जैसे अन्य भाषा विषयों की भी परीक्षा होगी। इस परीक्षा में कुल 15।85 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में कुल 15,85,868 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि इस वर्ष मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे 15,85,868 विद्यार्थियों में 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं हैं।

आनंद किशोर ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्राओं की संख्या अधिक है और यह राज्य सरकार की बालिका उत्थान के लिए प्रभावी विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन का परिचायक है। उन्होंने बताया है की प्रथम पाली में कुल 7,92,987 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 4,07,082 छात्राएं और 3,85,905 छात्र सम्मिलित हैं। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 792881 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिसमें 4,11,040 छात्राएं और 3,81,841 छात्र शामिल हैं।

पटना जिले में 73 परीक्षा केंद्र:

आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर पटना जिला में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 71,669 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। पटना जिला में प्रथम पाली की परीक्षा में 35,616 परीक्षार्थी (18,960 छात्राएं और 16,656 छात्र) और द्वितीय पाली की परीक्षा में 36,053 परीक्षार्थी (19,175 छात्राएं और 16,878 छात्र) सम्मिलित होंगे।

0Shares

Chhapra: वार्षिक माध्यमिक ₹सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। इसका आयोजन जिला के 68 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इनमें से 34 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये तथा 34 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिये निर्धारित हैं।इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 68476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर आज भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी।

रीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
परीक्षा केंद्र के सभी वीक्षकों एवं अटेंडेंट का परिचय पत्र अनिवार्य होगा।

सभी परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा गया। छात्राओं की फ्रिस्किंग के लिये प्रवेश द्वार के समीप कपड़े का घेरा तैयार कराने को कहा गया।
प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात् विलम्ब से वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी होगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। इसके साथ अलग से वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी।प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपरज़ोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं जो सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का अयोजन सुनिश्चित कराएंगे।

सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06152 242444 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में अलग से दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
ब्रीफ़िंग में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी ने सत्र 2024-28 के नए विद्यार्थियों का खुले दिल से स्वागत किया तथा उनकी शैक्षणिक यात्रा की पूर्व संध्या पर अविस्मरणीय यादें बनाईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छपरा शहर के जाने माने मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ० एस० के० पांडेय एवं VIP ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के कर कमलों द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी एक उत्साहपूर्ण उत्सव रहा, जिसमें विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्र/छात्रा एक साथ नजर आए और अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने के उत्साह में एकजुट हुए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र/छात्राओं में अपनी संस्कृति और विरासत को संजोए रखने का यह एक अहम पहलू है। यह कार्यक्रम विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में जीवंत परिसर जीवन और सामुदायिक भावना का प्रमाण था।

निदेशक डॉ० राहुल राज ने अपने मन्तव्यों में कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक कला प्रवृत्तियां विद्यमान होनी चाहिए, ताकि प्रत्येक दृष्टिकोण से वे अपनी पहचान कायम कर सके। जिस क्षण से उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया, यह स्पष्ट था कि शाम शानदार होने वाली है। सभी छात्र/छात्रा अपने बेहतरीन परिधान पहने हुए थे, जिससे माहौल में उत्सुकता थी और आत्मविश्वास झलक रहा था तथा फार्मेसी कॉलेज में जीवन की चुनौतियों और अवसरों को स्वीकार करने की तत्परता थी।

इस समारोह का मुख्य आकर्षण निस्संदेह संगीत और नृत्य प्रदर्शन रहे, जिन्होंने वातावरण को संक्रामक ऊर्जा से भर दिया। छात्र/छात्राओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। संगीत की लय और डांस फ्लोर पर सुंदर गतिविधियों ने पूरी शाम सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में कई तरह के खेल, प्रतियोगिताएं और स्वादिष्ट जलपान भी शामिल थे, जिससे कार्यक्रम का आनंद और बढ़ गया। सभी छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, नई दोस्ती बनाई और फार्मेसी कॉलेज समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत किया।।

0Shares

Chhapra: शारदा क्लासेज के छात्र जगतवीर राणा ने जेईई मेन – 1 में 99.18 परसेंटाइल पाया है।

जगतवीर शहर के मिरचैया टोला मोहल्ले के संजय कुमार सिंह और संगीता देवी के पुत्र हैं और पूर्णकालिक तरीके से शारदा क्लासेज के छात्र रहे हैं।

शारदा क्लासेज के शिक्षक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि जगतवीर की परीक्षा जे ई ई मेन के सबसे कठिन सत्र में पड़ी थी। अच्छा परिणाम आ जाने से अब हमलोग एडवांस की परीक्षा पर पूरा ध्यान लगा कर उसमें इस से भी बेहतर रिजल्ट लाएंगे।

अन्य बच्चों का भी रहा अच्छा प्रदर्शन

इसके अलावा शौर्य जयसवाल को 97.38 तथा तन्वी मिश्रा को 96.8 परसेंटाइल आया है। संस्था से अन्वित माधव, शिवम् सिंह, अनन्या राज, अदिति राज और सोनाक्षी सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

दो आईआईटियन भाई संचालित करते हैं शारदा क्लासेज

शारदा क्लासेस छपरा के संचालक दो भाई सिद्धार्थ कुमार और वसुमित्र सिंह भी आई आई टी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और उन लोगों ने बड़े शहरों की बड़ी नौकरियां छोड़कर छपरा शहर में शारदा क्लासेस को स्थापित किया।

यह परिणाम फिर से साबित करता है कि आई आई टी की परीक्षा में सफलता के लिए दिल्ली और कोटा जाना जरूरी नहीं है। प्रतिभावान बच्चे इस शहर में रह कर भी देश के सर्वोच्च संस्थानों में हर साल प्रवेश पा रहे हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली की प्रतिष्ठित सुंदर नर्सरी में परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में विद्यार्थियों से तनाव मुक्त परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सीमित नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें अपने जुनून को तलाशने की आजादी होनी चाहिए। 

प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने के लिए समय प्रबंधन और कठिन विषय को स्वयं चुनौती देने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे समाज में दुर्भाग्य से यह घर कर गया है कि अगर हम स्कूल में इतने नंबर नहीं लाए, दसवीं-बारहवीं में इतने नंबर नहीं आए तो जिंदगी तबाह हो जाएगी। इसलिए पूरे घर में तनाव हो जाता है। ऐसे में आपको खुद को तैयार करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस तनाव को मन में न लें और तय करें कि आपको आज कितना पढ़ना है। ये अगर आप कर लेते हैं, तो आप इस तनाव से खुद को निकाल सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों से कहा कि लोग नेताओं के आचरण से प्रेरणा लेते हैं। अगर आप स्वच्छता का उपदेश दे रहे हैं लेकिन गंदगी फैला रहे हैं, तो आप नेता नहीं बन सकते। नेता बनने के लिए टीमवर्क के साथ-साथ समझदारी और धैर्य भी जरूरी है। आपको अपने साथियों के लिए मौजूद रहना होगा और इससे विश्वास पैदा होगा। यह विश्वास ही आपके नेतृत्व को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आप, सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा। इसके लिए आपको खुद को बदलना होगा। लीडरशिप थोपी नहीं जाती, आपके आस-पास के लोग आपको स्वीकारते हैं। नेता बनने के लिए टीमवर्क सीखना और धैर्य बहुत आवश्यक है।

प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को मोटा अनाज (मिलेट्स) और सब्जियों के महत्व बताते हुए कहा कि बीमार न होने का मतलब यह नहीं है कि हम स्वस्थ हैं। नींद भी पोषण पर निर्भर करती है। चिकित्सा विज्ञान भी नींद पर ध्यान केंद्रित करता है। सभी को सुबह की धूप में समय बिताना चाहिए।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जेपीयू के कुलसचिव प्रो नारायण दास से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ससमय वेतन भुगतान और उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन मानदेय भुगतान की माँग की।

ज्ञातव्य हो कि पिछले तीन माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है, जिससे विश्वविद्यालय के शिक्षक को आर्थिक तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शिक्षकों का कहना है कि विगत पाँच सालों से उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का मानदेय बकाया है, जिस सम्बंध में शिक्षकों ने पहले भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुका है।

जेपीयू के कुलसचिव डॉ. नारायण दास से प्रतिनिधि मंडल ने लंबित पदोन्नति पर भी अविलम्ब कार्यवाही कर अधिसूचित करने का अनुरोध किया। विदित हो कि बिहार के अधिकांश विश्वविद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग के तहत बहाल शिक्षकों को पदोन्नति दी जा चुकी है लेकिन जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में आज भी लंबित है।

कुलसचिव डॉ नारायण दास ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया और वित्त पदाधिकारी तथा उनके कोषांग को लंबित उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का मानदेय भुगतान सम्बंधित उचित कार्यवाही का निर्देश दिया।

शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धनंजय यादव, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. इकबाल इमाम एवं डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे।

0Shares

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कुलपति को हटाने की मांग

भागलपुर: अखिल विद्यार्थी परिषद भागलपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासनिक भवन को बंद कराया गया। इस दौरान घंटों प्रशासनिक भवन में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल ने यहां पदभार ग्रहण किया है। तब से विश्वविद्यालय की स्थिति चरमरा गई है। कुलपति गुंडो को पालने का काम करते हैं। हॉस्टल में अवैध रूप से दर्जनों विद्यार्थी रह रहे हैं। ऐसे छात्र सिर्फ मनमानी करते हैं, जिससे आए दिन शिक्षकों कर्मियों और छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए विश्वविद्यालय को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रखने की मांग की और वर्तमान कुलपति को यहां से हटाने की बात कही‌।

0Shares