मैट्रिक परीक्षा: 68 परीक्षा केंद्रों पर 68476 परीक्षार्थी होंगे शामिल

मैट्रिक परीक्षा: 68 परीक्षा केंद्रों पर 68476 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Chhapra: वार्षिक माध्यमिक ₹सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। इसका आयोजन जिला के 68 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इनमें से 34 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये तथा 34 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिये निर्धारित हैं।इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 68476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर आज भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी।

रीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
परीक्षा केंद्र के सभी वीक्षकों एवं अटेंडेंट का परिचय पत्र अनिवार्य होगा।

सभी परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा गया। छात्राओं की फ्रिस्किंग के लिये प्रवेश द्वार के समीप कपड़े का घेरा तैयार कराने को कहा गया।
प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात् विलम्ब से वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी होगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। इसके साथ अलग से वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी।प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपरज़ोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं जो सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का अयोजन सुनिश्चित कराएंगे।

सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06152 242444 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में अलग से दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
ब्रीफ़िंग में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें