Chhapra: जगलाल चौधरी महाविद्यालय में शिक्षक संघ के चुनाव हेतु बैठक आहूत की गई। जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने भागीदारी की।
बैठक में सर्वसम्म्मति से शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष सह सहायक प्राध्यापक डॉ. दिनेश पाल को अध्यक्ष, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष सह सहायक प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार प्रभाकर को सचिव, हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. कुमारी मनीषा को उपाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष सह सहायक प्राध्यापक डॉ. सन्दीप कुमार यादव को संयुक्त सचिव एवं जंतुविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष सह सहायक प्राध्यापिका डॉ. पुष्पलता हँसडक को कोषाध्यक्ष चुना गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।