Chhapra: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल ओपन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व विज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दीप प्रज्ववलित कर किया. कोपा से सटे देवरिया गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री सिग्रीवाल ने स्वर्गीय रामदेव पांडेय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया.

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यह सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाए, नकारात्मक बातों पर ध्यान न दें. सकारात्मकता से ही आज इस तरह का आयोजन हो रहा है. इस तरह के आयोजन से न सिर्फ छात्रों में प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है बल्कि उनके शैक्षणिक विस्तार भी होता है. अखिलेश्वर पांडेय ने विगत बीस वर्षों से क्विज प्रतियोगिता का जो पेड़ लगाया था, आज उस पेड़ को लगातार वह सींच रहे है. लेकिन अब समय आ गया है कि इसका स्वरूप बढ़े. सिर्फ सारण ही नही इस प्रतियोगिता में सारण के साथ राज्य के प्रतिभागी भाग लें. योगी बाबा क्विज क्लब और रामदेव बाबा का नाम से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हो.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि वर्तमान में परीक्षाओं का स्वरूप बदल गया है, अब सब्जेक्टिव नही ऑब्जेक्टिव लेवल पर परीक्षा हो रही जिसमे छात्रों को रक एक नम्बर के लिए अपना बेहतर देना पड़ रहा है. अब निगेटिव मार्किंग भी शुरू हो गयी है जहाँ एक प्रश्न के गलत उत्तर पर सही प्रश्नों के प्राप्त अंकों से कटे जा रहे है. ऐसे में इस तरह के आयोजन से छात्रों का गुणात्मक विकास हो रहा जिससे न सिर्फ उनमें शैक्षणिक विकास हो रहा है बल्कि कॉम्पिटिशन की भावना बढ़ रही है. इस कार्यक्रम का विस्तार हो इस सामाजिक सांस्कृतिक प्रश्नों का समावेश हो जिससे छात्र अपने सामाजिक दायित्व सांस्कृतिक एवं मोरल ज्ञान को जाने.

श्री सिग्रीवाल ने देश के प्रधानमंत्री की परीक्षा के चर्चा के उद्देश्य को बताया, उसमें छात्रों की भगीदारी को बताया साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की चर्चा कर छात्राओं को प्रेरित किया. सांसद श्री सिग्रीवाल ने प्रतियोगिता परीक्षा में 500 छात्र छात्रओं के साथ क्षेत्र के 5 शिक्षको को भी बेस्ट शिक्षक के खिताब से नवाजा.

इसके पूर्व श्री राम जानकी संगीत कला केंद्र के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया गया. कार्यक्रम का संचालन राम कुमार सिंह ने किया.

मौके पर हेम नारायण सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, राजेश्वर कुंवर, विनोद मिश्र, राजेश मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के मौके पर नेवाजी टोला स्थित एबीसी प्रेप. स्कूल पर आयोजित समारोह में सारण रेंज के डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया.

इस मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं के आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम को भी देखा और उसकी जमकर सराहना की. डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों से अनुशासित जीवन अपनाने की अपील की.

इसके पूर्व विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज विद्यालय के निदेशक महेश कुमार ने फहराया. समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार प्रो. एचके वर्मा ने किया. वहीं इस मौके पर यूको बैंक के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह और निधि सिंह भी मौजूद रही.

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में साक्षी कुमारी, मासूम कुमारी, सिमरन कुमारी, सुशांत कुमार, नीरज तिवारी, अंकित सिंह, विकास कुमार, अमित कुमार, प्रियांशु कुमार, श्रेया सिंह, कर्तव्य, कुणाल, अदिति की प्रस्तुति सराहनीय रही.

इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एच के वर्मा, और सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू कुमार राय, रमन पाठक, डॉ नागेंद्र राय, निधि सिंह, मनीष कुमार सिंह को विद्यालय के विकास में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की अत्यंत कठिन प्रवेश परीक्षा में दून सेन्ट्रल स्कूल छपरा के 3 छात्रों ने अपना परचम लहराया है. सफल छात्रों में अपूर्व संकल्प, अभिनव एवं आदित्य कुमार शामिल हैं.

दून सेन्ट्रल स्कूल के इन सफल छात्रों की चर्चा सर्वत्र हो रही है. सफल छात्रों को विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार मिश्रा ने सफल छात्रों को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक जय प्रकाश सिंह एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे.

निदेशक ने बताया कि वर्तमान सत्र में ही इस विद्यालय से आर. के. मिशन स्कूल में 13 छात्र, सिमुलतला में 10 एवं राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में 3 छात्रों का चयन कक्षा छः के लिए हुआ है.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के मौके पर नेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सुमित कुमार सिंह ने झंडा फहराया और स्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बच्चों को आज के दिन के महत्व के बारे में बताया.इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति नारे लगाए.

बेटियों की पढ़ाई को लेकर ऐलान

विद्यालय के निदेशक ने बताया कि इस सत्र में नामांकन पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लड़कियों के नामांकन पर विशेष छूट दी जाएगी. इसके तहत उन्हें नामांकन शुल्क में 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज मे बेटियां काफी आगे बढ़ रही हैं ऐसे में शिक्षा पर और जोर दिया जाए तो बेटियां देश को विकसित करेंगी. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विवि के नए कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद ने अपना पदभार रविवार को ग्रहण कर लिया. प्रो राजेन्द्र मगध विश्वविद्यालय के भी कुलपति हैं.

जेपीयू के कुलपति का अतिरिक्त  पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि अगले तीन माह में जेपीयू की व्यवस्थाएं सुधरने लगेंगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में जो भी पेंडिंग कार्य है उसे जल्द पूरा करने पर जोड़ दिया जाएगा.

नए कुलपति ने कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा छात्रों को कॉलेज आने व महाविद्यालयों शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार पर जोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि छात्र कॉलेजों में रेगुलर क्लास करने आएं यह उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक व्यवस्था में भी काफी सुधार किया जाएगा.

आपको बता दें कि प्रो हरिकेश सिंह ( जेपीयू के पूर्व कुलपति) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेन्द्र प्रसाद ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त पदभार संभाला है. नए वीसी के सामने जेपीयू में तमाम शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारने का चैलेंज होगा.

0Shares

Patna: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद को जयप्रकाश विश्विविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति के अतिरिक्त मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के हस्ताक्षर से जारी पत्रांक बीएसयू -01 /2016-209/जीएस (1) दिनांक 24 जनवरी 2020 में कहा गया है कि मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो हरिकेश सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया. जिसके बाद राजभवन से पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति तक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेंट जोसेफ एकेडमी में छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लड़की भ्रूण हत्या, बाल विवाह संबंधित चित्र कला, स्लोगन, कविता और भाषण द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गयी. छात्राओं ने चित्र के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए बालिका सुरक्षा एवं उसके उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों का वर्णन किया.

इस अवसर पर संत जोसेफ के निदेशक डॉ देव सिंह ने बताया कि आज लड़कियां अपनी प्रतिभा दुनिया के हर क्षेत्रों में दिखा रहीं हैं. इसलिए अब लड़के और लड़कियों में भेदभाव करने का समय नहीं रहा. जिस प्रकार हम लड़कों को बढ़ावा देते हैं यदि लड़कियों को भी वैसा सुविधा और बढ़ावा मिलने लगे तो वो लड़कों से कहीं अच्छा अपने प्रतिभा को दिखा सकेंगी और यह साबित कर सकेंगी कि हम लड़कों से कहीं कम नहीं है. उन्होंने कहा कि बदलते हुए समय को देखते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके.

0Shares

Chhapra: RDS PUBLIC SCHOOL के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर नेताजी द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को याद किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने उनके महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर वक्ता एवं वीर योद्धा बताया. अंग्रेजी शासन को हराने के लिए आजाद हिंद फ़ौज के गठन कर देश की आजादी में मील का पत्थर बताया गया. सभी शिक्षकों ने नेताजी के किए गये कार्यों के लिए उनके प्रति अपनी सच्ची श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अमर स्वतंत्रता सेनानी बताया.

सभी को संबोधित करते हुए निदेशक जगदीश सिंह ने छात्रों को नेताजी की जीवनी से सीख लेते हुए संघर्षशील एवं साहसी बनने को कहा. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने नेताजी को भारतमाता की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाला अमर सपूत बताया. उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी एवं नूतन विचारों का प्रणेता बताया. इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नेताजी के तलचित्र पर अपने अपने श्रधासुमन अर्पित किए.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के दीक्षांत समारोह की संध्या में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन कुलपति प्रोफ़ेसर हरकेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. शाम ढलते ही संध्या 6:00 से बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सीनेट हॉल सभागार में भोजपुरी और हिंदी के गीतों और गजलों की धार बहने लगी. अधिकांश गीत जो गाए गए, अधिकांश ग़ज़ल जो कहे गए वे सश्वर कंठ से निकले.

भागीदारों में अपने शहर छपरा के अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश के नामचीन कवियों कवि थे. विषय वस्तु की दृष्टि से उन गीतों और गजलों में गाँव का दर्द था, आधुनिक सभ्यता और राजनीति की विद्रुपताओं के भाव थे , तो कहीं काव्य गोष्ठियों के शस्श्वत भाव प्रेम और व्यंग भी प्रचुर मात्रा में था.

छपरा शहर की कवियत्री और सामाजिक कार्यकर्ता कश्मीरा सिंह के कंठ से राष्ट्रप्रेम और नारी स्वातंत्र्य के भाव खिले तो मोहित कुमार और शंकर शरण में जीवन की विडंबनाओ के भावों को परोसा. लगातार 3 घंटे चले इस कार्यक्रम का प्रारंभ आगत कवियों को माला पहनाकर और साल से सम्मानित कर हुआ. उपस्थित जन समूह में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कई प्राचार्य गण प्राध्यापक व और कविता प्रेमी जन थे प्रमुख रूप से उपस्थित भागीदारों में प्रो पृथ्वीराज सिंह , प्राचार्य प्रमेंद्र रंजन , प्राचार्य कैलाश बैठा , प्रोफेसर सुमन सिंह , डॉक्टर आशा रानी लाल तथा कुछ नवनियुक्त अध्यापक गन आदि थे.

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कुलपति हरिकेश सिंह ने भी जीवन के कुछ गीत गाये तथा कुछ नए पुराने हिंदी और भोजपुरी के गजलों को सुनाया. धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव कैप्टेन कृष्णन ने किया. भाग लेने वाले कवियों में थे रिपुंजय निशांत , दक्ष निरंजन शम्भू , कश्मीरा सिंह , मोहित कुमार , शंकर शरण आदि के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के हास्य व्यंग के कुछ कवि.

0Shares

  • Avanti Learning Centre द्वारा ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में सेमिनार का हुआ आयोजन

Chhapra: अवंती क्लासेज द्वारा छ्परा के छात्रों के लिए ब्रज किशोर किंडर गार्टन में सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें IIT बॉम्बे ग्रेजुएट व अवंति लर्निंग के एकेडमिक हेड अश्विन कृष्णा ने बच्चों के करियर को लेकर उन्हें सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि बच्चो के JEE व NEET के तैयारी सम्बंधित बातें बताई., सेमिनार में उन्होंने JEE व NEET के लिए छात्रों को उचित मार्गदर्शन दिया, साथ ही तैयारी के लिए कितना पढ़ना चाहिए आदि बातें बताई, यहां बच्चो के सवालों के जवाब दिए, उन्होंने बताया कि अवंति कई सालों से बच्चों को JEE व NEET की तैयारी कराकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने का कार्य कर रहा है. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया.

75 छात्रों को स्कॉलरशिप व अवार्ड

सेमिनार में 500 से अधिक बच्चो ने हिस्सा लिया. इस मौके पर अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप व अवार्ड दिया गया. इस तरह सेमिनार के दौरान कुल 75 छात्रों को अवार्ड दिए गया. परीक्षा में राशिका राशि को पहला रैंक लाने पर जे ईई मेंस की तैयारी के लिए 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की गई.इस तरह जे ई ई व नीट के लिए कुल 9 छात्रों को स्कॉलरशिप दिया गया. इसके अलावें 8 वीं कक्षा के विनायक श्री व सातवी के रिया कुमारी को भी आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दिया गया. इस तरह सब मिलाकर 75 बच्चों को अवार्ड व स्कॉलरशिप प्रदान किया गया.

छात्रों ने साझा किए अनुभव

वहीं छोटा तेलपा निवासी छात्र पंकज ने कहा कि 10 वीं का बाद अवंति में पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होने एंट्रेंस एग्जाम दिया, जिससे उनका नामंकन NIT पटना में हो सका, अवंति में पढ़ाई का लेवल काफी बढ़िया है. वहीं पिछले वर्ष 10 वीं में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऐन्द्री अग्रवाल ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि अवंति में पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बनाया गया है. यहाँ के शिक्षकों का छात्रों के प्रति समर्पण बेहद काबिले तारीफ है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थापना काल से ही विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के ‘कुलदेवता’ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा नहीं थी. ऐसा तब, जब उस महापुरुष के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम है. विश्वविद्यालय के स्थापना के लगभग 30 सालों के बाद आखिरकार ‘कुलदेवता’ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा परिसर में स्थापित होने से लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी है.

मंगलवार को सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पास स्थापित की गयी है.

जयप्रकाश बाबू की प्रतिमा की विश्वविद्यालय में स्थापना को लेकर chhapratoday.com ने कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कुलपति नियुक्त होने के बाद से ही उनके मन में कसक थी कि आखिर किन कारणों से जिस महापुरुष के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है उनकी प्रतिमा यहाँ नहीं है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने इसको लेकर संकल्प लिया की परिसर में लोकनायक की प्रतिमा अवश्य ही लगायी जाएगी. इसके लिए छात्रों और शिक्षकों का सहयोग लिया गया.

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय को उसका कुलगीत भी मिला. उन्होंने कहा कि जेपी की प्रतिमा स्थापित हो जाने से उन्हें अपने कार्यकाल की सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली है. 

कुलपति से बातचीत के अंश यहाँ देखियें

0Shares

Chhapra: सोमवार को उड़ान फाउंडेशन स्कूल का प्रथम स्थापना दिवस समारोह बेहद धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर छपरा के शिवम पैलेस में बेहद भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शिव पूजन द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया.

कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुंन्हे बच्चो ने नृत्य, नाटक के जरिये अपनी प्रस्तुती पेश की. वहीं दर्जनों बच्चों को विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे.

समारोह के अंत में विद्यालय के निदेशक अमित यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि साल पहले शुरू हुआ उड़ान फाउंडेशन स्कूल शहर में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. यहां बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इस मौके पर विद्यालय के मुंन्ना कुमार, मुमताज आलम, अपराजिता शेखर, रुपाली शर्मा, कृष्णा आदि मौजूद थे.

0Shares