पड़ोसी जिले/राज्य (Page 14)

ChhapraToday News

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 07051/07052 सिकन्दराबाद-छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 05 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा.

07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29़ अगस्त एवं 05 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को 05 अतिरिक्त दिनों के लिये चलायी जायेगी. इसी प्रकार 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को 05 अतिरिक्त दिनों के लिए निम्न समायानुसार चलायी जायेगी. इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा.

07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29़ अगस्त एवं 05 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन काजीपेट से 01.35 बजे, मंचिर्याल से 03.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 03.51 बजे, बल्लारशाह से 05.30 बजे, गोंडिया से 09.25 बजे, दुर्ग से 12.00 बजे, रायपुर से 12.40 बजे, बिलासपुर से 14.45 बजे, झरसुगुडा से 18.07 बजे, राऊरकेला से 19.45 बजे, हटिया से 22.35 बजे, तीसरे दिन मुरी से 00.20 बजे, बोकरो स्टील सिटी से 01.50 बजे, धनबाद से 03.55 बजे, चितरंजन से 05.11 बजे, मधुपुर से 06.11 बजे, जसीडीह से 06.49 बजे, झाझा से 08.20 बजे तथा पटना से 11.55 बजे छूटकर छपरा जं. 15.25 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा जं. 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना से 02.35 बजे, झाझा से 07.10 बजे, जसीडीह से 07.47 बजे, मधुपुर से 08.18 बजे, चितरंजन से 09.00 बजे, धनबाद से 11.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 12.20 बजे, मुरी से 13.20 बजे, रांची से 14.40 बजे, हटिया से 15.00 बजे, राऊरकेला से 18.30 बजे, झरसुगुडा से 20.25 बजे, बिलासपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन रायपुर से 01.35 बजे, दुर्ग से 02.25 बजे, गोंडिया से 04.35 बजे, बल्लारषाह से 08.30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 09.37 बजे, मंचिर्याल से 10.16 बजे तथा काजीपेट से 11.32 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 15.15 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इंफ़्रा का कार्यभार ज्ञानेश त्रिपाठी ने ग्रहण किया. इसके पूर्व श्री त्रिपाठी बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में मुख्य यांत्रिक इन्जीनियर के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में श्री त्रिपाठी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पी. एच. डी. (रिसर्च स्कालर) कर रहे हैं.

वे इण्डियन रेलवे मेकेनिकल सर्विसेज के माध्यम से वर्ष 2002 में रेल सेवा में अपने कैरियर की शुरुआत उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मण्डल में एडीएमई डीजल एवं एडीएमई समाडि के पद से किया. इसके उपरान्त आपने प्रयागराज मण्डल में डीएमई समाहि तथा आगरा मंडल में डीएमई समाडि के पद पर अपनी सेवायें दी है. श्री त्रिपाठी ने बनारस रेल इंजन कारखाना में पदस्थापना के दौरान डिप्टी चीफ डिजाईन इन्जीनियर डीजल एवं डिप्टी चीफ मैकेनिकल इन्जीनियर एल्को, प्रधानाचार्य टेक्निक्त ट्रेनिंग सेन्टर, डिप्टी चीफ मैकेनिकल इन्जीनियर लोको मुख्य गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रवन्धक तथा मुख्य संरक्षा अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए अपने क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं.

उन्होंने अप ने कार्य के दौरान डीजल इंजन से इलेक्ट्रिक इंजन में परिवर्तन करने वाले परियोजन टीम का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया है, जिसके फलस्वरूप इस परिवर्तित इलेक्ट्रिक रेल इंजन को  प्रधानमंत्री  ने हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया था.

डीजल रेल इंजन में लगने वाले तमाम उपकरणों का स्वदेशीकरण करने के साथ ही डीजल इंजन के ड्राईवर बैंच को वातानुकूलित तथा आरामदायक एवं संरक्षित करने का भी उल्लेखनीय कार्य किया है. म्यांमार तथा श्रीलंका को निर्यात होने वाले इंजनों के इन्जीनियरिंग टीम का भी कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया है.

अमेरिका के जी. ई. रिसर्च सेन्टर से रेल इंजनों के विकास हेतु एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा प्रबन्धन के क्षेत्र में सिंगापुर एवं मलेशिया से उच्च प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है.

श्री त्रिपाठी को अपने विभाग से सम्बन्धित तकनीकी कार्यों के ज्ञान एवं अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है, जिसके फलस्वरूप आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

0Shares

मीरजापुर: बहुप्रतीक्षित विंध्य कारिडोर का शिलान्यास होने से सावन का दूसरा रविवार इसिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया। गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्य कारिडोर का शिलान्यास व रोप-वे का उद्घाटन कर विंध्य क्षेत्र को 144 करोड़ रुपये के परियोजना की सौगात दी।

काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार विंध्य कारिडोर का आकार तय हो गया। तीन बजे हेलीपैड स्थल देवरी पहुंचे गृहमंत्री व मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सीधे विंध्यवासिनी मंदिर की ओर निकले। 03ः10 बजे मंदिर पहुंच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया।

इसके बाद 03ः15 बजे जर्मन हैंगर पंडाल के बीच भूमि पूजन कर विंध्य कारिडोर की आधारशिला रखी। काशी विश्वनाथ मंदिर के तीन व विंध्याचल के दो विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच भूमि-पूजन कराया। भूमि पूजन के बाद 03ः15 बजे गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल महुवरिया के लिए प्रस्थान किए।

0Shares

पटना/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में बीती रात करीब डेढ़ बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। रोड के किनारे खड़ी एक वॉल्वो बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हैं। बस में सवार यात्री बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। यह हादसा रामस्नेही थाना क्षेत्र के कल्याणी नदी हाईवे पर हुआ है।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही कर रही है।

एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि हरियाणा से बिहार जा रही जा रही थी। दो बसों की सवारी एक ही बस में बैठी थी। कुछ दूर रास्ते में टॉयर पंचर हुआ था। इसके बाद ये बस फिर चली और रामस्नेहीघाट थाना इलाके के कल्याणी नदी हाइवे पर रात करीब सात बजे एक्सेल टूट गया। इसके बाद से बस सड़क किनारे खड़ी थी। देर रात एक ट्रक आया और उसने पीछे से बस में टक्कर मार दी। हादसे में करीब 11 लोगों की मौत हुई है और 15 से 16 लोग घायल हैं। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमें कई लोगों की हालत नाजुक है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अभी बस के नीचे लोग दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने कार्य किया जा रहा है।

बताया कि बस में सवार यात्रियों में ज्यादातर मजदूर थे। ये पंजाब तथा हरियाणा में किसानी का काम करने गए थे। वहां से लौट रहे थे। इस बस में करीब 100 से अधिक लोग सवार थे। ये सभी यात्री अपने गांव लौट रहे थे।

जिन मृतकों की पहचान हुई

मृतकों में संतोष सिंह (30) पुत्र रति चंद महेशकुट थाना करसाकुड़ा, अररिया, बिहार। बिजेन्द्र कुमार(28) पुत्र लक्ष्मीकांत, खजरखाड़ी। ठागा पंडित (45) पुत्र पलधारी, मिथलेश पंडित (20) पुत्र ठागा पंडित निवासी कन्हौली, सीतामढ़ी। जोगेन्दर (45) पुत्र सच्चराम निवासी—जहांगीरपुर, थाना श्यामपुरभारा, सीवर, बिहार। इन्दल साहबी (30) पुत्र राम बिनय, कोहियाटोला, सैदपुर, सीमामढ़ी। रेनू सदा (25) लक्ष्मी सदा, तालीपुर, विरवल, दरभंगा। भोला साहनी(45) पुत्र अहूरन साहनी, बेलाही, रूनी सैदपुर, सीतामढ़ी। सुरेश पंडित(35) पुत्र प्रकाश पंडित, निवासी कन्हौली, सीतामढ़ी। सोनू साहनी (39) पुत्र रुदल साहनी निवासी खोथा, रूनी सैदपुर, सीतापुर। मुंदर साहनी(38) पुत्र लक्ष्मी साहनी। नरेश साहनी (37) पुत्र सीताराम, निवासी कोठिया बेलाही, रूनी सैदपुर, सीतापुर। मिश्रीलाल(50) पुत्र चिन्गी, निवासी लोहिया पट्टी, फुलपरास, मधुबनी, बिहार। बउआ(24) पुत्र हरिकिशन मंडल निवासी टोलबज्जा, फारविसगंज, अररिया, बिहार। मंटू(17) पुत्र जोगिन्दर तथा शम्भू(29) पुत्र बच्चे लाल, निवासी लोहियापट्टी, फलपरास, मधुबनी तथा सुशील पंडितमंटू(35) पुत्र अकलदेव निवासी खाफ, कन्हौली, सीतामढ़ी, बिहार शामिल हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज एवं उन्हें बिहार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया है.

0Shares

वाराणसी/छपरा: पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशनों के मध्य रेल पुल सं. 01 पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुये निम्न गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

शार्ट टर्मिनेशन
– अमृतसर से 15 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
– अहमदाबाद से 16 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन
– जयनगर से 17 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से चलाई जायेगी।
– जयनगर से 16 एवं 17 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से चलाई जायेगी।
– दरभंगा से 16 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01034 दरभंगा-पुणे विशेष गाड़ी दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलाई जायेगी।
– दरभंगा से 19 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलाई जायेगी।
मार्ग परिवर्तन
– दरभंगा से 16 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 17 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

 

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बनारस कर दिया गया है.

अब इस स्टेशन का नाम हिन्दी में बनारस, अंग्रेजी में BANARAS तथा स्टेशन का कोड BSBS होगा. इसके साथ ही इस स्टेशन की नाम पट्टिका पर संस्कृत और उर्दू में भी इसका नाम अंकित किया गया है.

बनारस रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करते हुए इसके नया स्वरूप प्रदान किया गया है. यह विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन किसी हवाई अड्डे की तरह दिखता है. नव-पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन विश्व स्तर का है. यह किसी बड़े प्रतिष्ठित निगमित कॉर्पोरेट कार्यालय की तरह दिखाई देता है. न केवल स्टेशन भवन बनारस रेलवे स्टेशन को अलग बनाता है बल्कि इसके सभी विभिन्न यात्री-अनुकूल सुविधाएं भी हैं. नए रूपांतरित स्टेशन में अब एक विशाल प्रतिक्षालय क्षेत्र, विभिन्न श्रेणियों के प्रतीक्षालय, उच्च श्रेणी यात्री विश्रामालय, एस्केलेटर सीढियां, लिफ्ट्स, फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, वी आई पी लाउन्ज, पार्किंग, सेल्फी पॉइंट, राष्ट्रीय ध्वज, धरोहर के रूप में छोटी लाइन का इंजन, विस्तृत ग्रीन और स्वच्छ सर्कुलेटिंग एरिया, आधुनिक बुकिंग, आरक्षण कार्यालय, फूड कोर्ट, सभी सुविधाओं से परिपूर्ण वेटिंग रूम और बहुत कुछ है. स्टेशन में एसी लाउंज, गैर-एसी रिटायरिंग रूम और डॉर्मिटरी भी हैं. स्टेशन परिसर की वास्तुकला काशी की आस्था को दर्शाती है. स्टेशन के परिवेश में फव्वारे और बैठने की जगह शामिल है. इस स्टेशन को उन्नत यात्री सुविधाओं के रख-रखाव के लिए आई एस ओ सर्टिफिकेशन एवं साफ- सफाई एवं कुशल प्रबंधन के लिए 5 एस सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है.

0Shares

– फिल्मों की स्क्रिप्टों में होने वाली छेड़छोड़ को रोकने की बड़ी पहल

– फिल्मों की निगरानी और परीक्षण के लिए यूपी में भी स्क्रीनिंग कमेटी बनेगी

लखनऊ: फिल्मों की अप्रूव्ड स्क्रिप्ट में छेड़छाड़ की तो अब फिल्म निर्माताओं के अनुदान पर सरकार कैंची चलाएगी। स्क्रिप्ट में बदलाव की शिकायतों को राज्य सरकार ने गम्भीरता से लिया है। फिल्मों की अप्रूव्ड स्क्रिप्ट को परदे पर आने से पहले बदले जाने और डायलॉग्स व गानों में की जाने वाली छेड़छाड़ को देखते हुए सरकार ने सख्त निर्देश जारी किये हैं।

फिल्म सिटी के विकास की कार्ययोजना को तेज गति से आगे बढ़ाने के साथ ही सरकार की नजर फिल्मों के नाम पर किये जाने वाले हेरफेर पर है। फिल्मों की निगरानी और परीक्षण के लिये यूपी में स्क्रीनिंग कमेटी बनाने के आदेश भी दिये गये हैं।

प्रदेश में अश्लील गानों और सीन वाली भोजपुरी फिल्मों को सरकारी अनुदान नहीं दिये जाने की अफवाहों पर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रदेश में बनने वाली सभी भाषाओं की फिल्मों की अप्रूव्ड स्क्रिप्ट के पर्दे पर आने के बाद उसमें किये गये बदलाव को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा है कि केवल भोजपुरी ही नहीं हिन्दी और अन्य भाषाओं की प्रदेश में बनने वाली फिल्मों में उन्हीं को अनुदान मिलेगा जिनकी अप्रूवड स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। इसकी विभिन्न स्तर पर जांच होगी। फिल्मों में अश्लीलता और अनैतिकता को बढ़ाने वाला कंटेंट भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बता दें कि सरकारी अनुदान उन फिल्मों को मिलता है जिनकी शूटिंग, एडिटिंग या अन्य चीजें उत्तर प्रदेश में की गई हों। वहीं अगर कोई फिल्म सरकार की स्क्रीनिंग कमेटी के आधार पर नहीं उतरती है तो उसे सरकारी अनुदान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्मों की निगरानी और परीक्षण के लिए सेंसर बोर्ड की तरह यूपी में भी स्क्रीनिंग कमेटी बनाई जाएगी।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05715/05716 किशनगंज-अजमेर जं0-किशनगंज त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी किषनगंज से 23 जुलाई,2021 से तथा अजमेर से 26 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक चलाई जायेगी.

यह गाड़ी 15715/15716 किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गाड़ी के मार्ग एवं समय पर चलेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05715 किशनगंज-अजमेर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को किशनगंज से 06.00 बजे प्रस्थान कर डालखोला से 06.25 बजे, बरसोई से 06.52 बजे, कटिहार से 09.15 बजे, नौगछिया से 10.04 बजे, बरौनी जं0 से 12.50 बजे, हाजीपुर से 15.05 बजे, छपरा से 17.15 बजे, बलिया से 18.40 बजे, मऊ जं0 से 19.55 बजे, आजमगढ़ से 20.50 बजे, शाहगंज से 23.05 बजे, दूसरे दिन फैजाबाद से 02.00 बजे, रूदौली से 02.38 बजे, लखनऊ से 04.55 बजे, शाहजहांपुर से 07.23 बजे, बरेली से 08.25 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे, दिल्ली जं0 से 13.30 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.46 बजे, दिल्ली कैण्ट से 14.05 बजे, गुडगांव से 14.23 बजे, रेवाड़ी जं0 से 15.15 बजे, खैरथाल से 15.42 बजे, अलवर से 16.17 बजे, दौसा से 17.19 बजे, जयपुर जं0 से 19.20 बजे तथा फुलेरा जं0 से 20.04 बजे छूटकर अजमेर जं0 21.40 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05716 अजमेर-किषनगंज त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार को अजमेर जं0 से 12.00 बजे प्रस्थान कर फुलेरा जं0 से 13.12 बजे, जयपुर जं0 से 14.20 बजे, दौसा से 15.08 बजे, अलवर से 16.33 बजे, खैरथाल से 16.53 बजे, रेवाडी जं0 से 17.55 बजे, गुडगांव से 18.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 18.57 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19.20 बजे, दिल्ली जं0 से 20.35 बजे, मुरादाबाद से 23.58 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.21 बजे, शाहजहांपुर से 02.27 बजे, लखनऊ से 05.30 बजे, रूदौली से 07.16 बजे, फैजाबाद जं0 से 07.49 बजे, शाहगंज जं0 से 10.30 बजे, आजमगढ़ से 11.15 बजे, मऊ जं0 से 12.20 बजे, बलिया से 13.45 बजे, छपरा से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.30 बजे, बरौनी जं0 से 20.00 बजे, नौगछिया से 22.03 बजे, तीसरे दिन कटिहार से 00.35 बजे, बरसोई से 02.02 बजे तथा डालखोला से 02.28 बजे छूटकर किशनगंज 03.30 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जी.एस.एल.आर/जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचो सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी कटिहार से 26 जुलाई, 2021 से तथा अमृतसर से 29 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.  यह गाड़ी 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गाड़ी के मार्ग एवं समय पर चलाई जायेगी. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी 27 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटिहार से 22.45 बजे प्रस्थान कर काढ़ागोला रोड से 23.07 बजे, कुरसेला से 23.22 बजे, नौगछिया से 23.43 बजे, थाना बीहपुर से 23.59 बजे, दूसरे दिन मानसी से 01.03 बजे, खगड़िया से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.50 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 04.20 बजे, ढोली से 04.34 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.30 बजे, हाजीपुर से 06.25 बजे, दिघवारा से 07.10 बजे, छपरा से 08.50 बजे, सीवान से 09.45 बजे, मैरवा से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 10.55 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 13.05 बजे, बस्ती से 13.34 बजे, मनकापुर से 14.27 बजे, गोण्डा से 15.15 बजे, बाराबंकी से 16.35 बजे, बादषाहनगर से 17.38 बजे, ऐषबाग से 18.10 बजे, उन्नाव से 19.14 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 19.55 बजे, इटावा से 21.40 बजे, फिरोजाबाद से 22.35 बजे, टुण्डला से 23.15 बजे, हाथरस जं0 से 23.54 बजे, तीसरे दिन अलीगढ़ से 00.22 बजे, खुर्जा जं0 से 00.54 बजे, गाजियाबाद से 02.05 बजे, दिल्ली शाहदरा से 02.28 बजे, दिल्ली जं0 से 03.20 बजे, सोनीपत से 04.24 बजे, पानीपत जं0 से 04.57 बजे, करनाल से 05.23 बजे, कुरूक्षेत्र जं0 से 05.48 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.55 बजे, राजपुरा से 07.20 बजे, सरहिन्द से 07.43 बजे, खन्ना से 07.57 बजे, लुधियाना से 08.50 बजे, फिल्लौर से 09.06 बजे, फगवाड़ा से 09.59 बजे, जलन्धर सिटी से 10.40 बजे, व्यास से 11.13 बजे छूटकर अमृतसर 12.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी 29 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अमृतसर से 08.25 बजे प्रस्थान कर जंडियाला से 08.41 बजे, व्यास से 09.00 बजे, जलन्धर सिटी से 09.42 बजे, जलन्धर कैण्ट से 09.53 बजे, फगवाड़ा से 10.07 बजे, फिल्लौर से 10.27 बजे, लुधियाना से 11.10 बजे, खन्ना से 11.58 बजे, सरहिन्द से 12.18 बजे, राजपुरा से 12.42 बजे, अम्बाला कैण्ट से 13.40 बजे, करनाल से 14.32 बजे, पानीपत जं0 से 14.58 बजे, सोनीपत से 15.32 बजे, सब्जी मंडी से 16.44 बजे, दिल्ली जं0 से 17.35 बजे, खुर्जा जं0 से 19.08 बजे, अलीगढ़ से 19.40 बजे, हाथरस से 20.05 बजे, टुण्डला से 21.00 बजे, फिरोजाबाद से 21.20 बजे, इटावा से 22.18 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 00.30 बजे, उन्नाव से 01.01 बजे, ऐषबाग से 02.20 बजे, बादषाहनगर से 02.42 बजे, बाराबंकी से 03.23 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, मनकापुर से 05.54 बजे, बस्ती से 06.43 बजे, खलीलाबाद से 07.17 बजे, गोरखपुर से 08.25 बजे, देवरिया सदर से 09.26 बजे, मैरवा से 10.07 बजे, सीवान से 10.35 बजे, छपरा से 12.15 बजे, दिघवारा से 12.51 बजे, हाजीपुर से 13.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.27 बजे, ढोली से 14.54 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 15.20 बजे, समस्तीपुर से 15.45 बजे, बरौनी से 17.05 बजे, बेगूसराय से 17.23 बजे, खगड़िया से 18.04 बजे, मानसी से 18.19 बजे, थाना बीहपुर से 19.26 बजे, नौगछिया से 19.50 बजे, कुरसेरा से 20.28 बजे तथा काढ़ागोला रोड से 21.06 बजे छूटकर कटिहार 22.10 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनेरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

वाराणसी/छपरा: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन करने का निर्णय लिया है. कुछ विशेष गाड़ी के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

गाड़ियों का पुनर्संचलन-
– 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी का संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

– 05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचलन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

– 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

– 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी का संचलन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचलन 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

– 02595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 02596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

रेक संरचना में परिवर्तन-
– 05053/05054 छपरा-लखनऊ जं.-छपरा तथा 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ियों के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे. शेष उपरोक्त गाड़ियां गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव एवं समय के अनुसार चलेगी.

 

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन निम्नवत किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

– 05203 बरौनी-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05204 लखनऊ जं0-बरौनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 13 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।

– 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन प्रत्येक वृहस्पतिवार 10 से 24 जून,2021 तक किया जायेगा ।
– 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन प्रत्येक शनिवार 12 से 26 जून,2021 तक किया जायेगा ।

– 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।

– 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।

0Shares

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद स्थित सचेंडी थाना इलाके में हाईवे पर मंगलवार रात टूरिस्ट बस ने टेम्पो में जबरदस्त​ टक्कर मार दी। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भेजा गया है। हादसे का शिकार सभी लोग टेम्पो में सवार होकर एक बिस्किट फैक्टरी में काम करने के लिए जा रहे थे। घटना के बाद आलाधिकारियों ने हैलट अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति शोक जताया है और परिजनों को दो-दो लाख आर्थिक सहायता राशि दिए जाने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।
जिले के आउटर क्षेत्र में स्थित सचेंडी के किसान नगर क्षेत्र में नहर के पास तेज रफ्तार में आ रही टूरिस्ट बस व टेम्पो में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख-पुकार मच गई और हाई-वे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को निकालने में पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस मां पिताम्बरा ट्रैवल्स की है और घटना के दौरान अहमदाबाद सवारियां लेकर जा रही थी। स्थानीय ग्रामीणों ने माने तो घटना के दौरान टूरिस्ट बस की रफ्तार 100 से 120 के बीच रही होगी। हादसे के बाद टेम्पो सड़क किनारे जा गिरा और बस पलट गई थी।
आनन-फानन गंभीर रुप से घायल सवारियों को एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार हादसे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। हादसे की जानकारी पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल के साथ सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों को बेहतर इलाज शुरू कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचे अफसरों ने ली घटना की जानकारी भीषण दुर्घटना की जानकारी​ पर बिना समय गवांए मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त असीम अरुण, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध एवं काननू व्यवस्था आकाश कुल​हरि, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, एडीएम सिटी अतुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, एडीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी, एसपी आउटर अष्टभुजा सिंह हैलट अस्पताल पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी करते हुए राहत व घायलों का समुचित इलाज की व्यवस्था किए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दिए। आईजी कानपुर रेंज ने घटना में 17 लोगों की मौत की पुष्टि की।
बिस्कुट फैक्टरी में काम करने वाले थे कर्मचारी
बताया जा रहा है​ कि पारले जी बिस्कुट में काम करने वाले लालेपुर गांव के रहने वाले ग्रामीण कर्मचारी रोजना की तरह टेम्पो में सवार होकर रात्रि ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तभी हाइवे पर तेज रफ्तार निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टेम्पो सड़क किनारे जा गिरा और उसके परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
इनकी हुई मौत 
गोलू परिहार (22) पुत्र शिव लखन सिंह लालेपुर, धनीराम कुरील (55) पुत्र राम प्रसाद इसरीगंज, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार (50) पुत्र चन्द्र पाल सिंह लालेपुर, बलबीर यादव (50) पुत्र राजपाल इसरीगंज, सुरेन्द्र यादव (45) इसरीगंज, अन्नू सिंह (18) पुत्र भानू सिंह इसरीगंज, सुभाष पासी (20) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद लालेपुर, रजनीश (20) पुत्र अनंतराम लालेपुर, सगे तीन भाई राममिलन (25), शिवभजन (24) व लवलेश (22) पुत्र धनीराम पासी लालेपुर, सगे भाई धर्मराम (28) व गौरव (22) पुत्र त्रिभुवन यादव लालेपुर, नन्हू पासवान (22) पुत्र कमलेश, करन सिंह (35) पुत्र मेवालाल लालेपुर, उदय नारायण यादव (60) व इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में शिवचरन (20) पुत्र कमलेश लालेपुर की मौत हुई हैं। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया है।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया दुख
उप्र के कानपुर जनपद के सचेंडी में हुए भीषण हादसे में 17 लोगों के जान गंवाने की घटना का पीएमओ व देश के गृहमंत्री ने संज्ञान लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट हैंडल से पोस्ट कर घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने की मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने इस सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
0Shares

© 2018 chhapratoday.com (TSMA)

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मतगणना LIVE
0Shares
error: Content is protected !!