वाराणसी:  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के औड़िहार-डोभी खण्ड के दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत औड़िहार एवं डोभी स्टेशनों पर नान इण्टरलॉकिंग कार्य सम्पादन हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया गया है.

निरस्तीकरण

– 05 अक्टूबर,2021 तक 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 05 अक्टूबर,2021 तक 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 04 अक्टूबर,2021 तक 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 27 सितम्बर से 05 अक्टूबर,2021 तक 05377 गोरखपुर-नौतनवाँ अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 28 सितम्बर से 06 अक्टूबर,2021 तक 05378 नौतनवाँ- गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 28 सितम्बर,2021 से 06 अक्टूबर,2021 तक 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर,2021 तक 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 05 अक्टूबर,2021 तक 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।

0Shares

जल जमाव के कारण 26 को हावड़ा काठगोदाम निरस्त, 28 को काठगोदाम से हावड़ा भी रहेगी निरस्त

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा यार्ड में जल जमाव के कारण 26 सितम्बर, 2021 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है. वही रेक की अनुपलब्धता के कारण 28 सितम्बर, 2021 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इस आशय की सूचना देते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जलजमाव के कारण ट्रेन निरस्त किया गया है. पुनः परिचालन को लेकर सूचना जारी की जाएगी.

0Shares

Varanasi: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ- साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक “विशेष स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इस अवधि में सभी तिथियों को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में विशेष स्वच्छता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत 26 सितम्बर 2021 का दिन “स्वच्छ नीर” दिवस के रूप में मनाया गया.

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में रविवार को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया. EnHM विंग के सभी स्टेशनों पर जागरूकता अभियान, पानी की जांच एवं गहन सफाई अभियान चलाया गया साथ ही नामित अधिकारियों द्वारा वाराणसी मंडल के आजमगढ़, बलिया, बनारस, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, मऊ, छपरा एवं सीवान स्टेशनों के स्टेशन परिसरों, ट्रेन सराउन्डिंग एरिया में पानी के नलों, वाटर बूथों एवं उनके ड्रेनेज की गहन साफ-सफाई तथा जरूरी मरम्मत कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया गया.

इस दौरान वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं रेल परिसरों में लगे पीने के पानी के बूथों पर पेय जल की गुडवत्ता तथा उनका टी डी एस की जाँच कर दुरुस्त कराने के कार्य कराए गये.

इस स्वच्छता अभियान के दौरान पर्यवेक्षकों ने स्वयं स्वच्छता और स्वच्छ पानी के महत्व को समझाया गया. पर्यवेक्षक ने वाटर बूथों को साफ रखने के लिए भी प्रेरित किया जिससे पानी की अशुद्धियों से होने वाली बिमारियों पर रोक लगाई जा सके. इस दौरान रेल कर्मचारियों द्वारा श्रमदान और लक्षित सफाई भी की गई. इसके साथ ही COVID-19 के प्रसार से बचने के लिए सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता पर भी जोर दिया गया.

इस अभियान के दौरान स्टेशनों एवं रेलवे यूनिटों के परिसरों में पोस्टर/बैनर/नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाई गई तथा प्रभात फेरी और स्वच्छता रैली निकलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अन्य नागरिकों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील की गई.

0Shares

नई दिल्ली: रेल यात्री अब जनरल डिब्बे में भी रिजर्व क्लास जैसी सुविधा ले सकते हैं. रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च किया है. कोरोना काल में भीड़-भाड़ से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे ने ये खास पेशकश की है. यह मशीन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर साउथ सेंट्रल रेलवे ने लॉन्च किया है. रेलवे स्टेशन पर लगने वाली ऐसी यह पहली मशीन है.

आमतौर पर जनरल डिब्बे में चढ़ते वक्त भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है. रेलवे प्रशासन भी इस भीड़ काबू करने के लिए तत्पर राहत है. कोरोना काल में यात्रियों की भीड़ खतरनाक साबित हो सकती है, इसलिए रेलवे ने ये शानदार कदम उठाया है. इससे स्टेशनों पर दो गज की दूरी के नियम की धज्जियां भी नहीं उड़ेंगी. ट्रेन में बोर्डिंग को आसान बनाने के लिए बायोमेट्रिक टोकन मशीन की व्यवस्था शुरू की गई है.बायोमेट्रिक टोकन मशीन से हर यात्री के लिए एक टोकन जनरेट होगा और उसी टोकन के आधार पर यात्री अपनी-अपनी बारी से पैसेंजर ट्रेन में चढ़ेंगे.

इससे अब कोई भीड़-भाड़ नहीं होगी. यह व्यवस्था पूरी तरह से अनारक्षित डिब्बे के लिए है क्योंकि रिजर्व क्लास में यात्रियों को पहले से पता होता है कि किस कोच में किस सीट पर बैठना है. और यही वजह है कि रिजर्व क्लास में भीड़ नियंत्रित रहती है. अनारक्षित क्लास में सीट के चक्कर में लोग एक साथ उमड़ पड़ते हैं. ट्रेन में अनारक्षित डब्बे में चढ़ने के दौरान अधिक भीड़ को देखते हुए बायोमेट्रिक मशीन लॉन्च की गई है.

यह मशीन हर पैसेंजर का नाम, पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और गंतव्य स्थान का रिकॉर्ड रखती है. मशीन पर यात्री को अपनी सारी डिटेल डालनी होती है. इसके बाद बायोमेट्रिक मशीन आपका फोटो और फिंगर प्रिंट को कैप्चर करेगी. सारी जानकारी लेने के बाद मशीन यात्री के लिए एक टोकन जनरेट करेगी. इस टोकन पर यात्री का सीरियल नंबर और कोच नंबर लिखा होता है. यात्री को कोच नंबर के हिसाब से ही बताई गई सीट पर बैठना होता है.

बायोमेट्रिक टोकन मशीन से ट्रेन में की जाने वाली आपराधिक वारदात पर शिकंजा कसा जा सकेगा. दरअसल, इससे रेलवे के पास सभी यात्री की डिटेल होगी, इसलिए कोई भी अपराध होने पर उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा. बायोमेट्रिक मशीन में जमा होने वाले फोटो और फिंगरप्रिंट के डर से आपराधिक तत्व ट्रेन में चढ़ने से डरेंगे. यानी कुल मिलाकर इस कदम से रेल की यात्रा और अधिक सुरक्षित हो सकेगी.रेलवे नेबताया, ‘बायोमेट्रिक मशीन का बड़ा फायदा स्टेशनों पर भीड़ रोकने में होगा. चूंकि यात्रियों को पहले से कोच नंबर मिलेगा, इसलिए वे घंटों में लाइन खड़ाकर ट्रेन में बैठने का इंतजार नहीं करेंगे. बायोमेट्रिक मशीन से यात्री को टोकन लेते वक्त ही पता चल जाएगा कि किस कोच में बैठना है, तो वह स्टेशन या ट्रेन के पास तभी जाएगा जब वह आएगी.’फिलहाल, जनरल क्लास के यात्री घंटों पहले से स्टेशन पर इकट्ठे हो जाते हैं लेकिन इस नए सिस्टम से अब स्टेशन पर और प्लेटफॉर्म पर भी होने वाली भीड़ को काबू किया जा सकेगा. यात्री को टोकन मिलने पर वह ट्रेन खुलने के 15 मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाएगा और आराम से अपनी कोच में चढ़ेगा. टोकन मशीन से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की जरूरत और काम कम हो जाएगा क्योंकि पुलिस फोर्स को प्रशासनिक काम में ज्यादा माथापच्ची करनी होती है. बायोमेट्रिक मशीन सबसे पहले 14 सितंबर 2021 को लॉन्च की गई है. आपको बता दें कि सिकंदराबाद स्टेशन पर बहुत जल्द दूसरी बायोमेट्रिक मशीन भी लगेगी.

0Shares

गोरखपुर: कोलकाता क्षेत्र में भारी वर्षा एवं जल-जमाव के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन निरस्त कर दिया गया है. पूर्वोतर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि

-20 सितम्बर 2021 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 03137 कोलकाता – आजमगढ़ विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है।

-21 सितम्बर 2021को आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 03138 आजमगढ़-कोलकाता विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

-20 सितम्बर 2021 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 05047 कोलकाता- गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है.

-21 सितम्बर ‍2021 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05048 गोरखपुर- कोलकाता विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

 

0Shares

गोरखपुर : उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेन्ट्रल खंड पर चैरा-पोखराया-मलासा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण हेतु नान-इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.

निरस्तीकरण

– अहमदाबाद से 24 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– दरभंगा से 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– झांसी से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01803 झांसी-लखनऊ जं. दैनिक विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– लखनऊ जं. से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01804 लखनऊ जं.-झांसी दैनिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– हैदराबाद से 24 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष निरस्त रहेगी.

– गोरखपुर से 26 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– छपरा से 21 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– गोरखपुर से 21 एवं 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 एवं 29 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18, 20, 22, 25 एवं 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– यशवन्तपुर से 16 एवं 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05024 यषवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-यषवन्तपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– पनवेल से 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05066 पनवेल-गोरखपुर सप्ताह में पांच दिन चलने वाली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– लखनऊ जं. से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01408 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– पुणे से 21 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02099 पुणे-लखनऊ जं. साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

– लखनऊ जं. से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02100 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– बरौनी से 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– पुणे से 18 एवं 25 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05030 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– ग्वालियर से 19 से 28 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– बरौनी से 18 से 27 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.

– यशवन्तपुर से 15 एवं 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05016 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 19 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

0Shares

Varanasi: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने 20 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल रेल सेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय के अनुसार वाराणसी मंडल पर चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों तथा रेल मार्गों पर मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की जा रही है.

इन गाड़ियों के लिए शुरू हुई MST

1. गाड़ी संख्या 05133/34, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी

2. गाड़ी संख्या 05143/44, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी

3. गाड़ी संख्या 05121/22, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी

4. गाड़ी संख्या 05123/24, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी

5. गाड़ी संख्या 05137/38, प्रयागराज रामबाग- मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष सवारी गाड़ी

6. गाड़ी संख्या 05141/42, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी

7. गाड़ी संख्या 05135/35, औड़िहार -छपरा-औड़िहार विशेष सवारी गाड़ी

8. गाड़ी संख्या 05145/46, छपरा- सीवान-छपरा विशेष सवारी गाड़ी

9. गाड़ी संख्या 05153/54, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी

10. गाड़ी संख्या 05149/05152, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी

11. गाड़ी संख्या 05147/48, वाराणसी सिटी- भटनी -वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी

12. गाड़ी संख्या 05150/51, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी

13. गाड़ी संख्या 05163/64, छपरा कचहरी- मशरख-थावे-छपरा कचहरी विशेष सवारी गाड़ी

14. गाड़ी संख्या 05165/66, थावे-कप्तानगंज-थावे विशेष सवारी गाड़ी

15. गाड़ी संख्या 05167/68, बलिया-शाहगंज-बलिया विशेष सवारी गाड़ी

16. गाड़ी संख्या 05169/70, वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी

17. गाड़ी संख्या 05247/48, छपरा-सोनपुर-छपरा विशेष सवारी गाड़ी

18.गाड़ी संख्या 05095/96, नरकटियागंज-पनियहवां-गोरखपुर- नरकटियागंज स्पेशल गाड़ी

19.गाड़ी संख्या 05155/56, गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी

20.गाड़ी संख्या 05079/80, पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल गाड़ी

0Shares

Chhapra/ Varanasi : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल स्थित औड़िहार-डोभी खण्ड के पैच डबलिंग कार्य के अन्तर्गत औड़िहार एवं डोभी स्टेशनों पर प्री-नान इण्टरलाॅकिंग एवं नान इण्टरलाॅकिंग कार्य सम्पादन हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया गया है.

निरस्तीकरण

– 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 26 सितम्बर को 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 27 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 27 सितम्बर,2021 को 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 28 सितम्बर,2021 को 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2021 तक 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 30 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2021 तक 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 06 अक्टूबर,2021 को 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 07 अक्टूबर,2021 को 05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 03 अक्टूबर 2021 को 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इण्टर सिटी विशेष एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा

मार्ग परिवर्तन

– 22 एवं 29 सितम्बर 2021 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी

– 23 एवं 30 सितम्बर 2021 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी -जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी

– 28 सितम्बर 2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-जंघई के रास्ते चलाई जायेगी

– 28 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर 2021 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 05231 बरौनी-गोंडिया विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी

– 24, 28 सितम्बर तथा 01 अक्टूबर, 2021 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– 28 सितम्बर 2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी- वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी

पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर गाड़ियों का नियंत्रण

– 02 अक्टूबर,2021 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– 03 अक्टूबर,2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– 02 अक्टूबर 2021 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली 04534 अम्बाला-बरौनी विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– 02 अक्टूबर 2021 को लखनऊ जं0 से प्रस्थान करने वाली 05008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी एवं यह गाड़ी मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.

– 03 अक्टूबर,2021 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी मऊ से चलाई जायेगी । यह गाड़ी वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

– 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी बनारस से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

– 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक मऊ से प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस से चलाई जायेगी. यह गाड़ी मऊ से बनारस के मध्य निरस्त रहेगी.

रि-शिड्यूलिंग

– 03 अक्टूबर,2021 को नौतनवा से प्रस्थान करने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी नौतनवा से 60 मिनट विलम्ब से पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

0Shares

Varanasi: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल में आगामी 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक “विशेष स्वच्छता अभियान” चलाया जायेगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल पर इस पखवाड़े के अंतर्गत 16 सितम्बर 2021 को स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

इसी क्रम में

17 सितम्बर-2021 को स्वच्छ स्टेशन,
18 सितम्बर-2021 को स्वच्छ रेलगाड़ी,
19 सितम्बर-2021 को स्वच्छ आदत,
20 सितम्बर-2021 को स्वच्छ परिसर,
21 सितम्बर-2021 को स्वच्छ रेलपथ,
22 सितम्बर-2021 को स्वच्छ अस्पताल एवं रेलवे कालोनी,
23 सितम्बर-2021 को स्वच्छ प्रसाधन,
24 सितम्बर-2021 को कचरा विरोधी अभियान,
25 सितम्बर-2021 को स्वच्छ आहार,
26 सितम्बर-2021 को स्वच्छ नीर,

27 सितम्बर-2021 को स्वच्छ पर्यावरण, 

28 सितम्बर-2021 को संवाद दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में दिनांक 29 सितम्बर-2021 को मंडल कार्यालय पर पर्यावरण और हॉउसकीपिंग कार्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वेबिनार का आयोजन किया जायेगा वही 30 सितम्बर-2021 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया जायेगा. जिसमें वराणसी मंडल के प्रमुख कार्यालयों, यूनिटों एवं क्लबों पर “जल बचाओ जीवन बचाओ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में दिनांक 01 अक्टूबर-2021 को समीक्षा दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा “विशेष स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत किया गये विभिन्न क्रिया कलापों की समीक्षा की जाएगी.

इसी क्रम में 02 अक्टूबर-2021 को गाँधी जयंती के अवसर पर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता प्रदर्शनी प्रदर्शित कर गाँधी जयंती मनाई जाएगी.

0Shares

लखनऊ: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कायस्थ समाज के लोगों को राजनीतिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी करते हुए कायस्थ समाज को मजबूत करने की अपील की है.

जीकेसी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ स्थित होटल डायमंड पैलेस में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने की, एवं संचालन प्रदेश महासचिव राजेश श्रीवास्तव के साथ साकेत श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, सर्वेश निगम ने मिलकर किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ कायस्थों के ईष्ट देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया.

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आगामी 19 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पूरे भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई राष्ट्रों के प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे और अपनी राजनीतिक चेतना प्रदर्शित करते हुए सभी राजनीतिक दलों को आगाह करेंगे की कई प्रदेशों में जो आगामी चुनाव संपन्न होंगे उसमें कायस्थ समाज का प्रतिनिधित्व कम से कम 20 प्रतिशत होना चाहिए.

कायस्थ समाज प्रमुख रूप से शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत सीटों पर भागीदारी करना चाहता है, हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं है। हम सभी राजनीतिक दलों का सहयोग चाहते हैं. हमारा समाज इमानदारी से देश, प्रदेश एवं समाज की सेवा करना चाहता है, लेकिन राजनैतिक दलों द्वारा अपेक्षा के अनुरूप हमें स्थान नहीं मिल पा रहा है. कायस्थ समाज निष्ठावान है और यह हम गर्व से कह सकते हैं. हमें राजनीतिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी करते हुए अपने समाज को मजबूत करने की जरूरत है. हम आश्वस्त हैं कि कायस्थ समाज, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की अगुवाई में मजबूत होगा.

प्रदेश कार्यकारिणी की अध्यक्षता कर रहे श्री सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि आज की बैठक मे उत्तर प्रदेश के प्रदेश एवं लगभग सभी जिलों के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे, सभी ने मिलकर एक स्वर में आश्वासन दिलाया कि 19 दिसंबर 2021 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन मे उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा भागीदारी होगी और इसे एक पर्व के रूप में मानते हुए सभी सदस्य एवं पदाधिकारी सपरिवार भागीदारी करेंगे.

बैठक में मुख्य रूप से रितू खरे राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव शशिकान्त श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, विद्याभूषण डब्लू,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीडिया अमरीश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष डिजिटल एवं टेक्नोलॉजी अम्बर श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश अशोक कुमार खरे, बीजेपीयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव बाबा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव राजेश श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अंकित निगम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव, प्रदेश युवा अध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव, प्रदेश खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अनिता श्रीवास्तव, प्रदेश युवा महासचिव विवेक श्रीवास्तव, प्रदेश कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मंजू श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ लवली सक्सेना, अरविंद श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया.

बैठक के अंत में कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. बैठक में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए कार्य करने वाले समस्त स्वजातीय बंधुओं को राजीव रंजन प्रसाद ने सम्मानित भी किया.

0Shares

Varanasi: शुक्रवार को गाडी सं. 05018 (दादर एक्सप्रेस) मे औड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य एक फर्जी टीटीई ( जितेंद्र कुमार) को पकड़ा गया. जिसे वाराणसी सिटी स्टेशन पर उतारा गया एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी द्वारा चालान कर राजकीय रेल पुलिस वाराणसी सिटी को आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंपा दिया गया.

तथाकथित फर्जी टीटीई पर विगत कई दिनों से रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी सिटी एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त रुप से गहन नजर थी. शुक्रवार को उक्त गाडी मे कार्यरत टिकट जांच स्क्वाड टीम के राकेश कुमार, वरिष्ठ टिकट परीक्षक मऊ, सुनील कुमार सिंह, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ मारुफ खां, मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी(रेड) नौशाद खां, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी(रेड) एवं ट्रेन मे चल रहे रेलवे सुरक्षा बल( ट्रेन स्क्वायड) नंद लाल, हेड कांस्टेबल एवं अजीत कुमार दास, कान्स्टेबल के संयुक्त प्रयास से उक्त फर्जी टीटीई को पकडऩे मे सफलता मिली.

फर्जी टीटीई को पकडने मे वाराणसी सिटी के उप.निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल सुधीर कुमार राय एवं सहायक उप. निरीक्षक संजीव मिश्र की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही.

टीम का कुशल नेतृत्व संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी एवं असित कुमार घोष, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वाराणसी सिटी ने संयुक्त रुप से किया.

0Shares

वाराणसी : पूर्व मध्य रेलवे के साहिबपुर कमाल एवं उमेशनगर स्टेशनों के मध्य बाढ़ के कारण डाउन लाइन के लिंक धंस जाने के कारण कई रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाये जाने का निर्णय लिया गया है.

इन ट्रेनों का हुआ है मार्ग परिवर्तन

– 08 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी

– 08 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी

– 08 सितम्बर, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी

– 08 सितम्बर, 2021 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कामख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी

– 08 सितम्बर, 2021 को चण्डीगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर -समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी

– 07 सितम्बर, 2021 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई गयी

0Shares