Varanasi: शुक्रवार को गाडी सं. 05018 (दादर एक्सप्रेस) मे औड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य एक फर्जी टीटीई ( जितेंद्र कुमार) को पकड़ा गया. जिसे वाराणसी सिटी स्टेशन पर उतारा गया एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी द्वारा चालान कर राजकीय रेल पुलिस वाराणसी सिटी को आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंपा दिया गया.
तथाकथित फर्जी टीटीई पर विगत कई दिनों से रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी सिटी एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त रुप से गहन नजर थी. शुक्रवार को उक्त गाडी मे कार्यरत टिकट जांच स्क्वाड टीम के राकेश कुमार, वरिष्ठ टिकट परीक्षक मऊ, सुनील कुमार सिंह, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ मारुफ खां, मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी(रेड) नौशाद खां, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी(रेड) एवं ट्रेन मे चल रहे रेलवे सुरक्षा बल( ट्रेन स्क्वायड) नंद लाल, हेड कांस्टेबल एवं अजीत कुमार दास, कान्स्टेबल के संयुक्त प्रयास से उक्त फर्जी टीटीई को पकडऩे मे सफलता मिली.
फर्जी टीटीई को पकडने मे वाराणसी सिटी के उप.निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल सुधीर कुमार राय एवं सहायक उप. निरीक्षक संजीव मिश्र की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही.
टीम का कुशल नेतृत्व संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी एवं असित कुमार घोष, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वाराणसी सिटी ने संयुक्त रुप से किया.