वाराणसी, औड़िहार स्टेशन की तरफ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए यह ख़बर है जरूरी

वाराणसी, औड़िहार स्टेशन की तरफ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए यह ख़बर है जरूरी

Chhapra/ Varanasi : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल स्थित औड़िहार-डोभी खण्ड के पैच डबलिंग कार्य के अन्तर्गत औड़िहार एवं डोभी स्टेशनों पर प्री-नान इण्टरलाॅकिंग एवं नान इण्टरलाॅकिंग कार्य सम्पादन हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया गया है.

निरस्तीकरण

– 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 26 सितम्बर को 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 27 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 27 सितम्बर,2021 को 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 28 सितम्बर,2021 को 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2021 तक 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 30 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2021 तक 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 06 अक्टूबर,2021 को 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 07 अक्टूबर,2021 को 05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 03 अक्टूबर 2021 को 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इण्टर सिटी विशेष एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा

मार्ग परिवर्तन

– 22 एवं 29 सितम्बर 2021 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी

– 23 एवं 30 सितम्बर 2021 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी -जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी

– 28 सितम्बर 2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-जंघई के रास्ते चलाई जायेगी

– 28 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर 2021 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 05231 बरौनी-गोंडिया विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी

– 24, 28 सितम्बर तथा 01 अक्टूबर, 2021 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– 28 सितम्बर 2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी- वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी

पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर गाड़ियों का नियंत्रण

– 02 अक्टूबर,2021 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– 03 अक्टूबर,2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– 02 अक्टूबर 2021 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली 04534 अम्बाला-बरौनी विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– 02 अक्टूबर 2021 को लखनऊ जं0 से प्रस्थान करने वाली 05008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी एवं यह गाड़ी मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.

– 03 अक्टूबर,2021 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी मऊ से चलाई जायेगी । यह गाड़ी वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

– 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी बनारस से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

– 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक मऊ से प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस से चलाई जायेगी. यह गाड़ी मऊ से बनारस के मध्य निरस्त रहेगी.

रि-शिड्यूलिंग

– 03 अक्टूबर,2021 को नौतनवा से प्रस्थान करने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी नौतनवा से 60 मिनट विलम्ब से पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें