छपरा: सावन माह के चौथे सोमवारी को लेकर सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुँच रहे है. शहर के धर्मनाथ धनी मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत सभी शिवालयों में लोग जलाभिषेक कर रहे है.

यहाँ देखिये LIVE धर्मनाथ धनी मंदिर से

यहाँ देखिये LIVE शिव शक्ति मंदिर से

मंदिरों में भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किये गए है.

0Shares

छपरा: सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. सभी प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंच रहे है. सावन माह में जलाभिषेक का अपना अलग महत्त्व है. सभी शिवालयों को इस अवसर पर सजाया संवारा गया है. मंदिरों में जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था भी की गयी है.

मंदिरों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहा. सभी मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

जिले के तमाम मंदिरों में भक्तों ने अहले सुबह से ही जलाभिषेक शुरू किया. लम्बी लम्बी कतारों में घन्टों खड़े होकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

फाइल फोटो

0Shares

छपरा: श्री शिव हरि मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को धूमधाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा श्री शिव हरि मंदिर के प्रांगण से निकली और सरयू नदी के तट से जलभरी और पूजा अर्चना कर बड़ा तेलपा मठिया, भिखारी चौक, तेलपा स्टैंड होते हुए पुनः मंदिर के प्रांगण में पहुंची. इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया. शुक्रवार को आयोजित महारुद्राभिषेक एवं अखंड अष्टयाम की तैया।री में कार्यकर्ता जुट गए.

इस अवसर पर मंदिर के कार्यकर्ता विनोद राय, शैलेंद्र कुमार सिंह, शंभू चौरसिया, बृजभूषण चौरसिया, सत्यदेव राय, पंडित रामधन, कृष्णा, कैलाश चौरसिया एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर के सभी शिवालय हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा. शहर के प्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर, पंकज सिनेमा, सांढ़ा ढाला, गुदरी साहेबगंज सहित दर्जनों शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी.

सभी मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए थे. वही इस अवसर पर कई स्थानों पर मेला भी लगा था.

0Shares

छपरा: कहा गया है कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है इसी लिए शिव भक्तों की सेवा के लिए स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने भी पहल की है और इसका परिणाम है कि सारण में सोनपुर के पहलेजा घाट पर पाँच सौ स्क्वायर फीट में कांवरियों की सेवा के लिए भव्य सेवा शिविर सह कौशल केन्द्र बनाया गया है.

शिविर में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की मौलिक जानकारी देने के लिए ऑडियो विजुअल सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है.बड़े से टीवी स्क्रिन पर प्राचीन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक उन्नती के संदर्भ में समझाया और बताया जा रहा है. ताकि भक्तों में और सेवा करने वालों को भी अपनी प्राचीन आध्यात्मिक संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके.

शिविर में कांवरियों के विश्राम के लिए ठंडी हवा, शीतल पेयजल, चाय, जलपान, भोजन व दवाइयों आदि सभी जरूरी सुविधाओं की निःशुल्क व्यवस्था की गई है.

इस संदर्भ में केन्द्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि गरीबों के नाथ हैं बाबा गरीबनाथ और उनके भक्तों की सेवा एक धर्म और पूण्य का कर्म माना जाता है. आदिकाल से आज तक वेदों व मनीषियों की अभिव्यक्ति एवं साहित्यकारों की लेखनी जिस परम सत्य और यर्थाथ को व्यक्त करती आई है.

वह समस्त प्राणियों के प्रति सेवा भाव ही है. श्री रुडी ने सारण और बाबा गरीबनाथ के इतिहास को बताते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही सारण एक प्रसिद्ध क्षेत्र रहा है जिसकी चर्चा प्राचीन भारतीय ग्रंथों में भी है. यह महर्षि सारण्य और महर्षि मेघा की तपोभूमि है. ऋषियों के चरण कमल से प्राचीन काल से ही यह क्षेत्र बड़ा ही पवित्र रहा है और आज भी अपनी पवित्रता को कायम किये हुए है.

उन्होने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम वर्षों से श्रद्धालुओं के आस्था और श्रद्धा का केन्द्र रहा है और कालांतर में सारण जिले के पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर लोग 60 किलोमीटर पैदल चलके वैशाली जिला होते हुए मुजफ्फरपुर जिले के गरीबनाथ में पहुंचते है और गरीबनाथ के मनोकामना शिवलिंग पर जलार्पण करते है. पाँच सौ वर्ष पूर्व पीपल के वृक्ष को चीरकर निकले मनोकामना लिंग के रूप में भक्तों के बीच ख्याति पाए बाबा की महिमा की प्रसिद्धि हर साल बढ़ती ही जा रही है.

केन्द्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि कांवरियों की सेवा करके बाबा गरीबनाथ की सेवा होती है. इसी सेवाभाव से कार्यकर्ता कांवरियों की सेवा में लगे है. उन्होने कहा कि शिविर में कांवरियों की सुविधा के लिए चिकित्सा सुविधा समेत सभी इंतजाम किये गये है.

0Shares

सावन माह शुरू हो गया है. इस वर्ष सावन सोमवार को शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त हो रहा है. सावन माह में भक्त भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक कर विशेष फल प्राप्त करते है. पूरे माह शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

हम आपको सारण जिले के कुछ महत्वपूर्ण शिवालयों की जानकारी देते है जहाँ श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते है.

हरिहर नाथ मंदिर
बाबा हरिहर नाथ मंदिर सोनपुर में अवस्थित है. मंदिर में भक्तों का जनसैलाब जलाभिषेक को उमड़ता है. पूरे सावन माह यहाँ भक्त भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से पहुंचते है.

धर्मनाथ मंदिर
शहर के रतनपुरा मुहल्ले में अवस्थित यह मंदिर प्राचीन काल से शिव भक्तों के आस्था का केंद्र है. मंदिर प्रांगन में सावन के प्रत्येक सोमवारी को मेला लगता है.

धर्मनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग

शिल्हौरी मंदिर
छपरा से 35 किलोमीटर दूर मढ़ौरा के शिल्हौरी में अवस्थित शिव मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में जलाभिषेक को पहुंचते है.

बाबा महेंद्रनाथ धाम
सारण जिले के पश्चिमी छोर पर अवस्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम शिव भक्तों के आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. मंदिर में भगवान शिव की प्राचीन लिंग स्थापित है. इस प्राचीन मंदिर में लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते है. भगवान् भोले शंकर की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. ऐसा भक्तों में विश्वास है.

इसके अलावे शहर का मसुमेश्वर नाथ मंदिर, आमी स्थित शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में भक्त जलाभिषेक करेंगे.    

0Shares

इस वर्ष सावन के महीने में खास संयोग बन रहा है. सावन माह इस बार सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म हो रहा है.

सावन में भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना के लिए भक्त शिवालयों में जलाभिषेक करने बड़ी संख्या में पहुंचते है. इस बार आखिरी सोमवार को ही रक्षा बंधन का त्यौहार भी पड़ रहा है.

सावन माह में भगवान भोले शंकर की आराधना से विशेष फल की प्राप्ति होती है. जलाभिषेक को लेकर शिवालयों को सजाया संवारा जाता है. सावन में कांवर लेकर बाबा धाम भक्त जाते है.   

 

फाइल फोटो 

 

0Shares

छपरा: शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के तत्वावधान में 605 अमरनाथ यात्रियों का जत्था अमरनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुआ. अमरनाथ एक्सप्रेस से अमरनाथ यात्रियों को शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के तत्वावधान में दवा, बिस्कुट, विक्स, वैसलीन, मिठाई, फल, भुजा, चाकलेट, टी-शर्ट, टोपी, गमछा, ग्लूकोज, लस्सी, पीने का पानी, सत्तु, नींबू, खाने का पैकेट आदि सामानों का वितरण संस्था द्वारा किया गया.

श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस जत्था का नेतृत्व पप्पू चौहान तथा राजेश रीबाॅक कर रहे है. स्टेशन परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन भी संस्था के द्वारा किया गया.

स्टेशन परिसर हर हर महादेव, बोल बम, बर्फानी बाबा की जय, जय भोले, हर-हर बम बम के नारों से गुंजायमान हो उठा.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता, शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,रा जेश रिबाॅक, सचिव पप्पु चौहान, सिपु कुमार, धन्नु जी,अमित कुमार, मन्टु बाबा, विकास कुमार, लालबाबु राय, दिलीप कुमार, अमित कुमार, बाबु भाई, गुड्डू, मोहन आदि ने अमरनाथ यात्रियों को सफल यात्रा की शुभकामना दी.

0Shares

नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा कर लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है. 2280 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ.

यात्रा पर आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है.

0Shares

छपरा: शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब छपरा के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रियों द्वारा सैकड़ों मोटरसाईकिल रैली निकाली गई.

बाइक रैली की शुरुआत शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल साहेबगंज शिव में पुजा अर्चना कर किया. श्याम बिहारी अग्रवाल ने मोटरसाईकिल रैली का नेतृत्व करते हुए बताया कि रैली साहेबगंज चौक से प्रारंभ होकर सोनारपट्टी चौक, करीमचक, कटहरी बाग, गाँधी चौक, मौना फाटक, मौनाचौक, सलेमपुर चौक, नगर पालिका चौक, थानाचौक, नारायण चौक, दहियावां, रामराज्य चौक, मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, नई बाजार, कटरा, रतनपुरा, नबीगंज, ब्रह्मपुर, गुदरीबाजार, श्यामचक, भगवानबाजार, दारोगाराय चौक, बस स्टैंड, श्री नन्दन रोड, म्युनिसिपल चौक, जोगिनियां कोठी, कचहरी स्टेशन, साढ़ारोड, मौनाचौक होते हुए सोनार पट्टी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची जहाँ पुजा अर्चना कर रैली को समाप्त किया गया.

इस अवसर पर सोनारपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

मोटर साईकिल रैली का स्वागत शहर में जगह-जगह किया गया कहीं दही, तो कहीं लस्सी तो कहीं बालुशाही खिला कर अमरनाथ यात्रियों का उत्साहवर्धन किया गया.

शिव भक्तों द्वारा हर हर महादेव, हर हर बम बम, अमरनाथ बाबा की जय, जय बर्फानी बाबा के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया. श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि 605 अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था 30 जून को अमरनाथ एक्सप्रेस से जाएगा.

इस अवसर पर सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार रिबाॅक, अमित कुमार, सिपु कुमार, धन्नु जी, दिलीप चौरसिया, दिनेश कुमार, मुन्नू सिंह, राकेश जायसवाल भोली जी, किशन गुप्ता, सिध्दार्थ अग्रवाल, बाबू भाई, गुड्डू जी, मोहन जी आदि ने विशेषकर सहयोग किया.

0Shares

छपरा: बाबा बर्फ़ानी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.अमरनाथ नाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का पंजीयन भी प्रारम्भ होने वाला हैं.

आम जनमानस में बाबा बर्फ़ानी के दर्शन के उत्साह को लेकर शिव भोला शंकर वेलफ़ेयर क्लब की छपरा इकाई द्वारा आगामी 25 जून को मोटरसाईकल रैली निकाली जाएगी.

क्लब के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि बाबा बर्फ़ानी अमरनाथ यात्रा प्रारंभ होने वाली है. यात्रा में छपरा जिले से हजारों श्रद्धालु अलग अलग चरणों मे शामिल होंगे.

लोगों में जागरूकता को लेकर आगामी 25 जून रविवार को बाइक रैली निकाली जा रही है जो शहर के साहेबगंज चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए पुनः चौक पर पहुंचेगी.

श्री अग्रवाल ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों का पहला जत्था छपरा से 30 जून को रवाना होगा. जिसमे 525 यात्री शामिल होंगे.

फ़ाइल फोटो.

0Shares

छपरा: मुसलमानों का पाक महिना रमजान चल रहा है. आपने छोटे-छोटे बच्चों को रोजा रखते सुना होगा, लेकिन एहतेकाफ में बच्चों को बैठते बहुत कम सुना होगा. शहर के शिया कॉलोनी दहियावां के रहने वाले सुहैब के बेटे ने ये कर दिखाया है. सात वर्षीय शाफी पहली बार एहतेकाफ में बैठा है. नन्हे इस बच्चे की चारो ओर सराहना हो रही है. शाफी के वालदैन भी एहतेकाफ में बैठ चुके है. वालदैन ने बताया कि शाफी के एहतेकाफ में बैठने से हम दोनों काफी खुश है.

बताते चलें कि एहतेकाफ रमजान माह के 20 वें रोजे से ईद का चांद दिखने तक होता है. एहतेकाफ एक विशेष तरीके की इबादत होती है. एहतेकाफ में बैठने वाला व्यक्ति एक बार इसकी नीयत से मस्जिद मे दाखिल होता है तो वह ईद का चांद दिखने के बाद ही मस्जिद से बाहर निकलता है. वह व्यक्ति दिन रात अल्लाह की इबादत में गुजारता. इस दौरान वह व्यक्ति दुनियावी बातों से दूर रहता है. अल्लाह एहतेकाफ में बैठने वाले व्यक्ति के पुराने सारे गुनाह माफ कर एकदम पाक साफ बना देता है.

0Shares