Chhapra: स्थानीय कामता सखी मठ में पौष पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. इस वार्षिकोत्सव समारोह में महात्मा कामता सुखी एवं अविनाशी सखी के समाधि पर भक्त जनों द्वारा चादर चढ़ाई गया.

आचार्य कृष्ण मुरारी सखी एवं ब्रजमोहन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में समाधि स्थल के पास हवन एवं आरती की गई. इस अवसर पर उपस्थित भक्तगणों के साथ स्थानीय लोगों के बीच भंडारे का आयोजन किया गया.

देर संध्या सखी संप्रदाय के जय प्रकाश वर्मा द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रुप से श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देव आनंद जी महाराज, भजन कुमार सिन्हा, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, छपरा नगर निगम मेयर प्रिया देवी, उदय प्रकाश वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, राकेश कुमार, प्रकाश कुमार, निर्मल श्रीवास्तव, रजनीश सहित सखी संप्रदाय के अनुयाई एवं सैकड़ों भक्त उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रविवार से शुरू हो रहे 24 कुंडीय यज्ञ के लिए शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली. जिसका शुभारम्भ छपरा की मेयर प्रिया देवी ने किया. 24 कुंडीय यह महायज्ञ 24 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी को समाप्त हो जाएगा.

शहर के सलेमपुर स्थित पुलिस क्लब में गायत्री पूजा समिति द्वारा इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर हवन करते हैं. इसके लिए 24 दिसंबरको सुबह 6:00 बजे से हवन शुरू हो जाएगा. साथ ही साथ शाम के 7:00 बजे से  रात्रि के 10:00 बजे तक बनारस से आए गुरु प्रवचन भी देंगे.

वहीं हवन स्थल के समीप पुलिस क्लब में मेले का शुभारंभ भी हो जाएगा इस दौरान प्रत्येक दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.
गायत्री पूजा समिति के संयोजक विश्वनाथ बैठा ने दी.

0Shares

Chhapra: आगामी 19 से 27 दिसंबर तक सदर प्रखण्ड के महराजगंज पंचायत के अवधपुरा ग्राम में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा.

यज्ञ आयोजन समिति के मनोज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि यज्ञ श्री श्री 1008 अनंत विभूषित आदित्य नारायणाचार्य दूधिया जी महाराज के सानिध्य में होगा.

उन्होंने बताया कि यज्ञ में सम्मिलित होने वाले लोगों को बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ और दहेज मुक्त शादी करने की शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही समापन में पौधा देकर अतिथियों का सम्मान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा.

इस अवसर पर चंद्रशेखर सिंह, उमेश सिंह, राजेश्वर सिंह, बबलू सिंह, शत्रुघन सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूश निकाला गया। शहर के विभिन्न इलाकों से निकले इस जुलूश मे सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

शहर के जमा मस्जिद से लेकर जुलूश थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक होते हुए पुनः साहेबगंज पहुंची।

0Shares

Chhapra: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित कामता सखी मठ में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के आध्यात्मिक गुरु, संत कवि कामता सखी जी का 132 वां जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर कृष्ण मुरारी सखी एवं ब्रजमोहन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में उनके समाधि स्थल पर हवन, आरती एवं भण्डारे का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार ब्रिजेन्द्र कुमार सिन्हा ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि संत एवं समाजसेवी सदा  दूसरों का कल्याण करते हैं. जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि महात्मा जी की रचना पांडुलिपि के बराबर है. उन्होंने इस रचना को रचना को अन्य विश्वविद्यालयों की तरह जेपी विश्वविद्यालय में भी पढ़ाने की मांग की

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहित्यकार ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा, लोक कलाकार शंकर श्री, राकेश कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, भरत प्रसाद गुप्ता , सत्येंद्र श्रीवास्तव. सुधा श्रीवास्तव एवं अन्य भक्तगण उपस्थित रहे.

उक्त जानकरी जयप्रकाश वर्मा ने दी.

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा भर्ती अभियान को लेकर जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया.

स्थानीय नगर पालिका चौक पर आयोजित इस कैंप में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के उद्देश्य को जनता के बीच बताया गया.

परिषद के उद्देश्य के प्रति जागरुक होकर 550 युवाओं ने बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की.

इस संदर्भ में बजरंग दल के प्रांत संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि आगामी 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक बजरंग दल भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. दल से जुड़े कार्यकर्ता घर घर जाकर समाज की सेवा एवं सुरक्षा के लिए युवा वर्ग को सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान करेंगे.

उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर बिहार में यह कार्य तेजी से चल रहा है. निर्धारित तिथि के अंतराल में एक लाख से अधिक युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त है जिसके लिए चौक-चौराहों पर भी बजरंग दल के द्वारा कैंप का आयोजन कर युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के उद्देश्य के बारे में बताएं यह मंच हिंदुओं को संगठित करने का एक माध्यम है. संतो के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद ने सुरक्षा का उत्तरदायित्व युवा वर्ग को दिया है.धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा ही बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य है.

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार, जिला मंत्री धनंजय कुमार, बजरंग दल के जिला सह संयोजक संजय राय, सोनू सिंह, छोटू सिंह, आदित्य शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे.

0Shares

New Delhi: वैष्णों देवी दर्शन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक अहम आदेश जारी किया है. एनजीटी ने कहा है कि अब एक बार में 50 हजार से ज्यादा लोगों को ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा. यह आदेश सोमवार से ही लागू कर दिया जाएगा.

एनजीटी ने कहा है कि अगर 50 हजार से ज्यादा लोगों होते हैं तो उन्हें अर्द्धकुंवारी या फिर कटरा पर ही रोक दिया जाएगा. मां वैष्णों देवी के दरबार में 50 हजार लोगों की ही क्षमता है और इससे अधिक लोगों को वहां जाने की अनुमति देना खतरनाक हो सकता है.

इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण के चलते वैष्णो देवी में किसी भी तरह के नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है. हालांकि कंस्ट्रक्शन पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है.

0Shares

Chhapra: मज़हब-ए-इस्लाम की रुह की हि़फ़ाज़त, नमाज़, इंसानियत को नई जिन्दगी देने वाले, जुल्म को सब्र से शिकस्त देने वाले मसीहा इमाम हु़सैन व उनके साथ कर्बला में शहीद होने वाले अफराद का चेहल्लुम (चालीसवाँ) आज भरपूर अ़क़ीदत के साथ मनाया गया.

बताते चलें कि पूरी दुनिया में उर्दू कैलेन्डर के मुताबिक़ 20 सफर को इमाम ह़ुसैन का चेहल्लुम मनाया जाता है. बुधवार को पठान के इमामबाड़े और दूसरी मजलिस फातमी इमामबाड़े में हुई. गुरुवार को आग मातम हुआ. आग मातम से पहले मातमी जुलूस दहियावां बड़े इमामबाड़े से शुरू हुआ जो छोटे इमामबाड़े पहुंचेगा जहां दहकते हुए अंगारे पर आग मातम किया गया. तत्पश्चात छोटे इमामबाड़े में मजलिस का इंतेखाब किया गया.

चेहल्लुम के अवसर पर दहियावां के छोटे इमामबाड़े से मातमी जुलूस निकाली गई. मातमी जुलूश महमूद चौक, पंकज सिनेमा रोड, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, गांधी चौक होते हुए छोटा तेलपा कब्रिस्तान पहुंची जहां पहलाम किया गया.

0Shares

Chhapra/Rivelganj: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले गोदना सेमरिया मेला का धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग पवित्र स्नान के लिए पहुंचते है. मान्यताओं के अनुसार यहाँ स्नान दान करने से पाप और शाप से मुक्ति मिलती है.

यही हुआ था अहिल्या का उद्धार 
सारण जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर अवस्थित पौराणिक गोदना-सेमरिया वह स्थान है जहाँ मर्यादा पुरोषतम भगवान श्रीराम ने अहिल्या का उद्धार किया था. वाल्मीकि रामायण में इस स्थान का संपूर्ण वर्णन मिलता है.

कहा जाता है कि इसी स्थान पर महर्षि गौतम के श्राप से पत्थर बनी उनकी पत्नी अहिल्या का उद्धार भगवान श्रीराम ने किया था. मर्यादा पुरोषतम भगवान श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण व कुलगुरु विश्वामित्र जी के साथ अयोध्या से धनुष यज्ञ में भाग लेने के लिए जनकपुर जा रहे थे. जाने के क्रम में ही बक्सर के जंगल में तारकासुर का वध कर सरयू नदी के रास्ते यहाँ पहुंचे थे. भगवान श्रीराम का पैर अचानक एक सिला पट्ट से जैसे ही स्पर्श हुआ एक नारी अवतरित हो गयी. वह नारी महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या थी जो श्राप से पत्थर बन गयी थी.

अहिल्या का उद्धार जिस स्थान पर हुआ था वहां आज भी प्रभु श्रीराम के पदचिन्ह उभरे है जिनकी लोग श्रद्धापूर्वक पूजा करते है.

यही है वीर हनुमान जी का ननिहाल
एक अन्य मान्यता के अनुसार महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या और पुत्र सतानन व पुत्री अंजनी थी. वीर हनुमान के अंजनी के पुत्र होने के इस नाते यह स्थान वीर हनुमान के ननिहाल के रूप में भी जाना जाता है. इसका उल्लेख कई शास्त्रों में भी किया गया है.

आप कैसे पहुंचे गोदना सेमरिया मेला

रेल: नजदीकी स्टेशन गौतम स्थान, रिविलगंज
बस: छपरा जिला मुख्यालय से वाहनों की सुविधा
हवाई मार्ग: नजदीकी एयरपोर्ट पटना लगभग 85 किलोमीटर

File photo

0Shares

Chhapra/Revelganj: गंगा और सरयू नदी के तट पर गोदना सेमरिया मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण यादव और विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेले की पौराणिक मान्यताएं और सांस्कृतिक विरासत का महत्व है. जनमानस कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उद्धार के इस धरती पर आकर गंगा स्नान करते है.

मेले के विकास को लेकर देश स्तर पर कला संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और प्रदेश स्तर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार से मिलकर उत्थान पर चर्चा की गई है. दोनों मंत्री द्वारा ही इस मेले के विकास के लिए आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के साथ साथ पूरे रिविलगंज में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही कई पथों के निर्माण के योजना बनाई गई है.मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसके विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा.

वही अपने संबोधन में एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मेले के इतिहास का वर्णन पुराणों में है. हम गौरवान्वित है कि हम इस धरती के निवासी है. उन्होंने कहा कि मेले की सांस्कृतिक, पौराणिक मान्यताओं के साथ साहित्यिक पहचान भी है. जिसका वर्णन तुलसी दास जी ने किया है. अहिल्या उद्धार की यह धरती और यहाँ आयोजित यह गोदना सेमरिया मेला ने अपनी पौराणिकता को संजोय को रखा है.

वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण यादव ने कहा कि
बचपन मे मेला जाने की खबर मात्र से ही चेहरे खिल जाते थे.

आज इस गौरवान्वित धरती जहाँ अहिल्या उद्धार हुआ उस धरती और सभी का अध्यक्ष के नाते स्वागत है.

उन्होंने कहा कि भले यह मेला प्रशासनिक है लेकिन जनमानस ही इस आयोजन को सफल बनाते है.

प्रशासन ने इस मेले के आयोजन में कोई कसर नही रखी है बावजूद इसके सभी का सहयोग चाहिए.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर घाटो की बैरिकेटिंग की गई है. श्रद्धालु स्नान के दौरान उस घेरे से बाहर न जाये.साथ ही मेले को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है.जहां वह मेले के दौरान आकर समस्या का समाधान करा सकते है. इसके अलावे नगर निगम मेयर प्रिया देवी, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

समारोह का संचालन मुकेश कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: महापर्व छठ उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. व्रतियों ने अर्घ्य देकर 36 घंटे से जारी व्रत को तोड़ा. सुबह सवेरे से नदी घाटों पर श्रद्धालु जुटने लगाए थे. घाटों पर पहुंच लोगों ने पहले कोसी भरा फिर नदी के पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर के दर्शन देने तक इंतज़ार किया. भगवान भास्कर के दर्शन देते ही अर्घ्य समर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हुई. सभी ने अर्घ्य दिया और प्रसाद ग्रहण किये.

भगवान भास्कर को अर्घ्य के बाद खरना के दिन से चला आ रहा 36 घंटों का व्रत सम्पन्न हो गया. सभी ने भगवान भास्कर और छठी मैया से अपने और अपने परिवार की सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की.

0Shares

Chhapra/Doriganj/Manjhi/Rivilganj: आस्था के महापर्व छठ पूजा में गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. गाँव से लेकर शहर के विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में व्रतियों ने छठ पूजा का अर्घ्य दिया. घाटों पर मनोरम दृश्य देखने को मिला. छठ की छटा एक लग ही अहसास कराती है. सभी आस्था से पूजा करने पहुंचते है.

छपरा शहर के तमाम घाटों के साथ साथ रिविलगंज, मांझी डोरीगंज समेत जिले के तमाम प्रखंडों में छठ पूजा की धूम देखी गयी. शाम होते ही लोग घाट की ओर निकल पड़े और अर्घ्य की तैयारी में जुट गए.  

देखिये छठ पूजा की कुछ झलकियाँ..

0Shares