Chhapra: आगामी 25 मार्च को रामनवमी के दिन शहर में निकाले जाने वाले शोभा यात्रा को लेकर शुक्रवार को रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्यों बैठक की गयी. बैठक में शोभा यात्रा की तैयारियों व रूट पर भी निर्णय लिया गया.

इस शोभा यात्रा के दौरान 20 अलग अलग झांकियों के साथ 20 डीजे व बैंड बाजे के साथ हाथी घोड़े भी शामिल रहेंगे. यात्रा को सफल बनाने के लिए समीति के सभी सदस्यों का सहयोग भी लिया जायेगा.

इसके तहत रामनवमी के दिन शोभा यात्रा शिव पार्वती मंदिर से निकलकर थाना चौक के रास्ते मुहम्मद चौक होते हुए राम राज चौक से गुजरकर पुनः शिव पार्वती मंदिर पहुंचेगा. जिसके बाद थाना चौक, साहेबगंज होते हुए महावीर स्थान, कटहरी बाग़ के रास्ते उदित राय के घर होते हुए गाँधी चौक, मौना चौक के रास्ते साढा ढाला से होकर कचहरी स्टेशन, योगिनिया कोठी होकर म्युनिसिपल चौक पहुंचेगी.

जिसके बाद यह शोभायात्रा जेपीएम कॉलेज, बस स्टैंड, दरोगा राय चौक, भगवान बाज़ार होते हुए राजेन्द्र कॉलेज से बुट्टी मोड़ होकर धर्मनाथ मन्दिर, कटरा, नई बाज़ार से गुज़रकर अस्पताल चौक होते हुए जनक यादव लाइब्रेरी आकर समाप्त होगी.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रतियों ने गंगा स्नान कर खरना का व्रत किया.

खरना व्रत को लेकर सुबह से ही व्रती एवं उनके परिवार के सदस्य तन्मयता के साथ लगे हुए थे. संध्या पहर में व्रती के द्वारा गुड़ की खीर, आटे की रोटी एवं केले के साथ पूजा ध्यान करते हुए खरना का व्रत किया गया.

खरना व्रत संपन्न होने के साथ ही व्रतियों का निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को व्रती अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य देंगे.

वही शनिवार को प्रातः सूर्योदय समय मे भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत समाप्त हो जाएगा.

बताते चलें कि वर्ष में तीन बार आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है. आमतौर पर कार्तिक मास के छठ पर्व में व्रतियों की ज्यादा संख्या होती है, जबकि चैत्र एवं भादो मास के छठ को करने वाले व्रतियों की संख्या कम है.

0Shares

Chhapra/Doriganj:  चार दिवसीय सूर्य उपासना के पावन पर्व छठ व्रत के पहले दिन नहाय खाए के अवसर पर छठ व्रतियों ने गंगा के पावन जल मे स्नान किया. इस अवसर पर डोरीगंज के विभिन्न घाटों बंगाली बाबा घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, रहरिया घाट, डोरीगंज घाट सहित सभी घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने गंगा मे स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पित किया.

इसे भी पढ़े: नहाय खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व चैती छठ

नहाय खाए पर गंगा मे स्नान को विशेष महत्व दिया गया है. जिसे देखते हुए दूर दराज के गाँवों के साथ साथ छपरा शहर से भी हजारों की संख्या मे छठ व्रती गंगा मे स्नान को पहुँचे थे. सभी घाटों पर मेले सा नजारा था. खासकर बंगाली बाबा घाट पर व्रतियों की खासी भीड़ देखी गयी.

नहाय खाए के साथ ही छठ पर्व की शुरुआत हो गयी है. इसके बाद 22 को खरना 23 को पहला अर्ध्य एवं 24  मार्च को परना यानि उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ व्रत की समाप्ति हो जाएगी.

इसे भी पढ़े: चैती छठ को लेकर युवाओं ने शुरू किया घाटों का निर्माण

वैसे तो यह पर्व पूरे देश मे मनायी जाती है लेकिन बिहार मे यह पर्व खासी उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनायी जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस पर्व को करने से सारे कष्ट दैहिक, दैविक एवं भौतिक सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है एवं शरीर मे एक नई उर्जा का संचार होता है.

0Shares

छपरा: हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर रविवार को शहर में दीये जलाकर नये वर्ष का स्वागत किया गया. एक तरफ श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया. वहीं इस मौके पर पूरे शहर में लगभग सवा लाख मिट्टी के दीये जलाए गये. पंकज सिनेमा रोड से लेकर नगरपालिका चौक तक सड़क किनारे दोनों तरफ दीये जलाए गये थे. साथ ही साथ लोगों ने भी विक्रम संवत 2075 के आगमन के ख़ुशी में अपने अपने घरों के बाहर मिट्टी के दीये जला रखे थे.

दर्शन के लिए खुले कपाट, मन्दिरों में रही भीड़ :

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लोग देवी की पूजा अर्चना करने पहुंचे. साथ ही साथ शहर के पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव पार्वती मन्दिर में स्थापित भगवान् श्री राम व हनुमान की प्रतिमा का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान् की प्रतिमा के दर्शन किए.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन:

वहीं चैत्र नवरात्र के शुभ आगमन पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा पंकज सिनेमा के पास कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गये. जिसमें कलाकारों ने भक्ति भजन, तांडव नृत्य, रास लीला समेत अन्य नाटकों का मंचन किया.

0Shares

Chhapra: शहर के जनक यादव पुस्तकालय परिसर में श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के कार्यालय का उद्घाटन विधिवत मंत्रोचार के साथ प्रारंभ हुआ. कार्यालय का उद्घाटन अधिवक्ता सियाराम सिंह किया.

कार्यालय पर शोभायात्रा से संबंधित किसी तरह की जानकारी के लिए 11 सदस्य कमेटी के लोग हमेशा उपलब्ध रहेंगे, जो उचित जानकारी छपरा के लोगों को उपलब्ध करा सकेंगे.

कार्यालय पर स्टॉल लगाकर झंडा पगड़ी गमछा बैच इत्यादि की बिक्री दर पर की जा रही है. ताकि भक्तों को उचित मूल्य पर शोभायात्रा से संबंधित सामग्री मिल सके. शोभा यात्रा की तैयारी से संबंधित सभी चीजें इस कार्यालय में उपलब्ध है. 

उद्घाटन समारोह में मुख्य रुप से चंद्रमा राय, अनिल सिंह, राजू सिंह, लक्ष्मीनारायण, अजय राय, राजेश्वर कुंवर, हरेराम शास्त्री, रितेश, अनुज, पिंकू, धनंजय कुमार, नितिन कुमार, राजेश फ़ैशन, सोहन राय, बंशीधर तिवारी, छोटू पांडे आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: श्रीराम जन्ममोत्सव शोभा यात्रा समिति की बैठक मंगलवार को शहर के दहियावां स्थित शिव पार्वती मन्दिर में की गई. सियाराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शोभा यात्रा निकालने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.

शोभा यात्रा समिति द्वारा शहर में आगामी 25 मार्च को रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले शोभा यात्रा को सुंदर तथा भव्य बनाने का निर्णय लिया गया.

साथ ही साथ इस आयोजन को समिति द्वारा अपने स्तर से कराने का निर्णय लिया गया. वहीं इस शोभा यात्रा में किसी भी अन्य राजनैतिक दल या गैरराजनैतिक संस्था या धार्मिक संगठन से कोई सम्बन्ध नहीं रहेगा.

शोभा यात्रा समिति ने शहर के सभी लोगों को इस समारोह सह शोभा यात्रा में तन मन से सहयोग करने की अपील की. इसके साथ ही हिन्दू नववर्ष पर शहर में सवा लाख दिए जलाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

0Shares

कोपा के नरायणपुर गाँव में माँ वैष्णो देवी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा एवं चार दिवसीय यज्ञ के लिए सुबह कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

इस दौरान आचार्य विनोद तिवारी के मंत्रोउच्चारण से लालापुर शिव मंदिर से जल भरी यात्रा प्रारंभ की गयी. जिसके बाद परहरी बाबा मंदिर में जलभरी कार्यक्रम पूरा हुआ.

इसके साथ ही प्रारंभ हुए चार दिवसीय यज्ञ में रविवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्य्रम हुआ. इसके नाद सोमवार को अखण्ड अष्टयाम के साथ मंगलवार को भंडारा का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जाएगा.

इस अवसर पर तुफान कुमार सिंह, काशी सिंह, युनुश अंसारी, सुरेश सिंह, छठन सिंह, प्रेम सिंह के साथ सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में सुबह से जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. मंदिरों को सजाया संवारा गया है. शिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर प्रबंध कमिटियों के द्वारा तैयारियां की गयी है.

शहर के धर्मनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए लंबी कतार देखी जा रही है. यहाँ दूर दूर से लोग जलाभिषेक को पहुंच रहे है. महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक का अपना अलग महत्त्व है जिसके लिए भक्त अहले सुबह से ही यहाँ कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे है.

वही शहर के अन्य मंदिरों मसुमेश्वर नाथ, शिव शक्ति आदि मंदिरों में भी महाशिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारियां की गयी है. वहीं दूसरी ओर शहर में प्रत्येक वर्ष निकले वाले शिवरात्रि के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

 

0Shares

Chhapra(Aman Kumar): शिवरात्रि के अवसर पर भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली जाएगी. शिवरात्रि के दिन शहर में निकलने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

शहर के रामजानकी मन्दिर से निकलने वाले शोभा यात्रा की तैयारी में कलाकार, मूर्तिकार दिन रात जुटे हुए हैं. हर साल निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में इस बार शामिल होने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी.

धर्मनाथ धनी मन्दिर को दर्शाया गया

इन झांकियों में शहर के प्रसिद्ध बाबा धर्मनाथ धनी मन्दिर को विशेष रूप से दर्शाया गया है. वहीं दूसरी झांकी में केदार नाथ मंदिर को दर्शाया गया है. इसके साथ ही कई अन्य झाकियां भी शामिल रहेंगी जो देखने लायक होंगी.

आयोजन समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि इस बार की शोभा यात्रा पिछली बार की तुलना में बिल्कुल अलग होगी. बारात में ले जाने के लिए देवी देवताओं के साथ-साथ राक्षसों की मूर्ति को भी तैयार किया जा रहा है. साथ ही इनके लिए रथ का भी निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही राक्षसों की टोली को भी शामिल किया जायेगा. इसकी शोभा और बढाने के लिए बैंड-बाजा, हाथी-घोड़े आदि सम्मिलित रहेंगे.

कार्यक्रम संयोजक गणेश चौधरी ने बताया कि यह शोभा यात्रा हमारी संस्कृति को दर्शाता है. ये जो शिव बारात इस बार निकलेगी ऐसी भव्य शोभा यात्रा किसी ने नहीं देखी होगी. इस बारात हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे.

वहीं दूसरी ओर मनोकामनानाथ मन्दिर से निकलने वाले शोभा यात्रा की भी तैयारियां कई दिनों से जारी हैं. इसमें भी अलग अलग झांकियों का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें भगवान शिव के द्वादस शिवलिंगों के साथ-साथ अन्य देवताओं व उनकी सवारी की झलकियाँ पेश की जायेंगी.
साथ ही साथ झांकियों के लिए बनारस से कई कलाकार बुलाए गये हैं. जो देवी देवताओं के रूप में इन झांकियों में शामिल होंगे.

0Shares

Chhapra: ब्रह्मपुर पुल स्थित हनुमान मंदिर में नवीन प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ का आयोजन हुआ. प्राण प्रतिष्ठा में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा ब्रम्हपुर पुल से शुरू होकर रिविलगंज गौतम स्थान तक गयी. जहाँ सैकड़ों लोगों ने जल भरी में भाग लिया.

मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमेन्द्र बाबा के देखरेख में पूजा शुरू हुई. कार्यक्रम के आयोजक में मुख्य रूप से सुनील कुमार शर्मा उर्फ बब्लू बाबा, राजेश शर्मा ,आशुतोष श्रीवास्तव, दिलीप कुमार शर्मा, मिथिलेश शर्मा आदि शामिल थे. स्थानीय लोगों ने ने भी काफी योगदान दिया.

0Shares

Chhapra: शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब के छपरा इकाई की बैठक दुर्गा मंदिर सोनारपट्टी में संस्था के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई.

संस्था के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों के लिए संस्था द्वारा 5 फरवरी से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा.

अमरनाथ यात्रियों द्वारा 24 जून रविवार को नगर भ्रमण मोटर साईकिल जुलूस निकाला जाएगा. अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था 29 जून शुक्रवार को अमरनाथ एक्सप्रेस से जाएगा. दूसरा जत्था 15 जुलाई रविवार को मौर्यध्वज एक्सप्रेस से जाएगा.

बैठक में राजेश कुमार द्वारा पिछले वर्ष का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. जिसकी उपस्थित सदस्यों ने सराहना की.

बैठक में सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार, सुधीर सिंह, लाल बाबू राय, दिलीप कुमार गुप्ता, विपुल कुमार चौधरी, मन्टु बाबा, निर्मल कुमार, धन्नू जी, जवाहरलाल गुप्ता, नर्मदेश्वर प्रसाद मोहन आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: शहर से लेकर गाँव तक बुधवार को विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मूर्ति विसर्जन में गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में नवयुवक जुलूश में शामिल हुए.

डीजे की धुन पर नवयुवक नाचते और गुलाल उड़ाते हुए नदी व तालाबों में मूर्ति का विसर्जन करने पहुँचे.

बसंत के आगमन को लेकर मूर्ति विसर्जन में रंग गुलाल उड़ाते हुए युवा मां सरस्वती की विदाई करते हुए देखे गए. बेहतर भविष्य की कामना के साथ नवयुवकों ने पिछले एक सप्ताह से पूजा की तैयारी की थी.

बुधवार को कई स्थानों पर प्रशासनिक देख रेख में मूर्ति का विसर्जन कराया गया. शहर के राजेन्द्र सरोवर, सरयू नदी आदि स्थानों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर भीड़ देखी गई.

वही पानापुर प्रखंड के कोंध स्थित मथुरा धाम पर तरैया, उसरी चंदपुरा, नवरतन पुर, भोरहा आदि गाँवों से लोग मूर्ति विसर्जन हेतु गंडक नदी तट पर पहुँचे थे.

उधर कोपा में सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय की उपस्थिति में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. विधि व्यवस्था को लेकर चौक चौराहो पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

0Shares