डीजे की धुन पर हुआ मूर्ति विसर्जन

डीजे की धुन पर हुआ मूर्ति विसर्जन

Chhapra: शहर से लेकर गाँव तक बुधवार को विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मूर्ति विसर्जन में गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में नवयुवक जुलूश में शामिल हुए.

डीजे की धुन पर नवयुवक नाचते और गुलाल उड़ाते हुए नदी व तालाबों में मूर्ति का विसर्जन करने पहुँचे.

बसंत के आगमन को लेकर मूर्ति विसर्जन में रंग गुलाल उड़ाते हुए युवा मां सरस्वती की विदाई करते हुए देखे गए. बेहतर भविष्य की कामना के साथ नवयुवकों ने पिछले एक सप्ताह से पूजा की तैयारी की थी.

बुधवार को कई स्थानों पर प्रशासनिक देख रेख में मूर्ति का विसर्जन कराया गया. शहर के राजेन्द्र सरोवर, सरयू नदी आदि स्थानों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर भीड़ देखी गई.

वही पानापुर प्रखंड के कोंध स्थित मथुरा धाम पर तरैया, उसरी चंदपुरा, नवरतन पुर, भोरहा आदि गाँवों से लोग मूर्ति विसर्जन हेतु गंडक नदी तट पर पहुँचे थे.

उधर कोपा में सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय की उपस्थिति में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. विधि व्यवस्था को लेकर चौक चौराहो पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें