Chhapra: ब्रह्मपुर पुल स्थित हनुमान मंदिर में नवीन प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ का आयोजन हुआ. प्राण प्रतिष्ठा में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा ब्रम्हपुर पुल से शुरू होकर रिविलगंज गौतम स्थान तक गयी. जहाँ सैकड़ों लोगों ने जल भरी में भाग लिया.
मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमेन्द्र बाबा के देखरेख में पूजा शुरू हुई. कार्यक्रम के आयोजक में मुख्य रूप से सुनील कुमार शर्मा उर्फ बब्लू बाबा, राजेश शर्मा ,आशुतोष श्रीवास्तव, दिलीप कुमार शर्मा, मिथिलेश शर्मा आदि शामिल थे. स्थानीय लोगों ने ने भी काफी योगदान दिया.