Chhapra: सावन माह के पहले सोमवारी पर शिवालय जय शिव, बोल बम के जय घोष से गूंज रहे है. सुबह से श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुँच रहे है. शहर के धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, मसूमेश्वर नाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत तमाम मंदिरों में लम्बी लम्बी कतारों में लग कर लोग जलाभिषेक कर रहे है.


पुराणों के अनुसार, स्वयं भगवान शिव ने ब्रह्माजी के मानस पुत्र नारद मुनि को इस मास की महिमा बताई है. शिवजी ने कहा है कि उनके त्रिनेत्रों में सूर्य दाहिने, चंद्र वाम नेत्र और अग्नि मध्य नेत्र में विद्यमान है.

0Shares

Chhapra/Sonpur: श्रावणी मेला 2018 के अवसर पर सोनपुर डाकबंगला में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त ब्रीफिंग की. दोनों अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया. श्रावण मास 28 जुलाई से प्रारंभ होकर 26 अगस्त तक चलेगा. इस माह मे विभिन्न शिवालयों मे जलाभिषेक पूजा और अर्चना का कार्यकम्र आयोजित होता है. इस अवसर पर मन्दिरों मे भीड़ काफी बढ़ जाती है.

उन्होंने सभी को श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निदेश दिए. साथ ही कहा कि इस बाद का ध्यान रखे कि किसी को कोई परेशानी ना हो. यह पुण्य का कार्य है इसमें बढ़-चढ़ कर सहयोग करे.

जिलाधिकारी नें सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिश पदाधिकारी, प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, अचंल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना अध्यक्ष आदि को अपने-अपने क्षेत्र में कांवरियों से संबंधित सभी मार्गा पर भ्रमणशील रहकर स्थिती पर निगरानी रखने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने कांवरीया पथ पर किये गये सभी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने का निदेश भी दिया. साथ ही घाटो एवं मंदिर जाने के रास्ते में किसी प्रकार का दुकान नही लगने दे ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की कठीनाई नही हो.

पहलेजा घाट, कालीघाट पर लाल झंडा लगे निबंधित नाव के परिचालन, नाविक, गोताखोर, लाइफ जैकेट एवं ट्यूब की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया है. सभी नदी घाटों पर सुरक्षित बैरिकेडिंग कराने, भीड़ एवं यातायात नियंत्रण हेतु नियंत्रण कक्ष, ड्रॅाप गेट और बैरियर की स्थापना करने का निदेश दिया. कांवरिया पथ घाटों एवं मंदिरों की साफ-सफाई कराने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी द्वारा पहलेजा घाट का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया.

बता दें कि पहलेजा घाट से जल लेकर कावड़िया सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ और मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ में जलाभिषेक करते है.  

0Shares

लहलादपुर:  श्रावणी मेला को लेकर श्री ढोंढनाथ मंदिर प्रांगण एवं परिसर की साफ-सफाई से लेकर कावंरियों को रहने-ठहरने एवं कांवर रखने की व्यवस्था की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है. मंदिर के साथ-साथ दुकानें भी सजने लगी हैं. सारी व्यवस्था स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा श्री ढोंढनाथ मंदिर जीर्णोद्धार समिति के माध्यम से की जाती है तथा कावंरियों के शुद्ध शाकाहारी नास्ता एवं भोजन, गर्म चाय-पानी, इलाज की व्यवस्था श्री ढोंढनाथ कांवरिया सेवा संघों द्वारा नी:शुल्क की जाती है.

मंदिर परिसर की इस सफाई अभियान में समर स्वच्छ भारत इंटरशीप-2018 के तहत एनएसएस लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर के माध्यम से टीम लीडर अमित कुमार सिंह के नेतृव में पांच सदस्यीय टीम ने मंदिर परिसर, शिव गंगा (पोखरा), गंडकी नदी घाट आदि की सफाई किया. जिसमें दीपू कुमार सिंह, राजन कुमार, सोनु कुमार तथा अजय कुमार शामिल थे.

विदित हो कि आज शनिवार को श्रावण माह आरंभ है तथा तथा हर साल की भांति इस साल भी आज से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिमरिया (रिविलगंज) स्थित नाथजी घाट से सरयू नदी का पवित्र गंगाजल कावंर में भरकर पैदल यात्रा करके शिवभक्त बाबा श्रे ढोंढनाथ का जलाभिषेक करने पधारेंगे. खासकर भक्तों की यहां सोमवार तथा शुक्रवार को अपार भीड़ लगती है.

 

0Shares

Chhapra: 27 जुलाई की मध्यरात्रि में सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण लग रहा है.

खास बात यह है कि यह ग्रहण संपूर्ण भारतवर्ष में दिखाई देगा तथा स्पर्श काल मध्यकाल एवं मोक्ष काल तक ग्रहण दिखाई देगा. खग्रास चंद्रग्रहण संपूर्ण यूरोप, अफ्रीका, एशिया तथा आस्ट्रेलिया महाद्वीप में दिखेगा. न्यूजीलैंड के अधिकांश भाग में, जापान, रूस, चीन, अफ्रीका तथा यूरोप के अधिकांश भागों में भी ग्रहण दिखाई देगा.

यह ग्रहण 3 घंटा 55 मिनट का है. ग्रहण का स्पर्श काल रात्रि 11: 54 मिनट पर, मध्य काल रात्रि 1:52 पर एवं मोक्ष काल रात्रि 3: 49 मिनट पर है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल दिन में  2:54 पर लग जाएगा. जो भी शुभ कार्य हो, वह सभी कार्य सूतक काल से पूर्व ही कर लेना श्रेयस्कर होता है, क्योंकि आज के दिन ही गुरु पूर्णिमा भी है. अतः सभी लोग गुरु पूर्णिमा के निमित्त जो भी धार्मिक क्रियाएं करते हैं, वह सूतक काल के पहले अर्थात 2:54 मिनट के अंदर ही धार्मिक कार्य कर लें.

0Shares

Chhapra: 28 जुलाई से सावन का महिना शुरू होने वाला है. इस बार सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को पड़ रहा है. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीन में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस साल सावन का महीना बेहद खास है. वहीं पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 30 दिनों का है. जिसमें पांच सोमवार शामिल हैं. पिछले साल सावन का महीना 29 दिन का था, जिसमें 4 सोमवार शामिल थे.

इन शिवालयों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़:

प्रत्येक साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने मंदिरों में पहुँचते हैं. सावन से पहले शहर के धर्मनाथ मन्दिर, उमानाथ मंदिर व कई अन्य शिवालय सज के तैयार हैं. वहीं जिले के सोनपुर में स्थित हरिहरनाथ मन्दिर में सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं.
वहीं रसूलपुर में बाबा महेंद्रनाथ के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं.

पूर्णिमा की गणना के अनुसार इस बार 30 जुलाई, 6 अगस्‍त और 13 अगस्‍त और 20 अगस्त समेत चार सोमवार होंगे. साथ ही सावन पूरे 30 दिनों का है.

 

0Shares

Chhapra: जुलाई माह में दो ग्रहण लगने वाले हैं.पहला ग्रहण 13 जुलाई को सूर्य ग्रहण और दूसरा 27 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा.

13 जुलाई को होने वाला सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की अमावस्या को सूर्य ग्रहण है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

वहीं 27 जुलाई को होने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होगा.ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण काल समाप्त होने के बाद दान पुण्य करने का विधान है.

आपको बता दें कि इस साल कुल 5 ग्रहण पड़ने थे. इससे पहले 31 जनवरी को साल का पहला चंद्रग्रहण देखा गया था. इस चंद्रग्रहण के दौरान 152 साल बाद बहुत दुर्लभ संयोग बना था. इस बार सूर्यग्रहण का कुछ राशियों पर मिलाजुला असर देखने को मिलेगा.

सूर्य ग्रहण का समय 13 जुलाई 2018 भारत में सुबह 7 बजकर 18 मिनट, खत्म होने का समय 8 बजकर 13 मिनट 5 सेकेंड

0Shares

Chhapra: अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को रवाना हुआ. पहले जत्थे में 605 अमरनाथ यात्री शामिल है.

शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब की छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि क्लब के तत्वावधान में प्रत्येक साल श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा पर भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए दवा, बिस्कुट, विक्स, वैसलीन, मिठाई, फल, भुजा,चाकलेट, टी-शर्ट, टोपी, गमछा, ग्लूकोज, लस्सी, पीने का पानी, सत्तु, नींबू, खाने का पैकेट आदि सामानों का वितरण संस्था द्वारा किया गया.

उन्होंने बताया इस जत्था का नेतृत्व पप्पू चौहान तथा राजेश रीबॉक कर रहे है. स्टेशन परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन भी संस्था के द्वारा किया गया. ट्रेन के छः घंटे विलम्ब से चलने की वजह से अमरनाथ यात्रियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.
स्टेशन परिसर हर हर महादेव, बोल बम, बर्फानी बाबा की जय, जय भोले, हर हर बम बम के नारों से गुंजायमान हो उठा.

इस अवसर पर अमित कुमार, मन्टु बाबा, सुधीर कुमार सिंह, लाल बाबू राय, दिलीप कुमार, मेयर प्रिया देवी आदि ने अमरनाथ यात्रियों को सफल यात्रा की शुभकामना दी तथा सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब छपरा के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रियों द्वारा मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया.

क्लब के छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने रैली का नेतृत्व किया. उन्होंने बताया कि रैली साहेबगंज चौक से प्रारंभ होकर सोनारपट्टी चौक, करीमचक, कटहरी बाग, गाँधी चौक, मौना फाटक, मौनाचौक, सलेमपुर चौक, नगर पालिका चौक, थानाचौक, नारायण चौक, दहियावां, रामराज्य चौक, मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, नई बाजार, कटरा, रतनपुरा, नबीगंज, ब्रह्मपुर, गुदरीबाजार, श्यामचक, भगवानबाजार, दारोगाराय चौक, बस स्टैंड, श्री नन्दन रोड, म्युनिसिपल चौक, जोगिनियां कोठी, कचहरी स्टेशन, साढ़ारोड, मौनाचौक होते हुए सोनार पट्टी स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर समाप्त किया गया.

इस अवसर पर सोनारपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मोटर साईकिल रैली का स्वागत शहर में जगह-जगह हुआ और अमरनाथ यात्रियों का उत्साहवर्धन किया गया.

शिव भक्तों द्वारा हर हर महादेव, हर हर बम बम, अमरनाथ बाबा की जय, जय बर्फानी बाबा के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया. श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया 605 अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था 29 जून को अमरनाथ एक्सप्रेस से जाएगा.

इस अवसर पर सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार रिबाॅक, अमित कुमार, सिपु कुमार, धन्नु जी, दिलीप चौरसिया, दिनेश कुमार, मुन्नू सिंह, राकेश जायसवाल भोली जी, किशन गुप्ता, सिध्दार्थ अग्रवाल, बाबू भाई, गुड्डू जी, मोहन जी, मधु सखा दास, विनय सिंह, प्रो•पारस नाथ सिन्हा आदि ने विशेषकर सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: अमरनाथ यात्रा के लिए 29 जून को सारण के यात्रियों का जत्था रवाना होगा. शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब के छपरा शाखा के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रियों द्वारा नगर भ्रमण (मोटर साईकिल रैली) 24 जून रविवार को किया जाएगा.

 

क्लब के छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया नगर भ्रमण में लगभग एक सौ आठ मोटरसाईकिल द्वारा अमरनाथ यात्री नगर भ्रमण करेंगें. नगर भ्रमण का शुभारम्भ साहेबगंज चौक शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर किया जाएगा. अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था 29 जून और दूसरा 15 जुलाई को जाएगा.

0Shares

नई दिल्ली: देश में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई. नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई भी दी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी. 

महीने भर के रोजे रखने के बाद ईनाम के तौर पर आई है ईद. चांद दिखने के साथ ही खरीदारी का दौर देर रात तक चला. बाजार रातभर गुलजार रहे. ईद की रौनक के चलते पूरा इलाका रौशन रहा. बाजार समेत पुरानी दिल्ली के बाजारों में हर समय ग्राहकों की भीड़ लगी रही.

0Shares

Chhapra: ईद का त्योहार देश भर में धूम धाम से मनाया जा रहा है. सुबह मुस्लिम समाज के लोगो ने ईद की नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी.

सुबह से ही ईदगाह में लोगों का जुटना शुरू हो गया था. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाइयाँ दी. ईद का त्योहार अमन, चैन और आपसी सौहार्द का सन्देश देता है.

सुबह से ही ईद का उल्लास
सुबह से ही नमाजियों का पहुंचना शुरू हो गया. बड़े, बूढ़े-बच्चे सभी नए-नए कपड़े पहन कर मस्जिद और ईदगाह पहुंचे. बच्चों में ईद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है. ईद की पवित्र नमाज के बाद उन्हें ना सिर्फ ढ़ेर सारे लजीज पकवानों का इंतजार रहता है बल्कि ईदी की भी चाहत रहती है.

सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त 

सारण जिले में ईद के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. गड़बड़ी करने वालों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किये गए है. ईद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया था.

0Shares

Chhapra: समाज के हर पहलु को बांधकर एक सूत्र में ले चलने का कार्य जो रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी कर रही है. वास्तव में सामाजिकता का एक बेमिसाल उदाहरण है. ये बाते कही रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने. मौका था रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी द्वारा आयोजित दावत ए इफ्तार कार्यक्रम का. इस दौरान क्लब के सदस्यों के साथ रोटरी सारण के सदस्यों ने भी इस इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इस दौरान सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि आपसी सद्भाव को कायम रखने के लिए हमने आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार, उपाध्यक्ष सुधांशु कश्यप, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, आसिफ हयात, मो० आमिल, महताब आलम, अभिषेक श्रीवास्तव, मो० इरफान, निरव कुमार, विनीत कुमार, अनिल कुमार, विनीत कुमार सिंह, मो० साहेब तथा रोटरी सारण से सचिव सुरेंद्र गुप्ता, राजेश फैशन,पंकज कुमार तथा मो० मुख्तार,मकबूल आलम उपस्थित थें.

0Shares