Chhapra: सामाजिक समरसता मंच के द्वारा अयोध्या में राम जन्म भूमि में मंदिर के निर्माण के लिए पहल की गई है. शनिवार को मंच की बैठक सुधांशु शर्मा के आवास पर हुई जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर पहल का समर्थन किया.

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल खान कादरी ने कहा कि राममंदिर के निर्माण के पक्ष में एक मत बनने को लेकर सार्थक प्रयास किये जा रहे है जिसका वे समर्थन करते है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए शांति के साथ यात्रा हो जिसमें छपरा से हज़ारों की संख्या में लोग जाएंगे.

वही सुधांशु शर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता मंच के द्वारा अयोध्या में मंदिर के निर्माण के लिए सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसे पूरा कराने की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि श्री राम हमारे पूर्वज है उनके भव्य मंदिर का निर्माण हो ऐसा सभी चाहते है.

इस अवसर पर रजनीश शुक्ल, सरोज सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व विजयादशमी धूम धाम से मनाया गया.

छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में रावण और मेघनाथ के पुतले पर जैसे ही भगवान राम ने तीर चलाई पुतले धू धू कर जल उठे. इस दौरान लोगों को शानदार आतिशबाज़ी का नज़ारा भी देखने को मिला.

इससे पहले श्री राम अपनी सेना के साथ रथ पर सवार होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. जिसके बाद आतिशबाज़ी के बाद रावण और मेघनाथ का वध हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम में उपस्थित थे. महिलाओं की भारी भीड़ भी इस आयोजन को देखने स्टेडियम में पहुंची थी.  

शहर में 1990 से आयोजित होता आ रहा है कार्यक्रम 

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विगत 18 वर्षों से विजयादशमी समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व उपसभापति व समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत गणमान्य लोगों ने किया.

इस अवसर पर सत्यप्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, विभूति नारायण शर्मा समेत समिति के सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: नवरात्र में माता के नवमी तिथि की पूजा के बाद शुक्रवार को विजयादशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. दशमी तिथि या यूं कहें कि दशहरा के मौके पर सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हो रही है.

शहर के कालीबाड़ी में इस तिथि पर विशेष पूजा की जाती है. नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद इस समुदाय की महिलाएं सिंदूर खेला की विधि करती है.

कालीबाड़ी में दशमी के दिन दुर्गा मां के विसर्जन से पहले इस समुदाय की महिलाएं जमकर सिंदूर खेलते हैं और अगले साल फिर से आने की प्रार्थना करते हैं. सुहाग की लंबी आयु के लिए की जाने वाली इस विधि को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है. महिलाओं ने पहले माता की प्रतिमा की विधि विधान से पूजा की तब जाकर एक दूसरे को सिंदूर लगा कर इस विधि को भी पूरा किया.

कुंवारी लड़कियां भी करती हैं यह रस्म

सिंदूर खेला की रस्म केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए ही होती है लेकिन कुंवारी लड़कियां भी अब इस रस्म को निभाती हैं ताकि उन्हें अच्छा और मनपसंद वर मिल सके. इस रस्म को निभाते समय पूरा माहौल उमंग और मस्ती से भर जाता है.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को महानवमी के दिन माता की नौवीं रूपमहागौरी की भव्य पूजा के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर कुंवारी पूजन का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने हवन के बाद कुंवारी कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन कराया. साथ ही साथ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भी कुंवारी भोज का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर कन्या पूजन कर माता का आशीर्वाद हासिल करने की परंपरा के तहत देवी भक्तों ने जगह-जगह कुंवारी कन्याओं का पूजन किया. इसके द्रव्य दक्षिणा भी समर्पित की गई.गौरतलब है कि कुंवारी कन्याओं को देवी दुर्गा के रूप में पूजा की जाती है. यह परम्परा सदियों से चली आ रही है. महानवमी के दिन श्रद्धालु अपने यहां कुंवारी कन्याओं की पूजा करते हुए उन्हें भोजन कराते हैं. 

 

0Shares

Chhapra : आने वाले पर्व और त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने रेल सुविधाओं में वृद्धि की है. दीपावली और छठ में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने रामनगर- हावड़ा के मध्य गोरखपुर होकर एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05007/ 05008 पांच फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05007 रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 एवं 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवंबर को रामनगर से 17.40 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 08.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे छूटकर बरौनी, कियूल, झाझा तथा ब‌र्द्धमान स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा 07.10 बजे पहुंचेगी.

वही वापसी यात्रा में 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवंबर को हावड़ा से 08.35 बजे प्रस्थान कर ब‌र्द्धमान, आसनसोल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा से 21.00 बजे, गोरखपुर से 01.50 बजे होते हुए काशीपुर से 16.15 बजे छूटकर रामनगर 16.50 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर/ एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे. छपरा-आनंद विहार- छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवंबर, को छपरा से 16.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 21.15 बजे, लखनऊ से 03.00 बजे, छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 12.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 एवं 31 अक्टूबर, 07, 14 एवं 21 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 14.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.15 बजे, गोरखपुर से 05.20 बजे होते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 9, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर / एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.

कोलकाता- छपरा-आसनसोल के बीच चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल

03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवंबर, 2018 प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर ब‌र्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवंबर को छपरा से 12.55 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, झाझा, दूसरे दिन जसीडीह, मधुपुर तथा चितरंजन स्टेशनों पर रुकते हुए आसनसोल 02.15 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का1 एवं एसएलआर/एस.एल.आर.डी. के 2 कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप देने में विजयादशमी समारोह के सदस्यगण जुट गए है. विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूतिनारायण शर्मा ने बताया समय कम है, तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.
विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्धघाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, प्रमंडलीय आयुक्त सारण, पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस कप्तान हर किशोर राय, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने उचित समय पर उचित निर्णय लिया है, लाखों छपरा वासियों के भावनाओं का ख्याल किया है.

विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा, ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी आतिशबाजी का आनन्द छपरा वासियों को मिलेगा.

विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनिल कुमार सिंह, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव अली राशीद, युवराज गोस्वामी, संतोष कुमार सिंह, डा राज नाथ सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह, कन्हैया जी, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं.

यहाँ देखे Video

0Shares

Patna: दशहरा के मौक़े पर राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित विजयादशमी समारोह में इस बार बिहार और केरला के किन्नरों द्वारा संयुक्त कला का प्रदर्शन किया जाएगा.

कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर दोस्तानसफ़र को दशहरा कमिटी द्वारा अनुमति मिल चुकी है. जिसके बाद किन्नरों द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

इस संदर्भ में दोस्तानसफ़र एवं किन्नर कला जत्था की संयोजक रेशमा प्रसाद ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रांसजेंडर समुदाय को दशहरा कमेटी ट्रस्ट के द्वारा कला प्रदर्शन का मौका दिया गया है. यह ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बहुत ही हर्ष की बात है.

उन्होंने बताया कि हमें मुख्यधारा में शामिल होने के लिए धार्मिक तौर पर मजबूत संस्थाएं जो कि एक अलग पहचान के साथ हैं, उनके द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय को मौका देना यह गौरव का विषय है.

रेशमा प्रसाद ने बतलाया कि केरला से आने वाली ट्रांसजेंडर टीम तैयम चेंडा, भरतनाट्यम, मोहिनी अट्टम, कथकली नृत्य की प्रस्तुति देंगी. जिसमे बिहार ट्रांसजेंडर समुदाय के कलाकार भी सहभागी है. वही दोस्तानासफर से जुड़ी हुई स्टार्टअप ”नाचबाजा” मुख्य होगा.

कार्यक्रम की प्रस्तुति रावण वध समारोह के मुख्य मंडप से होगी.

रेशमा प्रसाद ने बताया कि दशहरा कमेटी ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी तिलक राज गांधी के द्वारा पहली बार ट्रांसजेंडर को कला प्रदर्शन का मौक़ा दिया गया.

जिसकी बदौलत हमारी ट्रांसजेंडर समुदाय के कलाकार ने अग्रसर करते हुए दूसरी बार अध्यक्ष कमलनोपानी प्रसाद तथा सचिव अरुण कुमार के सहयोग से पुनः संभव हो पा रहा है.

0Shares

Chhapra: नवरात्रि के छ्ठे दिन शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मां के दर्शन को श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिये गए.

सोमवार की सुबह भव्य पूजा व वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद शहर के बड़ी देवी पुराना स्थान स्थित मां की प्रतिमा का कपाट खोल दिया गया.

इस दौरान माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. वहीं शहर के भगवान बाजार दुर्गा मंदिर के नीचे स्थापित मां दुर्गा के दर्शन के लिए भी कपाट खोल दिये गए. उसके बाद माता के माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.

इस दौरान कलाकरों द्वारा शहनाई की धुन बजाकर वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया गया.

इसके साथ ही शहर के अन्य स्थानों पर भी कपाट खोलने की तैयारी चल रही थी. शहर के दौलतगंज स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में स्थापित मैंट दुर्गा, गुदरी बाजार में स्थापित प्रतिमा, गुदरी राय चौक स्थित सवलिया जी मंदिर में स्थापित प्रतिमा व कचहरी स्टेशन स्थित कालीबाड़ी में भी आज दर्शन के लिए कपाट खोल दिये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि खराब पड़े कैमरे को ठीक कर लिया गया है और पूजा समितियों को पंडालों में कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. दुर्गा पूजा के अवसर पर इस वर्ष सारण में 1070 जगहों पर छोटी से लेकर बड़ी मूर्ति स्थापित की जा रही है.

वहीं सारण में 46 जगहों पर मूर्ति विसर्जित की जाएगी. शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का त्यौहार संपन्न हो सके इसको लेकर 350 जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी.

उन्होंने बताया कि पूरे 16 जगहों पर रावण का कार्यक्रम किया जाएगा. वहीं दुर्गा पूजा में 1750 जवानों की नियुक्ति की जाएगी. 9 पेट्रोलिंग की गाड़ियां दुर्गा पूजा के दौरान पेट्रोलिंग करेंगी. वहीं 15 अक्टूबर को शहर में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा.

0Shares

Chhapra: शहर में नवरात्र के अवसर पर पंडालों के निर्माण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. आकर्षक पंडालों का निर्माण विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा दिन रात कार्य किये जा रहे है.

शहर के टक्कर मोड़ पर इस वर्ष भी गुफा में बाबा बर्फानी को स्थापित करने का कार्य चल रहा है. पूजा समिति के द्वारा वर्फ से बने बाबा बर्फानी की स्थापना की जाती है. साथ ही बांस और चट्टी से गुफा का निर्माण किया जाता है. जिसे आकर्षक रंगों और लाइट्स से सजाया जाता है.

गुफा के अंदर वर्फ से बने शिव लिंग को स्थापित किया जायेगा. जो देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

पूजा समिति के सदस्य सिंटू कुमार, शशि कुमार, जीतेन्द्र कुमार, अभय कुमार, सत्यजीत कुमार, सूरज कुमार, रंजन कुमार, कंचन कुमार, रणजीत कुमार और संजय कुमार निर्माण में सहयोग कर रहे है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र शुरू हो गए है. ऐसे में सभी माता की आराधना में लीन है. छपरा शहर के गुदरी राय चौक स्थित सवालिया जी मंदिर में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मूर्ति की स्थापना प्रत्येक वर्ष की जाती है. इस बार यहां की पूजा कुछ खास है. यहां भक्त ने अपने सीने पर कलश रख कर कठिन साधना करने की ठानी है.

रतनपुरा मुहल्ला निवासी राजेश कुमार उर्फ गुड्डू ने अपने सीने पर कलश स्थापित कराया है. राजेश ने बताया कि वे पिछले 14 साल से नवरात्रि के दौरान निर्जला उपवास रखते आ रहे है. इस बार माता की आराधना के लिए सीने पर कलश रखने की ठानी और नव दिन तक चलने वाले अनुष्ठान को कर रहे है.

इस पूजा पंडाल में लोग सीने पर रखे कलश के दर्शन के लिए दूर दूर से पहुंच रहे है.

पूजा समिति के संयोजक संजय सिंह, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, टोलु कुमार आदि का सहयोग भी मिल रहा है.

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र बुधवार से शुरू हुआ. बुधवार को प्रात: स्नान ध्यान के बाद कलश स्थापना के साथ मां की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. कई घरों व मंदिरों में कलश की स्थापना की गयी. बुधवार को प्रतिपदा प्रातः 7: 56 बजे तक ही था.

हालांकि उदया तिथि में प्रतिपदा मिलने के कारण पूरे दिन यह तिथि मान्य होगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दिन के 11: 37 बजे से 12: 23 बजे तक है. यह भी कलश स्थापना के लिए उपयुक्त समय है. वाराणसी पंचांग के अनुसार, सुबह 7.56 बजे के बाद से द्वितीया लग जायेगा. इसलिए प्रतिपदा युक्त द्वितीया में भी कलश की स्थापना की जा सकती है.

वाराणसी व मिथिला पंचांग के अनुसार, मां का आगमन नाव पर और गमन हाथी पर हो रहा है. आगमन और प्रस्थान दोनों शुभ माना गया है. मिथिला पंचांग के अनुसार, प्रतिपदा सुबह 8.06 बजे तक है. 15 अक्तूबर को षष्ठी है. इस दिन बेलवरण के बाद अधिकतर पंडालों के पट खुल जायेंगे. 16 को महासप्तमी है. इस दिन नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां की प्रतिमा की आराधना शुरू हो जायेगी. 19 को विजया दशमी है.

0Shares