सीता स्वयंवर देख भावविभोर हुए श्रद्धालु

Chhapra: चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा के द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तीसरे दिन भी किया गया. मंगलवार को वृंदावन से आए कलाकारों ने सीता स्वयंवर की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया.

जिसे देख दर्शकों व श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. जब मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने शिव धनुष को भंजा तो पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया.

आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 09 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

0Shares

हिंदू नववर्ष के आगमन पर सवा लाख दीपों से सजा शहर

Chhapra: हिंदू नववर्ष पर शहर को सवा लाख दीपों से सजा कर नव वर्ष का स्वागत किया गया. श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति के सदस्यों द्वारा शहर की सभी मुख्य सड़क को चौक चौराहों के साथ शहर के सभी मंदिरों पर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया गया.

संध्या समय से ही समिति के सदस्य सभी सड़कों पर दीप जलाते हुए दिखे. वही पूर्व निर्धारित योजना के तहत शहर के लगभग सभी घरों में रहने वाले लोगों से नववर्ष के अवसर पर अपने अपने घरों के दरवाजे पर दीप जलाने का आह्वान किया गया था. जिसका लोगों ने भरपूर समर्थन किया और लोगों ने भी अपने-अपने घरों के बाहर दीप जलाकर वर्ष प्रतिपदा का स्वागत किया.

श्री राम जन्म शोभायात्रा समिति के सदस्यों द्वारा थाना चौक से नगरपालिका चौक, डाकबंगला रोड, साहेबगंज, शिव मंदिर सहित सड़कों के दोनों तरफ दीपों की लड़िया बनाई गई थी. जो दीपावली की अनुभूति दे रही थी.

वहीं शहर के सभी मंदिरों में नववर्ष को लेकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.उधर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संयुक्त रुप से शहर में सभी जगहों पर वर्ष प्रतिपदा ध्वज लगाकर नए वर्ष का स्वागत किया गया.

0Shares

सवा लाख दीप जलाकर हुआ भारतीय नव वर्ष का स्वागत

• कलश स्थापन, दुर्गासप्तसती एवम् श्री राम चरित मानस पाठ का नवाहपरायण हुआ प्रारंभ

Chhapra: : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में शनिवार संध्या काल में शहर भर में लाखों दीप जलाकर अंधेरे से प्रकाश की ओर बढ़ने का संकल्प लिया गया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने चरित्र में उतारने की प्रतिज्ञा ली गई.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने बताया कि शनिवार को सुबह शहर के दहियांवा स्थित शिव पार्वती मंदिर में कलश स्थापना, दुर्गा सप्तसती पाठ तथा रामचरितमानस पाठ के साथ नौ दिवसीय पूजन की शुरुआत हुई. संध्या काल हजारों श्रद्धालुओं के समक्ष प्रभु श्रीराम एवम् बजरंगबली हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रों मिलन संपन्न हुआ एवम् प्रभु की आरती के उपरांत मंदिर का पट्ट भक्तों के लिए खोल दिया गया. तत्पश्चात शहर भर में समिति के स्वयंसेवकों एवम् आम जनमानस के द्वारा लाखों दीप जलाकर भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079 का स्वागत किया गया.

0Shares

वर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा निकला पथ संचलन

Chhapra: वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के अवसर पर 2 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया.

पथ संचलन अपराह्न 3:00 बजे से वरिष्ठ नागरिक परिषद्, साह बनवारीलाल पोखरा( राजेंद्र महाविद्यालय के समीप) से प्रारंभ हुई.

संचलन साह बनवारीलाल पोखरा से राजेंद्र कॉलेज मोड़ मेन रोड, भगवान बाजार चौक, दरोगा राय चौक, क्वांरे पीर बाबा, अस्पताल चौक, एसडीएस कॉलेज, कटरा, सत्यनारायण मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, बूटी के मोड़, गुदरी टेंपो पड़ाव से होते हुए पुनः साह बनवारीलाल पोखरा पहुंची.

पथ संचलन में स्वयसेवक गणवेश में शामिल थे.

0Shares

रिविलगंज: जलभरी करने गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी आधा दर्जन घायल

रिविलगंज: रिविलगंज माझी मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना से सटे एनएच 19 पर जलभरी के लिए गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण ऑटो पर सवार आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया पर शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ प्रतिष्ठान को लेकर श्रद्धालु श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट के समीप सरयू नदी का जल लेने गए थे. जल लेने के बाद वापस आने के दौरान थाना परिसर से कुछ ही कदम पहले एनएच 19 पर बने गड्ढे में ऑटो फस गई और अनियंत्रित होकर पलट गई.

ऑटो में सवार आधा दर्जन महिला और पुरुष श्रद्धालु ऑटो पलटने के कारण घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया.

0Shares

10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

• भारतीय नववर्ष पर सवा लाख दीपों से जगमगाएगा छपरा शहर

• 2 अप्रैल को सवा लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का होगा स्वागत

छपरा: रामनवमी के पावन अवसर पर छपरा में निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा शहर के जनक यादव पुस्तकालय स्थित समिति के कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी), समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित कर बताया कि 01 अप्रैल की संध्या 5 बजे से महावीर अखाड़ा एवम् शस्त्र पूजन के साथ के साथ रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

02 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा पर कलश स्थापन एवम् दुर्गासप्तसती पाठ की शुरुआत होगी साथ ही 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संध्या 03:30 से 05:30 तक रामचरितमानस का नवाह्न पारायण मंगलपाठ किया जाएगा।

02 अप्रैल को ही संध्या 05 बजे से मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवम् महावीर हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रोमिलन सह प्रतिष्ठा एवम् पूजन होगा।

2 अप्रैल को सवा लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का होगा स्वागत

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के शुभागम पर 02 अप्रैल को संध्या काल में समिति द्वारा वितरित सवा लाख दीपो से दीपोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही शिव पार्वती मंदिर पर 02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

08 अप्रैल को शिव पार्वती मंदिर पर प्रातः 10 बजे से प्रभु इच्छा तक महाभंडारा का आयोजन होगा। 10 अप्रैल को प्रातः 04 बजे से कन्या पूजन एवम् पूर्णवती पुष्पांजलि होगी। तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

प्रभु श्री राम की झांकी शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, मेवालाल चौक, मौना चौक, साढ़ा ढाला कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज रोड, टक्कड़ मोड़ गुदरी, बूटी मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, अस्पताल चौक होते हुए वापस जनक यादव पुस्तकालय स्थित अपने कार्यालय पर आकर समाप्त होगी।

इस वर्ष शोभा यात्रा में विशेष रूप से अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम की मंदिर का मॉडल, राम सेतु का पत्थर व अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी।

0Shares

वर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का होगा आयोजन

Chhapra: वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के अवसर पर 2 अप्रैल, 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा.

पथ संचलन अपराह्न 3:00 बजे से वरिष्ठ नागरिक परिषद्, साह बनवारीलाल पोखरा( राजेंद्र महाविद्यालय के समीप) से प्रारंभ होगा.

संचलन साह बनवारीलाल पोखरा से राजेंद्र कॉलेज मोड़ मेन रोड, भगवान बाजार चौक, दरोगा राय चौक, क्वांरे पीर बाबा, अस्पताल चौक, एसडीएस कॉलेज, कटरा, सत्यनारायण मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, बूटी के मोड़, गुदरी टेंपो पड़ाव से होते हुए पुनः साह बनवारीलाल पोखरा पहुँचेगा.

इसके पश्चात् सायं 4:15 बजे बौद्धिक कार्यक्रम होगा.

0Shares

मंदिरों में मिलने वाला दान धर्म के कार्यो में लगे, साथ ही सरकार मठ और मंदिरों की जमीन को अतिक्रमन से मुक्त कराए: मिलिंद परांडे

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि बिहार में मठों और मंदिरों की जमीनों पर अवैध कब्जा ज्वलनशील मुद्दा है. राज्य सरकार को प्रयास करना चाहिए कि मठ और मंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो. जिससे वह मुक्त हो जाये.

मिलिंद परांडे ने छपरा में आयोजित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक को संबोधित करने के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में समरसता का माहौल है, लेकिन हिंदू मंदिरों को संभालने का काम हिंदू समाज को करना चाहिए सरकार को नहीं.

श्री परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का प्रयास देश भर में चल रहा है. देश के वैसे मठ और मंदिर जो सरकारी कब्जे में है. उन्हें हिंदू समाज को देने के लिए कार्य किया जा रहा है. विशेष रुप से चर्चा करते हुए श्री परांडे ने कहा कि संतो के परंपरा में मंदिर है. मंदिर और मठों में कौन संत रहेंगे इसका निर्णय भी संत समाज के द्वारा तय किया जाना चाहिए सरकार के द्वारा नहीं. साथ ही साथ मंदिरों और मठों में आने वाली दान की राशि हिंदू धार्मिक कार्यों में लगाई जानी चाहिए ना कि सरकारी और सरकार के कार्यों में.

श्री परांडे ने कर्नाटक सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वहां के सीएम ने घोषणा की है कि प्रदेश के हजारों मठ और मंदिर जो सरकारी कब्जे में है उन्हें हिंदू समाज को सौंपा जाएगा यह स्वागत योग्य निर्णय है.

विश्व हिंदू परिषद भी देश के गणमान्य जज शिक्षाविद संत महात्माओं से वार्ता कर योजना बना रही है जिससे कि मठ और मंदिर जो सरकारी कब्जे में है वह मुक्त हो सके.

श्री पांडे ने अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर के बारे में बताया कि मंदिर के गर्भ जून में आगामी 2023 के अंतिम माह में रामलला की मूर्ति स्थापित होगी मंदिर के निर्माण का लगभग 30% कार्य पूरा हो चुका है उन्होंने कहा कि राम जन्मोत्सव को सभी उत्सव के रूप में मनाए छपरा में रामलला के जन्म उत्सव को दशकों से उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है यह सौभाग्य की बात है यहां एक बड़ी जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाती है जो हर्ष का विषय है उन्होंने कहा कि सभी प्रांतों में भी राम जन्मोत्सव के अवसर पर वृहद उत्सव का आयोजन कर शोभायात्रा निकाली जाती है.

मिलिंद पांडे ने विशेष रूप से हिंदू नवयुवक-युवतियों को आगामी अप्रैल, मई और जून में आयोजित होने वाले बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के 40 से ज्यादा प्रशिक्षण सत्र चलने वाला है जिसमे शामिल होने का आह्वान किया. जिससे धर्म देश की रक्षा की जा सके.

इसके पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में स्वयंसेवक का मार्गदर्शन करते हुए धर्म, देश की सुरक्षा सहित ज्वलनशील मुद्दों पर युवाओं को श्री परांडे ने संबोधित किया.

इस मौके पर आरएसएस के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, वीएचपी जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह सहित दर्जनों बजरंग दल और वीएचपी तथा संघ के स्वयंसेवक मौजूद थे.

0Shares

तेलपा टैक्सी स्टैंड में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की हुई शुरुआत

Chhapra: शहर के तेलपा टैक्सी स्टैंड में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्घाटन नगर निगम मेयर सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री महाराज द्वारा प्रथम दिवस की कथा प्रारंभ की गई. प्रथम दिन कथा मे श्री भागवत महात्म की कथा के क्रम मे सनकादिक कुमारों तथा श्री नारद ऋषि के सम्बंध मे महाराज ने श्रोता समाज को कथा अमृत पान कराया.

जिस क्रम मे उन्होंने इन्द्रियों पर संयम, परिवार के वरिष्ठ जनों का सम्मान, उत्तम चरित्र की आवश्यकता, देश और समाज के प्रति समर्पण के भाव, तत्पश्चात स्वयं की पहचान, श्री कृष्ण की प्राप्ती को मानव देह की सर्वोत्तम उपलब्धि बताया. साथ ही भगवान सच्चिदानंद के सन्दर्भ मे ज्ञान प्रदान करते हुये श्री भगवान के वास्तविक स्वरुप सत्य, चित्त और आनंद के विषय मे बृहद व्याख्या की गई. जो दैहिक, दैविक, और भौतिक ताप से सुरक्षा प्रदान करने वाला है. मनमोहक भजन, प्रेरणा दायक लघु कथा के रूप मे उदाहरण ने हृदय ने महाराज श्री के प्रति आदर के भाव को प्रवाहित होने पर विवश किया. प्रथम दिवस ही सुंदर झाँकी के साथ मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत किया.

इसके पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष जैकी यादव, शंकर यादव के साथ, मेयर सुनीता देवी, प्रतिनिधि नन्हे राय का आभार प्रकट करते हुए सम्मान दिया गया.

0Shares

10 अप्रैल को निकलेगी श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा, अयोध्या का श्रीराम मंदिर होगा आकर्षण का केंद्र

Chhapra: आगामी 10 अप्रैल को रामजन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा शहर में दो वर्ष नए जोश और उत्साह से उत्सव के रूप में शोभायात्रा निकाली जाएगी. आयोजन की रूपरेखा को लेकर रविवार को जनक यादव पुस्तकालय में श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक आहूत की गई. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर सुनीता देवी, पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह, आरएसएस के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, वीएचपी के जिलाध्यक्ष सुमित सिंह, शोभायात्रा समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण, गंगोत्री प्रसाद, ब्रजकिशोर रजक, हरेराम शास्त्री, अरुण पुरोहित कई गणमान्य लोगों और सैकडों रामभक्त ने भाग लिया.

बैठक में सभी ने कोरोना काल के बाद आयोजित की जा रही इस शोभायात्रा में तन, मन, धन और दुगने उत्साह से आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी हामी भरी.

आगंतुकों द्वारा श्री रामजन्मोत्सव शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग की सफाई, साज सज्जा और प्रशासनिक कार्यो पर विशेष रूप से बल दिया. मेयर सुनीता देवी ने चैत्र शुल्क प्रतिपदा के पूर्व से लेकर रामनवमी तक शहर में सफाई व्यवस्था और मुख्य रूप से शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग की विशेष सफाई करवाने की हामी दी.

बैठक में 2 वर्षो बाद पुनः रामजन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा आगमी कार्यो की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया. अरुण पुरोहित ने बताया कि आगामी 26 मार्च को जनक यादव पुस्तकालय में मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा. जिसके पश्चात 1 मार्च को शिव मंदिर पंकज सिनेमा के पास सभी पूजा समितियों के द्वारा आखडा पूजन एवं आगे कलश स्थापना के साथ माँ दुर्गा सप्तसती का पाठ प्रारंभ होगा. चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर दीप उत्सव और आगामी 7 अप्रैल को महाभण्डारा के आयोजन के साथ 10 अप्रैल को भव्य श्रीराम और महाबीर हनुमान की शोभायात्रा शहर भ्रमण को निकलेगी.

सचिव लक्ष्मी नारायण ने बताया कि दो वर्ष बाद सभी रामभक्त और शहरवासी के सहयोग से भव्य श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमे सभी शहरवासी का सहयोग अपेक्षित है.

वही साज सज्जा प्रमुख ब्रजकिशोर रजक ने बताया कि इसबार शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के लिए अयोध्या में बन रही भव्य मंदिर का प्रतिरूप शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होगा. जो 13 फिट ऊंचा, 6 फिट चौड़ा और 12 फिट लंबा होगा. इसके साथ हवन कुंड में कोरोना और साथ मे दो दर्जन झांकी रहेगी जिसमे भगवान श्रीराम के कई दृश्य जीवन वृतांत रहेगी.

इसके अलावे बैठक में गत वर्ष के लेखा जोखा आय व्यय की जानकारी गोपाल जी ने रखी.A valid URL was not provided.

0Shares

19 मार्च को मनाई जाएगी होली: अरुण पुरोहित

होली को लेकर पंडित अरुण पुरोहित ने बताया कि 17 मार्च 2022 रात्रि 12:56 बजे के बाद (भद्राकाल के बाद ) होलिका दहन का उपयुक्त समय है. क्योंकि होलिका सायाह्न व्यापिनी पूर्णिमा के संध्याकाल की रात्रि में भद्रा के बाद जलाई जाती है.

17 मार्च 2022 दिन बृहस्पतिवार को अपराह्न 01:01 बजे से पूर्णिमा का आरम्भ होता है और भद्रा का आरम्भ भी अपराह्न 01:01 बजे से रात्रि 12:57 बजे तक रहेगा. इसलिये रात्रि 12:57 के बाद होलिका दहन करना चाहिये.

वैसे निर्णयानुसार भद्रापुच्छ में 11 बजे रात्रि के बाद भी होलिका दाह हो सकता है. चूंकि अगले दिन 18 मार्च को दिन में 12:53 तक ही पूर्णिमा तिथि की व्याप्ति रहती है, इस कारण पूर्व दिन 17 को ही होलिका दाह शास्त्रानुसार प्रशस्त है.

उन्होंने बताया कि अवध और काशी क्षेत्र में जिस रात्रि में होली जलाई जाती है उसी दिन होली खेली जाती है. इसलिए उन क्षेत्रों में 18 को दिन में होली खेली जानी चाहिये. प्रयाग क्षेत्र में होली 2 दिन खेली जाती है इसलिये प्रयाग में 18 और 19 दो दिन होली खेली जायेगी. वैसे भी होली पर्व काशी और अवध क्षेत्रों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को ही मनाने का विधान है. अत: अन्य क्षेत्रों में सर्वमान्य रूप से 19 मार्च 2022 शनिवार को होली होगी.

0Shares

Chhapra: श्रीराम जन्म उत्सव समारोह का मंडप पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बड़े उत्साह के साथ समिति के सभी सदस्यगण, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता गण तथा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

आचार्य हरे राम शास्त्री और पंडित अरुण पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया. भगवान राम और भक्त हनुमान की प्रतिमा बनाने के कार्य का आज से शुभारंभ हुआ. प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों का भी पूजन किया गया.

आगामी 10 अप्रैल 2022 को विशाल भव्य राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली जाएगी. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नव वर्ष से कार्यक्रम चलेगा.

0Shares