नैनी फकुली में किसी भी कीमत पर नहीं बनने देगे चर्च : शैलेंद्र सेंगर

Chhapra: शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी फकूली गांव में बन रहे क्रिश्चियन चर्च को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. धर्मांतरण विरोधी मोर्चा के सदस्य सक्रिय होकर इसके निर्माण को किसी भी कीमत पर पूर्ण नहीं होने का दावा कर रहे हैं.A valid URL was not provided.

धर्मांतर विरोधी मोर्चा के बैनर तले आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि धर्म का प्रचार प्रसार संवैधानिक अधिकार है, लेकिन किसी को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आर्थिक रूप से प्रलोभन देकर धर्मांतरण का कार्य नहीं कराया जा सकता. इस कुकृत्य को मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा.

श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश के अंदर एक बड़ी साजिश के तहत धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही है. छपरा खुला क्षेत्र है और दूसरे प्रदेशों के लोग यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार का प्रलोभन, पैसा देकर लोगों का धर्मांतरण करा रहे है.

श्री सिंह ने कहा कि जिले के बहुसंख्यक को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश चल रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक रैकेट चल रहा है. जिसका प्रभाव नॉर्थ ईस्ट में ज्यादा है. उसका असर छपरा में भी दिखाने की कोशिश चल रही है, लेकिन छपरा के नैनी फकुली में किसी भी कीमत पर चर्च का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि गांव के ही डा भरत माझी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जनप्रतिनिधि को भी आवेदन देकर इस निर्माण को रोकने की मांग की है. उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि वह लालच और प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर कार्रवाई करें.

0Shares

Chhapra: बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 14 जून को होगी जिसमें सारणवासियों को बनाली बाबा घाट पर दशाश्वमेध घाट का दर्शन होगा. आगामी 14 जून को चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाला बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा.

महाआरती में काशी के 11 बटुक गंगा आरती करेंगे. वही वाराणसी के पंडित पुरोहित शंख ध्वनि तथा भगवान शंकर के डमरू आकर्षण के केंद्र होगें। महाआरती के आयोजन से बंगाली बाबा घाट का दृश्य काशी जैसा दिखेगा ।

चिरांद विकास परिषद तथा गंगा समग्र की बैठक चिरांद के अयोध्या मंदिर में परिषद के अध्यक्ष के के ओझा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न आदि से सम्मानित किया जाएगा जिसमें चिकित्सा सेवा पर्यावरण शिक्षा नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने वाले लोग होंगे।
वही मातागंगा को अविरल, निर्मल पर कार्य करने वाले लोगों को भागीरथ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा, कार्यक्रम में वाराणसी, चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार आदि जगहों के संत महात्मा महाआरती का हिस्सा बनेंगे।

बंगाली बाबा घाट पर देश के नामी-गिरामी कलाकारों का भी होगा जमावड़ा जिसमें नृत्य संगीत का भी आयोजन होगा। समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया।

0Shares

Chhapra: ईद-उल-फितर का त्योहार आज धूमधाम से मनाई जाएगी. सोमवार शाम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया. चांद दिखने के साथ ही ईद के त्योहार की सभी मुबारकवाद देने लगे.

ईद के अवसर पर ईदगाहों में नमाज पढ़ी जाएगी. ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तैयारियां की हैं. जिसे लेकर बाज़ारों में भीड़ देखी गयी. ईद का नमाज अता कर लोगो एक दूसरे के गले मिल मुबारकवाद देते हैं.

 


A valid URL was not provided.

0Shares

शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

Chhapra: रामनवमी शोभायात्रा जुलूस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा निर्धारित रूट का जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

निर्धारित रूट पर कई स्थानों को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बलों की तैनाती को लेकर निर्देश दिए.

शोभा यात्रा के निर्धारित मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं एसपी ने कई स्थानों पर आम लोगों से भी बातचीत की. डीएम और एसपी ने लोगों से आपसी सद्भाव प्रेम बनाकर राम नवमी का पर्व मनाने की अपील की जिलाधिकारी ने गुदरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी बात की.

इस दौरान उपस्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी को भी जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए. वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कई चिन्हित स्थानों पर विशेष पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के भी निर्देश दिए. जिससे कि शोभा यात्रा के निर्धारित मार्ग पर किसी तरह की कोई असुरक्षा ना हो पाएं.

0Shares

उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मांगी सुख समृद्धि की कामना

Chhapra: आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को प्रातः कालीन उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. छठ व्रतियों ने नदी घाट, तालाब, सरोवर में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर परिवार में सुख शांति समृद्धि एवं समाज को रोग मुक्त करने की कामना की.

शुक्रवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए रात्रि में ही व्रती और परिवार जन नदी घाटों पर पहुंच चुके थे. जहां उनके द्वारा कोसी भरी गई. इसके बाद सुबह में उदयीमान भगवान को अर्घ्य दिया गया.

उधर कोठियाँ नारांव सूर्य मंदिर में भी उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. छठ करने वाले व्रती अपने मन्नत को पूर्ण होने के बाद मंदिर परिसर में ही पहुंचकर चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की.

व्रतियों द्वारा अनुष्ठान के पहले दिन नहाए खाए के साथ प्रारंभ हुए इस अनुष्ठान में दूसरे दिन खरना विधि तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया, वहीं शुक्रवार को प्रातः बेला में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय अनुष्ठान को पूर्ण किया.

0Shares

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर पर उमड़ी छठव्रतियों की भीड़

Chhapra: जिले के गरखा के कोठियाँ नारांव स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर में चैत्र छठ महापर्व के पावन अवसर पर हजारो व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य देव का दर्शन किए और छठ व्रत का कथा श्रवण किया. महापर्व को लेकर दूर दूर से व्रती यहां पहुंचे थे जिन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

मंदिर परिसर में मन्नत पूर्ण होने पर व्रती एक दिन पूर्व ही खरना के दिन से ही मन्दिर पर रूक कर खरना विधि पूजन किया और अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

अर्घ्य को लेकर जल कुण्ड मे डुबकी लगाकर व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया. व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य के तरफ ध्यान लगाकर अपने अभिलाषा की पूर्ति हेतु प्रार्थना की इसके बाद मन्दिर मे जाकर पूजा अर्चना की और संत महात्माओ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवन किए.

मन्दिर परिसर व्रतियो व दर्शनार्थीयो से चारो तरफ से पटा था. ऐसा लग रहा था जैसा मन्दिर पर भक्तों की भीड़ जुटी थी. कोठिया-नरांव के सूर्यमंदिर पर मेला जैसा परिदृश्य था.

0Shares

सीता स्वयंवर देख भावविभोर हुए श्रद्धालु

Chhapra: चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा के द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तीसरे दिन भी किया गया. मंगलवार को वृंदावन से आए कलाकारों ने सीता स्वयंवर की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया.

जिसे देख दर्शकों व श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. जब मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने शिव धनुष को भंजा तो पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया.

आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 09 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

0Shares

हिंदू नववर्ष के आगमन पर सवा लाख दीपों से सजा शहर

Chhapra: हिंदू नववर्ष पर शहर को सवा लाख दीपों से सजा कर नव वर्ष का स्वागत किया गया. श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति के सदस्यों द्वारा शहर की सभी मुख्य सड़क को चौक चौराहों के साथ शहर के सभी मंदिरों पर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया गया.

संध्या समय से ही समिति के सदस्य सभी सड़कों पर दीप जलाते हुए दिखे. वही पूर्व निर्धारित योजना के तहत शहर के लगभग सभी घरों में रहने वाले लोगों से नववर्ष के अवसर पर अपने अपने घरों के दरवाजे पर दीप जलाने का आह्वान किया गया था. जिसका लोगों ने भरपूर समर्थन किया और लोगों ने भी अपने-अपने घरों के बाहर दीप जलाकर वर्ष प्रतिपदा का स्वागत किया.

श्री राम जन्म शोभायात्रा समिति के सदस्यों द्वारा थाना चौक से नगरपालिका चौक, डाकबंगला रोड, साहेबगंज, शिव मंदिर सहित सड़कों के दोनों तरफ दीपों की लड़िया बनाई गई थी. जो दीपावली की अनुभूति दे रही थी.

वहीं शहर के सभी मंदिरों में नववर्ष को लेकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.उधर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संयुक्त रुप से शहर में सभी जगहों पर वर्ष प्रतिपदा ध्वज लगाकर नए वर्ष का स्वागत किया गया.

0Shares

सवा लाख दीप जलाकर हुआ भारतीय नव वर्ष का स्वागत

• कलश स्थापन, दुर्गासप्तसती एवम् श्री राम चरित मानस पाठ का नवाहपरायण हुआ प्रारंभ

Chhapra: : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में शनिवार संध्या काल में शहर भर में लाखों दीप जलाकर अंधेरे से प्रकाश की ओर बढ़ने का संकल्प लिया गया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने चरित्र में उतारने की प्रतिज्ञा ली गई.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने बताया कि शनिवार को सुबह शहर के दहियांवा स्थित शिव पार्वती मंदिर में कलश स्थापना, दुर्गा सप्तसती पाठ तथा रामचरितमानस पाठ के साथ नौ दिवसीय पूजन की शुरुआत हुई. संध्या काल हजारों श्रद्धालुओं के समक्ष प्रभु श्रीराम एवम् बजरंगबली हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रों मिलन संपन्न हुआ एवम् प्रभु की आरती के उपरांत मंदिर का पट्ट भक्तों के लिए खोल दिया गया. तत्पश्चात शहर भर में समिति के स्वयंसेवकों एवम् आम जनमानस के द्वारा लाखों दीप जलाकर भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079 का स्वागत किया गया.

0Shares

वर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा निकला पथ संचलन

Chhapra: वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के अवसर पर 2 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया.

पथ संचलन अपराह्न 3:00 बजे से वरिष्ठ नागरिक परिषद्, साह बनवारीलाल पोखरा( राजेंद्र महाविद्यालय के समीप) से प्रारंभ हुई.

संचलन साह बनवारीलाल पोखरा से राजेंद्र कॉलेज मोड़ मेन रोड, भगवान बाजार चौक, दरोगा राय चौक, क्वांरे पीर बाबा, अस्पताल चौक, एसडीएस कॉलेज, कटरा, सत्यनारायण मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, बूटी के मोड़, गुदरी टेंपो पड़ाव से होते हुए पुनः साह बनवारीलाल पोखरा पहुंची.

पथ संचलन में स्वयसेवक गणवेश में शामिल थे.

0Shares

रिविलगंज: जलभरी करने गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी आधा दर्जन घायल

रिविलगंज: रिविलगंज माझी मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना से सटे एनएच 19 पर जलभरी के लिए गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण ऑटो पर सवार आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया पर शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ प्रतिष्ठान को लेकर श्रद्धालु श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट के समीप सरयू नदी का जल लेने गए थे. जल लेने के बाद वापस आने के दौरान थाना परिसर से कुछ ही कदम पहले एनएच 19 पर बने गड्ढे में ऑटो फस गई और अनियंत्रित होकर पलट गई.

ऑटो में सवार आधा दर्जन महिला और पुरुष श्रद्धालु ऑटो पलटने के कारण घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया.

0Shares

10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

• भारतीय नववर्ष पर सवा लाख दीपों से जगमगाएगा छपरा शहर

• 2 अप्रैल को सवा लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का होगा स्वागत

छपरा: रामनवमी के पावन अवसर पर छपरा में निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा शहर के जनक यादव पुस्तकालय स्थित समिति के कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी), समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित कर बताया कि 01 अप्रैल की संध्या 5 बजे से महावीर अखाड़ा एवम् शस्त्र पूजन के साथ के साथ रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

02 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा पर कलश स्थापन एवम् दुर्गासप्तसती पाठ की शुरुआत होगी साथ ही 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संध्या 03:30 से 05:30 तक रामचरितमानस का नवाह्न पारायण मंगलपाठ किया जाएगा।

02 अप्रैल को ही संध्या 05 बजे से मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवम् महावीर हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रोमिलन सह प्रतिष्ठा एवम् पूजन होगा।

2 अप्रैल को सवा लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का होगा स्वागत

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के शुभागम पर 02 अप्रैल को संध्या काल में समिति द्वारा वितरित सवा लाख दीपो से दीपोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही शिव पार्वती मंदिर पर 02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

08 अप्रैल को शिव पार्वती मंदिर पर प्रातः 10 बजे से प्रभु इच्छा तक महाभंडारा का आयोजन होगा। 10 अप्रैल को प्रातः 04 बजे से कन्या पूजन एवम् पूर्णवती पुष्पांजलि होगी। तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

प्रभु श्री राम की झांकी शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, मेवालाल चौक, मौना चौक, साढ़ा ढाला कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज रोड, टक्कड़ मोड़ गुदरी, बूटी मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, अस्पताल चौक होते हुए वापस जनक यादव पुस्तकालय स्थित अपने कार्यालय पर आकर समाप्त होगी।

इस वर्ष शोभा यात्रा में विशेष रूप से अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम की मंदिर का मॉडल, राम सेतु का पत्थर व अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी।

0Shares