धूमधाम से होगा रावण वध विजयदशमी समारोह समिति बैठक में हुआ निर्णय

सर्वसमत्ति से युवा समाजसेवी राजेश फैशन बने महामंत्री

भव्य और विशाल रावण का होगा निर्माण

Chhapra: विजयदशमी समारोह समिति की आवश्यक बैठक विजयदशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज के निवास स्थान पर आहूत की गई. बैठक मे निर्णय लिया गया कि विजयादशमी समारोह समिति की आम सभा की बैठक अगले महीने की 4 सितंबर 2022 को जन्नत विवाह में संध्या 5:00 बजे होगी. साथ ही विजयदशमी समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा के शारीरिक अस्वस्था के कारण समिति से अपना कार्यभार युवा समाजसेवी राजेश फैशन को देने का निर्णय लिया गया. जिसपर सर्वसम्मति से उन्होंने यह पदभार सौप दिया गया.

इस संस्था के अध्यक्ष पूर्व उपसभापति विधानपरिषद् सलीम परवेज ने कहा कि विजयादशमी समारोह पर इस बार रावण पहले से भी बड़ा और बेहतर आतिशबाजी का आनंद शहरवासी उठा पाएंगे.

नए महामंत्री राजेश फैशन ने बताया कि इस बार का विजयदशमी समारोह रावण वध 5 अक्टूबर को राजेंद्र स्टेडियम में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. क्योंकि 2 साल कोरोना के चलते यह आयोजन नहीं हो पा रहा था. इसलिए इस बार का आयोजन बड़े अच्छे तरीके से मनाया जाएगा.

इस दौरान इस बैठक में विभूति नाथ शर्मा, कन्हैया सिंह, ददन राज गिरी, मनोज श्रीवास्तव, राजेश फैशन, संजय सिंह, सुनील सिंह, रमेश कुशवाहा समेत अन्य उपस्थित थे.

0Shares

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की से गूंजी जन्मस्थली
मथुरा: जन-जन के आराध्य श्रीकृष्ण कन्हैया ने भादो की अंधेरी रात घर घर अवतरित हुए हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में जैसे ही 12 बजे हर तरफ बधाई गूंजने के साथ घंटे-घड़ियाल और शंखनाद की ध्वनि की गूंज के साथ लीलाधर का प्राकट्य हुआ। भगवान के जयकारे लगने लगे। हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की। हर तरफ जश्न का माहौल था। श्रीकृष्ण जन्मस्थान में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु अपने कान्हा के जन्म के साक्षी बने। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लाखों भक्त इन पलों में ठाकुरजी के दर्शन कर भावविभोर हो गए।

शुक्रवार को लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण का 5249वां जन्मोत्सव कान्हा की नगरी में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही पूरे ब्रज में कान्हा के जन्म का उत्साह देखा गया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि में पुष्पांजलि कार्यक्रम की शुरुआत कार्ष्णिक गुरूशरणानंद महाराज एवं केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने ठाकुरजी की आरती कर की। शुक्रवार शाम जन्मभूमि के भागवत भवन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठाकुरजी की आरती एवं विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद भागवत भवन में युगल सरकार जब रेशम, जरी, लता-पताओं से सजी श्रीहरिकांता पोशाक पहन इठलाए, तो श्रद्धालु छवि निहार धन्य हो गए। जैसे-जैसे रात गहराती रही, उल्लास चरम की ओर बढ़ता गया। पूरे परिसर में सुगंधित द्रव्य का छिड़काव हुआ। रात 11 बजे भगवान श्री गणेश, नवगृह पूजन और सहस्त्रवाचन के साथ ही लाला के जन्म की तैयारियां तेज हो गईं।

श्रीराम जन्मभूमि निर्माण न्यास और श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और कार्ष्णिक गुरुशरणानंद महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने 12 बजे की ओर इशारा किया, तो कन्हाई के चलित विग्रह को मोरछल आसन पर भागवत भवन लाया गया। रजत कमल पुष्प पर विराजे ठाकुर जी का स्वर्ण मंडित रजत से निर्मित गाय ने दुग्धाभिषेक किया। लाखों की भीड़ इस अद्भुत पल की साक्षी बनी, तो खुशियों की थाह नहीं रही।

इधर, कान्हा ने जन्म लिया और उधर, पूरे ब्रज ने घरों से शंखनाद और घंटा बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। रात डेढ़ बजे तक लाला के दर्शन को पट खुले रहेंगे।

0Shares

रोटरी सारण और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम से बच्चों में सांस्कृतिक विरासत संजोए रखने की कोशिश

झांकियों से बच्चों ने भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों को जाना

छपरा: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्थानीय जन्नत विवाह भवन में रोटरी सारण और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

रूप सज्जा प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्कार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा, उत्तर बिहार के प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, कार्यक्रम के संयोजक राजेश फैशन, संस्कार भारती के संयोजक राजेश मिश्रा, रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता, सचिव दिनेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

रूप सज्जा प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई है जिसमें वर्ग 1 से 5 एवं 6 से 10 वर्ग के बच्चे बच्चे शामिल हुए.

रूप सज्जा प्रतियोगिता में श्री कृष्ण और राधा के रूप में दर्जनों बच्चे और बच्चियां ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को साहित्यिक बना दिया. दर्जनों की संख्या में छोटे छोटे बच्चे बाल गोपाल के रूप में मनमोहक और आकर्षक रूप में सजधज कर भगवान श्रीकृष्ण की अनुभूति दे रहे थे. कार्यक्रम में मानो धरती पर स्वयं श्रीकृष्ण पधारे हो. इस दौरान राधा के रूप में भी सैकड़ों बच्चियां सजधज कर रूप सज्जा प्रतियोगिता में शामिल हुई.

कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े जीवन चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गई जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और जमकर तालियां बजाईं.

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में मेंहदी शॉ, अवध किशोर मिश्र एवं कन्हैया सिंह शामिल थे.

कार्यक्रम के संयोजक राजेश फैशन ने बताया कि श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कर सांस्कृतिक विरासत को बचाने की कोशिश की जा रही है.

वही सुरभित दत्त ने बताया कि संस्कार भारती का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखना है. इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चो में अपनी देश के सनातन और संस्कृति को समझने का मौका मिलता है. साथ ही उन्हें श्रीकृष्ण के झांकियों से उनके जीवन को समझने का उनकी बाल लीलाओं अनछुए दृश्यों को भी जानने का मौका मिला है.

वही सभी अभिभावक अपने बच्चों में श्री कृष्ण एवं श्री राम की रूप को देखते हैं. इस तरह के आयोजन से भगवान श्री कृष्ण के जीवन को जानने का मौका मिलता है. साथ ही साथ इससे सांस्कृतिक विरासत को भी बनाए रखने में सहायता मिलती है.

श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान गुनगुन जयसवाल, द्वितीय रवि कुमार एवं तृतीय स्थान कृतिका कुमारी ने हासिल किया.

इस मौके पर संस्कार भारती के सदस्य धनंजय कुमार गोलू, संतोष कुमार, सुधाकर कश्यप, रोटरी सारण अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार, सयोंजक राजेश फैशन, सह संयोजक पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश जयसवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, चंद्रकांत द्विवेदी, प्रदीप कुमार, मनोज गुप्ता, बासुकी गुप्ता सहित कई सदस्य शामिल थे.

0Shares

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

श्री कृष्णा जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारंभ सिवान विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन एवम् विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास ने छोटे छोटे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये नन्हे-मुन्ने बच्चे श्री कृष्णा और श्री राधिका के रूप में अपने आप को प्रकट किए हैं. वास्तव में ये भगवान के रूप हैं. इससे समाज में भगवान की छवि के साथ-साथ उनके संदेशों का प्रवाह होता है.

ताकि हम सनातनी अपने कर्म के प्रति सजग रहकर अपने धर्म की रक्षा कर सके. विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने श्री कृष्ण राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी भाइयों बहनों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह भैया बहन वास्तव में भगवान के छवि के रूप में प्रकट हुए हैं.

इन्हें प्रोत्साहित करते हुए इनके छवियों के गुणों का वर्णन किया. श्री कृष्णा राधिका रूप सज्जा प्रतियोगिता का संयोजक आचार्य सचिंद्र उपाध्याय एवं टुंपा सिंह थे.

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आचार्य अनिल कुमार आजाद, टुंपा सिंह एवं नीलू सिंह थे. जिनके द्वारा श्री राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुणगुण, द्वितीय स्थान रिया, तृतीय स्थान तान्या एवम् श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य द्वितीय स्थान विराट और तृतीय स्थान मान्या प्रकाश का चयन किया गया. इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे.

0Shares

दो वर्ष बाद इसुआपुर में निकला ताजिया जुलूस ब्रह्मोस की दिखी झलक

इसुआपुर: दो वर्षो के बाद उल्लास के साथ इसुआपुर में ताजिया जुलूस निकाला गया. मुहर्रम के अवसर पर निकाली जाने वाली यह जुलूस मंगलवार को इसुआपुर और विशुनपुरा से निकलकर इसुआपुर बाजार पहुंची. जहां हजारों के तादाद में उपस्थित लोगों ने अखाड़ा दिखाया वही लाठी डंडे तलवार के करतब दिखाए.

दो वर्षो बाद जोश के साथ निकली इस ताजिया जुलूस में इस बार इसुआपुर अखाड़ा द्वारा ब्रह्मोस की झलक दिखाई गई.

सैकड़ों की संख्या में ढोल और उसपर शामिल लोग करतब दिखाते नजर आए. इसुआपुर और विशुनपुरा का ताजिया बाजार होते हुए अपने गंतव्य तक गया.

मुहर्रम के अवसर पर इसुआपुर में बड़े मेले का आयोजन होता है. शाम के समय इसुआपुर के आसपास के दर्जनों ताजिया जुलूस आपने अपने अखाड़े के साथ मुख्य बाजार पहुंचेंगे. जहां अखाड़ा खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया जायेगा.

वही इस अवसर पर लगे मेले में बैलून, खिलौने, जलेबी सहित अन्य सामानों की बिक्री जोरों पर है जो देर रात तक चलेगी.

0Shares

मोतिहारी: सावन के अंतिम सोमवारी व एकादशी को बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

रविवार देर रात्रि से ही यहां पहुंचे लोगो के शिव जयकारे से पूरा अरेराज गुंजयमान हो रहा है।नेपाल,यूपी के साथ बिहार के कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन ने रात्रि डेढ़ बजे प्रथम पूजा के बाद भक्तों के जलाभिषेक के लिए पट को खोल दिया गया।

पट खुलने के सूचना के साथ ही हर हर महादेव,बोल बम, ॐ नमः शिवाय के जयघोष से पूरा शिवनगरी गुंजयमान हो गया।बताते चले कि श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए प्रशासन द्धारा चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है।

कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करने के लिए मंदिर प्रबंधन ने महिला पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार व अर्घा लगाया है।साथ ही देर रात्रि से ही तीन किलोमीटर तक भक्तों की कतार लगाया गया है।

मंदिर परिसर के साथ पूरे मेला परिक्षेत्र मे एसडीओ संजीव कुमार, डीएसपी रंजन कुमार, सीओ पवन झा, इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,ओपी प्रभारी कंचन भास्कर सहित 50 पुलिस पदाधिकारी, 200 सुरक्षाबल, 60 एनसीसी कैडेट व सौ दंडाधिकारी के अलावा बजरंग दल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अन्य संस्थाओ द्धारा सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओ के सुविधा ध्यान रखा जा रहा है।

सोमेश्वरनाथ पीठ के पीठाधीश्वर महंत रविशंकर गिरी ने बताया कि सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर को मनोकामना पूरक मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर में ऐसे तो प्रतिदिन भीड़ होती है। लेकिन सावन के महीने में खासकर सोमवार व शुक्रवार को लोगो की भीड़ काफी होती है।

उन्होंने बताया कि आज अंतिम सोमवार के साथ एकादशी तिथि भी ऐसे मे अनुमान है कि आज दो लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचेगे।उन्होने बताया कि मंदिर प्रबंधन यहां आने वाले सभी भक्तो पर पुष्प वर्षा करने की विशेष व्यवस्था की है।

दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तुप केसरिया के समीप स्थित प्राचीन केसरनाथ मंदिर मे भी पवित्र गंडक नदी से जल लेकर हजारो श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।यहां भी सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है।यहां भी देर रात से ही दूर दराज से श्रद्धालु बाबा केशर नाथ को जलाभिषेक करने पहुंच रहे है।इसके साथ ही अंतिम सोमवारी को लेकर जिले भर के पराम्बा शक्तिपीठ,चाती माई स्थान,नरसिंह बाबा मंदिर,पंचमंदिर अजगरी के हरेश्वरनाथ मंदिर सहित लगभग सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली। लोगों में बाबा के प्रति श्रद्धा और उल्लास देखते ही बन रहा था। सावन के इस पावन महीने में बाबा भोले की पूजा कर लोग धन्य हो रहे है।

0Shares

अयोध्या:  श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के शिलापूजन को शुक्रवार को 2 वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर कारसेवकपुरम् सहित राम नगरी में दीपोत्सव मनाया गया।

उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा आयोजित भव्य समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 में श्रीराममन्दिर निर्माण की आधार शिलारखी थी ।

ट्रस्ट के मार्गदर्शन में मंदिर निर्माण के काम में लगे इंजीनियर्स और मजदूर लगातार रामलला के भव्य मंदिर को मूर्त रूप देने में जुटे हैं। मंदिर की नींव के बाद गर्भगृह का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। बताया गया कि मंदिर का सुपर स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो गया नींव और चबूतरा पहले से बनकर तैयार हैं। मंदिर के गर्भगृह पर खंभे लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होना है। भक्तों को मंदिर के पूरे स्वरूप के दर्शन फरवरी 2024 तक हो सकेंगे।

इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा रंग महल बैरियर पर खुद मौजूद रहे। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस समय मंदिर के गर्भगृह, प्लिंथ और रिटेनिंग वॉल का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है।

ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर अभेद्य होगा, लगभग 50 फीट मोटी नींव पर मंदिर का प्लिंथ निर्माण करीब पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण समय से पूरा होगा ।2024 में राम भक्त श्री रामलला का नब्य मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करेंगे। आज मंदिर परिसर में विशेष पूजा व अनुष्ठान का आयोजन सम्पन्न हुआ ।

ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण में मंदिर का चबूतरा लगभग पूरा हो गया है।गृभगृह स्थल पर तरासे गए पत्थर लगाया जा रहा हैं। गर्भगृह स्थल के परिक्रमा पथ पर 250 पत्थर लगाया जा चुका है । निर्माण स्थल पर 3 दिशाओं में 6 मीटर ऊंची रिटेनिंगवाल बनकर तैयार हो गई हैं।

एलएंडटी के चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार ने बताया कि राम मंदिर के कुडू मंडप, नृत्य मंडप और रंग मंडप के खंभे 30 दिन में लग जाएंगे। इस मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 200 खंभे होंगे। दूसरे फ्लोर पर 114 खंभे होंगे। पूरे मंदिर में कुल 400 खंभे बनने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि मंदिर के गर्भगृह पर खंभे लगना 1-2 दिन में शुरू हो जाएंगे। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होना है। मंदिर के गर्भगृह पर खंभे लगना 1-2 दिन में शुरू हो जाएंगे। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होना है।

0Shares

हरिद्वार (एजेंसी): इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान हमें न केवल तरह-तरह की शिव भक्तों की वेश-भूषा देखने को मिली वरन विभिन्न प्रकार की कांवड़ झांकियां भी देखने को मिलीं। हजारों रुपये से लेकर कराेड़ों रुपये की इन कांवड़ झांकियों में सनातन संस्कृति के प्रति आस्था और सम्मान के साथ भोले के भक्तों में सर्वस्व न्यौछावर करने का त्याग भी देखने को तो मिला। मनभावन और आकर्षक कांवड़ कला की बेहतरीन सजावट ने लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींचा।

इस दौरान कोई कांवड़िया पचास किलो, कोई सौ तो कोई डेढ़ किलो की कांवड़ के साथ विशाल,आकर्षक कावंड़ को लाते दिखा। कुछ कांवड़िया तो बड़े-बड़े समूह में भी कावंड़ लेने हरिद्वार पहुंचे और कोई शिव भक्त अपने शरीर पर कील गाड़कर कांवड़ को लाते देखा गया। अब ऐसी ही एक कांवड़ लेकर हरिद्वार से केदारनाथ जा रहा महाराष्ट्र का एक युवक दिखा है। नितेश काम्बले नाम का यह शिव भक्त कीलों से बनी खड़ाऊं पहनकर कांवड़ यात्रा कर रहा है।

नितेश काम्बले पिछले 8 महीनों से कीलों से बनी खड़ाऊं पहनकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भोले बाबा को खुश करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है, इसीलिए वह इस कांवड़ यात्रा को कर रहे हैं। उन्होंने बताया वह इस कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ नहीं खाएंगे। वे केवल फलाहार और जूस, पानी के सहारे इस कांवड़ यात्रा को करेंगे। इसी तप को और कठिन करने के लिए उन्होंने कीलों से बनी खड़ाऊं को पहना है। नितेश काम्बले का कहना है कि भगवान भोलेनाथ की भक्ति करना उन्हें बचपन से ही पसंद है। इससे पहले भी वह पैदल महाकाल तक यात्रा कर चुके हैं।

0Shares

मंगलवार का राशिफल

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.44, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – वर्षा

श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, मंगलवार, 26 जुलाई 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे। मेहनत करने वालों को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। कारोबार अच्छा रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। कार्यभार अधिक रहने से थकान हो सकती है। आफिस के कार्यों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। उच्च अधिकारियों से बात करते समय संयम में रहें। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिजनों-मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ और नौकरी में तरक्की मिलने के योग रहेंगे। कठिन परिश्रम करने के बावजूद अपने लिए समय निकाल पाएंगे और परिवार वालों के साथ समय बिता सकेंगे। बच्चों के करियर के लिए परिवार में बुजुर्गों से परामर्श लेंगे। धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिलेगा। दाम्पत्य जीवन में छोटी-मोटी नोंक-झोंक हो सकती है। संभलकर अपनी बात अपने जीवनसाथी के सामने रखें।

मिथुन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्य विस्तार के लिए नई योजना शुरू कर सकते हैं। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दिया धन वापस मिल सकता है। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। क्रोध पर काबू रखें। अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं। व्यापारी ऐसी योजना के भागीदार बनेंगे, जिससे करियर की दिशा बदल सकती है। स्वास्थ्य के मामले में दिन अच्छा रहेगा।

कर्क राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कोराबार में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। मन में उत्साह रहेगा और आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। मेहनत से किए गए प्रयास सफल होंगे। शेयर बाजार और प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद रहेगा। कार्यभार की अधिकता रहेगी, जिससे मानसिक एवं शारीरिक थकान महसूस कर सकते हैं। क्रोध की अधिकता से परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और यात्रा पर जाने से बचें।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा रहेगा। आकस्मिक धनप्राप्ति के योग रहेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साहित्य लेखन में रूचि रहेगी। प्रेमीजनों और प्रिय व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त कर सकेंगे। आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रहेगा। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है। साहित्यिक चीजों को पढऩे में मन लगेगा, जिससे जीवन में आगे बढऩे के लिए नए विचार आ सकते हैं। अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज पार्टी कर सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कन्या राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा रहेगा। आर्थिक मामलों में ध्यान देंगे और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। हालांकि, कार्यभार की अधिकता भी रहेगी, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं। परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। किसी नये बिजनेस की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यक्तिगत कार्यों में सफल होंगे और कारोबार विस्तार की योजना बना सकते हैं। बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मिलेंगे। सोचे हुए कार्य आसानी से पूरे कर सकते हैं। निवेश से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। कार्यों में सफलता और धनलाभ की स्थिति रहने से दिन खुशनुमा रहेगा। परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें और खान-पान पर ध्यान दें। परिजनों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार विस्तार की नई योजनाएं बनेंगी और उनमें सफलता भी मिलेगी। कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है। ऑफिस और बिजनेस का ज्यादातर काम निपट जाएगा। अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। यात्रा का कार्यक्रम भी बन सकता है। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

धनु राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधे में अच्छा मुनाफा और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी, जिससे तनाव बढ़ सकता है। आफिस के कामों में कीई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए धैर्य से काम करने की आवश्यकता है। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखकर बेवजह के विवादों को टाल सकेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, फिर भी खान-पान पर ध्यान रखें।

मकर राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। कार्य में विस्तार की योजना बनाएंगे। सामूहिक रूप से काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यभार की अधिकता रह सकती है। पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी। विद्यार्थियों और बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति अच्ची रहेगी। वाहन-आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में मंदी देखने को मिल सकती है। कोई ऐसी योजना बनाएंगे, जिससे भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाने की संभावना रहेगी। आर्थिक स्थिति भी सामान्य रहेगी। परिवार में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। धार्मिक कार्यों में भागीदारी करेंगे, जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। परिजनों के साथ किसी विशेष यात्रा पर जा सकते हैं।

मीन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा रहेगा, लेकिन कार्यभार की अधिकता रहने से मन अशांत हो सकता है। ऑफिस में अपनी कड़ी मेहनत के कारण पदोन्नति हो सकती है। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा बेवजह विवाद में फंस सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। काम की अधिकता से थकान महसूस करेंगे। यात्रा पर जाने से बचें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

0Shares

सावन मास की दूसरी सोमवारी को अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भारी उमड़ने लगी है।भक्तो की भीड़ को देखते हुए रविवार रात्रि 10 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद पांडेय ने बाबा का श्रृंगार पूजन व शयन के उपरांत रात्रि दो बजे सीओ पवन कुमार झा,बीइओ रामशोभित व थानाध्यक्ष कंचन भास्कर की मौजूदगी में मंदिर का पट खोल दिया गया।जिसके बाद पूरा अरेराज हर हर महादेव और बोल बम के नारो गुंजायामान होने लगा।विभिन्न पवित्र नदियो से जल लेकर श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे है।

इस सोमवार को भी नेपाल,यूपी व मोतिहारी समेत राज्य के अन्य जिलो से लगभग डेढ लाख श्रद्धालुओ के यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।श्रद्धालुओ के अप्रत्याशित भीड़ होने के अनुमान को लेकर स्थानीय प्रशासन व मंदिर प्रबंधन द्वारा सम्पूर्ण तैयारिया पूरी कर ली गयी है।विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम के स्तर से सख्त निर्देश भी जारी किए गए है।साथ ही एसडीओ संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंधन दण्डाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर समीक्षा भी की गई है।

एसडीओ संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मंदिर और मेला क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर डेढ़ सौ दण्डाधिकारियों की तैनाती के साथ अतिरिक्त दंडाधिकारी व सुरक्षा बल की भी तैनाती की गयी है। तीस सेविका सहायिका व चालीस विकास मित्र की ड्यूटी लगाई गई है।पचास की संख्या में एनसीसी के जवान भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।वही अरेराज मोतिहारी मार्ग अरेराज खजुरिया मार्ग के साथ अरेराज बेतिया मार्ग पर भी वाहनो की लंबी कतार देखी जा रही है।

0Shares

सीवान: सावन की दूसरी सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों एवं शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। वहीं महिलाएं एवं युवतियों ने उपवास रखकर पूजा-आराधना की। जिले के प्रसिद्ध मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम के मंदिर में डेढ़ लाख से अधिक शिव भक्तों ने अरघा के जरिये शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रविवार की रात में ही मेंहदार पहुँच चुके थे।रात्रि 12 के बाद शिवभक्तों ने कमलदाह सरोवर में स्नान कर निर्धारित जगह पर कतारबद्ध हो भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

उल्लेखनीय हो कि सोमवार को मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सोमवार को सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मंदिर में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार से मन्दिर परिसर में प्रवेश कराया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा सुबह से ही मेंहदार पहुँच गये व मंदिर परिसर में कैंप किया। मन्दिर परिसर से लेकर कमलदाह दाह सरोवर के घाट तक सुरक्षा के अभुतपूर्व इंतजाम दिखा।ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व जवान मन्दिर परिसर में तनिक भी भीड़ नही लगने दे रहे थे।श्रद्धालु अरघा में जलाभिषेक कर जय शिव व हर हर महादेव का उद्घोष कर निरन्तर आगे बढ़ते जा रहे थे।

बाबा महेंद्रनाथ धाम के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि दोपहर बाद तक लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।सोमवार को बीडीओ सूरज कुमार,सीओ सतीश कुमार,बीईओ सूर्यनारायण सिंह,नवीन पांडेय,सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव,चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, एसआई राकेश कुमार आदि बेहद सक्रिय दिखे।

0Shares

भागलपुर: जिले के सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत हो गई। सावन के पहले दिन सुबह से ही अजगैबीनाथ धाम में बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा पहुचकर गंगा स्नान कर अजगैबीनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर गंगा जल का अभिषेक कर पूजा अर्चना करते हुये बोल बम के जयकारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम के लिये रवाना हुए।

ऐसी मान्यता है कि सावन मास में बाबा भोलेनाथ को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल से अभिषेक करने पर सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसी को लेकर खासकर बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरिया अजगैबीनाथ धाम पहुचते हैं। पंडित अशोक झा ने बताया कि सावन माह में उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। इसलिए बिहार, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के शिवभक्त सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर जल भरकर बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं।

उधर जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुल्तानगंज में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गंगा घाटों में पुलिस बल और महिला पुलिस बल कि भारी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है। विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। कच्ची कांवरिया पथ में भी जगह जगह पुलिस बल कि तैनाती कि गई है।

0Shares