Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

Dariyapur : जैतीपुर-सेमरहिया मुख्य सड़क पर जैतीपुर गांव स्थित पुलिया के समीप घात लगाए अपराधियों ने बुधवार की शाम फिनो बैंक के फ्रेंचाइजी संचालक से 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकदी समेत लैपटॉप, मोबाइल फोन लूट लिए. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में बलवहिया गाव निवासी अमिताभ बच्चन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. अमिताभ खानपुर बाजार में फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं. बुधवार की शाम काम समाप्त करने के बाद लगभग सात बजे वे बाइक से अपने गांव के लिए खानपुर से जैतीपुर-सेमरहिया रास्ते रवाना हुए. गांव से लगभग दो किलोमीटर पश्चिम जैतीपुर गांव की सीमा पर स्थित पुल के समीप पहुंचे तो वहां पहले से एक बाइक लगाकर तीन युवक खड़े थे.

उनके पास पहुंचते ही हथियार दिखाकर रोका और बैग छीनने लगे. विरोध करने पर फायरिग कर उन्हें धमकाया. इसके बाद बैग छीन लिया. बैग में 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकद के अलावा लैपटॉप, मोबाइल, पैनकार्ड, आधार कार्ड एवं डीएल सहित अन्य कागजात रखे थे. बैग छीनने के साथ ही बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली और जैतीपुर गांव की ओर फरार हो गए.

इसके बाद बाइक वहीं छोड़ अमिताभ पैदल ही अपने गांव पहुंचे और लोगों की इसकी जानकारी दी. इसके बाद अपने भाई के साथ दरियापुर थाने पहुंचे.

जानकारी मिलने पर सोनपुर के एसडीपीओ अतनु दत्ता भी दरियापुर पहुंचे. घटना स्थल पर जाकर छानबीन की.

0Shares

Chhapra: राजस्व समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुयी. जिसमे ऑन लाईन म्यूटेशन की समीक्षा जिलाधिकारी ने की.

जिलाधिकारी ने कई अंचलो में कार्य शिथिलता पायी. उस पर न केवल नाराजगी व्यक्त की गयी वाल्कि दरियापुर, बनियापुर, दिघवारा, एकमा और इसुआपुर के अंचलाधिकारियों पर दण्ड अधिरोपित कर राशि वसूली के बाद ही उनका वेतन रिलीज करने का निदेश दिया गया. वहीं जलालपुर के अंचलाधिकारी के द्वारा इस मामले में एक भी नोटिस निर्गत नहीं करने पर उनसे स्पष्टीकरण की माँग की गयी और उनके विरूद्ध आरोप पत्र गठित करने का निदेश दिया गया.

एसडीओ मढ़ौरा के द्वारा बताया गया कि तरैया में कम्यूटर अपरेटर के द्वारा ठीक ढंग से कार्यों को नहीं करने पर 29 हजार रूपये का दण्ड अधिरोपित किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी डीसीएलआर को निदेश दिया गया कि सभी अंचलों की नियमित समीक्षा करें और कार्यों को गति दिलायें.

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि ऑनलाईन म्यूटेशन का कोई मामला न तो लम्बित रहना चाहिए न हीं एक्सपायर होना चाहिए. जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक अंचल में 25 नोटिस निर्गत करने का निदेश भी दिया गया. जिला में ऑन लाईन म्यूटेशन 68 प्रतिशत पायी गयी.

समीक्षा में ऑनलाईन लगान जमा करने की स्थिति भी अच्छी नहीं पाई गयी. इस मामले में मढ़ौरा, मशरख और जलालपुर के अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा किसी भी साईवर कैफे से ऑन लाईन लगान जमा कराया जा सकता है. जिलाधिकारी के द्वारा आंतरिक संसाधन के अन्तर्गत परिवहन, वाणिज्यकर, खनन, सहकारिता, राष्ट्रीयबचत, निबंधन, नहर प्रमण्डल, नगर निकाय, एवं विधुत विभाग की राजस्व प्रप्ति की समीक्षा की गयी तथा इन सभी विभाग के पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत्-प्रतिशत् प्रप्त करने का निदेश दिया.

समीक्षा में पाया गया कि जिला में अभी तक 68 प्रतिशत जमाबंदी इन्ट्री करायी जा चूकि है परन्तु जलालपुर में 41 हजार, बनियापुर में 16 हजार, सोनपुर में 20 हजार इशुआपुर में 14 हजार तथा मशरख में 12 हजार जमाबंदी इन्ट्री के मामाले लम्बित पाये गये. जिलाधिकारी ने कहा कि चार-पाँच अंचलों में शिथिलता के कारण जिला की उपलब्धि प्रभावित हो रही है. इस पर अपर समाहर्ता विभागीय जाँय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीम बनाकर उन अँचलों की जाँच कराने का निदेश दिया गया.

0Shares

Dariyapur: परसा विधानसभा के अनेकों पंचायत में सासंद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से लाइलाज बीमारी के सफल इलाज के लिए जरुरतमंदों को  प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृति पत्र दिया गया.

जिसमें दरियापुर निवासी अंकित कुमार को सर्जरी के लिए प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह के द्वारा 2 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र दिया गया.

वहीं मानपुर दर्वेश निवासी महेश्वर राय को 80 हजार रुपये, दफ्तरपुर निवासी कृष्णानंद  सिंह को 1लाख रुपये, रामनाथ प्रसाद गुप्ता को 1 लाख रुपये, अंकिता कुमारी, मढ़ौरा निवासी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र दिया गया.

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के लाइलाज बीमारी के लिए छपरा जिला में प्रतिदिन 5 से 6 लोगो को सहयोग राशि सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से दिया जाता है. जिससे मरीजों का इलाज आसानी से हो जाता है. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की.

0Shares

Chhapra: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में अनियंत्रित पिकअप वाहन के एक व्यक्ति को कुचल दिया. वही पिकअप पलट गया.

इसे भी पढ़ें: सारण: नदी, तालाबों, गड्ढों में 7 दिनों में एक दर्जन से अधिक बच्चे डूबे

गंभीर रूप से घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दुकानदार स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी गंगा साह का पुत्र सुरेंद्र साह बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह मुख्य पथ पर स्थित अपनी दुकान खोलने के बाद साफ सफाई कर रहा था। इसी बीच एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप 1को जब्त कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसे बाद में पुलिस ने समझा बुझा के हटाया.

0Shares

Dariyapur: प्रखंड के जितवारपुर निवासी शिवपूजन पंडित की पत्नी कुंती देवी जो हृदय रोग और यादोपुर निवासी चन्द्रावती देवी पति चन्द्रदेव माझी जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं. इन दोनों महिलाओं को समुचित इलाज हेतु सारण के सांसद राजीवप्रताप रूढ़ि के प्रयास से क्रमशः 1.5 लाख और 80 हज़ार रुपये की राशि स्वीकृत हुई. ज्ञात हो कि इन मरीजों के इलाज के लिये स्थानीय कालीचरण सिंह, सच्चा राय , कृष्णानंद तिवारी ने सांसद श्री रूढ़ि को दूरभाष के माध्य्म से जानकारी मुहैया कराई थी. जिसको श्री रूडी ने गम्भीरता से लेते हुए इलाज की राशि आवंटित कराई.

इसी क्रम में बिहार भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह , अनिल सिंह, मो0 कमरुद्दीन अंसारी, चंदन सिंह ने पीड़ित के घर पहुच स्वीकृति पत्र सौपा. स्वीकृति पत्र पाते ही पीड़ित ने सांसद रूडी को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया.

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि श्री रूडी ऐसे कार्यो के प्रति दृढ़संकल्पित हैं. इस तरह के नेक कार्य उनके द्वारा निरन्तर किया जाता रहा है. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि श्री रूडी को जानकारी मिलते ही ऐसे कार्यो के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं.

0Shares

Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गांव में खड़ी ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर से बाईक पर सवार तीन युवको में से दो की मौत हुई है. वही गंभीर रूप से घायल एक युवक की हालत बेहद नाजुक है. जिसके बेहतर इलाज इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

घटना दरियापुर थाना के मटिहान गांव की है. जहां हो रहे यज्ञ में लगे मेला से तीनों युवक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. घटना यज्ञ स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई. परिजनों की माने तो बाइक सवार एक युवक की लाश मौके पर ही पड़ी थी, जबकि दो युवकों को घायलावस्था में दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ चिकित्सा की दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया.

मृतको की पहचान डेरनी थाना के खानपुर गांव के बीरबल राम के 18 वर्षीय पुत्र सोना कुमार व रमण राम के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल पथली राम का पुत्र रौशन कुमार जिंदगी की जंग पीएमसीएच में लड़ रहा है. पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.

0Shares

Chhapra/Dariyapur: दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर-परसा मुख्य पथ पर रेल पहिया कारखाना के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार ठोकर मारकर उसे घसीटते हुए गढ्ढे में पलट गया. जिससे बाइक सवार की बोलेरो से दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

मृतक मंचितवा गोपालपुर गांव के स्व पारस सिंह का 34 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह बताया जाता है. इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार वह अपने घर से प्रखण्ड मुख्यालय की तरफ बाइक से आ रहा था. इसी दौरान परसा की ओर जा रहे बोलरो ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह बोलेरो में फंस गया. इसके बावजूद घसीटते हुए बोलेरो दाहिने तरफ सड़क किनारे करीब 15 फिट खाई में पलट गया. युवक बोलेरो के नीचे दब गया. लोगों ने बोलेरो के नीचे से उसे निकाल कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामजी सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की कोशिश की. उधर बोलेरो पर सवार लोग घटना के बाद दूसरी गाड़ी से फरार हो गए. पुलिस उनकी पड़ताल में जुट गई है.

0Shares

दरियापुर: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से काफी दिनों से जर्जर कटसा-सुतिहर सड़क का काया कल्प होगा. जल्द ही इस सड़क का निर्माण 2.99 करोड़ की लागत से होगा.इसके लिए स्वीकृति भी मिल गयी है. सांसद प्रयिनिधि राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कटसा से सुतिहार भाया पिरारी जो सड़क बहुत ही जर्जर हो गया था. जिससे राहगीरों को बहुत ही परेशानी होती थी. अब इस सड़क के लिए 2.99करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है. जलधि इसका निर्माण शुरू होगा.

. वही राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह सड़क परसा से छपरा को जोड़ती है. जिससे दर्जनों गांव जैसे जितवारपुर, ख़िरीकियां, सुतिहार, डेरनी, लोहछा, ककरहट, इटवां महेशियाँ, सिसौनी, फुरसतपुर सहित अन्य गांवों के लोगो को लाभ मिलेगा. इस कार्य के लिये आस-पास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.।

0Shares

Chhapra: सोमवार को सारण पुलिस ने दरियापुर थाना क्षेत्र के बलहविया गांव से 7 अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सारण एसपी हरकिशोर राय में इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. गिरफ्तार सभी अपराधी शराब के तस्कर हैं. इनके पास से देशी कट्टा, पिस्टल, 17 हज़ार नगद, एक चोरी की बाइक व गोलियां भी बरामद हुई है. सारण एसपी ने बताया कि इन हथियारों का प्रयोग तस्करी के समय लोगों को डराने धमकाने के लिए होता था.

उन्होंने बताया कि पुलिस को हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब के खेप ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम गठित कर दरियापुर के बलहविया गांव में सोमवार को सुबह 3:00 बजे छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 7 तस्कर अवैध हथियार के साथ दबोचे गए. हालांकि उनके पास से किसी प्रकार शराब की बरामदगी नहीं हुई है.

गिरफ्तार लोगों में हरियाणा के जिन्द के साथ सारण व मुजफ्फरपुर के शराब तस्कर शामिल हैं. इस छापेमारी में हरियाणा के सिन्ध ज़िले का रवि राम, सारण के दरियापुर का कृष्ण कुमार, दिघवारा निवासी संजय सिंह का पुत्र सोनू कुमार व रणजीत सिंह का पुत्र सोनू कुमार, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी का धीरज कुमार, मुंशी कुमार और सन्तोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

Dariyapur: शनिवार की सुबह जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुर हेमन्तपुर गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वैन पर दर्जनों आलू के बोरों को लादकर ले जाया जा रहा था. इसी बीच मानपुर गांव के समीप यह वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया.

घटना के समय मौजूद आसपास के लोगों ने वैन में फंसे ड्राइवर समेत सभी चार लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वैन के पलटने से इस सड़क पर घण्टों आवागमन बाधित रहा. इस घटना में नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज निवासी शहादत अली के पुत्र 16 वर्षीय समीर कुमार, मो रजा, सैयद आलम, सद्दाम अली आंशिक रूप से घायल हो गये.

0Shares

Chhapra: रिश्ते को कलंकित करने वाले एक मामले में चचेरे चाचा और बहनोई ने मिलकर अपने ही घर के चिराग का अपहरण कर उसे दूसरे जिले में ले जाकर 40 हज़ार रुपये में बेचने का मामला प्रकाश में आया है.

मामला सारण जिले के दरियापुर थानाक्षेत्र का है. जहां नगवां गांव निवासी दीपक कुमार राय ने 29 नवम्बर को अपने छह वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज (394/18) कराई थी.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की गई. जिसके बाद अपहृत बच्चे  को वैशाली जिले के तेसरिया दियर से बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि 29 नवम्बर को दरियापुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की गई. जांच में तथ्य सामने आया कि अपहृत बच्चे के पिता के चचेरे भाई कुंदन राय और बदामाद राजेश राय ने मिलकर बच्चे को बहला फुसलाकर ले गए तथा वैशाली जिले के तेसरिया दियर में 40 हज़ार रुपये में सुधीर महतो के हाथ बेच दिया.
जानकारी मिलते ही सारण पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई और अपहृत बच्चे को तेसरिया दियर से सुधीर महतो के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया. वही इस कांड में संलिप्त दरियापुर थाना क्षेत्र निवासी कुंदन कुमार, दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी राजेश राय और वैशाली जिले के गंगाब्रिज थानाक्षेत्र के तेसरिया दियर निवासी सुधीर महतो को गिरफ्तार कर लिया है.

सारण पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्चे को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया.

देखें VIDEO

0Shares