परसा थाना क्षेत्र में ह’त्याकांड में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस ने परसा थानान्तर्गत हत्या के कांड में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की। जिसके उपरांत हत्या के कांड के मामले में दर्ज परसा थाना कांड सं0-263/23, दिनांक-17.08.23, धारा-302/201/34 भा०द०वि० में वांछित, एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में दिनेश राय, पिता-त्रिभुवन राय, साकिन-परसौना, थाना-परसा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।