Chhapra: सारण पुलिस ने परसा थानान्तर्गत हत्या के कांड में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की। जिसके उपरांत हत्या के कांड के मामले में दर्ज परसा थाना कांड सं0-263/23, दिनांक-17.08.23, धारा-302/201/34 भा०द०वि० में वांछित, एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में दिनेश राय, पिता-त्रिभुवन राय, साकिन-परसौना, थाना-परसा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। 

 

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत दहेज हत्या कांड के 2 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

भगवान बाजार थाना द्वारा फर्दबयान अंकित किया गया जिसमें वादी के द्वारा बताया गया कि उनके बहन की हत्या दहेज को लेकर बहन के ससुरालवालो द्वारा कर दी गयी है। जिस संबंध में उक्त फर्दबयान के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड संख्या-570/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर प्राथमिकी के 2 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

जिनमें पिन्टु राय, पिता-साधु राय, साकिन-छोटा ब्रह्मपुर, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण और राजेश राय, पिता-साधु राय, साकिन-छोटा ब्रह्मपुर, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण शामिल हैं। 

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद ने आगे चलकर झड़प का रूप ले लिया।

इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा गोली चलायी गयी जिससे एक व्यक्ति जख्मी हो गया तथा एक अन्य व्यक्ति को मामूली रूप से चोट आयी है. दोनों घायलों को उपचार हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया गया है। जहां एक व्यक्ति के बेहतर इलाज हेतु PMCH पटना रेफर किया गया है।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-। रामपुकार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को घटना की गहनता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

भगवान बाजार थाना पुलिस टीम ने घायल के परिजन से फ़र्द बयान प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की तथा घटना के 2 घंटे के भीतर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा के ओल्हानपुर में अवैध रूप से पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सोमवार शाम में सूचना मिली थी कि विस्फोट हुआ है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर जांच की गई जिसमें भारी मात्रा में पटाखा बनाने का सामान बरामद हुआ है। पास के एक सूखे कुंए में निर्मित और अर्ध निर्मित पटाखे रखे गए थे जिसे जब्त किया गया है।

इस घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है। 

पटाखा निर्माण के दौरान विस्फो’ट, दो घायल, एसएसपी ने किया निरीक्षण, जांच के निर्देश

0Shares

गोपालगंज, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थावे थाना क्षेत्र स्थित एनएच-531 पर डायट कॉलेज के पास मंगलवार को वाहन जांच के दौरान प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई की। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सीआरपीएफ जवानों ने जांच अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से 12 लाख 49 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए।

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार एक महिला के पर्स से यह राशि मिली। टीम द्वारा पूछताछ में महिला इस रकम का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी।

इसके बाद मौके पर मौजूद सीओ कुमारी रूपम शर्मा, थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा एवं प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने जब्ती की प्रक्रिया पूरी की और पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की।

जिला प्रशासन के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में अवैध धन, शराब और अन्य सामग्री की रोकथाम के लिए वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बरामद धनराशि के स्रोत की जांच के लिए मामला संबंधित निर्वाचन कोषांग को भेजा गया है।

0Shares

Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सारण पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सारण पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं सेवन के साथ-साथ भट्टी संचालन, अवैध धंधों, एवं विभिन्न आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

 

इसी क्रम में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सफल आसूचना संकलन एवं संकलित आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों एवं CAPF टीम द्वारा छापामारी कर कुल 3042 लीटर शराब (देशी शराब 1714.70 ली०, विदेशी शराब 1312.11 ली0, स्प्रीट 16 ली0) की भारी मात्रा बरामद कर 17 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़ाये थानान्तर्गत बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है।

इस छापामारी के क्रम में मोटरसाइकिल-05, मोबाईल-03, गैस चूल्हा-01, गैस सिलेंडर-01, टेम्पो-02, कार-02 एवं पिकअप-01 बरामद किया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत त्वरित विचारण चलाकर मढ़ौरा थाना कांड संख्या-364/24 में वादी के गुप्तांग काटने की दोषी महिला को 5 वर्ष सश्रम कारावास एवं 10 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी।

सारण पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में वर्ष 2025 में सारण जिला के अन्तर्गत अपराध के गंभीर शीर्ष के कांडों को चिन्हित कर न्यायालय में तत्परता से विचारण चलाया जा रहा है। जिसमें साक्षियों का ससमय साक्ष्य पूर्ण करायी जा रही है।

इसी क्रम में आज पुनीत कुमार गर्ग, न्यायालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सारण छपरा द्वारा मढ़ौरा थाना कांड सं0-364/24, दिनांक-02.07.24, धारा-126 (2)/116(2)/118(1)/303(2)/109 बी.एन.एस. (सत्रवाद संख्या-903/24) के 01 महिला अभियुक्त को दोषी पाते हुए धारा-118 (2) बी.एन.एस. में 05 साल की सश्रम कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा एवं अभियुक्त द्वारा अर्थदण्ड की राशि जमा नही करने पर 06 माह अतिरिक्त सश्रम कारावास तथा धारा-126 (2) बी.एन.एस. में 01 महीने का कारावास और 01 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा एवं अर्थदण्ड की राशि जमा नही करने पर 01 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा दी गयी।

उक्त कांड में अनुसंधानकर्ता द्वारा गुणवर्त्तापूर्ण अनुसन्धानपूर्ण कर न्यायालय के समक्ष विचारण के लिए रखा गया। उक्त मामला में अभियोजन के तरफ से डॉक्टर एवं अनुसंधानकर्ता सहित कुल 13 साक्षियों को न्यायालय में गवाही करवायी गयी। इस मामला में लोक अभियोजक सर्वजीत ओझा के द्वारा अभियोजन के तरफ से पक्ष रखा गया।

 

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थाना क्षेत्र में पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट की घटना हुई। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए हैं। 

मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानांतर्गत उलहेनपुर ग्राम में पटाखा निर्माण के क्रम में सिगरेट पीने के कारण एक विस्फोट (ब्लास्ट) की घटना घटित हुई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।

सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) मढ़ौरा तथा एसडीपीओ मढ़ौरा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में पटाखा, पटाखा निर्माण की सामग्री, ज्वलनशील पदार्थ तथा चारकोल की बरामदगी हुई है। घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच एफ.एस.एल. टीम द्वारा की गई है।

निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच करने एवं दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

0Shares

Chhapra: एसबीआई के एटीएम में अज्ञात अपराधियों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

सारण पुलिस ने बताया कि विगत 11 अक्टूबर की रात्रि को यह घटना कारित की गई है। दिनांक-12.10.2025 संध्या लगभग 07:00 बजे मुफस्सिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मेथवलिया चौक से लगभग 500 मीटर पहले, अमेज़ॉन गोदाम के पास स्थित एसबीआई एटीएम में अज्ञात अपराधियों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

सूचना प्राप्त होने पर मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक प्रारंभिक कार्रवाई की गई। घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  उन्होंने घटना के त्वरित उभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

घटनास्थल की जाँच जिला आसूचना इकाई टीम, FSL टीम एवं डॉग स्क्वायड द्वारा की गई है। टीम द्वारा घटनास्थल, सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों का संकलन किया गया है। 

साथ ही मुफस्सिल थाना की टीम घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जाँच कर रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। तत्पश्चात, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र द्वारा भी घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा हत्या कांड का त्वरित उद्भेदन किया गया है। पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। 

सारण के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि दिनांक 08.10.25 को मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत ग्राम नौतन मठिया में सोनू कुमार, पिता-स्व० सुनील कुमार को कबाड़ी खाना के पास चाकू लगा है जिसे जख्मी हालत में स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अमनौर ले जा रहे हैं।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा 1 द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अमनौर का निरीक्षण किया गया, जहां चिकित्सक द्वारा घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजन के फर्दबयान के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-680/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त नामजद अभियुक्त विकाश मांझी, पिता-स्व० देवचन्द्र मांझी, सा० खोड़ी पाकड़, थाना-अमनौर, जिला-सारण को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

पूछताछ के क्रम में उसके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर बताये स्थान से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया।

घटनास्थल एवं बरामद चाकू की जांच FSL टीम द्वारा की जा रही है। तत्पश्चात् पुलिस कब्जे में लिया गया अभियुक्त विकाश मांझी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। 

0Shares

New Delhi, 9 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2024 के हथियार तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के वैशाली जिले में एक आरोपित के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

4.21 लाख रुपये नकद जब्त

एजेंसी ने बुधवार को आरोपित संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाल के घर पर तलाशी ली, जिसमें एक 9 एमएम पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्तौल मैगजीन, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 35 जिंदा कारतूस और 4.21 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

एनआईए के अनुसार, संदीप मुख्य आरोपित विकास कुमार का करीबी सहयोगी है और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है। यह मामला मूल रूप से बिहार पुलिस ने दर्ज किया था, जब एके-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। अगस्त 2024 में एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। यह केस नागालैंड से बिहार के विभिन्न हिस्सों में अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ा है।

मामले में आगे की जांच जारी है

अब तक इस मामले में विकास कुमार, सत्यंम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। हाल ही में एक अन्य आरोपित मंजूर खान को भी गिरफ्तार किया गया है, जो वर्तमान में पटना की बेउर जेल में बंद है। एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थानान्तर्गत जलालपुर चौक के पास आपसी विवाद में गुरुवार को घटित आपराधिक घटना में दो व्यक्तियों को गोली लगी, जिसमें से एक घायल व्यक्ति की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गई थी। वहीं,दूसरे घायल व्यक्ति को बेहतर ईलाज हेतु पी.एम.सी.एच., पटना रेफर किया गया था, जहाँ उपचार के क्रम में उनकी भी मृत्यु आज हो गई।

उक्त घटना के घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा किया गया था। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर भेल्दी थाना कांड सं0-258/25, दिनांक-02.10.25, धारा-61 (2)/103 (1)/3 (5) बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

इसी क्रम में घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा घटना के त्वरित उभेदन तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एस.आई.टी. का गठन किया गया तथा घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं की गहन जाँच एवं दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

एस.आइ.टी. द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में प्राथमिकी के 3 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जिनमें मुन्ना कुमार, पिता-शत्रुधन राय, साकिन-गोपालपुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण,सुरज कुमार, पिता संजय राय, साकिन ढ़ाला मोड़ जलालपुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण और रौशन कुमार, पिता-बृज राय, साकिन खरिदाहों, थाना-भेल्दी, जिला-सारण शामिल हैं।

मृतक राहुल पांडेय के विरूद्ध सारण जिलान्तर्गत हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के 4 कांड दर्ज है। आपसी विवाद को लेकर घटना कारित करने की बात सामनें आयी है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त सुरज कुमार का अबतक का आपराधिक इतिहास रहा है।

—————

0Shares