Bhagalpur, 9 सितंबर (हि.स.)। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र कासिमपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक हाथ में देसी कट्टा लेकर डीजे की धुन पर डांस कर रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन इस वीडियो में युवक निडर होकर कट्टा लहराता नजर आ रहा है।

यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है

इस मामले को लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि वीडियो प्रकाश में आया है। इसके संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और गोराडीह थाना को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों के बीच यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच कब तक पूरी होती है और आरोपी युवक के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।

0Shares

Chhapra: पहलेजा, कोपा, नगर एवं डेरनी थानान्तर्गत हत्याकांड के कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षकडॉ कुमार आशीष के निर्देशन में जिलान्तर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सफल आसूचना संकलन एवं संकलित आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पहलेजा, कोपा, नगर एवं डेरनी थाना द्वारा छापामारी कर चारों थानों में दर्ज हत्याकांड के कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार किया गया है। गिरफ्‌तार अभियुक्तों की थानावार विवरणी निम्न हैं:-

पहलेजा थाना

पहलेजा थाना कांड सं0-66/24, दिनांक-07.06.24, धारा-302/34 भा.द.वी. एवं 27 आर्म्स एक्ट में 02 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. मिथलेश कुमार, पिता-रधुनाथ राय, साकिन अलिपुर सैदपुर, थाना-पहलेजा, जिला-सारण।

2. प्रकाश कुमार, पिता-मुन्ना राय, साकिन-रहीमपुर, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

कोपा थाना

कोपा थाना कांड सं0-215/25, दिनांक-16.08.25, धारा-103 (1)/61 (2) बी.एन.एस. में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. विद्या सागर यादव, पिता-सिपाही यादव, साकिन-सरहरवा, थाना-दरौली, जिला-सिवान।

डेरनी थाना

डेरनी थाना कांड सं0-204/25, दिनांक 01.09.25, धारा-103 (1) / 3 (5) बी.एन.एस. में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. बब्लू कुमार, पिता-रविन्द्र राय, साकिन-खजौली, थाना-डेरनी, जिला-सारण।

नगर थाना

नगर थाना कांड सं0-521/25, दिनांक-07.09.25, धारा-103 (1)/118(1)/61(2)/3(5) बी. एन.एस. में 01 नामजद आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. ऋषभ ओझा, पिता-स्व० भुवनेश्वर ओझा, साकिन दहियावाँ, थाना-नगर, जिला-सारण।

0Shares

Purvi Champaran,08 सितंबर(हि.स.)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित नकछेद टोला में बीती रात करीब 11 बजे एक युवक को अपराधियो गोली मार कर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान नकछेद टोला निवासी ब्रजकिशोर प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वतरित कारवाई की 

पुलिस के मुताबिक निजी नर्सिग होम में इलाजरत रितेश की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए महज दो घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को घटना में प्रयुक्त हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है।घायल युवक की मां सीमा देवी ने बताया कि चंद्र ग्रहण की रात थी, जिसके कारण उन्होंने रितेश को फोन करके घर जल्दी आने को कहा था। रितेश ने बताया कि उसने अपनी नानी के घर खाना खा लिया है,और वह जल्द ही घर वापस आ रहे है। इसके बाद परिवार के लोग सो गए। रात करीब 11 बजे अचानक रितेश के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी,वह कह रहा था,मां मुझे बचा लो। आवाज सुनने पर परिजन जब बाहर आये तो देखा कि रितेश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसको लेकर अस्पताल पहुंचे।

घटना में शामिल दो आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ गया 

वारदात की सूचना पर एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में गठित तीन विशेष टीम ने छापेमारी करते हुए महज दो घंटे के अंदर ही घटना में शामिल दो आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार रात करीब 2 बजे पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। खुद को फँसा हुआ पाकर दोनों युवक छत पर चढ़ गए और पुलिसकर्मियों को गोली मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने हिम्मत दिखाई और पड़ोस से सीढ़ी मंगवाकर अपनी जान की परवाह किए बिना छत पर चढ़कर दोनों बदमाशों को काबू में किया। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शुरुआती जाँच में यह बात सामने आई है कि वारदात पुराने झगड़े और दोस्त की पिटाई का बदला लेने को लेकर कारित किया गया।फिलहाल दोनो आरोपियो से गहन पूछताछ की जा रही है।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 04.09.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में 01 अभियुक्त, शराब सेवन में 16 अभियुक्त, वारंट में अभियुक्त, हत्या का प्रयास में 02 अभियुक्त, चोरी में 1 अभियुक्त, हत्या में अभियुक्त, पुलिस पर हमला में 04 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 28 वाहनों से 68,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-20 ली०, विदेशी शराब-09 ली०, ट्रैक्टर-01 एवं मोटरसाइकिल-एक बरामद किया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं बेहतर विधि व्यवस्था संधारण हेतु वांछित अपराधियों के विरुद्ध निरंतर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में दिनांक 04 सितंबर 25 को सारण पुलिस की दबिश एवं कुर्की की कार्रवाई की भय से निम्नांकित सफलता प्राप्त हुई है। 

सोनपुर थाना कांड संख्या 572/24 (हत्या से संबंधित कांड) – इस गंभीर कांड के एक नामजद अभियुक्त जितेंद्र कुमार ने सारण पुलिस की लगातार दबिश, कुर्की की कार्रवाई के भय से आज माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।

सोनपुर थाना कांड संख्या 217/25 (पुलिसबल पर हमला से संबंधित कांड) –

होली पर्व-2025 में विधि व्यवस्था संधारण के दौरान पुलिस बल पर हुए हमला से संबंधित इस कांड के 04 नामजद अभियुक्तों ने भी सारण पुलिस द्वारा की जा रही कुर्की एवं सघन दबिश की कार्रवाई से भयभीत होकर आज सोनपुर थाना में आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्त

1. जितेंद्र कुमार, पिता- राम नारायण राय, साकिन-सबलपुर बस्ती टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

2. छोटू कुमार, पिता- किसुन देव राय, साकिन-जैतीया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

3. मनोज कुमार, पिता- नरेशी राय, साकिन-जैतीया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

4. सिकंदर कुमार, पिता- साहेब राय, साकिन-जैतीया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

5. मोनू कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार यादव, पिता- भाड़ी राय उर्फ रामसुशील राय, साकिन-जैतीया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण ।

0Shares

Chhapra: STF टीम एवं दाउदपुर थाना के संयुक्त अभियान में हत्या एवं पुलिस पर हमला के कांड में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष  के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत पुलिस के द्वारा अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 02.09.25 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एस.टी.एफ. टीम एवं दाउदपुर थाना पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर एकमा थाना में दर्ज हत्या एवं पुलिस पर हमला जैसे जघन्य अपराध में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव को 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में दाउदपुर थानान्तर्गत एक अन्य दाउदपुर थाना कांड सं0-234/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. राजा यादव, पिता-भगवान यादव, साकिन-राजपुर के टोला, थाना-एकमा, जिला-सारण।
 गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास
1. एकमा थाना कांड संख्या-540/23, दिनांक-27.12.23, धारा-341/323/325/504/34 भा०द०वि० ।
2. एकमा थाना कांड संख्या-157/24. दिनांक-02.05.24, धारा-392/411 भा०द०वि० ।
3. एकमा थाना कांड संख्या-144/24, दिनांक-25.04.24, धारा-379/411 भा०द०वि० ।
4. दाऊदपुर थाना कांड संख्या-323/23, दिनांक-28.09.23, धारा-392 भा०द०वि० ।
5. एकमा थाना कांड सं0-295/25, दिनांक-08.08.25, धारा-310 (4)/310 (5)/132/109/3(5) बी.एन.एस. तथा 25 (1-ए)/26/27/35 आर्म्स एक्ट।
6. एकमा थाना कांड सं0-33/25, दिनांक 28.01.25, धारा 103 (1)/3 (5) बी.एन.एस एवं 27 आर्म्स एक्ट।

बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी कट्टा-1, 2. जिन्दा कारतुस-01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. अपर थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।

2. STF टीम ।

0Shares

Nalanda, Bihar Sharif, 2 सितंबर (हि.स.)। नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा बाजार में हिलसा थाना पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के साथ दो संचालक को गिरफ्तार किया है।

निर्मित हथियारों का जकिया बरामद किया गया

इस संबंध में हिलसा के डीएसपी शैलजा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चिकसौरा बाजार में मिनी गन फैक्ट्री संचालित है, जहां से अवैैध हथियार का निर्माण के साथ बिक्री की जाती है। सूचना पाकर डीएसपी ने थानाध्यक्षों की एक टीम गठित कर आज मंगलवार की अहले सुबह छापामारी की गई, जिसमें हथियार बनाने के उपकरण के साथ निर्मित हथियारों का जकिया बरामद किया गया वहीं मौके पर से फैक्ट्री संचालित कर रहे दो संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपिताें में चिकसौरा गांव निवासी विजय कुमार और प्रदीप कुमार शामिल है। दोनों आरोपित पर शस्त्र अधिनियम 27के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 7 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध हथियार व चोरी का सामान बरामद किए हैं।

सारण जिले में लगातार बढ़ रही चैन छिनतई एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1 के नेतृत्व में एक विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया गया था। इसी बीच दिनांक 30.08.25 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत ग्राम मुबारकपुर के पास आम के बगीचा में कुछ अपराधकर्मी जो चैन छिनतई व लूट-पाट करते है, किसी बड़े अपराध करने की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर उक्त टीम एवं मढ़ौरा थाना टीम द्वारा बताये गये स्थान पर छापामारी कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस, चाकू, स्मैक बरामद किया गया है।

इस सम्बन्ध में मढ़ौरा थाना कांड सं0 611/25 दिनांक 31.08.25 धारा-301(4)/310(5)/317(2)/317(5)/111/3(5) भा०न्या० संहिता एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 18/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है।

पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के क्रम में जिला के विभिन्न थाना के कई कांडों के चैन छिनतई में अपने-अपने संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।

अपराधकर्मी सागर कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-602/25 में अम्बेदकर पार्क से 200 गज पश्चिम छिने गये चैन को बरामद किया गया है तथा अन्य कांडो में छिने गये सामानों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सागर कुमार, पिता-मिनु मिश्रा, सा०-बखरा, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर ।

2. संतोष तिवारी, पिता-स्व० झुलन तिवारी, सा०-दिग्धी कला, थाना-सदर हाजीपुर, जिला-वैशाली |

3. आशिफ कुमार उर्फ सावन, पिता-पंकज पाण्डेय, ग्राम-करताहां, थाना-करताहां, जिला वैशाली |

4. अंकित कुमार, पिता-वीरू मिश्रा, सा०-रसूलपुर थाना, लालगंज, जिला-वैशाली |

5. रितिक तिवारी उर्फ विकास तिवारी, पिता-स्व० रंधा तिवारी, ग्राम-सोगराहा, थाना-फुलवरिया जिला-बेगुसराय |

6. छोटु मिश्रा, पिता-स्व० महेन्द्र मिश्र, सा० यादव चौक, थाना-परसा बाजार, जिला-पटना |

7. विकाश कुमार तिवारी, पिता-दारा तिवारी, ग्राम- रहिका, थाना-रहिका, जिला मधुबनी ।

बरामद सामान

1. कट्टा-02, 2. जिन्दा कारतूस- 04, 3. चाकू- 05, 4. स्मैक- 6.65 ग्राम 5. सोने का चैन-01

> आपराधिक इतिहास :-

अंकित कुमार –

1. जमुई झाझा थाना कांड सं0 613/23 दिनांक 12.02.23 धारा 356/379 भा०द०वि० ।

2. लहेरी (नालन्दा) थाना कांड सं0 290/24 दिनांक 21.06.24 धारा 379 भा०द०वि० ।

छोटु मिश्रा –

1. बनियापुर थाना कांड सं0 451/23 दिनांक 19.10..23 धारा 379 भा०द०वि० ।

2. बम्हपुरा थाना कांड सं0 99/05 दिनांक 08.03.2005 धारा 379/411 भा०द०वि० ।

3. डुमरा सीतामढ़ी थाना कांड सं0 76/20 दिनांक 27.02.2020 धारा 8/20 (बी०) (ii) (बी०) एन०डी०पी०एस० एक्ट ।

4. नवगछिया नगर थाना कांड सं0 151/24 दि० 03.05..24 धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट संतोष तिवारी –

1. नगर छपरा थाना कांड सं0 544/23 दिनांक 04.07.23 धारा 379 भा०द०वि०

2. अहियापुर मुजफ्फरपुर थाना कांड सं0 1108/23 दिनांक 13.09.23 धारा 392/411 भा०द०वि०

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा ।

2. थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।

3. पु०नि० धनंजय कुमार राय, प्रभारी डी०आई०यू०, सारण ।

0Shares

जयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। जयपुर जिले की दक्षिण पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ दो कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटरों सहित ठगी के लिए किराए पर बैंक अकाउंट मुहैया कराने वाली गैंग के नौ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 कंप्यूटर, दो लैपटॉप, 32 मोबाइल विथ सिम कार्ड, 14 सिम कार्ड, 30 एटीएम कार्ड, 4 चेक बुक, दो पासबुक, तीन वाई-फाई मॉडेम और 2.35 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है। पुलिस जांच मे सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में साइबर पोर्टल पर 25 शिकायत दर्ज हैं। करीब 10 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

फर्जी आईडी से ई-मित्र खुलवाने का झांसा

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि साइबर सेल जयपुर दक्षिण, शिप्रा पथ थाना और मानसरोवर थाना पुलिस ने साइबर ठगी की वारदातों को लेकर शिप्रापथ थाना इलाके में फर्जी कॉल सेंटरों का खुलासा किया है। फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपी फर्जी आईडी देकर ई-मित्र की सेवाएं मुहैया कराने का झांसा देते थे. झांसे में आने के बाद लोगों से मोटी रकम वसूलते थे. दोबारा संपर्क करने पर पीड़ितों से संपर्क बंद कर देते थे. पुलिस ने फर्जी कॉल संचालन के मामले में काना राम गुर्जर (22) निवासी कोटखावदा जयपुर और संजय मीणा (26) निवासी बहरोड-कोटपुतली हाल शिप्रा पथ जयपुर को गिरफ्तार कर मौके से कंप्यूटर, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं।

बैंक अकाउंट मुहैया कराने वाली गैंग ऑनलाइन ठगी के लिए झांसा देकर खुलवाते थे खाते

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया वहीं दूसरी कार्रवाई के दौरान मानसरोवर इलाके में ऑनलाइन ठगी के लिए बैंक अकाउंट मुहैया कराने वाली गैंग के राकेश कुमार उर्फ हनी (26) निवासी सिंघाना जिला झुंझुनू,मुकेश सिह (30) निवासी गुढा जिला झुंझुनू ,अनुज कुमार (21) निवासी गुढा जिला झुन्झनू,अजरूदीन अहमद उर्फ अजर (26) निवासी शास्त्री नगर जयपुर ,आरिश खान (20) निवासी मनोहरपुर जयपुर भट्टा बस्ती जयपुर ,कन्हैया लाल पुर्बिया (24) निवासी काकरोली जिला राजसमंद हाल चित्रकूट जयपुर और चंद्रप्रकाश पुर्बिया (27) निवासी काकरोली जिला राजसमंद हाल चित्रकूट जयपुर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी लोगों को पैसा या अन्य लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके दस्तावेजों से बैंक अकाउंट खुलवाते थे। इसके बाद इन बैंक खातों को ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों को मुहैया करवाते थे। पुलिस ने इन आरोपों से चेक बुक, पासबुक, मोबाइल फोन और सिम कार्ड, लैपटॉप और 2.35 लाख रुपए नकदी समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं। दोनों कार्रवाई में साइबर सेल साउथ के हेड कांस्टेबल लोकेश कुमावत और कांस्टेबल महावीर की विशेष भूमिका रही।

गैंग का मुख्य सरगना हिस्ट्रीशीटर राकेश कुमार उर्फ हनी

गैंग का मुख्य सरगना हिस्ट्रीशीटर राकेश कुमार उर्फ हनी है. साइबर फ्रॉड के लिए किराए पर बैंक खाता उपलब्ध करवाने के लिए नेटवर्क बना रखा था। साइबर फ्रॉड कॉल सेंटर और साइबर फ्रॉड के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाली गैंग के कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग से मिले खातों के विरुद्ध राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में साइबर पोर्टल पर 25 शिकायतें दर्ज हैं। करीब 10 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर राकेश कुमार उर्फ हनी के खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

0Shares

Araria, 30 अगस्त(हि.स.)। बिहार में अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी गांव में जमीन विवाद में जहां एक की सोया हुआ अवस्था में अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।वहीं एक अन्य को जिंदा जलाकर मार डाला गया।मामला भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 की है।

सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत भरगामा थाना सहित अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है।फोरेंसिक साइंटिफिक लैब (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं।

विष्णुदेव यादव को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार,धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वर्तमान पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के डिपो के अंदर सो रहे डिपोकर्मी 40 वर्षीय जयकुमार यादव पिता विष्णुदेव यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।जबकि घर के अंदर सो रहे नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के चचेरे बहनोई को साढू से पौने दो एकड़ जमीन गुड्डू यादव ने जबरन लिखवा लिया था।लेकिन जबरन गुड्डू यादव के द्वारा लिखवाए गए जमीन पर उनका बड़ा साढू नयन यादव उन्हें कब्जा करने नहीं दे रहा था।जिस कारण से शुक्रवार के देर शाम खेत जुताई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था।शनिवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब डिपो के अंदर सो रहे जय किशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।जबकि घर के अंदर सोए नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दिया गया।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है।मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ भरगामा और अन्य थाना पुलिस कैंप कर रही है।

मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लेने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की तफ्तीश हो रही है।जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात एसडीपीओ ने कही।

0Shares

New Delhi, 27 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बड़े वीजा फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो नेपाली नागरिकों को नौकरी दिलाने के नाम पर भारी-भरकम रकम ऐंठ रहा था। इस मामले में पुलिस ने गैंग के सरगना जयकाब (41) और उसके साथी रूपेश (42) को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 13 नेपाली पासपोर्ट और कई अहम डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में अब तक यह खुलासा हुआ है कि गैंग ने 19 नेपाली नागरिकों को सर्बिया में रोजगार दिलाने का लालच देकर लगभग 70 लाख रुपये की ठगी की।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि मामला तब उजागर हुआ जब नेपाल के रहने वाले सुजन खड़्का (22) ने क्राइम ब्रांच को लिखित शिकायत दी। उसने आरोप लगाया कि अप्रैल 2024 में जयकाब नाम का शख्स उससे और उसके साथियों से मिला और खुद को ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में पेश किया, जो सर्बिया में नौकरी दिला सकता है। जयकाब ने उन्हें नकली वीजा और जॉब ऑफर लेटर दिखाए और इसी भरोसे में 19 नेपाली युवाओं ने अपने मूल पासपोर्ट उसके हवाले कर दिए। मई 2024 में आरोपितों ने प्रति व्यक्ति 3,500 यूरो यानी करीब 70 लाख रुपये वसूले। यह रकम डिजिटल ट्रांजैक्शन और क्यूआर कोड के ज़रिए आरोपियों के सहयोगियों के खातों में जमा कराई गई।

13 नेपाली पासपोर्ट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है 

इसके बाद जुलाई 2025 में सभी पीड़ित नेपाल से दिल्ली आए, ताकि अपने पासपोर्ट पर वीज़ा लगवाकर आगे की उड़ान पकड़ सकें। लेकिन यहां आकर उनके साथ धोखा हो गया। आरोपित लगातार टालमटोल करता रहा, न पासपोर्ट लौटाए न वीज़ा दिए। जब पीड़ितों ने उससे पैसा और दस्तावेज़ वापस मांगे तो उसने न केवल इनकार किया, बल्कि जान से मारने की धमकी तक दी। बाद में जांच में पता चला कि सभी वीज़ा और ऑफर लेटर फर्जी थे।

डीसीपी के अनुसार शिकायत दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की और 25 अगस्त को जयकाब को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 13 नेपाली पासपोर्ट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें फर्जी वीज़ा और बातचीत से जुड़े कई अहम चैट मिले। पूछताछ में उसने अपने साथियों सचिन, जॉर्ज उर्फ बिजोज और रूपेश का नाम बताया। आगे की कार्रवाई में पुलिस ने रूपेश को छावला, दिल्ली से गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल फोन और कई बैंकिंग ट्रांजैक्शन के सबूत मिले।

जांच में सामने आया कि करीब 60 लाख रुपये नेपाल से भारत लाए गए

पुलिस के अनुसार यह गैंग बेहद संगठित तरीके से काम करता था। सबसे पहले ये लोग नेपाल से ऐसे युवाओं को टारगेट करते थे जो विदेश नौकरी की चाह रखते थे। नेपाली भाषा में बातचीत कर उनका विश्वास जीतते थे। फिर नकली दस्तावेज़ और वीज़ा दिखाकर उनसे पैसे और पासपोर्ट ले लेते थे। पैसे की वसूली डिजिटल ट्रांजैक्शन और हवाला नेटवर्क दोनों के जरिए की जाती थी। जांच में सामने आया कि करीब 60 लाख रुपये नेपाल से भारत लाए गए, जिनमें से एक हिस्सा हवाला डीलरों के माध्यम से जयकाब तक पहुंचा और करीब 20 लाख रुपये उसकी पत्नी और दोस्तों के खातों में जमा किए गए।

पुलिस का कहना है कि आरोपित जयकाब मूल रूप से बिजनौर उप्र का रहने वाला है। वह पहले ट्रैवल एजेंट का काम करता था। नेपाली भाषा जानने के कारण वह नेपाली युवाओं को आसानी से झांसे में ले लेता था। वहीं रूपेश मूल रूप से बिहार के सीवान का रहने वाला है और पिछले 15 साल से ट्रैवल एजेंसी से जुड़ा था। दोनों ने मिलकर नेपाल और भारत के कई युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगा।

डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम फिलहाल अन्य आरोपिताें की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विदेश में नौकरी दिलाने का दावा करने वाले किसी भी एजेंट से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें, ताकि ठगी से बचा जा सके।

0Shares

Bhagalpur, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित तपस्वी नर्सिंग होम के समीप एक किराए के फ्लैट से बुधवार को एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है।

मृतक भागलपुर में शेयर का कारोबार करता था

मृतक की पहचान आरा निवासी रोहित पांडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहित पांडे भागलपुर में शेयर का कारोबार करता था और कई सालों से अकेले फ्लैट में रह रहा था। बीते कई दिनों से उसका फोन नहीं लगने पर छोटा भाई वहां पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक की मां बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर आरा में पदस्थापित हैं

मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर बाथरूम से शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि शव कई दिनों का होने के कारण पूरी तरह से सड़ चुका था। मृतक की मां बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर आरा में पदस्थापित हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Crime

0Shares