छपरा: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की छपरा इकाई द्वारा जागरूकता अभियान सह रैली का आयोजन सारण समाहरणालय के परिसर से किया गया. रैली का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने फीता काट कर किया. 

फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अनुमंडल पदाधिकारी
फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अनुमंडल पदाधिकारी

जागरूकता रैली में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित बजाज, सचिव विशाल जगनानी, मीडिया प्रभारी आदित्य अग्रवाल समेत मंच के कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

विदित हो कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शहर के मारुती मानस मंदिर में आगामी 12 एवं 13 फरवरी को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है.

0Shares

छपरा: छपरा के नागरिकों के स्वास्थ्य सम्बंधित जाँच हेतु रोटरी क्लब छपरा ने सार्थक पहल की है. रोटरी क्लब ने पटना के प्रतिष्ठित उदयन अस्पताल के साथ मिलकर आगामी सात फ़रवरी को स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन विद्यालय के परिसर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया है. रोटरी क्लब छपरा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर के सन्दर्भ में बताया कि पटना के उदयन अस्पताल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ. नीरज कुमार और उनकीं टीम तथा छपरा के चिकित्सक एवं क्लब के मेम्बर डॉ बीके सिन्हा, डॉ दीपा सहाय, डॉ. आर के एन सहाय, डॉ शैलेन्द्र सिंह और डॉ देवांशु गौतम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित निःशुल्क जाँच की जाएगी.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सात फ़रवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा. जिसका उद्घाटन छपरा सिविल सर्जन डॉ. निर्मल कुमार करेंगे.

टीवी सम्बंधित रोगों का होगा मुफ्त इलाज
सदर अस्पताल के डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान ही टीवी रोगों के मरीजों का स्क्रीनिंग एवं cough जाँच किया जायेगा. टीवी रोग पाए जाने पर मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान रोटरी क्लब छपरा की सचिव आशा शरण, अध्यक्ष शाहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच के वर्मा, सुशिल शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेश मिश्र, रोटरी हेल्थ केयर कमिटी के चेयरमैन डॉ बीके सिन्हा, डॉ एम के सिन्हा उपस्थित रहे. निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य जाँच लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

आगामी 7 फरवरी को #Rotary छपरा के तत्वावधान में पटना के उदयन हॉस्पिटल के सहयोग से Mega Health Checkup Camp का आयोजन किया जायेगा. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए www.chhapratoday.com पर Log in करें

Posted by Chhapra Today on Thursday, February 4, 2016

 

* सात फरवरी को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

* स्थानीय ब्रज किशोर किंडर गार्टन स्कूल में लगेगा शिविर
* टीवी सम्बंधित रोगों का भी होगा इलाज
* समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

0Shares

छपरा: सारण के नए उप विकास आयुक्त के रूप में सुनील कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. नए DDC ने छपरा टुडे से बातचीत में बताया कि आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से करना और विकास की योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करना पहली प्राथमिकता होगी.

बताते चले कि सुनील कुमार पहले भी छपरा में पदस्थापित रहे है वह वर्ष 1998 से 2001 तक छपरा में पदस्थापित थे.

0Shares

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से विगत एक साल की सभी विभागों की उपलब्धियों की जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा में कार्यभार सँभालते ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में स्वयं ही सभी मामलों की सुनवाई करते हुए लोगों में सरकार के कार्यों के प्रति भरोसा दिलाने की कोशिश की गयी

उन्होंने विभागवार उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि इंदिरा आवास योजना में एक लाख 17 हज़ार पांच सौ लाभुको का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे कोई भी देख सकता है और Duplication को रोका जा सकता है. इससे सरकार के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और लोगों का विश्वास बढेगा. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि जिले में परवरिश योजना हेतु बाल विकास परियोजना में 838 लाभुकों की पहचान की जा चुकी है. 623 लाभुकों को स्वीकृति आदेश प्रदान कर लाभुकों के खाते में राशि DBT तकनीक से अंतरित किया जा रहा है. राज्य में सारण जिला प्रथम स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि सारण जिला को डिजिटल इंडिया 2015 में बिहार का प्रथम पुरस्कार केन्द्रीय सूचना एवं प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदान की थी.

प्रेस वार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला उपस्थित थे.    

  

0Shares

पटना: उत्तर बिहार से ट्रेन से सूबे की राजधानी तक का सफर करने का सपना आज साकार होने जा रहा है. दीघा-सोनपुर रेल पुल पर आज से परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ जायेगा. मंगलवार शाम रेलवे ने इसके नोटिफिकेशन को जारी कर शुरू होने की घोषणा कर दी.

इस पुल से फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा पुल होते हुए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी होगी जो पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.55 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी के रास्ते 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.

छपरा के लिए पटना से सीधी ट्रेन
आज से गाड़ी संख्या 55007/55008 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी को पाटलिपुत्र तक चलाया जाएगा. परमानंदपुर-पहलेजाघाट स्टेशनों पर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी. अब गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर गोरखपुर से रात 01.20 बजे खुलकर सुबह 08.40 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से सुबह 08.50 बजे खुलकर 10.13 बजे परमानंदपुर, 10.30 बजे पहलेजाघाट स्टेशन होते हुए 10.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वही वापसी में यह गाड़ी संख्या 55007 पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर पाटलिपुत्र से शाम छह बजे खुलकर 6.18 बजे पहलेजाघाट एवं 6.27 बजे परमानंदपुर स्टेशनों होते हुए रात 8.05 बजे छपरा पहुंचेगी. यहां से 8.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र से गोरखपुर वाया सोनपुर के लिए ट्रेन 
सोनपुर-गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी (संख्या 55209) का विस्तार भी पाटलिपुत्र तक किया गया है. यह गाड़ी पाटलिपुत्र से 11.25 बजे खुलकर 11.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी एवं 11.55 बजे सोनपुर से गोरखपुर के लिए खुलेगी.
गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी सं. 55042) गोरखपुर से रात के 02.40 बजे खुलकर अपने पुराने समय एवं ठहराव के अनुसार शाम 4.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से शाम 4.50 बजे खुलकर 5.10 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
नरकटियागंज-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 55210) नरकटियागंज से सुबह 03.00 बजे खुलकर 09.30 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से 09.35 बजे खुलकर 10.05 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 

किराया एक नजर में (रुपए में)
स्टेशन——– दूरी————- पैसेंजर ट्रेन——- मेल/एक्सप्रेस

सोनपुर——(16 किमी)————-10——————30 

हाजीपुर——-(21 किमी)————10——————30

परमानन्दपुर-(17 किमी)————-10——————30
शीतलपुर—–(29 किमी)————10——————30
छपरा कचहरी-(62 किमी)————15——————40

छपरा———(64 किमी)————15——————40

मुजफ्फरपुर—(75 किमी)————20——————45
सीवान——-(125 किमी)————30——————55 

सीतामढ़ी—–(140 किमी)———–30——————60

बरौनी——–(130 किमी)———–30——————55 

नोट : किराए में सरचार्ज अलग से लगेगा

0Shares

छपरा: 26 जनवरी 2016 के गणतंत्र दिवस समारोह में छपरा का प्रतिनिधित्व करने वाली जयप्रकाश महिला कालेज की छात्रा ट्विंकल कुमारी का सम्मान कॉलेज की प्राचार्य मीरा सिंह द्वारा किया गया.

गणतंत्र दिवस परेड, दिल्ली से लौटने पर कालेज द्वारा उनके सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रा ने कहा कि मेरे लिए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना गर्व की बात है. ट्विंकल एन.एस.एस से भी जुडी हैं.

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या मीरा सिंह,एन.एस.एस संयोजक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी,कॉलेज के सभी शिक्षक समेत कई छात्राएं मौजूद रहीं.

0Shares

छपरा: विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया.

नियोजन मेले में अनेकों बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी प्राप्त हुई. नियोजन मेला में नौकरी के लिए कुल 2892 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमे करीब 1223 युवक- युवतियों को ऑन द स्पॉट नौकरी प्राप्त हुई. नियुक्तिपत्र मिलने के बाद सभी युवक-युवती काफी प्रसन्न दिखे.

जिला स्तरीय नियोजन मेला में सुप्रिया सिक्युरिटी सर्विसेस, जी.4 एस सिक्युरिटी, गुड़गांव, पीपल ट्री वेन्चरस प्रा. लि. आदि प्रमुख कंपनी ने लोगों का रोजगार हेतु चयन किया. विदित हो की एक माह पूर्व भी विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय में नियोजन मेला लगा था, जिसमे सैकड़ों जरूरतमंदों को रोजगार की प्राप्ति हुई थी.

नियोजन मेला का उद्घाटन अपर समाहर्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं, सिर्फ आपको अपने अंदर प्रतिभा एवं तकनीकी शिक्षा को विकसित करना होगा.

इस अवसर पर रोजगार विभाग के सहायक निदेशक मनोज कुमार शर्मा, जिला श्रम पदाधिकारी मानवेंद्र पंडित, श्रम अधीक्षक शंकर राम, कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)धनंजय पासवान, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

किस कंपनी में कितने को मिली नौकरी

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, छपरा – 23 – 00

सोप्रिया सेक्युरिटी सर्विसेस, दरंभगा – 500 -151

नवभारत फर्टिलाइजर पटना – 212 – 15

एसएलवी सिक्यूरिटी प्रा. लि. गुड़गांव – 210 – 159

स्कॉरपिक्स इंडिया, पटना – 124 – 10

मिसा सेक्युरिटी, सूरत गुजरात – 45 -45

पी.एन.बी.मेट लाईफ, छपरा – 144 -05

नव भारत फर्टीलाइजर मुजफ्फरपुर – 60 – 30

अरिष्ट स्पाईनिंग मिल्लस बद्दी हिमाचल प्रदेश – 60 – 40

ग्रोफास्ट ऑरगेनिक डाईमण्ड प्रा. लि. लखनऊ – 83 -00

एसबी आई लाईफ इंसोरेस, छपरा – 28-00

एसआईएस सेक्युरिटी एंड इन्टेलिजेंस लि. – 117 – 117

हॉप केयर सेक्युरिटी सर्विसेस प्रा. लि., पटना – 111 – 111

रिलायंस लाइफ इंसोरेंस, पटना – 80 – 50

साम सेक्युरिटी एंड मैन पावर सर्विसेस, पटना – 80 – 50

शिवशक्ति बायो टेकनोलॉजी लि. छपरा – 175 – 40

साई बायोटेक मार्केटिंग मुजफ्फरपुर – 60 – 10

सेंट्रल इंस्टिच्युट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हाजीपुर – 96 – 00

रिलायंस लाइफ इंसोंरेस, छपरा – 152 – 00

जी 4 एस सेक्युरिटी गुड़गांव – 30 -30

पिपल ट्री वेन्चर्स मुजफ्फरपुर – 360 – 200

कंपनी – प्राप्त आवेदन – चयन

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, छपरा – 23 – 00

सोप्रिया सेक्युरिटी सर्विसेस, दरंभगा – 500 -151

नवभारत फर्टिलाइजर पटना – 212 – 15

एसएलवी सिक्यूरिटी प्रा. लि. गुड़गांव – 210 – 159

स्कॉरपिक्स इंडिया, पटना – 124 – 10

मिसा सेक्युरिटी, सूरत गुजरात – 45 -45

पी.एन.बी.मेट लाईफ, छपरा – 144 -05

नव भारत फर्टीलाइजर मुजफ्फरपुर – 60 – 30

अरिष्ट स्पाईनिंग मिल्लस बद्दी हिमाचल प्रदेश – 60 – 40

ग्रोफास्ट ऑरगेनिक डाईमण्ड प्रा. लि. लखनऊ – 83 -00

एसबी आई लाईफ इंसोरेस, छपरा – 28-00

एसआईएस सेक्युरिटी एंड इन्टेलिजेंस लि. – 117 – 117

हॉप केयर सेक्युरिटी सर्विसेस प्रा. लि., पटना – 111 – 111

रिलायंस लाइफ इंसोरेंस, पटना – 80 – 50

साम सेक्युरिटी एंड मैन पावर सर्विसेस, पटना – 80 – 50

शिवशक्ति बायो टेकनोलॉजी लि. छपरा – 175 – 40

साई बायोटेक मार्केटिंग मुजफ्फरपुर – 60 – 10

सेंट्रल इंस्टिच्युट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हाजीपुर – 96 – 00

रिलायंस लाइफ इंसोंरेस, छपरा – 152 – 00

जी 4 एस सेक्युरिटी गुड़गांव – 30 -30

पिपल ट्री वेन्चर्स मुजफ्फरपुर – 360 – 200

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19-20 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जेपी विश्वविद्यालय में होगा.

जेपी विश्वविद्यालय के NSS  (राष्ट्रीय सेवा योजना) के समन्वयक डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता में सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार होगा. जिसमें देशभर से करीब एक सौ एनएसएस कैडेट भाग लेंगे. जिसमें एक दिन राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव पर झांकी एवं रैली का भी आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

0Shares

सारण में अपराधियों के दुस्साहस का एक और प्रमाण सामने आया है. बनियापुर के पुछड़ी बाजार के पास चंद्रशेखर कुंवर नामक सीमेंट व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियो ने चंद्रशेखर कुंवर के घर के पास उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से तुरंत फरार हो गए.

आनन्-फानन में व्यवसायी को परिजनों द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के दौरान शरीर से दो गोली निकाली गई, किन्तु एक गोली शरीर में फंसे रह जाने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक व्यवसायी की हालात गंभीर बनी हुई थी.

घटना के उपरान्त पुछड़ी बाजार के व्यवसायियों ने अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 101 को घंटो जाम रखा, बाद में पुलिस द्वारा समझाने पर जाम को हटाया गया.

विदित हो की दो वर्ष पूर्व भी अपराधियों ने चन्द्रशेखर कुंवर पर जानलेवा हमला किया था, जिसमे वो बाल-बाल बच गए थे. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है.व्यवसायी के परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

0Shares

छपरा: 14वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम ने जीत दर्ज की है.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि नारांव में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,छपरा की टीम ने मदनपुर की टीम को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया.प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ.

विजेता टीम के बेस्ट रेडर को शिल्ड देकर और बेस्ट खिलाड़ी को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विजेता टीम- मंदिरा मुस्कान,प्राची कुमारी,दीक्षा कुमारी,वनशिखा जयसवाल,अंजली कुमारी,समीक्षा भारती,पल्लवी कुमारी,अंजली कुमारी,ओजस्विनि कुमारी

0Shares

छपरा: शहर के मासूमगंज मुहल्ले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन छपरा के सिविल सर्जन डॉक्टर निर्मल कुमार ने किया. नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम चार बजे से

लेकर 8 बजे तक कार्य होंगे. इस स्वास्थ्य केंद्र पर दो डॉक्टर दो एएनएम एवं एक कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श जैसे कार्य होंगे. मासूमगंज मुहल्ले के

वार्ड न०-6 में निर्मित स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन में आरडीडी, सिविल सर्जन, डीपीएम, आरपीएम, डीपीएस समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: सारण जिला जदयू के अध्यक्ष के रूप में तपेश्वर सिंह को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है. जदयू के जिला इकाई द्वारा छपरा के आई बी परिसर में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष का चयन किया गया.

तपेश्वर सिंह विगत कई वर्षों से पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, साथ ही पूर्व में परसा विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके कुशल नेतृत्व क्षमता को देखते हुए जदयू चुनाव समिति ने उनका नाम प्रस्तावित किया जिसे एक स्वर से सबका समर्थन प्राप्त हो गया. इनके पूर्व दिनेश सिंह सारण में पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे.

अपने चयन के बाद तपेश्वर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह पार्टी के कार्यों को विस्तार देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे और पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने के किये हर संभव कोशिश करेंगे.

 

जदयू के सारण जिला के कार्यकर्ताओं में उनके अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्याप्त है.

0Shares