Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस/लियो क्लब ऑफ छपरा टाउन ने अपना सातवा पदस्थापना किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे लायंस इंटरनेशनल 322E के जिलापाल लायन गणवंत मल्लिक, इंस्टॉलेशन चेयरपर्सन लायन संगीता नंदा, इंडक्टिंग ऑफिसर लायन डॉ एस के पाण्डेय,लायन प्रकाश नंदा गेस्ट ऑफ ऑनर और संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जयसवाल के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस अध्यक्ष लायन विकास गुप्ता ने किया। वही मंच संचालन लायंस इंटरनेशनल के कोषाध्यक्ष लायन मनोज वर्मा संकल्प, लियो लक्ष्मी सिंह ने किया।

लायंस अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के उद्देश्य को पूरी तरह धरातल पर उतार रहा है। चाहे पौधरोपण का काम हो या लोगों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाने की बात हो या मानव सेवा का कोई भी काम हो, हमारा क्लब हमेशा आगे रहा है।

आगामी वर्ष में क्लब एक नई प्रोजेक्ट पर काम करेगा जिसका नाम “मिशन गाइड लाइन” रखा गया है जिसका उद्देश 21 बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दिया जाएगा।

वही लियो अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा की पौधारोपण, हेल्थ चेकअप कैंप, रक्तदान शिविर, नन्ही परी कार्यक्रम, ध्वनि प्रदूषण एवं कपड़ा बैंक के कार्यों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।

लायंस क्लब के जिलापाल गणवंत मल्लिक ने लायंस सदस्यो को संबोधित करते हुए नन्ही परी संगिनी उपहार कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा की लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य दुनिया के लोगों के बीच समझ की भावना पैदा करना और बढ़ावा देना, अच्छी सरकार और अच्छी नागरिकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देना और समुदाय के नागरिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और नैतिक कल्याण में सक्रिय रुचि लेना है।

वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक लायन डॉ. एस के पाण्डेय ने क्लब के सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा की मैने इस क्लब को 2018 में बनाया था, आज पूरे डिस्टिक 322ई में लायंस क्लब छपरा टाउन अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है इस क्लब की यूथ विंग लियो क्लब के कार्य जैसे पीस पोस्टर, ब्लड डोनेशन, वृक्षारोपण, जागरूकता, मेडिकल चेकअप कैंप या अपने छपरा शहर को कैसे सुंदर स्वक्ष रखा जाए भरपूर प्रयास करते है और सेवा करते है।

इस दौरान लायंस क्लब के एकलव्य पत्रिका का लोकार्पण किया गया।

सभा में लायन और लियो सदस्य के अलावा शहर के सैकड़ो का गणमान्य नागरिक और जिला के सभी सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि ने भाग लिया.
जानकारी क्लब के संयुक्त पीआरओ लायन अली अहमद ने दिया।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर जिलान्तर्गत लंबित वारंट, कुर्की के निष्पादन हेतु चलाए गये विशेष अभियान में दिये गये लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन थाना के थानाध्यक्षों  को पुरस्कृत किया गया है। 

जिनमें 1. पु0अ0नि0 सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना 2. पु0अ0नि0 संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना 3. पु0अ0नि0 अमित कुमार राम, थानाध्यक्ष मांझी थाना/पु0अ0नि0 राहुल कुमार, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना को एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया है।

0Shares

Chhapra:  ट्रकों के अनियंत्रित परिचालन के कारण सारण जिला में जाम की समस्या उत्त्पन्न होते रहती है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में बैठक कर स्टेट हाइवे एवं आंतरिक सड़कों से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य ट्रकों के परिचालन को प्रतिबंधित किया गया है। ट्रकों का परिचालन एनएच के माध्यम से ही किया जा रहा है।

इस यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आहुत की गई।

शहर एवं जिला में सुगम यातायात सुनिश्चित करने हेतु तात्कालिक एवं दीर्घकालीन संभावित उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

ई-रिक्शा की अधिक संख्या के कारण जाम की समस्या

छपरा शहर में ई-रिक्शा की अधिक संख्या के कारण जाम की समस्या हो रही है। इस संबंध में शहर में अलग अलग रुट का निर्धारण कर प्रत्येक रुट पर ई रिक्शा की संख्या निर्धारित करने के उपाय की जानकारी दी गई। इसके लिये एक समिति बनाकर उनकी अनुशंसा के आलोक में कार्रवाई की जायेगी।

छपरा में प्रतावित बस स्टैंड के बारे में भी बताया गया। सांढा ढाला के पास वर्त्तमान बस स्टैंड को टेम्पू स्टैंड के रूप में विकसित किया जा सकता है। अवैध पार्किंग को हटाने के लिये टोईंग वाहन की मदद ली जायेगी। शहर में ब्रह्मपुर ढाला, जगदम ढाला एवं सदर ब्लॉक ढाला के पास रेलवे ओवरब्रिज बानाये जाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।

जिला में ट्रकों के परिचालन को रेगुलेट करने के लिये पूर्व में लिये गये निर्णयों का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। इसके लिए सभी निर्धारित पॉइंट पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर प्रभावी ढंग से रेगुलेट करने को कहा गया। दरियापुर-परसा मार्ग, दिघवारा-भेल्दी मार्ग, सोन्हों-अमनौर मार्ग, सोन्हों-परसा मार्ग में व्यावसायिक ट्रकों का परिचालन नहीं किया जायेगा।

इसमें आवश्यक सेवाओं से संबंधित ट्रकों के परिचालन में छूट रहेगी। जिला के विभिन्न ट्रक मालिकों के वाहन को उनके स्थानीय निवास स्थान तक जाने तथा जिला के विभिन्न बाजारों के लिये सामान ले जाने वाले वाहनों के परिचालन हेतु संबंधित ट्रक मालिक/व्यवसायी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से बात कर ट्रकों के बारे में पूर्व से सूचना देंगे। इस आधार पर उन्हें प्रतिबंधित मार्ग में जाने की अनुमति दी जा सकेगी।

बैठक में सांसद ने कहा कि किसी भी नई सड़क परियोजना की स्वीकृति मिलने से लेकर निर्माण कार्य पूरा होने में समय लगता है। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद इसके रख रखाव की जिम्मेदारी सभी संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बनती है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करना चाहिये तभी सभी व्यवस्था प्रभावी होगी।

बताया गया कि छपरा एवं अन्य नगर निकायों में भी सुगम यातायात को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। निर्णय लिया गया कि वर्त्तमान जारी व्यवस्था को सख्ती से लागू कर एक महीने में इसकी पुनः समीक्षा की जायेगी।

बैठक में अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, परियोजना प्रबंधक एन एच ए आई, विभिन्न थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में 18 जुलाई को बोर्ड की साधारण बैठक होगी।

इसको लेकर नगर आयुक्त ने महापौर, उप महापौर एवम पार्षदों को पत्र लिखा है।

जारी पत्र में कहा गया है कि महापौर, छपरा नगर निगम के पत्रांक-37/24 दिनांक 13.07.2024 के द्वारा दिनांक-18.07.20 को 01:00 बजे अपराहन में छपरा नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक नगर निगम के सभागार में आहूत की गई है।

जिस क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पर परिचर्चा होगी।

0Shares

स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी अब 17 जुलाई को

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में अब मुहर्रम की छुट्टी अब 17 को घोषित की गई है. इसके पूर्व यह छुट्टी 18 जुलाई को निर्धारित थी.

निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार द्वारा पत्र जारी करने के बाद सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी पत्र निर्गत करते हुए अब मुहर्रम की छुट्टी को 17 जुलाई को निर्धारित कर दिया है. जो जिले के सभी सामान्य विद्यालयों के लिए निर्धारित है.

0Shares

मुहर्रम में विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

Chhapra: मुहर्रम के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तर के पदाधिकारी भी जुड़े थे।

अधिकांश जगह थाना स्तर पर स्थानीय शांति समिति की बैठक आहुत की गई है, जहाँ बैठक नहीं हुई है, अविलंब सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिला के साथ अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया।

विधि व्यवस्था हेतु संयुक्त आदेश के माध्यम से दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ससमय कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थिति की जानकारी ली जायेगी।

सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखने को कहा गया। बताया गया कि एक साइबर सेनानी ग्रुप बनाया गया है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ जिला के सभी थाना क्षेत्रों से जागरूक लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप के माध्यम से विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों पर 24×7 नजर रखी जा रही है।किसी भी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी थानों को बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करते रहने का निदेश दिया गया। शत प्रतिशत रूट का भौतिक सत्यापन सभी अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया है। सभी जुलूसों की वीडियोग्राफी कराई जायेगी एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जायेगी। डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। उल्लंघन करने पर डीजे को जप्त किया जायेगा। विधि व्यवस्था से संबंधित आसूचना संकलन पर विशेष बल देने को कहा गया।

0Shares

  • जिला के सभी बाजार होंगे अतिक्रमण मुक्त, सांसद रुडी के साथ जिला के अधिकारियों की बैठक
  • यातायात व्यवस्थापन से सुचारू होगा यातायात संचालन
  • शहर की जल निकासी पर भी बैठक में चर्चा
  • बुडको द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की हुई समीक्षा
  • विधि व्यवस्था को लेकर जिला के सभी थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारी बैठक में शामिल
  • जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सभी अनुमंडलाधिकारी भी बैठक में थे उपस्थित

Chhapra:  बरसात के मद्देनज़र उत्पन्न होने वाली जन समस्याओं और सारण में पथ परिवहन को लेकर स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने जिला के अधिकारियों के साथ आज दो समीक्षा बैठक की।

पहली बैठक में शहर के बाहरी इलाकों से गुज़रने वाले भारी वाहन के कारण सड़क जाम की समस्या से शहर वासियों की परेशानी न हो इस संबंध में भी उन्होंने पथ परिवहन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उचित आदेश दिया।

बैठक में जिला के सभी बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने, सुचारु यातायात संचालन, शहर की जल निकासी के साथ ही बुडको द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विधि व्यवस्था से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों, जिला के सभी थाना के थाना प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडलाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा एवं मढ़ौर, जिला परिवहन पदाधिकारी सारण, खनिज विकास पदाधिकारी सारण, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल और भवन प्रमंडल छपरा और सोनपुर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सारण, अंचल अधिकारी सदर छपरा, गरखा, मकेर, इसुआपुर और दरियापुर, थानाध्यक्ष छपरा मु॰, डोरीगंज, गरखा, मकेर, रिविलगंज, जलालपुर, मशरक, अमनौर, इसुआपुर, दरियापुर, अवतारनगर, सदर छपरा, गरखा, मकेर, अमनौर, इसुआपुर और दरियापुर तथा एनएचएआई के परियाजना निदेशक लोग शामिल थे। दूसरी बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, नगर आयुक्त नगर निगम छपरा, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा और मढ़ौरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर, मढ़ौरा, परसा, रिविलगंज और दिघवारा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा एवं सोनपुर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सोनपुर, मढ़ौरा एवं छपरा, कार्यपालक अभियंता हाउसिंग बोर्ड छपरा, अंचल अधिकारी, सदर छपरा, गरखा, मकेर, रिविलगंज, अमनौर, दरियापुर, परसा, मढ़ौरा, नगरा, दिघवारा और सोनपुर उपस्थिति रहे।

बैठक में पूर्व की बैठक के बिंदुओं पर और उनके कार्यान्वयन से संबंधित तथ्यों पर विचार किया गया। साथ ही जहाँ ढिलाई या कमजोरी देखी गई उससे संबंधित पदाधिकारियों को सांसद ने तेज गति से कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।

विदित हो की सारण के शहरी क्षेत्रों में बरसात के दौरान कई जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं इस स्थिति से निपटने के लिए तथा जहाँ भी जल जमाव हो उसकी तुरंत निकासी के लिए पिछले 10 जुलाई को सांसद की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें जिला के संबंधित पदाधिकारी उपस्थिति हुए थे।

बैठक में हुए निर्णयों का अनुपालन की आज समीक्षा बैठक हुई।

0Shares

वाराणसी 15 जुलाई, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा हेतु 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 20 जुलाई से 20 अगस्त, 2024 तक

तथा 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2024 तक 32 फेरों के लिये किया जायेगा।

05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 20 जुलाई से 20 अगस्त, 2024 तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चौरी-चौरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 00.47 बजे, सोनपुर से 01.10 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, देसरी से 01.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.17 बजे, बछवारा से 02.40 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बेगूसराय से 03.42 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.22 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 07.20 बजे, भागलपुर से 09.33 बजे, बरहट जं0 से 10.50 बजे तथा बांका से 12.08 बजे छूटकर देवघर 13.10 बजे पहुंचेगी।

 

वापसी यात्रा में 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2024 तक प्रतिदिन देवघर से 14.00 बजे प्रस्थान कर बांका से 14.57 बजे, बरहट से 15.18 बजे, भागलपुर से 16.05 बजे, सुल्तानगंज से 16.30 बजे, मुंगेर से 17.20 बजे, साहिबपुर कमाल से 17.52 बजे, बेगूसराय से 18.20 बजे, बरौनी से 19.25 बजे, बछवारा से 19.37 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.17 बजे, देसरी से 20.40 बजे, हाजीपुर से 21.20 बजे, सोनपुर से 21.32 बजे, दिघवारा से 22.02 बजे, छपरा से 23.10 बजे, एकमा से 23.34 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.10 बजे, मैरवा से 00.30 बजे, भटनी से 01.10 बजे, देवरिया सदर से 01.35 बजे तथा चौरी-चौरा से 02.20 बजे छूटकर गोरखपुर 03.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

 

  • 33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र की कुल क्षमता होगी 2×15 MVA
  • 8.77 करोड की लागत से बनेगा जेपी विश्वविद्यालय का डेडिकेटेड विद्युत उपकेंद्र
  • प्रभुनाथ नगर एवं तेलपा पीएसएस पर निर्भरता होगी समाप्त
  • मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली

Chhapra: स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सारण के चहुमुखी विकास के लिए अपनी दूरदर्शी सोच के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक, युवा, महिला, पुरुष से लेकर बुजुर्गों तक के लिए बड़ी योजनाओं का कार्यान्वयन कर रहे है।

इसी के तहत छपरा में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो रहा है। भविष्य में कॉलेज के लिए निर्बाध बिजली की जरूरतों को देखते हुए सांसद की पहल पर अब जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में नया विद्युत शक्ति उपकेन्द्र की स्थापना की जायेगी।

इसके लिए 8.77 करोड़ रुपया स्वीकृत हो चुका है। जिसके लिए निर्बाध बिजली की आवश्यकता होगी। भविष्य की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए सांसद ने यह नया शक्ति उपकेंद्र स्वीकृत कराया है। 

इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि अभी जयप्रकाश विश्वविद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्र में प्रभुनाथ नगर एवं तेलपा पीएसएस से विद्युत की आपूर्ति की जा रही है वहीं अब इस क्षेत्र का अपना डेडिकेटेट पावर सब स्टेशन होगा।

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लि॰ के क्षेत्राधिकारी वाले इस उपकेंद्र के निर्माण से प्रभुनाथ नगर एवं तेलपा पीएसस पर निर्भरता समाप्त हो जायेगी।

मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जयप्रकाश विश्वविद्यालय को नये उपकेंद्र से आवश्यकतानुसार निर्बाध बिजली मिलेगी जिससे कॉलेज में इस क्षेत्र के लिए अलग से डेडीकेटेड पावर सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा।

सांसद ने बताया कि 33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र की कुल क्षमता 2×15 MVA होगी। इसकी अनुमानित लागत 8.77 करोड़ रुपये है।

रुडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकासवादी नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के सहयोग से सारण विकास के पथ पर अग्रसर है। सारण की जनता को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और सारण का चहुंमुखी विकास हो रहा है।

विकास में बिजली की महती भूमिका है। इससे न केवल जनमानस का जीवन बेहतर होता है बल्कि उद्योग धंधो के साथ-साथ कृषि का भी विकास होता है।

सांसद श्री रुडी ने कहा कि इस विद्युत उपकेंद्र के स्थापित हो जाने से कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय निवासियों को काफी लाभ होगा। इससे विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार होगा और गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी।

0Shares

 

  • 10 जुलाई की बैठक के अनुपालन की समीक्षा बैठक होगी आज
  • सांसद रुडी डीएम के साथ अधिकारियों संग समाहरणालय सभागार में करेंगे बैठक  
  • कई स्थानों पर जल-जमाव की स्थिति की समीक्षा बैठक सुबह 10.30 बजे
  • भारी एवं बालू लदे वाहनों के व्यवस्थापन संबंधी बैठक दोपहर 1.30 बजे

 

Chhapra: जिले के शहर, बाजार एवं सड़क के कई स्थानों पर जल-जमाव की स्थिति और जिला में भारी एवं बालू लदे वाहनों के व्यवस्थापन हेतु पूर्व में हुई बैठक के अनुपालन की अद्यतन स्थिति के लिए सोमवार को जिला के अधिकारियों के साथ स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी समीक्षा बैठक करेंगे। 

समीक्षात्मक बैठक से पूर्व लिये गये निर्णय की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारी प्रस्तुत करेंगे। इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि सभी कार्यों को अनिवार्यतः समय-सीमा में पूर्ण करना सबकी जिम्मेवारी है। समय-सीमा में काम पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी।

भारी एवं बालू लदे वाहनों के व्यवस्थापन से संबंधित बैठक 11.30 बजे समाहरणालय सभागार में आहूत है।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा एवं मढ़ौर, जिला परिवहन पदाधिकारी सारण, खनिज विकास पदाधिकारी सारण, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल और भवन प्रमंडल छपरा और सोनपुर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सारण, अंचल अधिकारी सदर छपरा, गरखा, मकेर, इसुआपुर और दरियापुर, थानाध्यक्ष छपरा मु॰, डोरीगंज, गरखा, मकेर, रिविलगंज, जलालपुर, मशरक, अमनौर, इसुआपुर, दरियापुर, अवतारनगर, सदर छपरा, गरखा, मकेर, अमनौर, इसुआपुर और दरियापुर तथा एनएचएआई के परियोजना निदेशक उपस्थित रहेंगे।

दुसरी बैठक दोपहर 01 बजे जल-जमाव की स्थिति की समीक्षा संबंधी होगी। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, नगर आयुक्त नगर निगम छपरा, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा और मढ़ौरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर, मढ़ौरा, परसा, रिविलगंज और दिघवारा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा एवं सोनपुर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सोनपुर, मढ़ौरा एवं छपरा, कार्यपालक अभियंता हाउसिंग बोर्ड छपरा, अंचल अधिकारी, सदर छपरा, गरखा, मकेर, रिविलगंज, अमनौर, दरियापुर, परसा, मढ़ौरा, नगरा, दिघवारा और सोनपुर उपस्थिति रहेंगे।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मांझी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen-centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिश- निर्देश दिए गये।

मांझी थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, थाना में साफ-सफाई रखने एवं थाना भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे।

साथ ही मौके पर जिला प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षु आईएएस शिप्रा चौधरी भा०प्र०से० भी मौजूद रही और थाना संबंधी कार्यों को देखा और जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के क्रम में मांझी थाना में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने तथा आसूचना संकलन में बेहतर कार्य करने हेतु चौकीदार 4/1 अजय मांझी एवं चैकीदार 3 /1 व्यास मांझी को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।

थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब आफ छपरा ग्रेटर के द्वारा 192 गरीबों एवं भूखे को अन्नपूर्णा खिचड़ी-वितरण का कार्यक्रम दावत रेस्टोरेंट के नीचे किया गया। 
क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन एस जेड ए रिज़वी ने बताया कि खिचड़ी-वितरण का यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को दिन में 1:00 बजे से 6 माह से हर शनिवार को किया जा रहा है और इस कार्य को सफल बनाने में सभी मेंबर का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका प्रोग्राम अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं चंदन शर्मा क्लब क्लब उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा राजेश कुमार उपाध्याय सुमन कुमार सिंह दिलीप कुमार चौरसिया की रही। 

इस कार्यक्रम में क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एस जेड ए रिज़वी उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, जयप्रकाश, चंदन शर्मा, राजेश कुमार उपाध्याय, सुमन कुमार सिंह, नवनीत कुमार, शेखर कुमार, रिजवी राज, लायन साथी ने कार्यक्रम को सफल बनाया। 

0Shares